Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के सेवानिवृत्ति पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर घर-घर जाकर दीपावली का त्योहार मनाया गया और मिठाई देकर बधाई भी दी।

Image
 लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के सेवानिवृत्ति पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर घर-घर जाकर दीपावली का त्योहार मनाया गया और मिठाई देकर बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि लडभड़ोल चौकी में आए कुछ जरूरतमंद लोगों को भी मिठाई देखकर दीपावली की बधाई दी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत माँ सिमसा के दरबार और लक्ष्मी नारायण मंदिर कोठी दलेड जाकर पुलिस कर्मचारियों का साथ मिलकर दर्शन भी किये। उन्होंने बताया कि यह दिवाली आपके घरों में रोशनी, खुशियाँ और समृद्धि लाए और आपके जीवन को अनंत आनंद और प्रेम से भर दे। उन्होंने बताया कि जब लोग जश्न मना रहे हों,तो सुरक्षा के महत्व को भी ध्यान में रखें। दिवाली एक ऐसा समय है जब हम प्रियजनों के साथ मिलते हैं, लेकिन सतर्क रहना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि अपने घरों को दिन के समय भी अकेला न छोड़ें,ताकि सामान की सुरक्षा हो और सभी के लिए शांतिपूर्ण छुट्टियों का मौसम सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि व्यस्त क्षेत्रों में अनावश्यक पार्किंग से बचें और कृपया ट्रैफ़िक प्रबंधन में सहयोग करें ताकि सभी ब...

Cricket Tournament शुरू! ईगल युवक मंडल सांड पततन आज की क्रिकेट टूर्नामेंट की ओपनिंग!

Image
  28 अक्टूबर 2024 यानी आज से लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव  सांडा  ईगल युवक मंडल सांडा में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गए हैं। आज गांव सांडा में क्रिकेट टूर्नामेंट की ओपनिंग की गई। इसी गांव के   मिस्टर राजीव कुमार पिहू   ने इस टूर्नामेंट की ओपनिंग की और ₹11000 की धनराशि भेंट की। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000/- रुपए की धनराशि और रनर अप्प टीम को ₹5100 की धनराशि इनाम में दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस ₹1000 रखी गई है। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड भी दिए जाएंगे। अंपायर का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। बदतमीजी करने वालों को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा। अगर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या अधिक होती है तो इनामी राशि और भी बढ़ सकती है। तो फिर देर किस बात की है? इच्छुक खिलाड़ी रहें तैयार और वो ले सकते हैं इस प्रतियोगिता में भाग और दिखा सकते हैं अपने जौहर! धन्यवाद! स्टेट हिमाचल प्रदेश टीवी। अधिक जानकारी के लिए ईगल युवक मंडल के प्रधान से 9418576996 पर संपर्क करें!

जोगिंदर नगर 28 अक्तूबर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक किया जा रहा है।

Image
  जोगिंदर नगर /लडभड़ोल 28 अक्तूबर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक किया जा रहा है। फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए अर्हता तिथि एक जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। इस संबंध में आज बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बारे उचित दिशा निर्देश भी जारी किये गए। बैठक में निर्वाचन सहायक मोहन सिंह ने इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।   इस की बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप 29 अक्तूबर, 2024 से सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदाता अपने दावे व आक्षेप 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों तथा मतदान केंद्रों में दाखिल कर सकते...

जरूरी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 29 अक्तूबर को निर्धारित साक्षात्कार स्थगित

Image
जोगिन्दर नगर, 24 अक्तूबर- बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 29 अक्तूबर को निर्धारित साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए सी.डी.पी.ओ. चौंतड़ा बी.आर. वर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल 14 पदों जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 5 तथा सहायिका के 9 पद शामिल हैं के लिये आगामी 29 अक्तूबर को साक्षात्कार निर्धारित किए गए थे। जिन्हें प्रशासनिक कारणों के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

जोगेंद्रनगर के विधायक ने प्रकाश राणा ने जोगिन्द्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की पत्नि द्वारा उन्हें फोन करके धमकाने की शिकायत पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में की दर्ज।

Image
जोगेंद्रनगर:जोगेंद्रनगर के विधायक ने प्रकाश राणा ने जोगिन्द्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की पत्नि द्वारा उन्हें फोन करके धमकाने की शिकायत पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में की है तथा मामले की उचित छानबीन करने की मांग की है। उन्होनें कहाकि अधिकारियों की पत्नियां इस तरह विधायक को फ ोन करके धमकियां देगीं तो फि र लोगों के काम कै से होगें। उन्होनेे कहा कि जोगेंद्रनगर हल्के के बरसात के समय बंद पडे सडक मार्गो को अबतक नहीं खोलने से लोगों को शादी समारोहों तथा अन्य कार्यो के लिये दिक्क्तों का सामना करना पड रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग सडकों मार्गों को खोलने में नाकामयाब रहा है। राणा ने कहा कि लोगों द्वारा बताये गये कार्यो को विभागों के नोटिस में लाकर उनको करवाना उनका कर्तव्य बनता है। अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सडक मार्गो को खोल दिया जायेगा लेकिन नहीं खोला कहा कि  उनके द्वारा बताये गये कार्यो को न करने का मानों अधिकारी ने मन ही बना लिया है।  विधायक ने जारी ब्यान में कहा कि उन्होनें जोगेंद्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को बरसात के समय से बंद मार्गो को खालेने बारे कहा...

