Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभड़ोल के धरडेरा गांव में रात को घरों में फेंके जा रहे पत्थर, अब पुलिस ने किया ड्रोन तैनात, देखें तस्वीरें

Image
  लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) लडभड़ोल क्षेत्र के एक गांव के  लोग एक अजीब घटना से परेशान हैं। यहां रात होते ही लोगों के घरों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन घरों पर पत्थर फेंकने की क्या वजह हो सकती है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत और चिंता का माहौल है। लडभड़ोल क्षेत्र के धरडेरा गांव में पिछले तीन हफ्तों से हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं ने गांववासियों को परेशानी में डाल दिया है। रात होते ही अज्ञात शातिर लोग मकानों के आसपास पत्थर फेंकते हैं। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी लडभड़ोल में भी दी है। घटना के जानकारी मिलने के बाद लडभड़ोल घटना के जानकारी मिलने के बाद लडभड़ोल पुलिस ने कई बार क्षेत्र का दौरा किया। हालाँकि पुलिस के सामने तो ऐसी कोई घटना सामने नहीं आयी लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है की पुलिस के जाने के बाद भी लोगों के घरों में पत्थर मारे गए है। इस रहस्यमयी घटना को सुलझाने के लिए लडभड़ोल पुलिस ने अब हाईटेक तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने ड्रोन की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी हैं। लडभड़ोल पुलिस ने अब ड्रोन के म...

बधाई हो लडभड़ोल से संधोल के लिए सीधी बस सेवा शुरू ।

Image
  लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों के लिए  शुक्रवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। लंबे इंतजार के बाद लडभड़ोल क्षेत्र आखिरकार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संधोल से सीधी बस सेवा से जुड़ गया है।  यह जानकारी आज शनिवार हमें जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा ने दी की आज यह बस के रूट जो चले यह आवाज मैंने विधानसभा सत्र में रखी थी । तब जाकर यह रूट हमें मिले   ।कई वर्षों के इंतजार के बाद सेवा शुरू।अब संधोल तक जाएगी। दूसरी बस, जो दोपहर 12:30 बजे बैजनाथ से चलती थी और लगभग 3 बजे सांढापत्तन पहुंचती थी, अब उसे भी संधोल तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, वापसी यात्रा में लगने वाले समय को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पहले यह बसें सुबह 10:15 बजे और शाम 3 बजे सांढापत्तन से बैजनाथ के लिए रवाना होती थीं, लेकिन अब संधोल तक जाने से इनके समय में बदलाव संभव है, जिसका असर नियमित यात्रियों पर भी पड़ सकता है।स्थानीय लोगों के लिए राहत ईस नई बस सेवा से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब तक उन्हें संधोल तक जाने के लिए निजी गाड़ियों। पर निर्भर रहना पड़ता था, जो महंगा साबित हो रहा था। अब, स...

लडभड़ोल से संधोल के लिए शुरू हुई दो बसें

Image
  लडभड़ोल : (मिन्टूं शर्मा) लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों के लिए  आज का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। लंबे इंतजार के बाद लडभड़ोल क्षेत्र आखिरकार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संधोल से सीधी बस सेवा से जुड़ गया है। इस महत्वपूर्ण जानकारी हमें जोगिंदरनगर कांग्रेस के सचिव जीवन ठाकुर व धर्मपुर के   विधायक चंद्रशेखर पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष ठाकुर  पंचायत प्रधान संजय चौहान द्वारा मेहनत रंग लाई ।कई वर्षों के इंतजार के बाद सेवा शुरू।अब संधोल तक जाएगी। दूसरी बस, जो दोपहर 12:30 बजे बैजनाथ से चलती थी और लगभग 3 बजे सांढापत्तन पहुंचती थी, अब उसे भी संधोल तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, वापसी यात्रा में लगने वाले समय को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पहले यह बसें सुबह 10:15 बजे और शाम 3 बजे सांढापत्तन से बैजनाथ के लिए रवाना होती थीं, लेकिन अब संधोल तक जाने से इनके समय में बदलाव संभव है, जिसका असर नियमित यात्रियों पर भी पड़ सकता है।स्थानीय लोगों के लिए राहत ईस नई बस सेवा से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब तक उन्हें संधोल तक जाने के लिए निजी गाड़ियों। पर निर्भर रहना...

