Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के बीच क्रिकेट का फ्रेंडली मैच आयोजित खेलो खूब, नशे से रहो दूर रहा मैच के आयोजन का थीम, बार इलेवन रही विजेता

Image
  जोगिन्दर नगर नगर, 05 मार्च -खेल मैदान चौंतड़ा में आज एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के बीच क्रिकेट का फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। एसडीएम इलेवन टीम का नेतृत्व एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने जबकि बार इलेवन का नेतृत्व सिविल जज जोगिन्दर नगर राहुल वर्मा ने किया। 20-20 ओवर के इस मैच में बार इलेवन ने एसडीएम इलेवन को तीन विकेट से पराजित किया। इस मैच के आयोजन का मुख्य थीम खेलो खूब,नशे से रहो दूर रखा गया था। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आज चौंतड़ा के खेल मैदान में एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के मध्य क्रिकेट का एक फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में नशे की बुराई तेजी से फैली है तथा हमारे युवा इसका शिकार हो रहे हैं। इस मैच के माध्यम से युवा शक्ति से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर अपने खाली समय का सदुपयोग खेल के मैदान में करें ताकि वे न केवल शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे बल्कि उनका भविष्य निर्माण भी बेहतर होगा। उन्होने मैच में विजेता बार इलेवन को बधा...

शनि धाम मंदिर मच्छयाल में मंदिर कमेटी के द्वारा मीटिंग का आयोजन"

Image
 जोगिंदर नगर रविवार को शनि धाम मंदिर मच्छयाल में मंदिर कमेटी के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सहमति से हनुमान मंदिर के ऊपर चबूतरा बनाने का व सड़क से लेकर मंदिर तक 4 फुट चौड़ा रास्ता बनाने का निर्णय लिया और इस मीटिंग में शनि धाम मंदिर कमेटी के प्रधान  चुनीलाल शर्मा ने बताया कि इस मंदिर कमेटी की स्थापना जनवरी 2017 में हुई थी और इस मंदिर में शनि देव हनुमान और शिव का मंदिर है यहां हर शनिवार को तुलादान किया जाता है और उन्होंने बताया कि हर महीने के दूसरे शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है साथ ही दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में माता एक्ने के लिए आते हैं और यहां हर साल मेले का भी आयोजन किया जाता है उन्होंने बताया कि यहां श्रद्धालुओं के लिए सुलभ शौचालय वह नहाने की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन के द्वारा की गई है

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता प्रश्नोत्तरी का आयोजन

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 4 टीमें शामिल हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति विद्यार्थियों की जागरूकता को बढ़ाना रहा। प्रश्नोत्तरी का संचालन महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ. अमित कौड़ा द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से किया गया। इस प्रतियोगिता में टीम - ए (सूजल भारती, बनिता व साँवली) ने स्थान हासिल किया। जबकि टीम - सी ( किरण, तबस्सुम व कल्पना) और टीम - डी (कविता, अभिषेक व प्रिया) ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि टीम - बी ( ईशा, जुल्मा व कविता) ने तीसरा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि मानव समाज के विकास के साथ-साथ उत्पन्न समस्याओं के प्रति जागरूकता तथा इसके लिए बनाए गए नियमों का पूरे अनुशासन से पालन करके इस समाज को और बेहतर बनाया जा सकता है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रो. पंकज ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में क्लब की सचिव प्रो. संग...

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के बेहतर आयोजन को मांगे सुझाव 1-5 अप्रैल तक आयोजित होगा जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला

Image
  जोगिंदर नगर, 02 मार्च -जोगिन्दर नगर में आगामी 1-5 अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के बेहतर आयोजन के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किये हैं। इस राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में 150 से अधिक देवी-देवता लोगों को आशीर्वाद देने के लिए जोगिन्दर नगर पहुंचते हैं। चौहार घाटी के प्रमुख देव हुरंग नारायण व देव पशाकोट की अगुवाई में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के साथ मेले के मुख्यातिथि इसका शुभारंभ करते हैं। इस दौरान मनोरंजन के लिए चार सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा मेले के प्रत्येक दिन विभिन्न तरह की अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने आगामी मेले के बेहतर व सफल आयोजन के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किये हैं। ये सुझाव आगामी 10 मार्च तक लिखित या मौखिक तौर पर एसडीएम कार्यालय को प्रस्तुत किये जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ये सुझाव एसडीएम की ई-मेल   sdmmanjnr@gmail.com   पर भी भेजे जा सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है। इस तरह ...

