Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

दुखद समाचार! फीमेल हेल्थ वर्कर श्रीमती अनुराधा राणा का हुआ निधन!

Image
लडभड़ोल  (मिंटू शर्मा)  बैजनाथ के गणेश बाजार निवासी श्रीमती अनुराधा राणा धर्मपत्नी सुशील राणा का निधन हो गया है। उनका चंबा के समीप एक्सीडेंट हुआ था। श्रीमती अनुराधा राणा बतौर फीमेल हेल्थ वर्कर लडभड़ोल के खददर और बसालण में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और वर्तमान में बैजनाथ के महालपट में कार्यरत्त थी। श्रीमती अनुराधा राणा के निधन पर हम गहन शोक प्राप्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को यह महान दुख सहन करने की क्षमता प्राप्त हो। ओम शांति!

चेलचतरा में घर के कमरों के ताले तोड़ चोरों ने हजारों का सामान और नगदी चुराई

Image
तहसील लडभड़ोल में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया हैं।घर के कमरों के ताले तोड़ चोरों ने हजारों का सामान और नगदी चुराई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील लडभड़ोल के गांव चेलचतरा निवासी रूमा देवी पत्नी प्रधान सिंह ने वीरवार को बताया कि वह पिछले करीब 2 साल से अस्वस्थ चल रही है।उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ महीना पहले वह उपचार के लिए अपने बेटे शुभम कुमार के पास चंडीगढ़ गई हुई थी और घर में ताले लगे हुए थे तो पिछले कल बुधवार 24 जनवरी को उनकी जेठानी कृष्णा देवी ने फोन पर बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही वे चंडीगढ़ से अपने घर के लिए रवाना हो गई और आज वह अपने घर पहुंची तो उन्होंने पाया कि घर के कमरों के ताले टूटे हुए हैं और सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है।उन्होंने बताया कि नगदी व सोने के अलावा अन्य कहीं कीमती सामान व जेवरात चोर चुरा कर ले गए हैं।उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई लडभड़ोल के सचिव अभिषेक ठाकुर ने सोमवार को कहा कि शिक्षा विभाग में क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट से सीनियर असिस्टेंट प्रमोट हुए समस्त शिक्षक साथियों की तरफ से बधाई दी ।

Image
गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई लडभड़ोल के सचिव अभिषेक ठाकुर ने सोमवार को कहा कि शिक्षा विभाग में क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट से सीनियर असिस्टेंट प्रमोट हुए समस्त शिक्षक साथियों की तरफ से बधाई दी और इस पदोन्नति के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का समस्त गैर शिक्षक साथियों की तरफ से धन्यवाद किया।उन्होंने साथ ही नॉन टीचिंग फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर व सचिव मुनीष गुलरिया सहित समस्त कार्यकारिणी का भी धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि जिनके अथक प्रयासों से इतनी बड़ी सूची समय रहते जारी हुई।उन्होंने साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस वर्ष वरिष्ठ सहायक बनने के लिए योग्य क्लर्क जिनका कार्यकाल मई व अक्टूबर में 7वर्ष का होने वाला है।उनके दस्तावेज जल्द से जल्द निदेशालय स्तर पर मंगवाए जाए ताकि उनकी डीपीसी समय रहते हो सकी और उन साथियों को भी समय रहते पदोन्नति दी जाए,और शिक्षा विभाग में रिक्त चल रहे लगभग 1000 से अधिक वरिष्ठ सहायकों के पदों को जल्द भरा जा सके।

लड़भडोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड में मकर संक्रांति पर शुरू होने वाले सात दिवसीय घृत पर्व के लिए तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुट गया हैं।