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊपरीधार के गांव छंछेहड में एक टैक्सी के साथ शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड़ करने का मामला सामने आया है।

Image
  लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊपरीधार के गांव छंछेहड में एक टैक्सी के साथ शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड़ करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को प्रदीप कुमार निवासी छंछेहड ने बताया कि वह बीड रोड में टैक्सी चलाता है औऱ हर रोज की तरह वह बीते वीरवार रात को गाड़ी खड़ी करके घर चले गए और पड़ोसियों द्वारा उन्हें सुबह फोन के माध्यम से सूचना दी गई की कि गाड़ी को शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड कर क्षति पहुंचाई हैं। जिसके बाद वह स्वयं वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की उनकी कार में बड़े से पत्थर से शीशा तोड़ कर और गाड़ी में लगा जीपीएस भी शरारती की तत्व ले उड़े हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी में रखा कुछ सामान गायब पाया। इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल में दी गई। उन्होंने बताया कि इस घटना उनका काफी नुकसान हुआ हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले को लेकर निपक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी कारवाई करने की गुहार है। मौके पर पहुंचे लडभड़ोल पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी अनिल कटोच ने घटनास्थल का जायजा लेकर कार मालिक से भी बात की और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू दी हैं। उन्होंने बताया कि कार मा...

खुशखबरी: लडभड़ोल से संधोल के लिए शुरू हुई दो बसें

Image
  लडभड़ोल : (मिन्टूं शर्मा) लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों के  लिए  आज का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। लंबे इंतजार के बाद लडभड़ोल क्षेत्र आखिरकार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संधोल से सीधी बस सेवा से जुड़ गया है। इस महत्वपूर्ण जानकारी को धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से साझा किया।क ई वर्षों के इंतजार के बाद सेवा शुरू। अब संधोल तक जाएगी। दूसरी बस, जो दोपहर 12:30 बजे बैजनाथ से चलती थी और लगभग 3 बजे सांढापत्तन पहुंचती थी, अब उसे भी संधोल तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, वापसी यात्रा में लगने वाले समय को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पहले यह बसें सुबह 10:15 बजे और शाम 3 बजे सांढापत्तन से बैजनाथ के लिए रवाना होती थीं, लेकिन अब संधोल तक जाने से इनके समय में बदलाव संभव है, जिसका असर नियमित यात्रियों पर भी पड़ सकता है। स्थानीय लोगों के लिए राहत ई स   नई बस सेवा से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब तक उन्हें संधोल तक जाने के लिए निजी गाड़ियों।  पर निर्भर रहना पड़ता था, जो महंगा साबित हो रहा था। अब, सरकारी बस सेवा शुरू होने से लोग सस...

लड भड़ोल महाविद्यालय में फ्लोरीकल्चर मिशन व जिज्ञासा परियोजना के तहत सीएसआईआर द्वारा पौधे वितरित

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन, जिज्ञासा परियोजना और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर के विकास व सौन्दर्यकरण के लिए सीएसआईआर की टीम द्वारा पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. एच. एन. दीक्षित ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनकी देखरेख तथा महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  पौधों के प्रबंधन व विकास को करियर का एक उन्नत साधन भी बनाया जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ श्री नीरज बरवाल, व दीप्ति भी मौजूद रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने सीएसआईआर से आए समस्त टीम सदस्यों सहित सुदेश कुमार यादव, महानिदेशक  सीएसआईआर व भारत विज्ञान प्रसार और बरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. भाव्या भार्गव का पौधे वितरित करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ- साथ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय सीएसआईआर के साथ भविष्य में भी इस प्रकार की परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए उत्सुक है।

लड़भड़ोल महाविद्यालय में ‘गरिमा के साथ वृद्धावस्था’ पर शपथ का आयोजन

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)  राजकीय महाविद्यालय लड़भड़ोल में ‘गरिमा के साथ वृद्धावस्था’ पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को वजुर्गों के प्रति सम्मान के सम्बन्ध में शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र असैम्बली द्वारा वर्ष 1990 से 01 अक्तूबर को प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध व्यक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर वरिष्ठ प्रो. डॉ. मुनीष ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वृद्ध व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए तथा उनके साथ यथासंभव वक्त बिताकर उनके अनुभव और ज्ञान का भी लाभ लेना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि वजुर्गों के प्रति सम्मानपूर्वक व्यवहार भारतीय दर्शन की विशेष पहचान है तथा हम सबको इसे बरकरार रखना चाहिए।

