Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

CORONA UPDATE :- लडभङोल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले आए सामने!

Image
  आज मंगलवार को लडभङोल क्षेत्र में कुल 143 लोगों की सैंपलिंग की गयी जिसमें 55 लोग पॉजिटिव पाए गए है। लडभड़ोल क्षेत्र में यह एक बार फिर से इतनी तादाद में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। संक्रमित पाए गए सभी लोगों को प्रशासन द्वारा तुरंत होम आइसोलेट करके दिशा -निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के जटेहङ-बाग में कोविड सेंपलिंग की गई है। अधिकतर लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य क...

CORONA UPDATE ! दुखद समाचार! लडभङोल क्षेत्र के 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु!

Image
संकेतिक फोटो  लडभडोल(मंडी)!लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में कोरोना वायरस की वजह से हालात हर रोज बिगड़ते जा रहे हैं। यहाँ रोज़ाना कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को लडभड़ोल क्षेत्र से संबधित 2 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी। पहले मामले में एक महिला ने नेरचौक के कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया वहीं दूसरे मामले में व्यक्ति ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आखिरी साँस ली।  जानकारी के अनुसार पहले मामले में लडभड़ोल क्षेत्र की ममान-बनांदर पंचायत के स्यूंन गांव की एक 60 वर्षीय महिला को साँस लेने की दिक्क्त के चलते लडभड़ोल अस्पताल लाया गया था जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए नेरचौक के कोविड अस्पताल रेफर किया गया था। नेरचौक में महिला का टेस्ट होने पर वह कोरोना से संक्रमित पायी गयी थी।  मंगलवार को महिला की मौत हो गयी।  पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है।  वहीं दूसरे मामले में कोलंग पंचायत के कलेहड़ू गांव के 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के मैक्स अस्पताल में मौत गयी।  कोरोना से लक्षण आने के चलते व्यक्ति ने दिल्ली...

लडभङोल की पीहङ बेहङलू पंचायत के वार्ड नंबर 7 को तहसीलदार मेघना गोस्वामी की अगुवाई में आज किया गया सैनिटाइज!

Image
  तहसील लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीहड बेढहलू के गांव बसालन में हाल ही में दो दिन पहले बसालन के वार्ड 7 में 61 लोगों के कोरोना सैंपल जिसमें 22 कोरोना संक्रमित पाए गए थे स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये सैंपलिंग रैपिड एंटीजन माध्यम से की थी।गांव बसालन में एक साथ भाई इस मामले आने पर एहतियात के तौर पर सोमवार को तहसीलदार मेघना गोस्वामी की अगुवाई में पूरे गांव को सेनीटाइज किया गया तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने कहा कि एक गांव में एक साथ कितने मामले आने पर बसालन गांव को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया हैं और लोगों को सलाह दी है कि वे कोरोना संबधित सभी नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें  जो लोग संक्रमित पाए गए हैं वह अपने होम आइसोलेशन की सभी नियमों का पालन करें और किसी तरह की लापरवाही ना बरतें और कोई स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या आने पर तुरंत अपने आशा वर्कर और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM मे...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोना का विस्फोट! 31 नए मामले आए सामने!

Image
लडभड़ोल  तहसील क्षेत्र में आज कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सिविल हॉस्पिटल में 69 लोगों के टेस्ट लिए गए थे जिनमें से 31 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से तुरंत होम आइसोलेट किया गया है और कोविड- नियमों की सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्र का बसालन कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। बीते शनिवार को 22 लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें से 16 लोग इसी गांव से थे। हमारा जनता से निवेदन है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की ...

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों ने की विधायक प्रकाश राणा से संक्रमित बुजुर्ग के लिए ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की अपील!

Image
 कोरोना पॉजिटिव आए हुए मरीज सांस लेने में हुई दिक्कत 4 घंटे के इंतजार में  नहीं आई एंबुलेंस तड़पता रहा 80 साल का बुजुर्ग गांव भ्रां निवासी पिछले कुछ दिनों से करोना पॉजिटिव है सोमवार को सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे लडभड़ोल मैं पिछले कल आई एंबुलेंस कोविड-19 के माध्यम से लडभड़ोल लाया गया लेकिन जब उसको नेरचौक के लिए रेफर किया गया जाना था तो उसे रेफर नहीं किया गया क्योंकि उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी सिलेंडर की सुविधा तो थी लेकिन उसमें ऑक्सीजन नहीं थी दुर्जन चौहान के परिजनों ने 108 एंबुलेंस को संपर्क किया करीब 11:00 बजे करीब 4 घंटे तक 108 एंबुलेंस का इंतजार करते रहे 4 घंटे के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई इस सबंध में दुर्जन सिंह के बेटे जितेंद्र चौहान ने बताया कि हमने सुबह 11:00 बजे से एंबुलेंस को फोन किया गया है अभी तक उनका कहना है कि तभी बता रहे हैं कि 4 घंटे लगेंगे कभी बता रहे हैं कि 6 घंटे लगेंगे हमारी स्थानीय विधायक से अपील है की ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान करें।