Image
 लड़भडोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड में मकर संक्रांति पर शुरू होने वाले सात दिवसीय घृत पर्व के लिए तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुट गया हैं।आपको बता दे कि मकर संक्रांति पर शिवलिंग का मक्खन से शृंगार किया जाएगा।नागेश्वर महादेव कुड के वर्तमान प्रबंधक एवं थानापति महंत विमल गिरी ने शुक्रवार को कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि नागेश्वर महादेव कुड में इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को नागेश्वर महादेव कुड में घृतमंडल का आयोजन किया जा रहा हैं,जोकि घृत मंडल 14 जनवरी से 21 जनवरी तक रहेगा। 21 जनवरी को रामायण का पाठ रखा गया है जोकि 22 जनवरी तक चलेगा और 22 जनवरी को अखंड रामायण पाठ और भंडारा रखा गया हैं।उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के उपलक्ष में पूजा पाठ होगा।उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को जानकर अत्यंत हर्ष होगा,जो राम जन्मभूमि सारे लोग नहीं जा सकते हैं।जो लोग नहीं जा रहे हैं,वे अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में आए।उन्होंने कहा कि नागेश्वर महादेव कुड में सतगुरु प्रेम गिरि महाराज की प्रेरणा से यहां पर भंडारा रखा गया हैं।उन्होंने कहा कि नागेश्वर...

रोपडी पंचायत के डुघली गांव के अंशुल जसवाल ने पास की सीए की परीक्षा,मंडी जिला का नाम किया रोशन

Image
  लडभड़ोल।लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के युवक ने दिल्ली में सीए की परीक्षा पास करके ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम कर मंडी जिला का नाम रोशन किया है।बता दें कि सीए की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है!जिसमें केवल 5% से 7% छात्र ही परीक्षा पास कर पाते है।रोपडी पंचायत के डुघली गांव के अंशुल जसवाल पुत्र विनोद जसवाल ने हाल में सीए की परीक्षा पास की है।उन्होंने बाहरवी तक की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन नई दिल्ली से पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की और 23 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)की परीक्षा द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया,नई दिल्ली से पास की है।इस दौरान उन्होंने सीए बनने का सपना देखा और पूरा करके दिखाया।अंशुल जसवाल ने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं दादा दादी को भी दिया है।

यूको बैंक शाखा लडभड़ोल द्वारा अपना 82 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया

Image
लडभड़ोल :- यूको बैंक शाखा लडभड़ोल द्वारा अपना 82 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने ग्राहकों को मिठाई खिलाकर  स्थापना दिवस मनाया गया वही शाखा को फूल मालाओं के साथ भी सजाया गया था शाखा प्रबंधक विपिन कुमार द्वारा बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी जिसमें उन्होंने एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, क्यू आर कोड,ई-बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, एफडी पर मिलने वाले ब्याज, अटल पेंशन योजना, होम लोन प्रोसेसिंग चार्ज आदि के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि यूको बैंक की शाखा लडभड़ोल में ग्राहकों को एक  भरपूर अटूट प्यार और भरोसे का प्रतीक बना हुआ है  इस मौके पर बैंक स्टॉफ में रजत जमवाल, मुकेश कुमार, विनता,कुलदीप कुमार, सन्नी मौजूद रहे

हेल्पिंग हैड फेमली संगठन ने कि जरूरतमंद परिवार की सहायता

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) दिनांक, 2 जनवरी 2024 को लोहारजोल निवासी,निर्धन परिवार रामदेई को  5100 सहायता राशि शिक्षक अशोक कुमार भलारा निवासी ने बताया कि हमारा एक संगठन बना है जिसका नाम है हेल्पिंग हेड फेमली है जो एक समाजसेवी  कश्मीर सिंह मंडी निवासी द्वारा बनाया गया है यह संगठन उन सभी असहाय निर्धन अपंग व्यक्तियों की सहायता करता है जिनका कोई भी परिवार का सदस्य कमाने वाला नहीं होता है अशोक कुमार ने बताया कि 12 फरवरी 2023 से लेकर 3 जनवरी 2024 तक इस संगठन ने 277075 रुपए की सहायता की है प्राकृतिक आपदा के समय भी इस संगठन के द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों की आर्थिक रूप से सहायता की गई है अशोक कुमार ने बताया कि आगे भी ऐसे लोगों की सहायता जारी रखेंगे जो अति निर्धन लोग है तथा लोगों से भी प्रार्थना है कि ऐसे लोगों की सहायता करें साथ में विशाल उपाध्याय विजय राणा गफूर मोहम्मद।

हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,58 लोगों ने किया रक्तदान

Image
हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,58 लोगों ने किया रक्तदान हिम युवा जन कल्याण संगठन व समर्पण ब्लड डोनर संस्था द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन  स्वास्थ्य विभाग टीम टांडा मेडिकल कॉलेज के मार्गदर्शन में यह रक्तदान शिविर हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभडोल में संपन्न हुआ।बता दें कि यह रक्तदान शिविर हिम युवा जन कल्याण संगठन के सदस्य विशाल उपाध्याय के बेटे अथर्व शर्मा के जन्मदिन उपलक्ष में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के तौर पर सिविल इंजीनियर एवं  समाज सेवी दीपक सरकाघाट की समाज सेविका पूजा ठाकुर विशेष अतिथि दिनेश भाटिया ने शिरकत की।मुख्यअतिथियो ने शिविर में आए लोगों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।बता दें कि लगभग 58 लोगों ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया!समर्पण ब्लड डोनेर संस्था के अध्यक्ष सनवीर ठाकुर ने बताया कि तीसरी बार इस लडभड़ोल में यह रक्तदान शिविर लगाया गया है।उन्होंने कहा कि लोग इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी रक्तदान शिविर लगे लोग उनमें जर...

जरूरी सूचना लडभड़ोल क्षेत्र का प्रसिद्ध अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांन्दर मे दो दिवसीय वॉलीबॉल ट्रॉफी का आयोजन 30और 31 दिसंबर 2023 को बनांन्दर मैदान में किया जा रहा है ओपनिंग अक्षय कुमार प्रवेश निदेशक स्वामी विवेकानन्द ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ बतौर मुख्य अतिथि होंगे।

Image
  लडभड़ोल क्षेत्र का प्रसिद्ध अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांन्दर मे दो दिवसीय वॉलीबॉल ट्रॉफी का आयोजन 30और 31 दिसंबर 2022 को बनांन्दर मैदान में किया जा रहा है सभी खिलाड़ियों का दर्शकों के लिए धाम का आयोजन किया जाएगा।  आप सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि इस में भाग लें अंपायर   का निर्णय अंतिम निर्णय होगा 30 दिसंबर को ही प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। विजेता टीम को 12000₹ तथा उपविजेता टीम को 8100₹   Closing 31-दिसंबर के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत ममाण बनांन्दर प्रधान महेंद्र सिंह होंगे। इन नंबरों पर संपर्क करें अशोक उर्फ काका 8219818851 राजू-9817961056 AMU BHAI 7876603884 विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मोमेंटो दिया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय धावक सावन बरवाल का जोगिंदर नगर पहुंचने पर खिलाडिय़ों ने किया गरमजोशी से स्वागत एसडीएम जोगिन्दर नगर ने दी बधाई, कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने बतौर प्रोत्साहन दिये 21 हजार रूपये

Image
  जोगिन्दर नगर, 20 दिसम्बर- अंतर्राष्ट्रीय धावक सावन बरवाल का जोगिंदर नगर पहुंचने पर परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर के धावक व धाविकाओं द्वारा गर्मजोशी व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। इस बीच सावन बरवाल ने एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडिय़ों के साथ अपना अनुभव साझा किया तथा खिलाडिय़ों को जीवन में आगे बढऩे के लिए समर्पण भाव के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत अंतर्राष्ट्रीय धावक सावन बरवाल ने परमश्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर के पूर्व कोच गोपाल सिंह ठाकुर के साथ एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा व तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर एसडीएम ने अंतर्राष्ट्रीय धावक सावन बरवाल की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में हासिल की उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि सावन बरवाल ने जोगिंदर नगर क्षेत्र के साथ साथ पूरे प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने सावन बरवाल को भविष्य में एथलेटिक्स के क्षेत्र में देश का नाम ओर भी ऊंचा करने की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि एथलेटिक्स के अंतर्राष्ट्रीय  ...