लडभडोल में 36 साल अपनी सेवाएं देने के बाद वन विभाग से वन कर्मी के पद से सेवानिवृत्त हुए राजेश्वर सिंह

Image
  लडभडोल में 36 साल अपनी सेवाएं देने के बाद वन विभाग से वन कर्मी के पद से सेवानिवृत्त हुए राजेश्वर सिंह  वन विभाग लडभड़ोल में वन कर्मी के पद में 36 साल अपनी सेवाएं देने के बाद मंगलवार को राजेश्वर सिंह सेवानिवृत्त हो गए। वन विभाग लडभड़ोल के कार्यालय में अपनी आखरी दिन की हाजिरी लगाते हुए उन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नम आंखों से अलविदा कहा। वहीं वन विभाग के वन पर्यवेक्षक अधिकारी शिवम रतन की अध्यक्षता में उनकी सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।वन कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचने पर राजेश्वर सिंह का हार पहानकर जोरदार स्वागत किया और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें एक तोहफा भी दिया गया। वहीं वन विभाग लडभड़ोल के वन पर्यवेक्षक अधिकारी शिवम रतन ने कहा कि राजेश्वर सिंह ने वन विभाग लडभडोल में लगभग 36 साल अपनी सेवाएं दी और इस कार्यकाल के दौरान उनका विभाग के प्रति व्यवहार बहुत अच्छा रहा।

लडभडोल के लोक निर्माण विभाग लडभडोल में कार्यरत चालक के पद से जसवंत पराशर सेवानिवृत्त हुए है।आपको बता दे कि लाहला के रहने वाले जसवंत पराशर ने 23 साल चालक के पद में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हुए।

Image
 मंगलवार को लडभडोल के लोक निर्माण विभाग लडभडोल में कार्यरत चालक के पद से जसवंत पराशर सेवानिवृत्त हुए है।आपको बता दे कि लाहला के रहने वाले जसवंत पराशर ने 23 साल चालक के पद में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हुए।जसवंत पराशर ने लगातार 23 साल अपनी सेवाएं दी,उनका 23 साल का कार्यकाल सराहनीय रहा।लडभडोल में अपनी आखरी दिन की हाजिरी लगाते हुए जसवंत पराशर ने स्टाफ को तथा अन्य लोगों को नम आंखों से विभाग से अलविदा कहा।लोक निर्माण विभाग के विश्राम गोरा में स्टाफ मेंबर और परिवारजनों के सदस्यों ने हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।वहीं लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें एक एक चरोटी तोहफा के तौर पर दी गई।वहीं लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर की अध्यक्षता मे यह सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम हुआ।वही सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।उन्होंने कहा कि विभाग के प्रति उनका का व्यवहार बहुत अच्छा रहा।

बधाई हो💐 लड़ भड़ोल के प्रसिद्ध स्कूल पाइनग्रोव की छात्रा ने पास की सैनिक स्कूल परीक्षा

Image
लड़ भड़ोल के प्रसिद्ध स्कूल पाइनग्रोव की छात्रा ने पास की सैनिक स्कूल परीक्षा हर वर्ष की तरह इस बार भी  पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल के विद्यार्थिओं ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा मे सराहनीय प्रदर्शन किया है। छात्रा सेजल ठाकुर ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। सेजल ने इसका श्रेय माता पिता , स्कूल प्रबंधक बलवंत ठाकुर, प्रधानाचार्य रवि ठाकुर व अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन व मेह्नत् को दिया है। पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से हर वर्ष विद्यार्थी परीक्षा उत्तीर्ण करते आ रहे है। स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर ने बताया कि हमारा स्कूल लगातार बच्चों को  राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल , सैनिक स्कूल व नवोदय स्कूल जैसे भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए बच्चों को तैयार कर रहा है जिसका परिणाम पिछले 4 वर्षों से लगातार हर वर्ष देखने को मिल रहा है। इसके साथ साथ स्कूल का बहुत बड़ा मैदान होने पर वहां इन्ही संस्थानों से सम्बंधित फिजिकल तैयारी भी हमारा स्कूल निरंतर करवाता है । पाइनग्रोव स्कूल ने  सभी विद्यार्थिओं व अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।  