लडभड़ोल तहसील कार्यालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण व जागरूकता संबंधी तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

Image
लडभड़ोल (  मिंटू शर्मा) तहसील कार्यालय में   आपदा जोखिम न्यूनीकरण व आपदा जोखिम से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से लडभड़ोल तहसील कार्यालय में सोमवार को समर्थन कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सदर कानूनगो उपमंडल अधिकारी जोगिंदरनगर सरोजनी देवी और लडभड़ोल तहसील के कार्यालय कानूनगो बुधि सिंह चांगरा की अध्यक्षता में शुरू हुई। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम पंचायत पिहड-बेढलू,ममाण-बनांदर,दलेड तथा भडोल गठित आपदा प्रबंधन टास्क फोर्स के 60 वॉलिंटियरों भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा प्राधिकरण मंडी से जिला समन्वयक अमरजीत सिंह ने इस कार्याशाला में आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा इस कार्याशाला का आयोजन आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को संवेदनशील बनाने और आपदा के समय बचाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित स्वयंसेवियों को...

राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर को मिली बहुउद्देशीय सभागार की सुविधा साढ़े दस करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हुआ है सभागार, मुख्य मंत्री ने किया लोकार्पण

Image
  जोगिन्दर नगर, 21 अक्तूबर- राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर को बहुउद्देशीय सभागार की सुविधा मिल गई है। लगभग साढ़े 10 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित इस सभागार का लोकार्पण मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत दिनों जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान किया है। जोगिन्दर नगर कॉलेज को इस बहुउद्देशीय सभागार की सुविधा मिल जाने से संस्थान को अपनी विभिन्न तरह की गतिविधियों के संचालन में लाभ मिलेगा। इस बहुउद्देशीय सभागार की सुविधा प्राप्त हो जाने से कॉलेज विद्यार्थियों को परीक्षा देने सहित अन्य विभिन्न तरह की गतिविधियों के आयोजन का सीधा लाभ मिलेगा। इस सभागार में एक साथ जहां लगभग 600 विद्यार्थियों को परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी तो वहीं खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन के लिए एक बेहतरीन स्थान भी प्राप्त हुआ है। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि मौसम खराब होने की स्थिति में जहां कॉलेज को अपनी विभिन्न गतिविधियों के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा तो वहीं विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन के लिए एक बेहतरीन स्थान की सुविधा भी प्राप्त हुई है।...

जोगिंदर नगर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने उपस्थित महिला मंडलों को 20000 प्रदान करने की की घोषणा!

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु जी ने 76.31 करोड रुपए की लागत की आठ परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किये। उन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर अस्पताल में सेवाएं बेहतर करने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी और चिकित्सकों और  नर्सो के लिए आवास निर्मित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मकड़ी स्कूल का नया भवन बनाया जाएगा और जोगिंदर नगर आईटीआई में नए ट्रेड शुरू किए जाएंगे साथ ही भरमेरा- बनोग में पुल के निर्माण और छम-कुठेरा बडडु सड़क के साथ-साथ वैली ब्रिज बनाने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त महिला मंडलों को 20-20 हजार रुपए प्रदान करने की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल उपमुख्यमंत्री सचेतक केवल सिंह पठानिया विधायक चंद्रशेखर एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी कांग्रेस नेता पवन ठाकुर विजयपाल सिंह जगदीश रेड्डी एसपी साक्षी वर्मा एवं डीसी अपूर्व देवगन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। इस समापन समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य भी शशि शर्मा ने की। सर्वप्रथम एनएसएस प्रभारी अनिता भारद्वाज ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में 55 स्वयंसेवियों में भाग लिया। जिसमें (32  छात्राएं व 23 छात्राओं ने भाग लिया। उसके पश्चात स्वयंसेवियों छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एनएसएस प्रभारी  राकेश बरवाल ने शिविर के व्यस्तम कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन  प्रातः प्रभात फेरी उसके उपरांत व्यायाम व योगी प्राणायाम,दिन में प्रोजेक्ट वर्क फिर वौद्धिक सत्र व शाम के समय खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार दिया। इस शिविर में रिया स्वयंसेवी का पुस्कार दिया गया। इस दौरान सभी स्कूल स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।

मिनी सचिवालय जोगिन्दर नगर का दूसरा चरण लोकार्पित, एक छत के नीचे होंगे सभी विभाग मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान किया उद्घाटन