लडभड़ोल क्षेत्र के बघेर रकतल पंचायत के रकतल गांव के श्रीमान बुद्धि सिंह जी से जो पिछले कुछ वर्षों से मशरूम की खेती करते आएं हैं।

Image
 लडभड़ोल   ( मिंटू शर्मा) घर बैठे ऐसे करें  कमाई, जितना करेंगे काम उतना मिलेगा पैसा आइए मिलाएं आपको जोगिंदरनगर की बघेर रकतल पंचायत के रकतल गांव के श्रीमान बुद्धि सिंह जी से जो पिछले कुछ वर्षों से मशरूम की खेती करते आएं हैं और अच्छी पैदावार इनके यहां होती आई हैं बस जरूरत है इन्हें हौसला अफजाई करने की अगर आप आसपास रहते हैं तो इनसे ही खरीदें। अन्य लोग भी इनसे सस्ते दामों में विवाह शादियों और पार्टियों के लिए बुकिंग करके मशरूम लेते हैं। यह इनका फोन नंबर है 7018435998

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने माता सिमसा के दर में नवाया शीश

Image
तहसील लडभडोल क्षेत्र की प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा के दरबार में रविवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने माथा टेका।उन्होंने माता सिमसा के दर में हाजिरी भरकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ने लिया।सर्वप्रथम सिमस पहुंचने पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल का जोगिन्दरनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सिमस पंचायत विवेक जसवाल सहित स्थानीय लोगों ने हार पहानकर उनका स्वागत भी किया।इस दौरान उन्होंने शरदा माता मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद कुमार से मंदिर के उत्थान के लिए बातचीत की।मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि माता सिमसा के दरबार में हाजिरी भरते ही मन को शांति मिलती है,और माता सिमसा अपने हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी माता सिमसा का आशीर्वाद लेने माता के दरबार आते रहेंगे।उन्होंने कहा कि माता सिमसा के सरकारी करण को लेकर पहले भी मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट पहुंची है और पंचायत प्रधान को यहां खेल मैदान बनाने को लेकर भी कहा गया है,और पूरे हिमाचल प्रदेश में हर पंचायत में ग्राउंड बनाए गए हैं,ताकि युवा खेलों में अपनी रूच...

लडभड़ोल ग्राम पंचायत ऊटपुर गांव ऊटपुर की स्मृति भाटिया का एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर चयन।

Image
 लडभड़ोल ग्राम पंचायत  ऊटपुर  गांव  ऊटपुर की स्मृति भाटिया का एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर चयन। स्मृति यशपाल भाटिया की बेटी हैं। बहुत-बहुत बधाई बेटी को

गैस कनेक्शन सुचारू तरीके से चलाये रखने के लिए लडभड़ोल की पंचायत में जल्द लगाया जाएगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कैंप

Image
लडभड़ोल।केंद्र सरकार के आदेशानुसार अब से गैस सब्सिडी सीधे बैंक खाते में पाने तथा गैस कनेक्शन सुचारू तरीके से चलाये रखने के लिए व्यक्ति की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना अनिवार्य कर दिया हैं।जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।परंतु देश भर में एक साथ यह प्रक्रिया एक साथ चलने से सर्वर व्यस्त रहता है या कभी कभार तकनीकी खराबी के कारण गैस एजेंसी में आए उपभोक्ताओं को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।इस बार में महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल के संचालक अनिमेष अवस्थी ने बताया कि हमारे बहुत से उपभोक्ता दूर के गांव से आते हैं,और ऐसे में उनका काम समय पर न हो तो उन्हें निराश वापस लौटना पड़ रहा है।उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद भी जताया हैं।उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल की टीम स्वयं उनकी निकटतम पंचायत में आकर बॉयोमेट्रिक कैम्प लगाएगी।उन्होंने बताया कि पंचायत में एजेंसी की टीम किस दिन आएगी इसकी जानकारी उनको पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दे दी जाऐगी।बता दें कि वेरिफिकेशन के लिए गैस की कापी आधार ...