सराहनीय प्रयास! लडभङोल की नवनिर्वाचित पंचायत बघैर रक्तल कड़ी बंदिशों को अपनाकर अब तक है कोरोना मुक्त!

Image
 लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में दबे पांव पहुंच रहे कोरोना को क्षेत्र की नई-नवेली पंचायत के ग्रामीणों ने बंदिशों की बेड़ियों में बंधकर खुद को कोरोना से मुक्त रखा है। जागरूक रहकर उन्होंने कोरोना के कदम पंचायत में नहीं पड़ने दिए हैं। 1150 की आबादी वाली इस पंचायत के प्रतिनिधि नियमों का कढ़ाई से पालन कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में लडभड़ोल तहसील की रक्तल बघैल पंचायत को तुलाह पंचायत से अलग करके बनाया गया है। यहां पर पांच वार्डों में 12 गांव पट्टा, बाईखोला, पैरू, बनसोड, बघैर, टारा, रक्तल, चगेहड़, बनघोटा, स्वाडगढ़, नौणा, मोल-तीन शामिल हैं। कोरोना से बचने के लिए यहां पर लोग केवल जरूरी कामों के लिए बाहर निकलते हैं। साथ ही सैनिटाइजर साथ रखना व मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। ग्राम पंचायत रक्तल बघैर की प्रधान आँचल राजपूत ने बताया की हमारी पंचायत में बाहर से आने वाले लोगों को सात दिन तक घर से बाहर न निकलने के आदेश हैं। साथ ही लोग मास्क का प्रयोग करते हैं। बाहर से आने वालों की पूरी जानकारी पंचायत के पास होती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माने केसाथ पुलिस केस की सजा का प्रावधान भी है। एमओ लडभड़ो...

दी पीहङ कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित और कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन ने सभी डिपो सेल्समैन को पीटीईटी किट्टें आबंटित!

Image
 दी पीहड कृषि सेवा सहकारी सभा समिति के चेयरमैन व कोआपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन राजीव राठौर व सचिव ललित कुमार ने कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा कि दृष्टि से तहसील क्षेत्र लड़भडोल के सभी डिपो सेल्समेन को कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किटें अवंटित की व समस्त पीडीएस के डिपो मे जाकर उनका निरिक्षण किया उन्होने सरकार से ये मांग कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए सरकार डिपुओं मे बचाव संबधित सभी प्रकार कि समग्री उपलब्ध करवाये ताकि समस्त जनता व सेल्समेन इस महामारी से बचा  सके इसके लिए सभी सेल्समेन ने दी पीहड कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के चेयरमैन राजीव राठौर व सेक्रेटरी ललित कुमार का धन्यवाद किया । STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्र...

दुःखद समाचार :- जोगिंदर नगर के पूर्व विधायक राम सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे। लांगणा मे पूर्व MLA राम सिंह का सीढ़ियों से गिरने से निधन।

Image
 लडभड़ोल  शनिवार को जोगिंद्रनगर के पूर्व विधायक राम सिंह का पैतृक गांव लांगणा (लडभड़ोल क्षेत्र) में निधन हो गया। बताया जा रहा है की घर पर सीढ़ियों से गिरने की वजह से वह घायल हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उससे पहले उनकी साँसे थम चुकी थी। वह 91 वर्ष के थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक घर में सीढ़ियों पर अचानक गिर गए । इससे पहले कि उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार दिलाया जाता, उन्होंने दम तोड़ दिया। 1972 से 77 तक उस समय की चौंतड़ा विधानसभा क्षेत्र से आजाद विधायक बने राम सिंह मौजूद समय में पूर्व विधायक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमार...