CONGRATULATIONS! लडभङोल के हरी गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अर्शिया ने पास की सैनिक स्कूल की परीक्षा!

Image
 लडभङोल के सबसे पुराने एवं प्रसिद्ध निजी विद्यालय हरी गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा अर्शिया ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय प्रबंधक प्यार चंद और प्रिंसिपल धर्म सिंह ठाकुर ने छात्रा और उसके परिजनों को बधाई दी है। इस परीक्षा के लिए कुल 5 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से छात्रा अर्शिया कामयाब रही। विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि उनके अध्यापकों की टीम हमेशा बच्चों के मार्गदर्शन के लिए तैयार रहती है और उनका विद्यालय हमेशा से ही बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए काम करता आया है जिसकी बदौलत हर साल इनके स्कूल के बच्चे सैनिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होते आए हैं।LADBHAROLNEWS की तरफ से अर्शिया और उसके परिजनों के साथ साथ हरी गंगा नंदन विद्यालय स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं!  

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन

Image
 राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। इस प्रदर्शनी के द्वारा उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं को शामिल किया । सभी प्रतिभागियों ने निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गए सम्बन्धित सवालों का भी जबाव देते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता पर अपना पक्ष रखा। पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत बनिता, प्रिया व स्वाति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में स्वाति, बनिता व सूजल भारती ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ अमित कौड़ा ने बताया कि वास्तव में विद्यार्थियों की भागीदारी व सहयोग से ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की सफलता सुनिश्चित हो पाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि हमें सड़क नियमों का पा...

लडभड़ोल की 11वीं कक्षा की छात्रा ईशा राणा ने स्टेट क्वालीफाईंग का फर्स्ट राउंड पास करके स्कूल में अपने परिजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है

Image
लडभड़ोल  :-  स्पोर्ट्स अथॉरिटी एंड इंडिया फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत कुछ दिन पहले ऑनलाइन हुई प्रतियोगिता में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की 11वीं कक्षा की छात्रा ईशा राणा ने स्टेट क्वालीफाईंग का फर्स्ट राउंड पास करके स्कूल में अपने परिजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है अब इस छात्रा का चयन  सैकिंड राउंड के लिए हो गया है।  छात्रा ईशा राणा ने इस उपलब्धि का श्रेय इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षक वर्ग  सहित अपने परिजनों और अपनी मेहनत लगन और कड़े परिश्रम को दिया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ठाकुर डीपीई राजेश कुमार सहित स्कूल के समस्त स्टाफ ने ईशा राणा और परिजनों को बधाई दी है।

लडभड़ोल पुलिस ने स्युण में नाके के दौरान 65 पेटीयां ऊना नंबर वन अवैध शराब पकड़ी ड्राइवर नहीं दिखा पाया बिल।

Image
लडभडोल पुलिस ने नाके के दौरान 65 पेटी ऊना नबर शराब की बरामद की है। इस मामले में वाहन चालक के विरूध मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार भडोल पुलिस द्वारा बीती रात भडोल के करीब स्यूण गांव के पास लगाये गये नाके के दौरान बैजनाथ की और से आ रही पिकअप जीप एच पी 37G3973 को रोका तो जीप के उपर तिरपाल चढाया गया था। पुलिस ने गाडी से तिरपाल को हटाया तो जीप से 65 पेटी ऊना नम्बर वन की बरामद की गयी। चालक से शराब से सम्बधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह मौका पर इससे सम्बधिंत कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया पुलिस ने चालक अनु कुमार निवासी गांव कबाडी के विरूध मामला दर्ज कर लिया है उससे पूछताछ जारी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की है।