Image
  जोगिंदर नगर, 19 अक्तूबर:  जोगिन्दर नगर उपमंडल मुख्यालय में मिनी सचिवालय के दूसरे चरण का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर अब सभी विभाग एक की छत के नीचे आ जाएंगे। इससे जहां लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से अपना कार्य करवाने में सहूलियत होगी तो वहीं इधर-उधर भी नहीं भटकना पड़ेगा। मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत दो दिवसीय जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान मिनी सचिवालय के दूसरे चरण के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। 23.90 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित इस भवन के क्रियाशील हो जाने से अब सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएंगे। वर्तमान में मिनी सचिवालय के पहले चरण में एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सहायक लोक संपर्क अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, निर्वाचन विभाग, सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग, अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित लगभग एक दर्जन विभागों के कार्यालय कार्य कर रहे हैं। अब मिनी सचिवालय के दूसरे चरण का कार्य पूर्ण होने पर तहसील कार्यालय, कोषागार, श्रम एवं रोजगार विभाग सहित अन्य कार्यालय भी मिनी सचिवालय परिसर में ही स्थानांतरित हो जाएं...

*मुख्यमंत्री ने जोगिन्द्रनगर को दी 76.31 करोड़ रुपये की सौगातें, कई घोषणाएँ की

Image
लडभड़ोल/जोगिंदर नगर 17 अक्तूबर, 2024* *जयराम न रुकवाएं, तो प्रदेश को भूभू जोत टनल मिलना तयः मुख्यमंत्री* *शानन परियोजना वापस पाने को मजबूती के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही सरकारः मुख्यमंत्री* *सब्सिडी का युक्तिकरण किया, आम आदमी पर नहीं डाला बोझः सुक्खू*  *मुख्यमंत्री ने जोगिन्द्रनगर को दी 76.31 करोड़ रुपये की सौगातें, कई घोषणाएँ की* *सीएम ने देई 2.0 कार्यक्रम की शुरूआत की, बच्चियों को किया सम्मानित* मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला मंडी के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 76.31 करोड़ रुपये लागत की आठ परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 23.90 करोड़ रुपये की लागत से मिनी सचिवालय जोगिन्द्रनगर में नवनिर्मित भवन बी और डी ब्लॉक का लोकार्पण किया। उन्होंने 10.50 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय जोगिन्द्रनगर में नवनिर्मित सभागार, 8 करोड़ रुपये की लागत सेजोगिन्द्रनगर - सरकाघाट - घुमारवीं सड़क पर रणा खड्ड पर बने पुल और ग्राम पंचायत पसल व सगनेहड़ में 3.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन किया।  श्री सुक्खू ने जोगिन्द्रनगर में 13.66 कर...

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लड भड़ोल व चौंतड़ा में किया एड्स बारे जागरूक

Image
  जोगिंदर नगर 14 अक्टूबर :  राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी हिमाचल प्रदेश व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज लडभड़ोल व चौंतड़ा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एच.आई.वी./एड्स बारे लोगों को जागरूक किया गया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुमोदित बाबा कमलाहिया सांस्कृतिक कला मंच धर्मपुर के कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स संक्रमण व रोकथाम के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए एचआईवी व एड्स संक्रमण के मुख्य कारण बताते हुए जानकारी दी कि एड्स शारीरिक यौन संबंध, खुन चढाने, गर्भवती महिला से उसके बच्चे में, संक्रमित सिरिंज के माध्यम से फैलता है। इसके अलावा 1097 टोल फ्री नंबर, एच आई वी/ एड्स एक्ट 2017 जैसी विस्तृत जानकारी भी अपने गीत,संगीत के माध्यम से लोगों को दी।

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया।जिसकी अध्यक्षता पंजालग स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य  सतीश भारद्वाज ने मुख्यअतिथि के रुप में की। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी मंजुला देवी ने मुख्याअतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया और साथ ही बैच व टोपी पहानकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी मंजुला देवी ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी और अंत में मुख्याअतिथि ने स्वयंसेवकों को अपना शुभ संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी लगातार अब 7 दिनों तक स्कूल प्रांगण और अन्य जगहों में साफ सफाई करेंगे। बता दें कि एन एस एस शिविर में 52 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री के संभावित जोगिन्दर नगर दौरे को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित एसडीएम मनीश चौधरी की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन, विभागों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

Image
  जोगिन्दर नगर, 14 अक्तूबर :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के 17 अक्तूबर को संभावित जोगिन्दर नगर प्रवास को लेकर आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर जोगिन्दर नगर में विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जीवन ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। एसडीएम ने मुख्यमंत्री के आगामी 17 अक्तूबर को प्रस्तावित जोगिन्दर नगर प्रवास को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्य मंत्री का विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के साथ-साथ जन सभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम संभावित है। ऐसे में सभी विभागीय अधिकारियों से मुख्यमंत्री के संभावित जोगिन्दर नगर प्रवास को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र का पहला प्रवास कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के लिए समयबद्ध तैयारियां करने...