लडभडोल में शनिवार को स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने पुलिस दल के साथ स्थानीय बाजार का जायजा लिया।

Image
 लडभडोल में शनिवार को स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने पुलिस दल के साथ स्थानीय बाजार का जायजा लिया और सरकार के दिशा निर्देशों को मद्देनजर दुकानों का निरीक्षण किया इसी के साथ उन्होंने कोरोना कर्फ्यू और शनिवार रविवार होने वाली बंदिशों का भी जायजा लिया तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को सलाह दी कि वे नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें अपनी दुकानों के आगे भीड़ एकत्रित ना होने दें अगर कोई भी व्यपारी नियमों का पालन ना करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने कहा कि तहसीलदार की अगुवाई में नियमों का पालन न करने वालों के मौके 11 लोगो के चालान किए गए जिसमें बिना मास्क 6 व्यक्तियों के चालान किय गए उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों की अवहेलना चलने वाले 4 लोगों के चालान काटे गए हैं साथ ही एक चालान धूम्रपान करते हुए व्यक्ति का काटा गया है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS....

लडभड़ोल के बाजार में पसरा सन्नाटा।

Image
  लडभड़ोल  सरकार द्वारा कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन लडभड़ोल  बाजार भी सूना ही दिखाई दिया तथा इक्का-दुक्का वाहन ही चलते दिखे।  लडभड़ोल बाजार में पुलिस ने भी कई जगह नाके लगाए थे तथा लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे थे। उधर, लडभड़ोल बाजार में सन्नाटा पसरा रहा और वाहनों की आवाजाही भी कम ही रही। कुछ लोगों का कहना था  कि सरकार को कर्फ्यू न लगाकर पूर्ण लॉकडाऊन लगा देना चाहिए था, ताकि बढ़ते कोरोना को कम किया जा सके। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली ...

CORONA UPDATE :- लडभङोल के पीहङ-बेहङलू में कोरोनावायरस संक्रमण के 2 नए मामले आए सामने!

Image
ग्राम पंचायत पिहड बेढहलु गांव बसालन में 2 महिलाएं पिछले कल पोस्टिव पाई गई हैं । गांववासियों में रवि पराशर, रेणु देवी ,मुकेश, प्रकाश चं,द अरुण कुमार , अजय कुमार ने बताया कि इस बारे में तहसीलदार और स्वास्थ्य टीम लड़भडोल को अवगत करवाया गया हैं और  गांव वासियों ने कहा कोरोना सैंपलिंग को लेकर प्रशासन से बात की गई है पर प्रशासन इस गांव में सैपलिंग करवाने असफल रहा है। उन्होंने कहा की गांव में कुछ लोगो को वायरल फीवर हुआ हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसडीएम जोगिन्द्रनगर और स्थानीय तहसीलदार पिछले 3 दिन से लगातार बात की गई हैं।उन्होंने कहा कि गाँव के लोग अपना टैस्ट नहीं करवा पा रहे हैं।उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कोरोना का कैम्प लगने की मांग हैं। इस बारे में लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने कहा पंचायत प्रधान से लोगो का रिकॉर्ड मंगवाया गया हैं शीघ्र ही सेंपलिंग करवाई जाएगी। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण...

दुखद समाचार! लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के कुटला गांव की एक 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु!

Image
 लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव  कुटला निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान संजय चौहान ने कहा कि पंचायत के गांव कुटला में 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत का मामला सामने आया है उन्होंने कहा कि व्यक्ति कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहा था जिसके बाद व्यक्ति ने अपना दिल्ली में कोरोना का टेस्ट करवाया था,जिसमें व्यक्ति पोस्टिव पाया गया,जिसके बाद गत रात्रि उसकी मौत हो गई है,प्रधान संजय चौहान ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के साथ संवेदना जताई है और कहा है कि दुख की इस घड़ी में वह शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। हम इस दुर्घटना पर गहन अफसोस जाहिर करते हैं। हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी है सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और ...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले आए सामने!

Image
लडभडोल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित में रोजाना इजाफा हो रहा है,इससे पहले भी लडभडोल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित के कई साथ ही मामले सामने आए हैं गुरुवार को हुई सैंपलिंग में 21 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं सिविल अस्पताल लडभडोल में रैपिड एंटीजन के तहत 43 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें झुलगण के 6 लोग कोरोना पोस्टिव पाए गए सांडा में 2 खददर में 2 बीरू में 1 भ्रां में 2 बल्ह में 1 बसालन में 2   ,घटोड में 1 जमथला में 1 लडभडोल में दो दुकानदार सहित एक पुलिस का होम गॉर्ड भी पोस्टिव पाएंगे हैं।वही जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ लोग हाल ही में दिल्ली से हिमाचल पहुंचे हैं इन्होंने एहतियात के तौर पर अपनी कोरोना की सैंपलिंग की जिसमें ये पोस्टिव पाए गए है।व अन्य 22 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 दिनों तक होम आइसोलेट कर दिया गया है।मामले की पुष्टि मेडिकल ऑफिसर डॉ रोहित चौहान ने की है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 981...