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में बैच के आधार पर स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद पात्र अभ्यर्थी 15 दिसंबर से पहले ऑनलाइन माध्यम से कराएं रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज

Image
  जोगिन्दर नगर, 12 दिसम्बर- निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश ने स्टाफ नर्स के 21 पदों को बैचवाइज आधार पर भरे जाने के लिए रोजगार कार्यालय को मांग पत्र दिया है। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। स्टाफ नर्स पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से जी. एन. एम. अथवा बी. एस. सी. नर्सिंग होनी अनिवार्य है। इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा जाति वर्ग की श्रेणी का बैच वर्ष 2010, अनुसूचित जाति (बी. पी. एल.) श्रेणी का बैच जून 2013, अन्य पिछड़ा जाति (वार्ड ऑफ़ फ्रीडम फाइटर) श्रेणी का बैच अक्टूबर 2016, तक मांगा गया है। इन पदों के आवेदन हेतु 15 दिसंबर से पहले पात्र आवेदक रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें ताकि उनका नाम उक्त तिथि से पहले निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजा जा सके। यदि किसी भी आवेदक ...

ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन बारे मतदान केंद्र में जागरूक होंगे मतदाता-एसडीएम जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में 11 दिसम्बर से 15 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान, तीन टीमें गठित

Image
  जोगिन्दर नगर, 08 दिसम्बर -सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन बारे जागरूकता को 11 दिसम्बर से 15 जनवरी तक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र में जाकर मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन बारे जागरूक किया जाएगा। इसके लिये तीन टीमों का गठन किया गया है जो मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन बारे विस्तृत जानकारी देंगे। ईवीएम व वीवीपीएटी जन जागरूकता को गठित टीमें के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि 11 दिसम्बर को मतदान केंद्र बाग, सूजा व मटरू, 12 दिसम्बर को मतदान केंद्र मतेहड़, लाहला, मचकेहड़ व सतैन, 13 दिसम्बर को जोल, सुखबाग-एक व सुखबाग-दो, 14 दिसम्बर को मतदान केंद्र रोपड़ी, डुगहली, सगनेहड़-एक, सगनेहड़-दो तथा सरोहली, 15 दिसम्बर को गोलवां, निरोहली, चौंतड़ा-एक, चौंतड़ा-दो व कोहरा, 16 दिसम्बर को मतदान केंद्र गंगोटी, ...

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में युवा विद्यार्थियों में निर्वाचन संबंधी जागरूकता को बढ़ाने के लिए महाविद्यालय के ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फरहान, पल्लवी, पलक और मुस्कान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ की संयोजिका डॉ. प्रीति की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने  सभी प्रतिभागियों सहित समस्त आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।  

तहसील लडभड़ोल में 5 माह पहले से चल रहे रिक्त पद पर तहसीलदार उर्मिला सुमन ने कार्यभार संभाला

Image
  लडभड़ोल तहसील में तहसीलदार का पद करीब पांच माह से खाली चल रहा था।जिसके बाद प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार बुधवार को तहसीलदार उर्मिला सुमन ने कार्यभार संभाल लिया हैं।आपको बता दें कि तहसील लडभड़ोल में 5 माह पहले से चल रहे रिक्त पद पर उन्होंने कार्यभार संभाला।

राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Image
लडभड़ोल:-  राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत स्वाति  ने प्रथम व भावना कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  इसके अतिरिक्त फरहान अख्तर को विशेष प्रस्तुति लिए  सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. प्रीति की देखरेख में संपन्न हुआ ।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने कहा कि सजग व जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में सहायक सिद्ध होता है अतः हमें भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में और सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका अभिनीत करनी चाहिए।