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ व व्याख्यान का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। इसके अतिरिक्त क्लब के संयोजक डॉ. अमित कौड़ा द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित चिन्हों पर पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं का कारण सम्बन्धित चिन्हों की जानकारी का अभाव रहता है। इसके प्रति सजगता से हम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं।  इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने सभी आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।  

बधाई हो लडभड़ोल क्षेत्र के खड़ीहार पंचायत के चंगरेड गांव की रेखा और सनी परिणय सूत्र में बंधे। विकलांग सनी से शादी करके समाज को दी एक आनोखी मिसाल।

Image
  लडभड़ोल:- रेखा ने विकलांग सनी से शादी करके समाज को दी एक आनोखी मिसाल। खड़ीहार पंचायत के चंगरेड गांव के रेखा और सनी परिणय सूत्र में बंधे। जन्म जन्म के एक साथ बन्धन में बंधे विकलांग सनी और रेखा लडभड़ोल की खड़ीहार पंचायत के चंगरेड गांव के सनी और रेखा दोनों ने अपने अपने परिवार जनों की रजामंदी से पिछले कल शादी कर ली। लडभड़ोल न्यूज की तरफ से सनी और रेखा जी को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जोगिंदरनगर 17 फरवरी: दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को छठी से जमा दो के बच्चों के लिए स्वास्थय सबंधी सत्र का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर ममता आर्गेनाइजेशन प्रोजैक्ट जागृ

Image
जोगिंदरनगर 17 फरवरी: दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को छठी से जमा दो के बच्चों के लिए स्वास्थय सबंधी सत्र का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर ममता आर्गेनाइजेशन प्रोजैक्ट जागऋगर       डी.बी.पी.एस में स्वास्थय सबंधी सत्र का आयोजन जोगिंदरनगर 17 फरवरी: दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को छठी से जमा दो के बच्चों के लिए स्वास्थय सबंधी सत्र का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर ममता आर्गेनाइजेशन प्रोजैक्ट जागृति की फील्ड स्वंयसेवक रूमा देवी, सुनील कुमार व दिनेंश कुमार ने बच्चों को किशोरावस्था में बदलाव, संतुलित आहार, एनीमिया, मलेरिया, एच.आई.वी, अकस्मिक चोट नशे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक नरेश, रीना मंडयाल, मधुलता, रेणु, अनु शर्मा, अनीता व सोनिया ठाकुर भी साथ रहे। जोगिंदरनगर: डी.बी.पी.एस में स्वास्थय सबंधी सत्र में बच्चों को जानकारी देती फील्ड स्वंयसेवक रूमा देवी। जोगिंदरनगर: डी.बी.पी.एस में स्वास्थय सबंधी सत्र में बच्चों को जानकारी देने के उपरांत फील्ड स्वंय सेवक रू...

महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी को रात्रि जागरण सहित शिवलिंग का रुद्रभिषेक किया जाएगा।

Image
  लक्ष्मी नारायण मंदिर कोठी दलेड के परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी को रात्रि जागरण सहित शिवलिंग का रुद्रभिषेक किया जाएगा।19 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।मंदिर के मुख्य संरक्षक श्री मंहत लाल गिरी बाबा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिवलिंग का रुद्रभिषेक किया जायेगा तथा भजन कीर्तन होगा।उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।उन्होंने लडभड़ोल क्षेत्र सहित तमाम श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है।    

दुखद समाचार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह में सेवारत पीटीआई की हृदय गति रुकने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