महत्वपूर्ण सूचना! ऊहल चरण तृतीय प्रयोजना की टनल निरीक्षण हेतु 6 मई से 6 जुलाई तक होने वाले कार्य के चलते लोगों से पेनस्टॉक के पास ना जाने की अपील!

Image
 लडभडोल(मंडी)!ग्राम पंचायत खददर की प्रधान प्रीतो देवी ने कहा कि उहल चरण तृतीय परियोजना की टनल ( सुरंग ) की निरीक्षण हेतु टनल को खाली करने का कार्य 6 मई से लेकर 6 जुलाई तक आरम्भ किया जाएगा उन्होंने कहा कि करीब यह कार्य अगले 60 दिन तक प्रगति में रहेगा,उन्होंने इसके आसपास रह रहे लोगो को सुचित किया है कि उहल चरण - तृतीय परियोजना के टनल , सर्ज साफट और पेनस्टोक के आस - पास ना जाए एवं अपने पशुओं / माल मवेशी को भी टनल सर्ज साफट और पेनस्टोक के आस - पास ना जाने दें । STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त कर...

तहसील कार्यालय लडभङोल में तहसीलदार प्रवीण कुमार नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल की विदाई और नवनियुक्त तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने संभाला कार्यभार!

Image
शुक्रवार तहसील लडभडोल कार्यालय से ट्रांसफर तहसीलदार प्रवीण कुमार नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल साथ ही नवनियुक्त तहसीलदार मेघना गोस्वामी के लिए स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा चायपान का आयोजन किया गया कर्मचारियों द्वारा जहां ट्रांसफर तहसीलदार और नायब तहसीलदार को विदाई दी गई वहीं नवनियुक्त तहसीलदार के आगमन पर कर्मचारियों ने सामूहिक तौर पर चाय पान का कार्यक्रम रखा जिसमें तीनों अधिकारियों सहित स्थानीय सभी प्रशासनिक कर्मचारियों ने भाग लिया इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कोरोना नियमों का भी पूर्ण रुप से पालन किया गया।तहसील कार्यालय में नवनियुक्त तहसीलदार मेघना गोस्वामी द्वारा कार्यभार संभालने पर स्थानीय कर्मचारियों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई,स्थानीय तहसीलदार नायब तहसीलदार और नवनियुक्त तहसीलदार तीनों अधिकारियों को स्थानीय पटवारी एवं कानूनगो संघ द्वारा उपहार भेंट करके सम्मानित भी किया गया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177-...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोनावायरस के 15 नए मामले आए सामने!

Image
 लडभडोल(मंडी)! लडभडोल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का खतरा रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं, इससे पहले ऊटपुर पंचायत में कोरोना ने कहर बरपाया था,गुरुवार को हुई सैंपलिंग में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं,सिविल अस्पताल लडभडोल में रैपिड एंटीजल के तहत 48 लोगो की सैंपलिंग की गई,जिसमें भ्रां के 4 लोग पोस्टिव पाए  गए है,इसके अलावा सिमस में 2,रास में 2,खुड्डी 2,कोठी 1,गागल 1,पंडोल 1,बल्हडा 1,सहित एक स्थानीय पुलिस चौकी का कर्मचारी भी पोस्टिव पाया गया हैं।वही जानकारी के अनुसार इनमें से 14 लोग हाल ही में दिल्ली से हिमाचल पहुंचे हैं, इन्होंने एहतियात के तौर पर अपनी कोरोना की सैंपलिंग की  जिसमें ये पोस्टिव पाए गए है।व अन्य 33 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 दिनों तक होम आइसोलेट कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि लडभडोल में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन क...

लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1,4,6,7 को बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन!

