Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर ने हिमाचल कांग्रेस कोरोना रिलीफ के तहत आवंटित की पहली किट!

Image
 ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कोरोना रिलीफ के तहत जो किट 'सांसे हैं तो संसार है' दी गई हैं उसकी पहली किट नेर घड़वासरा पंचायत की प्रधान श्रीमती रेनू देवी और पंचायत के अन्य सदस्यों को सौंपी गई। यह किट ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल् और पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र पाल ठाकुर जी की अगुवाई में दी गई। साथ में लकी ठाकुर और सुरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। उसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में जोगिंदर नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक किट नगर परिषद जोगिंदर नगर की अध्यक्षा श्रीमती ममता कपूर और उपाध्यक्ष श्री अजय धरवाल् को सौंपी गई। साथ में पार्षद श्री प्यार चंद ठाकुर और श्रीमती शीला देवी उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम के तहत एक किट हार गुणैन पंचायत में प्रधान और अन्य जन प्रतिनिधियों को सौंपी गई।गई। भरयारा पंचायत में भी  एक किट बांटी गई। ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर के तहत गांधी हेल्पलाइन के जरिए पूर्व में भी इसी प्रकार कोरोना महामारी में लोगों तक मदद पहुंचाई जाति रही है। और आगे भी जहां भी मदद की जरूरत पड़ेगी ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर सहायता करने के लिए हमेश...

बहू का फिसला पैर और नाले में गिर गई, बचाने को ससुर भी कूदा; दोनों बह गए -

Image
 लडभड़ोल। सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित विश्वप्रसिद्द पर्यटन मनाली के पलचान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर ससुर और बहू ब्यास नाले के तेज बहाव वाले पानी में बह गए। हालांकि, बाद में ससुर के शव को नाले से निकाल लिया गया है। जबकि महिला की तलाश अभी भी जारी है। मृतक ससुर आईपीएच का सेवानिवृत कर्मचारी था। मिली जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा शनिवार शाम को पेश आया, जब पलचान निवासी व्यक्ति व महिला बगीचे में काम कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान ब्यास नाले पर बने अस्थायी पुल को पार करते हुए महिला का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गई। महिला को बचाने के लिए व्यक्ति ने भी नाले में छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद थाना मनाली की टीम मौके के लिए रवाना हुई।

कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव अग्रसर है समाजसेवी अधिवक्ता जीवन ठाकुर!

Image
 समाजसेवी अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने तहसील लड़ भडोल के खद्दर में करो ना पीड़ित को ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए खुद घर पहुंचाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर करोना काल में जीवन ठाकुर जोगिंदर नगर तथा लडभड़ोल क्षेत्र में करोना पीड़ित परिवारों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ-साथ ऑक्सीमीटर राशन ,दवाइयां, सैनिटाइजर ,मास्क व अन्य हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं इस विकट घड़ी में जीवन ठाकुर एक वकील होने के नाते मुफ्त कानूनी सहायता भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दे रहे हैं।आज उनके साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ ठाकुर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रोहित ठाकुर खदर से विक्रमजीत व बीडीसी सदस्य विजय भी मौजूद रहे ।

अघोषित बिजली कटों से परेशान हो रहे लडभङोल के विद्युत उपभोक्ता! विभाग दे ध्यान!

Image
 लडभडोल:लडभडोल क्षेत्र के लोग बार बार बिजली गुल होने की समस्या से परेशान बार- बार विद्युत सप्लाई बाधित होने से उनके कई कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है। विद्युत से संबंधित कार्य करने वाले सरकारी दफ्तरों और बैंक संबंधित अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा रहा है साथ ही घर पर रह रहे बुजुर्ग या बीमार व्यक्तियों को तथा आनलाईन शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत उपमण्डल लडभडोल में चल रही स्टाफ की कमी का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड रहा है। स्थानीय लोगों में विनोद मनोज सनी अश्वनी अंकुश अमित मनीष राहुल अरुण सतीश आदि ने कहा कि लगातार तीन-चार दिनों से विद्युत के अघोषित कटों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने ये भी कहा कि हल्की बारिश होने के बावजूद भी बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसका असर उनके कार्य और स्कूली बच्चों पर ज्यादा बढ़ रहा है।इस बारे में अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता ने कहा कि विद्युत विभाग लडभडोल के सहायक अभियंता को लाइनों की मेंटेनेंस करने की दिशा निर्देश दिए गए हैं। और जून ...

अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने अपनी संस्था के माध्यम से हर पंचायत ऑक्सीमीटर देने का किया ऐलान

Image
जीवन ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से हमने अपनों को व्यवस्था व जागरूकता की कमी की वजह से खोया है बहुत सारी मोतें टेस्टिंग के ना होने, घर पर ऑक्सीजन चेक करने की व्यवस्था का ना होने आदि से हुई है मैंने पाया कि गांव में सुविधा व ज्ञान की कमी के कारण ऑक्सीजन लेवल इतना गिर जाता है कि लोग हॉस्पिटल पहुंचते ही , रास्ते में या घर में ही दम तोड़ के हम और आप लोगों से हमेशा के लिए विदा हो गए। यह सब देखते हुए व मानवता का धर्म निभाते हुए आज जीवन ठाकुर अपनी  संस्था एक पहल माउंटेन सेवा समिति के माध्यम से हर पंचायत में ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा रहा है यह ऑक्सीमीटर पंचायत में प्रधान, उपप्रधान ,महिला मंडल या किसी अन्य जिम्मेवार व्यक्ति के पास रहेगा । जिसका टेलीफोन नंबर सभी पंचायत वासियों को ज्ञात हो ताकि जरूरतमंद लोगों के घर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के यह सुविधा करोना पीड़ित परिवार तक पहुंच सके। ज्ञात रहे इन ऑक्सीमीटरो के अलावा  जीवन ठाकुर   पहले से भी इस करोनाकाल मे 20 ऑक्सीमीटर,  कुछ ऑक्सीजन कसेट्रेटरो को जोगिंदर नगर  व लडभड़ोल  में लोगों को समर्पित कर चुक...

सड़क दुर्घटना!लडभङोल में एक गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, सामने से आ रही दो महिलाओं को लिया अपनी चपेट में!

Image
 लड़ भडोल में सुबह सुबह एक गाड़ी के अनियंत्रित होने से हुआ हादसा। हादसे में दो महिलाएं हुई घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5:30 के लगभग एक बलेनो गाड़ी hp29B9199 बैजनाथ की ओर से आ रही थी जो लड़ भडोल बाजार से आगे गैस एजेंसी के पास अनियंत्रित हो कर एक खंबे से टकराई और आगे से आ रही दो महिलाओ को अपनी  चपेट में ले लिया। यह महिलाएं रीना देवी 45 वर्ष व अनुराधा 48 वर्ष भडोल की ही रहने वाली हैं जो सुबह चफलू पुल से पानी ले के आ रही थीं। इन्हें प्राथमिक उपचार हेतु लड़ भडोल के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां उपस्थित डाक्टर अदिति अवस्थी, स्टाफ नर्स अमन कौर, क्लास फोर काकू राम  ने इन्हें प्राथमिक उपचार दिया और  रीना देवी को पालमपुर रेफर कर दिया  वहीं अनुराधा देवी को घर भेज दिया है। इस दुर्घटना में गाड़ी को भी भारी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही की गाड़ी सड़क पर ही रुक गई नही तो ये नीचे खड्ड में गिर सकती थी।स्थानीय पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह और उनके सहयोगी मानक मुख्य आरक्षी बलदेव सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह ने बताया कि ...

भारत और प्रदेश सरकार द्वारा जारी होम आइसोलेशन किटों को विधायक प्रकाश राणा, ठाकुर गुलाब सिंह, मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल और चेयरमैन मिल्कफेड निहाल सिंह द्वारा जारी किया वितरण!

Image
 आज जोगिंदर नगर में भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी होम आइसोलेशन किट जो कि covid 19  मरीजों के लिए जारी की गई हैं उसका जोगिंदर नगर मे माननीय विधायक जोगिंदर नगर श्री प्रकाश राणा जी,चेयरमैन मिल्क फेड श्री निहाल सिंह जी,पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह जी व मण्डल अध्यक्ष श्री पंकज जम्वाल द्वारा सुभारम्भ  किया गया। एस डी एम अमित मेहरा बी डी ओ विवेक चौहान जी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी व प्रदेश सरकार का इस महामारी से निपटने के लिए उनके सहयोग व आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया। और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसा ही सहयोग व आशीर्वाद सरकार का जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिये मिलता रहेगा। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:-...