Image
 लडभड़ोल:- क्षेत्र की ग्राम पंचायत खडिहार के गांव ठारा के रहने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह में सेवारत पीटीआई की हृदय गति रुकने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।जानकारी के अनुसार हंसराज 42 वर्षीय शुक्रवार सुबह के समय ड्यूटी को तैयार होकर स्कूल जा रहा था तो अचानक तबीयत खराब हुई तो परिजनों द्वारा उसे निजी गाड़ी के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांगणा ले जाया गया।जैसे ही व्यक्ति को पीएचसी लांगणा में इलाज के लिए पहुंचाया तो डॉक्टरों द्वारा उपचार करते ही व्यक्ति ने ईलाज के दौरान अचानक दम तोड दिया।ड्यूटी पर तैनात बीएमओ लडभड़ोल डॉक्टर ऐके सिंह ने बताया कि व्यक्ति को परिजनों द्वारा पीएचसी लांगणा लाया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह के प्रधानाचार्य प्रवीण गुलेरिया ने स्कूल में कार्यरत पीटीआई हंसराज के हृदय गति रुकने से मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और कहा कि पूरेस्ट आपने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

Image
  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राजेश कुमार रहे।मुख्यअतिथि का स्कूल पधारने पर प्रधानाचार्य सहित स्कूल स्टाफ द्वारा हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।इस समारोह में बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके समा बांधा। प्रधानाचार्य शंभू राम ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों की ख़ूब प्रशंसा की।  

ग्राम पंचायत मम्मान बनादर के गाँव भरडोंन में लडभड़ोल तहसील की फेसलिटेटर रीना जी के द्वारा महिला मंडल भरडोंन में CFL कैम्प का आयोजन किया गया

Image
  आज ग्राम पंचायत मम्मान बनादर के गाँव भरडोंन में लडभड़ोल तहसील की  फेसलिटेटर रीना जी के द्वारा महिला मंडल भरडोंन में CFL कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें जिला से सेन्टर हैड सुनीता बिष्ट ने लोगों को वितिय साक्षरता की जानकारी दी । कैम्प में पंचायत कोऑर्डिनेटर राधा जी और निशा  जी ने भी भाग लिया

मकरीडी में भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने सरकारी संस्थानों को बंद किए जाने के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

Image
जोगिंदरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने बुधवार को उपतहसील मकरीडी में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित और स्थानीय लोगों के साथ सरकारी संस्थानों को बंद किए जाने के विरोध में जोगिन्दरनगर मंडल स्तरीय हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया,और कांग्रेस सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी भी की गई।जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा समूचे हिमाचल में 600 से अधिक सरकारी संस्थानों को बंद किए जाने के विरोध में जोगिंदर नगर में मंडल स्तरीय हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुविधाओं को छीनना कांग्रेस का इतिहास रहा है, और यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी उसी के नक्शे कदम पर चल रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगर इन्हें डिनोटिफाई संस्थानों को बहाल नहीं करती है,तो लगातार इसका कड़ा विरोध प्रदेश भाजपा सरकार करती रहेगी।  

हिम फ्लावर परिवार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल ने मेधावी विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण पत्र बांटे,

Image
लडभड़ोल:-  (मिन्टू शर्मा )हिम फ्लावर परिवार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल ने मेधावी विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण पत्र बांटे, विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित करके मेरिट प्रमाण पत्र वितरित किए उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रमाण पत्र सत्र 2019 से 2022 तक दसवीं और जमा दो की परीक्षा में अव्वल रहने वाले 120 बच्चों में से 40 बच्चों को मेरिट प्रमाण पत्र दिए गए जिसमें विद्यालय के होनहार छात्रों सुचिता, आस्था, कार्तिक, रिशव, आदित्य, मुस्कान, पायल,निधि, दिव्य,सारिका,सानिया, सृष्टि,मुस्कान, स्वाति, सेजल, ईशा, सानिया, श्रेया, प्रेरणा , अदिती, किट्टू, कल्पना, योगिता, गुनगुन, कनिका, सुनैना, पिया, अभी, अर्पित,आर्यन,विकास, सौरभ, शिवम, रितिक, अभिसार, दिया, रमन , सचिन, पंकज, मुकुल  को नवाजा गया l इस अवसर बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई , इस मौके पर समस्त हिम फ्लावर परिवार के अनुभवी कर्मठ अध्यापक अध्यापिकाएं भी मौजूद रहीं l