Image
 पिछले कल कोरोनावायरस संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आने परलडभङोल की ऊटपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1,4,6,7 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वार्ड नंबर 1 भ्रां में दुर्जन सिंह, प्रकाश चंद, साधु राम के घर और वार्ड नंबर 4 ऊटपुर से विधीचंद, वार्ड नंबर 6 सांडा में महेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह केहर सिंह के घर तथा  वार्ड नंबर 7 माकन में संसार सिंह विजय सिंह रणवीर सिंह घर तक एसडीएम अमित मेहरा के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से निर्देश लागू करते हुए इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है अर्थात माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में आदमियों का घूमना या वाहन से सवारी करना या यहां वहां घूमना निषेध है। कंटेनमेंट जोन में सामान जाने की व्यवस्था अथॉरिटीज होम डिलीवरी के माध्यम से हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो सेक्शन 188 इंडियन पीनल कोड के तहत कार्यवाही की जा सकती है। जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है  ।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी...

CORONA UPDATE :-लडभङोल पर कोरोना का कहर! एक साथ सामने आए 16 नए मामले!

Image
 लडभडोल में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज एक साथ आए 16 नए मामलें सामने आए हैं। लडभडोल क्षेत्र की ग्राम ऊटपुर के गाँव भ्रां,(9) ऊटपुर (3) माकन(2)साडां (1) और रिहडु (1)में एक साथ 16 मामलें सामने आए हैं,वहीं आपको बता दे कि हाल ही में कुछ दिन पहले ऊटपुर पंचायत के भ्रां में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उस व्यक्ति के संपर्क में करीब 8 दर्जन व्यक्ति उसके संपर्क में आए थे,जिसके बाद 2 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग लडभडोल द्वारा प्राइमरी कांटेक्ट में आए 36 लोगों की आरटीपीसीआर के सैंपलिंग की थी, जिनकी रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजी गई थी,मंगलवार देर शाम रिपोर्ट आने के बाद 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं,जिसमें सबसे ज्यादा मामले ऊटपुर पंचायत में पाए गए हैं,व अन्य 20 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन सभी को 17 दिनों तक होम आईसीलेट कर दिया गया हैं।मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्दे...

CORONA UPDATE :-लडभङोल के सांडा पत्तन का 25 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित!

Image
 कोरोना संक्रमण का खतरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।  मंगलवार को सिविल अस्पताल लडभडोल में रैपिड एंटीजन के तहत 10 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। जानकारी के अनुसार एक  25 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया हैंं। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति आज ही चंडीगढ़ से ही हिमाचल पहुंचा हैं और इस व्यक्ति ने एहतियात  के तौर पर सिविल अस्पताल लडभडोल में अपना सैंपल दिया जहां इनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई,व अन्य 9 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस व्यक्ति को 17 दिनों तक होम आईसोलेट कर दिया है,मामले की पुष्टि मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित चौहान ने की हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए हमारा जनता से निवेदन है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।

लडभङोल में आर्मी सीएसडी के ऑथराइज्ड डीलर जमवाल कम्युनिकेशन! सिर्फ आर्मी पर्सनल के लिए!

Image
  लडभङोल में आर्मी सीएसडी के लिए ऑथराइज्ड डीलर हैं जमवाल कम्युनिकेशन! और यह सिर्फ आर्मी पर्सनल के लिए है! यहां पर रेफ्रिजरेटर वॉशिंग मशीन सनफ्लेम बर्नर गैस चुल्ला माइक्रोवेव ओवन इत्यादि अच्छी कंपनियों के जैसे Whirlpool Samsung मिलेंगे। सभी आर्मी पर्सनल का यहां पर स्वागत है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

शादियों में नहीं चलेगा शिफ्ट सिस्टम, बारी-बारी 50-50 लोग बुलाना गलत मुख्यमंत्री बोले, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बारी-बारी 50-50 लोग बुलाना गलत

Image
                              संकेतिक फोटो   मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि शादी समारोह में कई शिफ्टों में 50 लोग बुलाने का फार्मूला नहीं चलेगा। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि शादी समारोह के लिए सिर्फ 50 लोगों की ही अनुमति दी गई है। बावजूद इसके एक ही दिन में कई शिफ्टों में 50-50 लोग आयोजन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि विशेष दस्ते गठित कर इसकी निगरानी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय माइक्रो कंटेनमेंट जोन के माध्यम से प्रभावी निगरानी कर कोविड मामलों की टेस्टिंग, टे्रसिंग और ट्रीटमेंट अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपायुक्तों को अपने जिलों में कोविड जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम बर्बादी हो, क्योंकि देश और प्रदेश को इसकी बहुत आवश्यकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने...