Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में नई पीटीऐ कार्यकारिणी का हुआ गठन, राजेंद्र कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष!

Image
  लडभड़ोल राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी में सत्र 2021-22 के लिए अध्यापक अभिभावक संघ (पी. टी. ए.) की आम सभा में कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया । इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने स्वागत किया। इस बैठक में श्री राजेंद्र कुमार को सर्वसम्मति से पी.टी.ए. अध्यक्ष चुना गया और श्री शमशेर सिंह को उप प्रधान पद के लिए निर्वाचित हुए । श्रीमती वृंदा देवी उप सचिव और श्रीमती बिल्लो देवी कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने अध्यापक अभिभावक संघ के गठन के महत्व को उजागर करते बताया कि राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर लगातार प्रयासरत है। इस कार्य के लिए अभिभावकों की भूमिका भी हमेशा ही महत्वपूर्ण रहती है। इस कार्य को पूरा करने के लिए अध्यापक अभिभावक संघ का गठन किया जाता है. इसके साथ-साथ महाविद्यालय की विभिन्न जरूरतों भवन निर्माण कार्य सहित अन्य प्राथमिकताओं पर भी गहनता से चर्चा की गई।

भारत गैस लाया है खास ऑफर जिसमे आप अपने सिलिंडर पर 1% से 100% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Image
लडभड़ोल, 7 अक्टूबर: भारत गैस लाया है खास ऑफर जिसमे आप अपने सिलिंडर पर 1% से 100% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस दीवाली सीजन भारत गैस अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए लाया है "कैश से आज़ादी" और "दो का दम, अनलॉक करे हम" ऑफर, जिसमे आप अपना सिलिंडर भरवाने पर या नया सिलिंडर (डीबीसी) लेने पर पा सकते है 1% से 100% तक कि छूट पाने का मौका। "कैश से आज़ादी" ऑफर में उपभोक्ता को सिलिंडर भरवाते समय ऑनलाइन पेमेंट से भुगतान करने पर स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसमें वह पा सकते है 1% से 100% तक का डिस्काउंट। वहीं "दो का दम, अनलॉक करें हम" ऑफर में अपने कनेक्शन में दूसरा नया सिलिंडर (डीबीसी) लेने पर ऑनलाइन या कैश किसी भी माध्यम से भुगतान करने पर भी पाए स्क्रैच कार्ड और 100% तक का डिस्काउंट। महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल के सभी उपभोक्ता यह स्क्रैच कार्ड सिलिंडर भरवाते समय डिलीवरी व्हीकल या गैस एजेंसी से प्राप्त कर सकते हैं। ऑफर की वैधता केवल 31 अक्टूबर तक है। उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए 9418100733, 8219928733, 01908278333 पर संपर्क कर जानकारी पा सकते हैं।

ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र से होंगे भाजपा प्रत्याशी

Image
  मंडी : मंडी संसदीय क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. भाजपा ने बुधवार को उनके नाम की मुहर लगा दी है. उधर कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी उतारा है.

लडभडोल में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है बंदरों के कारण लोग परेशान नज़र आ रहे है।

Image
 लडभडोल में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है बंदरों के कारण लोग परेशान नज़र आ रहे है।बता दे कि यह गांव में किसानों की फसल तो बर्बाद कर रहे हैं साथ ही बाजार में आने वाले लोगों पर बंदर छीना झपटी कर रहे हैं बता दें कि ताजा मामले में  बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभडोल में कार्यरत स्कूल महिला चपरासी विश्व देवी 45 वर्षीय को स्कूल परिसर में कार्य करती रही तो बंदर ने उन पर हमला बोल दिया जिससे वे घायल हो गई।वहीं बात दे कि लगातार बंदरों के हमलो से लडभडोल तहसील के लोग से सहमें हुए नजर आ रहे हैं।वहीं विश्व देवी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लडभडोल ले जाया गया।जहां तैनात डॉ रोहित चौहान ने कहा कि महिला का उपचार किया गया है।महिला को बंदर ने पीठ में खरोंचे लगाकर घायल किया हैं। महिला को उपचार देकर घर भेज दिया गया है।  

लडभडोल में दिन प्रतिदिन बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है बंदरों के कारण लोग बाजार में सामान लेने भी नहीं आ पा रहे हैं।

Image
 लडभडोल में दिन प्रतिदिन बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है बंदरों के कारण लोग बाजार में सामान लेने भी नहीं आ पा रहे हैं। बता दे की ताजा मामले में शीतला देवी 65 वर्ष निवासी लडभडोल को बंदरों ने घायल कर दिया है बता दें कि शीतला देवी अपने घर की गैलरी में बैठी हुई थी जिसके बाद बंदरों ने उस महिला को घायल किया जिसमें महिला को पीट में खरोंचे मारी है जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लडभडोल लाया गया।बात दे कि शीतला देवी के 11 वर्षीय पोते की कुछ समय पहले बंदरों के हमले से बचाते हुए मौत हो गई थी।सिविल अस्पताल लडभडोल में तैनात डॉ मनीषा वर्मा ने महिला का प्राथमिक उपचार दिया तथा उन्होंने बताया कि महिला को पीट में खरोंचे मारी।उन्होंने कहा कि महिला को अब घर भेज दिया गया है।इस बारे में वन विभाग लडभडोल के ऑफिसर केदार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि बंदरों को पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है उन्होंने कहा कि जल्द ही लडभडोल बाजार में बंदर पकड़ने वाली टीम को भेजा जाएगा।  

लडभडोल ग्राम पंचायत तुलाह के तहत पड़ने वाले गांव चुल्ला में सांप के काटने से मौत का मामला सामने आया है।

Image
 लडभडोल ग्राम पंचायत तुलाह के तहत पड़ने वाले गांव चुल्ला में सांप के काटने से मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय महिला निवासी चुल्ला गांव कि काटने से टीएमसी कांगडा में देर शाम मौत हो गई है। बता दें कि गत दिन पूर्व महिला पशुओं को चारा डालने कुछ ही दूरी पर गई हुई थी। जिस दौरान सांप ने उस महिला को काटा जिससे महिला को पता चला तो उसने परिजनों को बताया और जिसके बाद गांव में ही देसी इलाज करवाने चली गई जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर महिला को सिविल अस्पताल लडभडोल लाया गया जहां तैनात डॉ अदिति अवस्थी द्वारा उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे टीएमसी कांगडा रैफर किया गया जहां देर शाम महिला की मौत हो गई है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि धारा 174 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।  

लडभङोल से दिल्ली बस सुविधा सुचारु रुप से ना चलने के कारण लोग कर रहे परेशानी का सामना!

Image
 लडभडोल से दिल्ली वाया बैजनाथ जाने वाली रात्रि एकमात्र बस सेवा पिछले कुछ दिनों से लडभडोल से चलकर दिल्ली तक न पहुंचने के बजाय चंडीगढ़ तक की अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है जिस कारण तहसील लडभडोल क्षेत्र के संकैडो लोगों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इससे पहले यह रात्रि बस सेवा लडभडोल से चलकर सीधी दिल्ली पहुंची थी। लेकिन चंडीगढ़ तक हीA जाने तक लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के विनोद अश्वनी अनिल अशोक संजय सुमित राकेश दिलीप अभिषेक आदि ने बताया कि लडभडोल से जो बस रात करीब 7:45 पर लडभडोल से चलती थी और दिल्ली तक जाती थी लेकिन कुछ दिन से यह बस दिल्ली से ना जाते हुए चंडीगढ़ 43 सेक्टर तक ही जाती है। इस बस से  जाने वाले यात्रियों को अब चंडीगढ़ 43 सेक्टर 17 के बस अड्डे में जाकर दिल्ली के लिए बस पकड़नी पड़ रही है जिससे लोगों का कीमती समय के साथ साथ अतिरिक्त धन भी खर्च करना पड़ रहा है क्षेत्र के लोगों ने इस रात्रि बस को लडभडोल से दिल्ली से सीधे तौर तक चलाने की प्रदेश सरकार से और निगम से गुहार लगाई है।इस बारे में आएम बैजनाथ नितेश शर्मा ने बताया कि कोरो...

लडभङोल NPSEA इकाई के चुनाव पर्यवेक्षक राजिन्द्र शर्मा की देखरेख में हुए संपन्न!

Image
  आज लडभड़ोल NPSEA इकाई का चुनाव पर्यवेक्षक श्री राजिंदर शर्मा जी की देख रेख में हुए । जिसमें सबने श्री अशोक ठाकुर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र जी को प्रधान चुना । श्री सुरेश बरवाल सचिव , श्री अभिषेक ठाकुर व् श्री विजय जसवाल कोषाध्यक्ष , श्री रणवीर जी , श्री कमलेश ठाकुर , श्री संजय राणा , श्री सुदेश शर्मा ,श्री अभिषेक शर्मा , श्री अजय सकलानी ,श्री गफुर मोहम्मद , श्री विशाल उपाध्याय ,श्री विनय मेहता ,श्री राजेश आदि को भी कार्यकारिणी में स्थान मिला।

लडभङोल के एक सब्जी विक्रेता पर रंगङों ने किया हमला!

Image
 लडभडोल क्षेत्र के एक सब्जी विक्रेता को रंगडो ने हमला कर घायल होने का मामला सामने आया हैं।बता दे कि कुणी निवासी सतीश चौहान पर उस वक्त रंगडो ने हमला किया जिस वक्त वे रोजाना की तरह वे सुबह-2 सैर करने के लिए घर से कुछ जा रहे थे तो उसी वक्त आधा दर्जन रंगडो ने उन पर हमला बोल दिया।।प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश चौहान 48वर्षीय शुक्रवार को हर रोज की तरह सैर करने जा रहे थे तो उसी दौरान अचानक उन पर आधा दर्जन रंगडो ने हमला कर घायल कर दिया।जिससे सतीश चौहान घायल हो गए मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल लडभडोल में भर्ती करवाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर अदिति अवस्थी ने व्यक्ति को उपचार दिया गया।उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया हैं।  

कृपया ध्यान दें लडभड़ोल सांडा सड़क पर गांव डिबडैऊं और तैण के मध्य मे शुक्रवार सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक वाहनों की आजवाही बंद रहेगी ।

Image
  लडभड़ोल सांडा सड़क पर गांव डिबडैऊं और तैण के मध्य मे शुक्रवार 1 अक्टूबर 2021सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक वाहनों की आजवाही  बंद रहेगी । यह जानकारी पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग के कार्य चलते इस भाग में पाइप बिछाने का कार्य  किया जाएगा यह जानकारी कार्यरत ठेकेदार अनिल कुमार ने दी उन्होंने स्थानीय लोगों वह सभी वाहन चालकों से अपील की सुबह 9:00 से 12:00 तक या कार्य खत्म होने तक मजदूरों का सहयोग करें।

बधाई हो लांगणा के प्रसिद्ध ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र समर ने सफलता हासिल की जवाहर नवोदय की परीक्षा।

Image
 ज्योति पब्लिक स्कूल लांगणा के होनहार विद्यार्थी समर कुमार सुपुत्र सुशील कुमार पोत्र श्री प्रकाश चन्द गांव नेरी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह  के लिए कक्षा छठी में हुआ है।इसके लिए माता पिता बधाई के पात्र हैं। विशेषकर प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व अध्यापक वर्ग भी बधाई के पात्र हैं।हम सबके लिए यह गर्व का विषय है।  

लडभड़ोल में एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल बीमार महिला को नहीं मिल पाई 108 एंबुलेंस कि सेवा बता दें लडभड़ोल के गांव दधोन निवासी रजनी देवी 25 वर्ष पत्नी सुनील कुमार बुधवार को बीमार हुई जो जो जिसकी करीब 6 महीने पहले डिलीवरी हुई थी