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगोटी के गांव छंछेहड में एक टैक्सी के साथ शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड़ करने का मामला सामने आया है।

Image
लडभड़ोल :-(  मिन्टूं शर्मा) क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगोटी के गांव छंछेहड में एक टैक्सी के साथ शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड़ करने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्छर सिंह निवासी छंछेहड ने मंगलवार को बताया कि वह बीड रोड में टैक्सी चलाया करता है,औऱ हर रोज की तरह वह सोमवार रात को गाड़ी खड़ी करके घर चले गए,और जब उनके पड़ोसी द्वारा उन्हें सुबह फोन के माध्यम से सूचना दी गई की आपकी गाड़ी को शरारती तत्वों द्वारा तोडफोड कर क्षति पहुंचाई हैं।जिसके बाद वह स्वयं वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की उनकी गाड़ी का स्टीरियो गाड़ी में रखा सामान और अन्य कई गाड़ी पार्ट्स गायब थे।इसकी घटना की जानकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल में दी गई।उन्होंने बताया कि इस घटना उनका करीब ₹10हजार का नुकसान हुआ हैं।उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले को लेकर निपक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी कारवाई करने की गुहार है।मौके पर पहुंचे लडभड़ोल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल विजय परमार और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने मामले की छानबीन शुरू दी हैं।

बधाई हो लडभड़ोल क्षेत्र की अंजली ने संगीत प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

Image
 लडभड़ोल:- (मिन्टूं शर्मा)तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटपुर  के गांव भरां  निवासी अंजली सुपुत्री प्रकाश चंद ने पंजाब के टीवी रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में संगीत प्रतिस्पर्घा में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है जानकारी देते हुए अंजलि के पिता प्रकाश चंद ने बताया कि  अंजली ने 4 नवंबर को पंजाब के संगरूर में आयोजित पंजाब के रियलिटी शो  के ग्रैंड फिनाले में संगीत प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया है उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया बेस पर आधारित थी जिसमें अंजलि ने हिमाचल से भाग लिया था बताते चलें कि अंजली  की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पिंजोर व चंडीगढ़, माध्यमिक शिक्षा विशुधा पब्लिक स्कूल लडभड़ोल एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल से 12 वीं की परीक्षा तथा स्नातक की पढ़ाई बैजनाथ महाविद्यालय से उत्तीर्ण की है वर्तमान में अंजली  पंजाब के मोहाली में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं उनके पिता प्रकाश चंद सीआरपीएफ से असिस्टेंट कमांडेंट के पद से सेवानिवृत हुए हैं तथा माता माया देवी ग्रहणी है अंजली की इस उपलब्धि से समू...

धन्यवाद cyber police station Dharamshala ! साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला के होनहार पुलिस नौजवानों ने हैक किया हुआ पेज किया रिकवर!

Image
  20 तारीख को एक हैकर ने लड भडोल न्यूज़ चैनल हैक कर लिया था और मूवीस वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए थे। इसके बारे में एडमिन मिंटू शर्मा ने पुलिस विभाग तथा साइबर पुलिस स्टेशन मंडी और धर्मशाला में इस वारदात की जानकारी दी। जैसे ही हम  साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला पहुंचे। साइबर पुलिस की टीम ने हमें बहुत अच्छा कॉर्पोरेट किया साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला के होनहार पुलिस नौजवानों ओंकार सिंह सहोता , विशाल पटियाल , मुनीष मिश्रा ने मिलकर इस समस्या का निदान किया और हैक किए हुए न्यूज़ चैनल को फिर से रिकवर किया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।Ladbharolnews.com साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला के इन होनहार पुलिस नौजवानों का तहे दिल से आभारी है। इस तरह से लड़भडोल न्यूज़ एक बार फिर से आपकी सेवा में प्रस्तुत है। धन्यवाद! Ladbharolnews.com