राजकीय महाविद्यालय लड़भड़ोल में एक दिवसीय छात्रवृत्ति जागरूकता वर्कशाप का आयोजन

Image
 लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) राजकीय महाविद्यालय लड़भड़ोल में छात्रवृत्ति कमेटी के द्वारा एकदिवसीय जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप की शुरुआत छात्रवृत्ति कमेटी की सदस्या डॉ. प्रीति द्वारा की गई। तत्पश्चात छात्रवृत्ति कमेटी के प्रमुख सदस्य प्रो. पंकज कुमार के द्वारा विद्यार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से अवगत करवाया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए, इस पोर्टल पर किस प्रकार से छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में भी चरणबद्ध तरीके से विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वह 31 अक्टूबर 2024 से पहले ऑनलाइन विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के कल्याण और चहुँमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अंतर्गत उन्होंने विद्यार्थियों से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबन्धित प्रक्रिया को अंतिम तिथ...

ग्राम पंचायत सिमस की संतान दात्री माता सिमसा में दो दिन पहले पहुंची महिला ने रविवार को दुकानदार पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया हैं

Image
  लडभड़ोल :- ग्राम पंचायत सिमस की संतान दात्री माता सिमसा में दो दिन पहले पहुंची महिला ने रविवार को दुकानदार पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया हैं। लडभड़ोल पुलिस को दी गई। शिकायतकर्ता दिल्ली निवासी कृति बंसल पत्नी अमित गुप्ता ने बताया कि दुकानदार के घर के साथ रह रहे थे और जब वह मंदिर से दर्शन करके वहां लौटे तो,इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी मंगवाई और अपना गाड़ी में समान डाल रहे थे तो,उस दौरान पीछे से एक टेंपो आ गया और टेंपो वाले ने हॉर्न बजाय इसके बाद दुकानदार वहां आया और महिला के साथ गाली गलौज करने लगा। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि इस संबध में ग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल को बताया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रधान विवेक जसवाल ने महिला श्रद्धालु से इस संबध में बात की। उधर, लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने महिला के बयान भी कलम बंद किए हैं और आगामी कार्रवाई इस मामले में शुरू कर दी हैं।

कृपया ध्यान दें लडभड़ोल के अंतर्गत सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत विभाग की ओर से विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोड़ने (KYC) की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2024 से घर-घर जाकर शुरू कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है,

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)  विद्युत उपमंडल लड भड़ोल के अंतर्गत सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत विभाग की ओर से विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोड़ने (KYC) की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2024 से घर-घर जाकर शुरू कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है, जब विद्युत कर्मचारी बिजली का बिल जारी करने के लिए उपभोक्ता के घर जाएगा, उस समय KYC के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को पहले से उपलब्ध रखें, ताकि इस काम को समय पर किया जा सके। अगर कोई उपभोक्ता KYC करवाने में सहयोग नहीं करता है, तो भविष्य में विद्युत बिल में आने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है। तो इसके लिए वह अपने आप जिम्मेवार होगा । यह जानकारी ई० रामलाल नायक, सहायक अभियंता, विद्युत मंडल, हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड लड भड़ोल ने दी है।

आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती बड़े हर्ष के साथ मनाई गई।

Image
 आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल  में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती  बड़े हर्ष के साथ मनाई गई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री हकीकत राय ने की। आज के कार्यक्रम में  भाषण,पेंटिंग व एकल गायन प्रतियोगिता हुई। एनसीसी और एन एस एस के वॉलिंटियर्स ने स्कूल परिसर की सफाई की, वॉटर टैंक्स की सफाई की और पूरे बाजार में एक रैली निकाल करके लोगों को जागरूक किया। एनसीसी के कैडेट्स ने  नागरिक अस्पताल लडभड़ोल की साफ सफाई की और दलेड गांव में जाकर वहां मंदिर के परिसर में लगभग 20 पौधे लगाए।  सभी बच्चों को मिठाई खिलाई गई। सभी एनसीसी कैडेट्स को रिफरैशमैंट भी दी गई