Image
 लडभड़ोल में एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल बीमार महिला को नहीं मिल पाई 108 एंबुलेंस कि सेवा बता दें लडभड़ोल के गांव दधोन निवासी रजनी देवी 25 वर्ष पत्नी सुनील कुमार बुधवार को बीमार हुई जो जिसकी करीब 6 महीने पहले डिलीवरी हुई थी उसे बुधवार को बीमार होने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए लडभड़ोल के सिविल हॉस्पिटल में लाया गया जहां पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीमार महिला की तबीयत देखते हुए उसे रेफर कर दिया परिजनों द्वारा एंबुलेंस के बारे में पूछा गया तो चिकित्सकों ने बताया की लडभड़ोल मैं 108 एंबुलेंस सेवा नहीं है और कहीं और से मंगाने के लिए उस एंबुलेंस के लिए 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है जिस पर परिजनों ने मरीज महिला को सीघर उपचार दिलाने के लिए निजी वाहन द्वारा ले जाया गया बीमार रजनी की  जेठानी मीनाक्षी देवी ने लडभड़ोल न्यूज डॉट कॉम से बात करते हुए  बताया कि की सरकार वैसे तो स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन जमीनी स्तर पर वह बिल्कुल शून्य साबित हो रही है किसी भी बीमार को पिछले करीब 1 साल से लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों को 108 एंबुले...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में मंगलवार को विश्व रैबीज दिवस मनाया गया

Image
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में मंगलवार को विश्व रैबीज दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने की इस दिवस के ऊपर शशीकुमार स्वास्थ्य शिक्षक लडभड़ोल ने विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि यह एक खतरनाक छूत का रोग है जो इस रोग से ग्रसित पशुओं जंगली जानवरों व अन्य के काटने पर किसी भी व्यक्ति आपस में हो सकता है जब रोग हो जाता है तो मनुष्य में बुखार पानी से भय मांसपेशियों में ऐठन चिड़चिड़ापन उग्र स्वभाव कमजोरी होना लकवा होना आदि बातें वह मृत्यु तक हो सकती है उन्होंने कहा कि जब भी कोई पशु या जंगली जानवर काटे तो एकदम उस जगह को साबुन और पानी से साफ करें और रैबीज का टीकाकरण करवाएं।इसके बचाव के लिए कुतो व बिल्लियों का टीकाकरण करवाएं अपने पालतू जानवरों की अच्छी देखभाल करें अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों को आवारा ना घूमने दे। रैबीज कुत्तों और  बिल्लियों के थूक से भी फैलता है।वही स्कूल प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने कहा कि जानवरों के काटने के बाद गुड आदि आमंत्रित ना बनाएं। उन्होंने कहा कि एकदम हस्तापाल में टीकाकरण करवाएं।  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभडोल में प्रधानाचार्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा समाज का आयोजन हुआ शिक्षा संबाद में लगभग 100 अभिभावकों और सभी शिक्षकों ने भाग लिया।

Image
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  लडभडोल में प्रधानाचार्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा समाज का आयोजन हुआ शिक्षा संबाद में लगभग 100 अभिभावकों और सभी शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने अभिभावकों के स्वागत किया और उनसे बच्चों की पढ़ाई के बारे में बातचीत की यह शिक्षा संवाद कोविड 19 के कारण घर बैठे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की पूर्ण होने और पुनः पाठशाला खुलने पर आधारित था सभी अभिभावकों ने कहा कि ऑनलाइन पर आए थे बच्चों का सर्वागीण विकास नहीं हो रहा है। बच्चे लगन के साथ पढ़ते नहीं है और परीक्षा की तैयारी सुचारू रूप से नहीं कर पाते हैं कई लोगों ने मोबाइल की समस्या को लेकर भी बताया घर में एक मोबाइल होने की वजह से पढ़ाई में भी बाधा आ रही है सभी अभिभावक स्कूल खोलने पर खुश थे और कहा कि मूल प्रति दिन लगने चाहिए। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और शिक्षा संवाद का समापन किया

लडभङोल के गंगोटी में पोषण माह कार्यक्रम का हुआ आयोजन!

Image
 पोषण माह अभियान के अंतर्गत ग्राम गंगोटी में पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ चौंतड़ा बलराम वर्मा ने की। इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान स्वरूप चंद, पर्यवेक्षिका लता देवी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस बात की पुष्टि करते हुए सीडीपीओ चौंतड़ा बलराम वर्मा ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगोटी में पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों, किशोरियों एवं धात्री माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए जागरूक किया गया। स्थानीय ग्रामीणों से पोषणयुक्त आहार के साथ-साथ प्राकृतिक फल व सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने बारे भी प्रेरित किया। साथ बच्चों, किशोरियों एवं धात्री माताओं के लिए पोषणयुक्त आहार बारे भी जानकारी दी। शिविर में इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी तथा पात्र लोगों से इनका लाभ उठाने का भी आहवान किया गया।  

लडभङोल से मारपीट का मामला पुलिस में हुआ दर्ज!

Image
                      संकेतिक फोटो  अभियोग संख्या 160/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजीव सपुत्र श्री रमेश चन्द निवासी गांव व डाकघर लड्भड़ोल तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ को जब यह किरयाना दुकान लड्भड़ोल में बैठा था तो सुधांन्शु सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर लड्भड़ोल तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

सुप्रसिद्ध लोक गायक सुभाष राणा को मिला कोरोना योद्धा सेवा सम्मान

Image
 सुप्रसिद्ध लोक गायक सुभाष राणा को मिला कोरोना योद्धा सेवा सम्मान लडभड़ोल,22,सितंबर आज सेवा आश्रय संगठन पधर द्वारा अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बेटियां फाउंडेशन संस्था के साथ मिलकर स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ कुलकर्णी बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जिसमें हिमाचली सुप्रसिद्ध लोक गायक सुभाष राणा को भी कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र दिया गया  सेवा आश्रय संगठन के अध्यक्ष लोकेश कुमार, महासचिव कुलदीप सिंह, कोऑर्डिनेटर पवन भारती, प्रेस सचिव ललित ठाकुर,मौजूद रहे सुभाष राणा ने कहा कि यह एक  जिला स्तरीय संगठन है जिसमे समाजिक क्षेत्र में   कार्य करने पर उन्हे सम्मानित किया गया

लांगणा के प्रेन निवासी की किराना दुकान से 24 बोतल अवैध शराब हुई बरामद!

Image
  अभियोग संख्या 158//21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी स.उ.नि. नरेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि तलाशी के दौरान  चिमना राम सपुत्र श्री अनंत राम निवासी गांव प्रेन डाकघर लांगना तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की किरयाना दुकान से 24 बोतलें देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

सिविल अस्पताल लडभडोल में 108 एंबुलेंस न होने को लेकर 20 सितंबर को एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे युवा कांग्रेस राज्य प्रवक्ता व ग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल

Image
  युवा कांग्रेस राज्य प्रवक्ता एवं ग्राम पंचायत सिमस प्रधान विवेक जसवाल ने लडभड़ोल में शनिवार को कहा कि 9 महीनों से 108 एंबुलेंस सेवा सिविल हॉस्पिटल लडभड़ोल में न होने ओर हॉस्पिटल की दयनीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए वे एक दिवसीय भूख हड़ताल करने जा रहे हैं जिनका उन्होंने नारा जागो सरकार जागो रखा है।उन्होंने तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि वे 20 सितंबर को सिविल अस्पताल लडभडोल के प्रांगण में एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे उन्होंने कहा कि जो हमारी मूलभूत सुविधा है उसके लिए आवाज उठाता रहूंगा।उन्होंने कहा कि अगर 108 एम्बुलेंस की मांग नहीं मान ली जाती है तो भूख हड़ताल का और समय बढाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की हैं।  

तहसील लडभड़ोल क्षेत्र में शुक्रवार को विश्वकर्मा दिवस मनाया गया।

Image
 तहसील लडभड़ोल क्षेत्र में शुक्रवार को विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। जिसमे क्षेत्र में निर्माणाधीन उहल तृतीय चरण परियोजना चुल्ला में विश्वकर्मा दिवस सादे तौर पर बनाया गया, विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान कर्मचारियों द्वारा सामान्य दूरी का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया।इस दौरान कर्मचारियों अधिकारियों ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की,पूजा अर्चना के बाद अपने सभी अपने कार्यों में जुट गए।उधर बाहरी राज्यों से आए रामचंद्र गिरजेश प्रदीप संदीप जटाशंकर बदरी प्रसाद अरविंद सुनील आदि क्षेत्र में मजदूरों व मिस्त्रियों ने जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया विश्वकर्मा भगवान के चरणों में अपने औजारों को रखकर पूजाअर्चना की और आशीर्वाद लिया और प्रसाद बांटा। गौरतलब है कि बाबा विश्वकर्मा पुरातन समय के यांत्रिक थे तथा उन्होने श्रीलंका, मथूरा जैसी कई नगरीयों का निर्माण किया था। उन्ही की याद में हर वर्ष 17 सितंबर को विष्वकर्मा दिवस मनाया जाता है। उधर लडभड़ोल क्षेत्र मे मेहनम मजदूरी कर रहे बाहरी राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि के मजदूरों व मिस्त्रियों ने स्थानीय तहसील मुख्यालय क्षेत...

दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगा ब्यास नदी पर बन रहा सांडा पत्तन पुल, आवागमन होगा सुगम 23 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहा है पुल, नवम्बर 2021 तक पूरा होगा काम

Image
 दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगा ब्यास नदी पर बन रहा सांडा पत्तन पुल, आवागमन होगा सुगम 23 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहा है पुल, नवम्बर 2021 तक पूरा होगा काम जोगिन्दर नगर, 17 सितम्बर-मंडी जिला के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांडा पत्तन (लडभड़ोल) तथा संधोल क्षेत्र के तहत स्योह के समीप निर्माणाधीन ब्यास नदी के ऊपर सांडा पत्तन पुल का कार्य पूर्ण होने से न केवल जोगिन्दर नगर व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों के हजारों लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी बल्कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कई गांव के बीच दूरी का फासला भी कम हो जाएगा। ब्यास नदी पर लगभग 23 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहे इस महत्वपूर्ण पुल का 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है तथा नवम्बर, 2021 तक यह पुल वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। ब्यास नदी पर सांडा पत्तन (लडभड़ोल) में निर्मित किये जा रहे इस पुल के पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने से जोगिन्दर नगर विधानसभा के लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़, दिल्ली, लुधियाणा, जालंधर सहित सुजानपुर, हमीरपुर, संधोल, धर्मपुर व प्रदेश के अन्...

लडभङोल के गांव गहरू की एक करियाना की दुकान से 42 बोतलें अवैध शराब हुई बरामद!

Image
                       संकेतिक फोटो अभियोग सख्यां 154/2021 दिनांक 13.09.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र मे स.उ.नि. मुन्शीं राम  प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल  के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि  दिनांक 13.09.2021को यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे तो दौराने गश्त चमेल सिंह पुत्र श्री कोला राम निवासी गांव गहरु डाकघर रोपड़ी तहसील लड भडोल जिला मण्डी हि.प्र. की किरयाना की दुकान से 42 बोतलें अग्रेंजी शराब बरामद की गई ।  अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।  

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी में हिंदी दिवस के अवसर पर काव्य पाठ तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Image
 (लड भड़ोल 14 सितंबर, 2021) राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल,  जिला मंडी में हिंदी दिवस के अवसर पर काव्य पाठ तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता में 13  तथा भाषण प्रतियोगिता में 8 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व, प्रयोग और विकास सहित अनेक पहलुओं पर अपने विचार रखे और अपनी  प्रस्तुतियों के दौरान  भारत के औपनिवेशिक काल से लेकर हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य से संबंधित तथ्यों को शामिल किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका देवी, कविता  और पूजा ठाकुर  ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इसके साथ साथ काव्य पाठ प्रतियोगिता में सुजल भारती, प्रीति और बनिता ने  क्रमशः  प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने बताया कि हिंदी भाषा का स्वरूप तथा उसके बढ़ते हुए सरलीकरण के कारण लगातार हिंदी भाषा की न सिर्फ राष्ट्रीय ब...