लडभङोल के ग्वाला गांव में एक साथ संक्रमण के 10 मामले आने के बाद एसडीएम के आदेश अनुसार वार्ड 5 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन और वार्ड 4 को बफर जोन बनाया!

Image
 लडभडोल(मंडी)!ग्राम पंचायत लडभडोल के गांव ग्वाला में एक साथ 10 मामलें आने के बाद लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने कहा कि एसडीएम अमित मैहरा के आदेशानुसार लडभडोल के ग्वाला गांव के वार्ड 5 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन और लडभडोल के वार्ड 4 को बफर जोन बनाया गया है उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से निर्देश लागू करते हुए इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं इन क्षेत्रों में व्यक्तियों का घूमना या वाहन से सवारी करना या यहां वहां घूमना निषेध रहेगा।उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में खान पान  की व्यवस्था अथॉरिटीज होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो सेक्शन 188 इंडियन पीनल कोड के तहत कार्यवाही की जाऐगी। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते र...

COVID UPDATE :- लडभङोल के ग्वाला गांव के 10 लोग हुए कोरोना संक्रमित!

Image
 बुधवार को हुई सैंपलिंग में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं सिविल अस्पताल लडभडोल की टीम ने गांव ग्वाला का दौरा वहाँ रैपिड एंटीजन के तहत 134 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें 10 लोग पोस्टिव आए हैं ये सभी पोस्टिव लोग गांव ग्वाला के ही बताए गए है।ये जो लोग पोस्टिव पाए गए हैं ये प्राइमरी कांटेक्टट बताए गए हैं।इन्होंने एहतियात के तौर पर अपनी कोरोना की सैंपलिंग की जिसमें ये पोस्टिव पाए गए है।व अन्य 124 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वा...

लडभङोल की ऊटपुर पंचायत में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा हुआ पंजीकृत!

Image
 प्राप्त विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मुकदमा नंबर 83/ 2001  दिनांक 25/05 /2021 अधीन धारा 188, 269 भारतीय दंड संहिता थाना जोगिंदर नगर में अजय राणा पुत्र राजकुमार गांव ऊटपुर तहसील लड-भड़ोल जिला मंडी की शिकायत पर पंजीकृत हुआ । शिकायत पत्र में लिखा है कि स्थानीय व्यक्ति निवासी गांव ऊटपुर तहसील लड-भड़ोल जो कोविड-19 पॉजिटिव है तथा होम आइसोलेशन में रखा गया है और आइसोलेशन होने के बावजूद गांव की समिति जो उसी के द्वारा बुलाई गई थी एवं आरोप है कि गांव के एक्स कर्नल/ कमांडेंट ज्योति राणा के समिति में आने के बाद इसे धमकी देने लगे। कोविड-19 की अवहेलना की सूचना पंचायत प्रधान को भी थी। संक्रमित व्यक्ति तथा उपरोक्त ने कोविड-19 की गाइडलाइन व नियमों की उल्लंघन की जिससे अन्य व्यक्ति की जान खतरे में पड़ सकते है । इस पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।                 (2) मुक्दमा नं 84/21 दिनांक 25/5/2021 अधीन धारा 341,323,504,506,353,188,269,147,148 भा.दं.सं .थाना जोगिंदर नगर में संजय कुमार पुत्र...