आपदा पीड़ितों की मददगार बनी है प्रदेश सरकार मकान निर्माण को रोपा पधर के बनेहड़ निवासी तेज राम व संजय कुमार को सरकार से मिली आर्थिक मदद पीड़ितों ने कहा..........धन्यवाद मुख्य मंत्री जी आपदा की दुखद घड़ी में आर्थिक मदद देने के लिए बरसाती आपदा में आशियाना खोने वालों को प्रदेश सरकार दे रही है 7-7 लाख रुपये की राहत राशि

Image
जोगिन्दर नगर, 24 नवंबर- गत 23 अगस्त की बदनसीब बरसात जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत रोपा पधर के गांव बनेहड़ निवासी दो भाईयों तेज राम व संजय कुमार के लिए आफत बन कर सामने आई। इस भारी बरसात के कारण इन दोनों भाईयों को अपने आशियाने से महरूम होना पड़ा है। आलम तो यह है कि अब इन दोनों भाईयों को परिवार के अन्य सदस्यों सहित गांव के दूसरे लोगों के घरों में शरण लेनी पड़ी है। तेज राम व संजय कुमार ने कड़ी मेहनत मजदूरी कर एक-एक पाई जोडक़र खूबसूरत आशियाना बनाया ही था कि बरसात ने चंद मिनटों में सब कुछ मिट्टी कर दिया। घर के पीछे पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन ने इन दोनों भाइयों को उनके सपनों के आशियाने से वंचित कर दिया। सच में किसी परिवार के सिर से एक अदद छत के मिट जाने के दर्द को यूं चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। जब पीड़ित परिवार के सदस्य तेज राम से बातचीत की उनका कहना है कि दिन रात कड़ी मेहनत कर उन्होने यह सुंदर आशियाना बनाया था, लेकिन प्रकृति को शायद कुछ ओर ही मंजूर था। आज इस टूटे हुए आशियाने को देखकर न केवल उनका दिल बैठ जाता है बल्कि इस पहाड़ जैसी जिंदगी में स्वयं को परिवार सहित पुन: खड़ा...

दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगा ब्यास नदी पर बन रहा कोठी पत्तन पुल, आवागमन होगा सुगम स्टील ट्रस तकनीक से बन रहा है 160 मीटर लंबा डबल लेन पुल, एक साथ गुजर सकेंगे दो बड़े वाहन पुल निर्माण पर 20 करोड़ रुपये की धनराशि हो रही है व्यय, जून 2024 तक पूरा होगा काम

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 नवम्बर- मंडी जिला के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोठी पत्तन (लडभड़ोल) तथा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत सिद्धपुर के समीप निर्माणाधीन ब्यास नदी के ऊपर कोठी पत्तन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पुल के निर्मित हो जाने से न केवल जोगिन्दर नगर व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों के हजारों लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी बल्कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों के बीच दूरी का फासला भी कम हो जाएगा। ब्यास नदी पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे इस महत्वपूर्ण पुल का कार्य प्रगति पर है तथा जून, 2024 तक यह पुल वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। ब्यास नदी पर कोठी पत्तन (लडभड़ोल) में निर्मित किये जा रहे इस पुल के पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने से जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लडभड़ोल क्षेत्र सहित धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़, दिल्ली सहित सरकाघाट, हमीरपुर, धर्मपुर, बैजनाथ, पालमपुर, धर्मशाला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के बीच आने जाने का फासला कम हो जाएगा। इससे न केवल यहां के लोगों के धन की बचत...