लड भड़ोल महाविद्यालय की एन. एस. एस. इकाई द्वारा स्वच्छता शपथ का आयोजन ।

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। इसके पश्चात एन.एस.एस. इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजीव कुमार ने सभी विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई भी की। इस अवसर पर उन्होंने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति विशेष लगाव और योगदान को याद किया।

लड भड़ोल महाविद्यालय में रैड रिबन क्लब द्वारा व्याख्यान व रैली का आयोजन

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में रेड रिबन क्लब के द्वारा एचआईवी व एड्स जागरूकता पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत श्री शेर सिंह खंड स्तरीय हेल्थ एजुकेटर मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एचआईवी व एड्स के फैलने के कारणों तथा बचाव पर विद्यार्थियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में 5764 एचआईवी के रोगी हैं। जबकि पिछले चार वर्षों में 1800 नए एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति तथा 531 एड्स के रोगी पाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस इन्फेक्शन का सबसे बड़ा कारण इंजेक्टबल ड्रग्स रहा है।  कार्यक्रम के दूसरे भाग में रैड रिबन क्लब के द्वारा महाविद्यालय परिसर से स्यूण तक स्वास्थ्य जागरूकता पर रैली का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के अधिकतर विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने मुख्य स्रोत व्यक्ति, कार्यक्रम संयोजिका डॉ. प्रीति, श्रीमती प्यारी ठाकुर, हेल्थ इंचार्ज सैंठी, श्रीमती गीता देवी व श्रीमती मंजू तथा सभी स्टाफ सदस्यों का सहयोग व सफल आ...

हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा का 63 वां वार्षिक समारोह व हिमाचली मिलन सैर महोत्सव 28 सितंबर को दिल्ली में संपन हुआ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा का 63 वां वार्षिक समारोह व हिमाचली मिलन सैर महोत्सव 28 सितंबर को दिल्ली में संपन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर कोल सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जीवन ठाकुर  भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जीवन ठाकुर ने कहा कि वे हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस अवसर पर उन्हें यहां आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि ये सभा दिल्ली में अपनी मंडयाली सभ्यता को संजोए रखे हुए है। उन्होंने कहा कि ये सभा समय समय पर हिमाचल में कई तरह के सामाजिक कार्य करती है। आंखों के निशुल्क ऑपरेशन, ब्लड डोनेशन कैंप, बीमार लोगों की आर्थिक मदद आदि कई तरह के कार्य ये सभा करती है। उन्होंने कहा कि वे जोगिंदर नगर के विकास में लगे हुए है जिसके लिए उन्हें सभी लोगों का सहयोग व मार्गदर्शन चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभा को ग्यारह हजार रुपए अपनी और से दिए। इस अवसर पर सभा के प्रधान कांशी राम वर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान के...

स्वास्थ्य खंड पधर के माध्यम से जोगिन्दर नगर कॉलेज में मनाया वर्ल्ड रेबीज डे

Image
  जोगिंदर नगर 28 सितंबर:  स्वास्थ्य खंड पधर के सौजन्य से राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में वर्ल्ड रेबीज डे का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के लगभग 200 विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह ने की। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि वर्ल्ड रेबीज डे के अवसर पर राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को रेबीज के फैलने के कारणों, लक्षणों एवं रेबीज के प्राथमिक तथा चिकित्सा उपचार की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पधर के 35 अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी वर्ल्ड रेबीज डे मनाया गया तथा लोगों को रेबीज बारे जागरूक किया गया। डॉ.संजय गुप्ता ने बताया कि 23 से 29 सितंबर तक चल रहे विश्व श्रवण जागरूकता सप्ताह के तहत कॉलेज विद्यार्थियों को कान की देखभाल एवं कानों की सुरक्षा बारे भी जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा पोषण माह अभियान के अंतर्गत 51 लड़कियों की एनीमिया जांच भी की गई जिसमें कोई भी एनी...