दी जोगिन्दर नगर बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा सीमित के सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए भाजपा मण्डल महामंत्री श्री अजय सकलानी जी भाई अजय सकलानी जी को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।

Image
 दी जोगिन्दर नगर बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा सीमित के सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए भाजपा  मण्डल महामंत्री श्री अजय सकलानी जी भाई अजय सकलानी जी को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं। यहां आपको बता दें बोर्ड के सभी सातों सदस्यों ने चुनाव में भाग लेते हुए एक सुर में श्री अजय सकलानी जी का नाम प्रस्तावित किया इसके साथ ही वाइस चेयरमैन के लिए श्री ठाकुर दास जी, कोषाध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी ,वार्ड मेंबर श्री गुरुदेव  ठाकुर  जी,श्री joginder जी,श्रीमती कांता देवी जी,श्री दिले राम जी को चुना गया। इस मौके पर श्री जगदीश चंद,श्री सुभाष चंद जी व श्री बबलू ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। निर्वाचित होने के पश्चात चेयरमैन  श्री अजय सकलानी ने कहा कोरोना महामारी में सहकारी सभा से किसी भी व्यक्ति को राशन की कोई  कमी नहीं आने देंगे यहां आपको ये भी बता दें हराबाग  डिपो में सेल्समैन स्वर्गीय श्री चमन लाल जी की एक हफ्ता पूर्व कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई थी जिसके चलते वहां जनता को कोई समस्या ना हो इसी दृष्टि से  श्री अजय सकलानी जी ने निर्वाचित होने उपरान्त खुद मौके पर जाकर वहां के उप...

पेयजल किल्लत को लेकर जलशक्ति विभाग पर बरसे कुशाल भारद्वाज, कहा- पानी की समस्या का समाधान न हुआ तो सहायक अभियंता के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना‌ दिया जाएगा

Image
  जोगिंदर नगर-पेयजल किल्लत बारे जलशक्ति विभाग पर बरसे कुशाल भारद्वाज जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने नौहली व बिहूं पंचायतों में चल रही भारी पेयजल किल्लत पर पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता को पत्र लिखते हुए विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लोग पीने के पानी को तरस गए हैं और विभाग अभी भी गंभीरता से कार्य नहीं कर रहा है।          कुशाल भारद्वाज ने पत्र में कहा सहायक अभियंता को लिखे पत्र में कहा कि इससे पहले भी मैंने आपको और अन्य विभागीय अधिकारियों को कई बार नौहली और बिहूं पंचायतों के कई गांवों में चल रहे पानी के गंभीर संकट बारे अवगत करवाया था तथा कुछ सुझाव भी दिये थे। आपकी तरफ से और विभाग की तरफ से हर बार आश्वासन ही मिले तथा कहा गया कि एक साप्ताह के अंदर ही पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन मुझे अफसोस है कि विभाग ने 3 महीने बीतने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्य नहीं किया है और पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा मैं एक बार फिर से इन मुद्दों को आपके समक्ष रखते हुए इन पर शीघ्र अमल चाहता ह...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले आए सामने!

Image
 लडभडोल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है। सोमवार को हुई सैंपलिंग में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं सिविल अस्पताल लडभडोल में रैपिड एंटीजन के तहत 65 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें 17 लोग पोस्टिव आए हैं जिसमें दलेड में 5   मामलें खददर में 4 मामलें बनांदर में 3 मामलें माकन मे 1 मामला तैण में 1 मामला   बल्हडा मे 1 मामला और सिमस मे 1 मामला पिहड मे 1 मामला पोस्टिव पाया गया हैं।ये जो लोग पोस्टिव पाए गए हैं ये प्राइमरी कांटेक्टट बताए गए हैं।इन्होंने एहतियात के तौर पर अपनी कोरोना की सैंपलिंग की जिसमें ये पोस्टिव पाए गए है।व अन्य 48 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।मामले की पुष्टि एमओ डॉ रोहित चौहान ने की हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEW...

COVID VACCINATION! सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में 18 से 40 आयु वर्ग के मीडिया कर्मीयों को लगाई गई वैक्सीन!

Image
 लडभडोल(मंडी)!सिविल अस्पताल लडभडोल में शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। प्रदेश सरकार ने मीडिया कर्मियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल कर रखा है।इसी के तहत 18 से 44 आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक जन संपर्क अधिकारी जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल ने बताया कि लडभडोल सिविल अस्पताल में शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग में शामिल मीडिया कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया है। इस संदर्भ में सरकार  द्वारा जारी अधिसूचना के तहत कोविड वैक्सीनेशन के लिए मीडिया कर्मियों के सत्यापन को संबंधित जिला के जिला लोक संपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) को प्राधिकृत किया गया है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर...