खुशखबरी! फगला कनहारग वाया माकान सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन के लिए पहुंचेंगे प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ।

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) ग्राम पंचायत कथोण फगला कनहारग माकन सड़क का भूमि पूजन शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर  ।  के कमलो द्वारा होगा। आप सभी क्षेत्रवासी आमंत्रित है। इस सड़क के निर्माण से कई गांव लभावित होंगे।

लडभड़ोल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अच्छा माना जाता है। पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है।

Image
लडभडोल धनतेरस शुक्रवार के दिन उमडी भीड़ 2023: इस साल 10 नवंबर को धनतेरस है। धनतेरस पर नई चीजों की खरीदारी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है। धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अच्छा माना जाता है। पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है।  हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। इसी तिथि पर भगवान धन्वंतरि सोने के कलश के साथ प्रकट हुए थे। साथ ही त्रयोदशी के दिन ही आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि जी की जयंती भी मनाई जाती है। इस साल आज यानी 10 नवंबर को धनतेरस है। धनतेरस पर नई चीजों की खरीदारी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुएं कई वर्षों तक शुभ फल प्रदान करती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ म...

लडभड़ोल:- ऊटपुर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न ।

Image
 लडभड़ोल:- ऊटपुर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न वीरवार दिनांक 09-11-2023 को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रधान श्री संजय चौहान द्वारा की गई। प्रधानाचार्य  श्रीमती मोनू सूद द्वारा मुख्यातिथि का को स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम अधिकारी रमन शर्मा एवं किरण  द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यातिथि द्वारा स्वयं सेवियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की  को एवं उनके उज्जवल भविष्य लिए अपनीय शुभकामनाएँ दी। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत ऐच्छिक निधि से ग्यारह हजार रुपए समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रदान किए गए एवं मंच की छत के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा को एव परीक्षा हाल के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। इस समारोह में सेवानिवृत कर्नल श्री ज्योति राणा एवं श्री जगदीश चन्द  सेवानिवृत अध्...

जरूरी सूचना युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल दीपावली के उपलक्ष पर वॉलीबॉल की प्रतियोगिता10-11 नवंबर 2023 ग्राउंड - बनान्दर में होगी ।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टूं शर्मा ) सभी खेल प्रेमियों को यह जानकर हर्ष होगा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल दीपावली के उपलक्ष पर वॉलीबॉल की प्रतियोगिता बड़ी धूम धाम से आयोजन करने जा रहे है आप सभी हिमाचल के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सादर आंमत्रित है 10-11 नवंबर 2023 1st प्राइज 25000 ट्रॉफी with मोमेंटो 2nd प्राइज 11000 ट्राफी with मोमेंटो टीम एंट्री 1000 रूपए सभी खिलाड़ियों को हर मैच के बाद रिन्फ्रेंसमेंट दी जाएगी Note : प्रतियोगिता राज्य स्तर पर होगी। हिमाचल के बाहर का कोई भी #खिलाड़ी मान्य नही  होगा 🚫❌️ ग्राउंड - बनान्दर तहसील लड भड़ोल (जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र ) जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश ) अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल #अध्य्क्ष - Lucky Jai Shiva - 98178-22148 #उपाध्यक्ष - Lucky Jai Rudra 94592-24447 #कोषाध्यक्ष - Kuldeep Chouhan  70180-16127

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलवा के छात्र ओमप्रकाश ने जूनियर मैथमेटिक्स ओलंपियाड में हासिल किया दूसरा स्थान !

Image
लडभड़ोल ( मिन्टूं शर्मा )26 व 27 अक्तूबर 2023 को रा०व० मा०पा० गुम्मा जिला मण्डी में उप मंडलीय स्तर पर 31 वीं बाल विज्ञान सम्मेलन प्रतियोगिता 2023 आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में रा० व० मा० पा० गोलवां के छात्र ओम राठौर ने Juniar Mathematics alympical में दूसरा स्थान हासिल किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य  अजय राठौर  ने विजेता छात्र व सम्बन्धित अध्यापकों  रविन्दर सिंह भलारिया (TGT NM) श्री देवेन्दर कुमार (TGT Med) को बहुत-2 बधाई दी तथा कामना की कि आने वाली प्रतियोगिताओं में हम और अधिक बेहतर प्रदर्शन करेंगें।Ladbharolnews.com की तरफ से ओमप्रकाश तथा विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकगणों को बधाई और शुभकामनाएं!