लडभडोल/ जोगिंदर नगर सीडीपीओ चौंतड़ा के तहत भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 14 पद 19 अक्तूबर सायं पांच बजे तक करें आवेदन, 29 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय में होगा साक्षात्कार

Image
  जोगिन्दर नगर, 27 सितंबर- बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल 14 पदों को भरा जाना हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच तथा सहायिका के नौ पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार 19 अक्तूबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ)चौंतड़ा के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। साक्षात्कार 29 अक्तूबर को  प्रातः: 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बाग के आंगनबाड़ी केंद्र तन्साल, ग्राम पंचायत खुड्डी के आंगनबाड़ी केंद्र खुड्डी, ग्राम पंचायत दलेड़ के आंगनबाड़ी केंद्र चैल चतरा, ग्राम पंचायत तुल्लाह के आंगनबाड़ी केंद्र तुल्लाह तथा ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र मतेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत ऊपरी धार के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोटी, ग्राम पंचायत खद्दर के आंगनबाड़ी केंद्र चकराहण, ग्राम पंचायत टिक्करी...

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव कुटला की एक अधेड महिला को रंगडो के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया हैं।

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव कुटला की एक अधेड महिला को रंगडो के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भागा देवी 56 वर्षीय निवासी कुटला जब अपने घर पर मौजूद थी तो, उस दौरान वह अमरूद खाने पेड़ के पास पहुंची तो जैसे ही उसने अमरुद को तोडा तो उस दौरान रंगडो के झुंड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया है। अधेड महिला ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई और मौके पर मौजूद लोगों ने अधेड महिला को निजी गाड़ी के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निखिल ने अधेड महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे सिविल अस्पताल लडभड़ोल में स्टाफ नर्स की मौजूदगी में दिलाया गया। जहाँ उपचार के बाद अधेड महिला को घर भेज दिया गया हैं।

लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपडी-कलैहडू के गांव गाहरू में वीरवार को एक व्यक्ति की गऊशाला से तेदुओं की खाल सहित शक्तिमान गन वैध लाइसेंस के बरामद हुई हैं।

Image
 लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपडी-कलैहडू के गांव गाहरू में वीरवार को एक व्यक्ति की गऊशाला से तेदुओं की खाल सहित शक्तिमान गन वैध लाइसेंस के बरामद हुई हैं। मामलें की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना जोगिंदरनगर के प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जोगिंदरनगर पुलिस के नेतृत्व में काम कर रही थी। एक व्यक्ति को अवैध शिकार और जंगली जानवरों के अवशेषों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति से जप्त की गई सामग्री तेदुआ की खाल: लंबाई 6 फीट 7 इंच बंदूक शक्तिमान गन, वैध लाइसेंस के साथ आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 51(A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वन्यजीवों की रक्षा और हमारी प्राकृतिक विरासत को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डीएफओ जोगिंदरनगर कमल भारती ने बताया कि मामलें में जोगिंदरनगर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया हैं और वन विभाग के आरओ ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट उनके समक्ष पेश की हैं।

जेबीटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के तहत बैच आधार पर भरे जाएंगे 28 पद

Image
  जेबीटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के तहत बैच आधार पर भरे जाएंगे 28 पद जोगिंदर नगर, 25 सितंबर:  प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अंतर्गत बैच आधार पर 28 पद भरे जाने हैं। जिनमें सामान्य श्रेणी से 19, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति से एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 3 पद शामिल हैं। ये सभी पद वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अंतर्गत बैच के आधार पर भरे जाने हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर सुमित ने बताया कि उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने बैच आधार पर वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के तहत कनिष्ठ बुनियादी शिक्षक (जेबीटी) के 28 पद अधिसूचित किये हैं। जिनमें सामान्य श्रेणी से 19, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति से एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 3 पद शामिल हैं। इन पदों के लिये सामान्य श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी का बैच वर्ष 2015, अनुसूचित जाति श्रेणी का बैच वर्ष 2016 तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी का बैच वर्ष 2017 तक मांगा गया है। अधिसूचित इन जेबीटी पदों के लिये शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो...

सरकाघाट उपमंडल गांव कलोह कुएं में डूब गया पति, पत्नी ने की बचाने की कोशिश, दोनों की डूबने से हुई मौत; यहां पेश आई घटना

Image
  कुएं में डूब गया पति, पत्नी ने की बचाने की कोशिश, दोनों की डूबने से हुई मौत; यहां पेश आई घटना