सराहनीय! लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के भ्रां गांव की बेटी दे रही विदेश में सेवाएं!

Image
 हिमाचल की बेटी शिल्पा चौहान पुत्री सिकंदर सिंह चौहान इस समय विदेश में अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिनका संबंध लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां से है। शिल्पा ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से वर्ष 2016 में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की थी और वर्ष 2019 से वह नई दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में ऐस प्रोग्राम एनालिस्ट कार्यरत थी। अब 1 वर्ष से वह थाईलैंड के आईसीटी अशंपशन कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रही हैं जहां पर वह प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस पढ़ा रही हैं। उनके वर्कप्लेस में पूरे विश्व से 80 अनुभवी अध्यापक वहां कार्यरत हैं और ऐसे में हिमाचल और  लडभङोल क्षेत्र की बेटी का वहां पर होना और अपनी सेवाएं देना गौरव की बात है जिसके लिए हम शिल्पा और उसके परिजनों को बधाई देना चाहेंगे। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS...

पंचतत्व में विलीन हुए भ्रां गांव के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग! पंचायत प्रधान संजय चौहान ने जताया बुजुर्ग की मृत्यु पर गहन अफसोस!

Image
  लडभडोल:ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव भ्रां के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था मिली जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति को कोविड केअर होल्टा आर्मी कैंट पालमपुर लेे जाया गया था।जहां बुजुर्ग व्यक्ति को लडभडोल अस्पताल में 108 एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल पाई थीं।जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें कोविड केअर होल्टा आर्मी कैंट पालमपुर ले जायेगा गया।जहां बुजुर्ग व्यक्ति ने गत रात्रि कोविड केअर में मौत हो गई।गुरुवार को बुजुर्ग व्यक्ति के शव को उनके घर लाया गया।मृतक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रधान संजय चौहान स्थानीय पुलिस दल की अगुवाई में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार तथा विधि विधान के साथ किया गया। इससे पहले स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने प्रशासन की ओर से पीपीई किट पंचायत प्रधान को सौंपी और प्रधान के अनुसार गांव के युवकों ने कोरोना नियमों का पूर्ण रुप से पालन करते पीपीई किट पहनकर अर्थी को उठाकर श्मशान घाट पहुंचाया।जहाँ पर मृतक बुजुर्ग व्यक्...

खुशखबरी! हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को आवंटित किए जाएंगे मुफ्त गैस कनेक्शन!

Image
 लडभड़ोल: 20 मई:-महिला सशक्तिकरण व प्रदूषण को कम करने के इरादे से जयराम ठाकुर सरकार द्वारा चलाई गई हिमाचल गृहणी सुविधा योजना जिसके अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए जाते है, एक बार फिर शुरू हो गयी है। योजना का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी घरों में एलपीजी घरेलू गैस कनेक्शन हो। लडभड़ोल क्षेत्र की जनता को महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल के माध्यम से यह मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी उम्मीदवार फॉर्म लडभड़ोल स्थित महामाया गैस एजेंसी से प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद उम्मीदवार को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक जैसे अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसके बाद आवेदक अपने आवेदन फॉर्म को और दस्तावेजों को सलग्न करके लडभड़ोल स्थित गैस एजेंसी में जमा करवा सकते हैं। क्षेत्र के सभी परिवार जिनके पास एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं हैं गृहणी सुविधा योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक मुफ्त गैस सिलिंडर, गैस चुल्हा, रेगुलेटर व पाइप प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त एक मुफ्त सिलिंडर भी भरा जाएगा। योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए...

सिविल हॉस्पिटल लड़ भङोल में विधायक प्रकाश राणा के प्रयास से भरे गए 3 स्टाफ नर्सों के पद!

Image
  माननीय विधायक जी के प्रयास से लडभड़ोल अस्पताल में स्टाफ नर्स के 3 पदों को भरा गया है। हम विधायक प्रकाश राणा का  धन्यवाद व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं की क्षेत्रवासियों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाते रहेंगे। धन्यवाद l STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM  

COVID SAMPLING! जीवन धारा मेडिकल मोबाइल यूनिट मंडी की टीम ने सिमस पंचायत में लिए कोविड सैंपल!

Image
  आज ग्राम पंचायत सिमस में कोविड-19 के सेंपलिंग  का कैंप  जीवनधारा मेडिकल मोबाइल यूनिट एमएमयू National Health Mission zonal Hospital Mandi ki team के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें लगभग 35 लोगों के सैंपल लिए गए इन सभी 35 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जोकि राहत भरी खबर है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM  

एक पहल माउंटेन सेवा समिति के अध्यक्ष व कांग्रेसी प्रत्याशी रहे अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने अपनी संस्था के पदाधिकारियों व युवा कांग्रेस के साथ जोगिंदर नगर व लड भड़ोल के करोना पीड़ित परिवारों के लिए 20 ऑक्सीमीटर व 4 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर समर्पित किये ।

Image
एक पहल माउंटेन सेवा समिति के अध्यक्ष व कांग्रेसी प्रत्याशी रहे  अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने अपनी संस्था के पदाधिकारियों व युवा कांग्रेस के साथ जोगिंदर नगर व लड भड़ोल के करोना पीड़ित परिवारों के लिए 20 ऑक्सीमीटर व 4 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर समर्पित किये ।जीवन ठाकुर ने कहा कि 15 दिन पूर्व से ही हमारी संस्था के 10 ऑक्सीमीटर व 1 ऑक्सीजन मशीन करोना परिवारों के घर में पहले से ही सेवा दे रही है। जीवन ठाकुर कोरोना पेशेंट के दाह संस्कार में सहयोग कर चुके हैं तथा आज जोगिंदर नगर व लडभडोल की जनता से आह्वान कर रहे हैं कि मानवता को बचाने के लिए आगे आए और अपने गांव में समितियां बनाएं  या फिर हमारी संस्था से जुड़े । क्योंकि जो ऑक्सीजन कंसेट्रेटर हम करोना पेशेंट के लिए भेज रहे हैं यह नाकाफी हैं क्योंकि आज मेडिकल कॉलेज टांडा, नेरचौक ,शिमला में आई सी यू मे कोई बैड खाली नहीं मिलता है अब हमें अपने घरों पर ही कोरोना पेशेंट्स को ठीक करने का प्रयास करना पड़ेगा इसके लिए सबसे जरूरी ऑक्सीजन का होना और ऑक्सीमीटर का होना है यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है निश्चित तौर पर सरकार की और जोगिंद्रनगर में प्रशासन की भारी...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले आए सामने!

Image
लडभड़ोल : वीरवार को लडभड़ोल के स्वास्थ्य सामुदायिक अस्पताल में हुई कोरोना सैंपलिंग में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । स्वास्त्य विभाग द्वारा रैपिड एंटीजन रिपोर्ट के तहत कुल 54 लोगों की कोरोना जाँच हुई जिसमे 14 लोगों पॉजिटिव पाए गए है । पॉजिटिव पाए गए लोगों में लडभड़ोल पुलिस चौकी का एक कर्मी भी शामिल है। पॉजिटिव पाए गए लोगों को विभाग द्वारा दवाई देकर होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए है। वहीं वीरवार को कुल 60 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गयी है ।  

सिमस आयोजित सामाजिक कार्यक्रम मे लगाई गई धाम मे जा पहुंची पुलिस ने‌ काटा ₹5000 का चालान।

Image
  लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस के गांव सिमस में वीरवार को सामाजिक कार्य के चलते लगाई गई धाम जा पहुंची पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सिमस  में एक कार्यक्रम को लेकर धाम लगाएगी थी जिसकी भनक लडभडोल पुलिस को लगी कोविड-19 के नियमों के मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने अपने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे मुंशी राम ने बताया कि जब वह अपने दल के साथ सिमस पहुंचे तो वहां एक घर में धाम का आयोजन किया जा रहा था इस पर पुलिस ने अमल करते हुए धाम आयोजक पर ₹5000 का चालान काटा उधर पुलिस के पहुंचते ही धाम में मौजूद लोगों में हड़कंप सा मच गया उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में धाम का आयोजन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM मह...