Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभङोल के आईपीएच कार्यालय में एक व्यक्ति हुआ कोरोना संक्रमित!

Image
 लडभडोल में आईपीएच कार्यालय में कार्यरत एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, जानकारी के साथ जिसका उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जिला कांगड़ा की तहसील बैजनाथ गांव कुंसल निवासी एक व्यक्ति लडभडोल में आईपीएस कार्यालय में कार्यरत है जो कि पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहा था बुखार को चलते उसने अपना कोविड 19 का टेस्ट करवाया जिसमें वह संक्रमित पाया गया है उसके बाद अब टांडा मेडिकल में उपचारअधीन है,वही सहायक अभियंता आईपीएच लडभडोल प्रदीप राठौर ने कहा कि कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों कि मंगलवार को सिविल अस्पताल लडभडोल में कोविड 19 के टेस्ट करवाए गए हैं उन्होंने कहा कि जिसमें सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है उन्होंने कहा कि एतिहास के तौर पर सभी कर्मचारियों के टेस्ट करवाए गए साथ ही कार्यालय को भी सैनिटाइजर किया गया है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्...

हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा ने की लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के पीड़ित परिवार की मदद! ऊटपुर पंचायत के प्रधान संजय चौहान ने जताया आभार!

Image
 दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा ने तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटपुर के गांव भ्रां  निवासी अमित चौहान (26 वर्ष) सुपुत्र  गांधी राम चौहान जो एक गम्भीर बीमारी से पीड़ित है और जिसका इलाज दिल्ली के AIIMS मे चल रहा है, 34100/- की आर्थिक मदद की है । जिसमे विशेष सहयोग के. के. सकलानी,  जे.एन. जमवाल,  मानसिंह जसवाल,  के. आर. वर्मा, प्रीतम सिंह,  अमीं चन्द जसवाल, विनोद जसवाल,  गांधी राणा, पवन जमवाल(पिंटू), प्रदीप ठाकुर, जगदीश भरमोरिया एवं  नरेन्द्र ठाकुर का रहा। इसके अलावा भी सभा किसी ना किसी रुप में इस बच्चे की मदद के लिए बढ-चढ़ कर आगे आ रही है ताकि इसका इलाज हो पाए। मंडी सभा ने बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। उधर हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा के उक्त सदस्यों द्वारा अमित की मदद की सराहना करते हुए उटपुर पंचायत के प्रधान संजय चौहान ने सराहना करते हुए सभा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपन...

किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करें-एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर, 25 मार्च-कोविड-19 संक्रमण के चलते अब किसी भी तरह के आयोजन के लिए लोगों को ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करनी होगी। ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करने को प्रदेश सरकार के आयोजन पंजीकरण वेब पोर्टल कोविड डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट इन  (covid.hp.gov.in) पर लॉग इन करना होगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी नवीन दिशानिर्देशों के तहत अब सभी तरह के आयोजनों के लिए आयोजकों को ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करना जरूरी होगा। ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करते वक्त आयोजकों को आयोजन के प्रकार, आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या, आयोजन स्थल, आयोजन की तिथि, आवेदक का संपूर्ण विवरण तथा संपूर्ण पते की जानकारी के साथ-साथ दस्तावेजी प्रमाण जैसे आधारकार्ड, पते का प्रमाण इत्यादि को भी अपलोड करना होगा। उन्होने बताया कि कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी नवीन दिशानिर्देशों के तहत सभी तरह के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन, अंतिम संस्कार इत्यादि के लिए अब ऑनलाइन अनुमति जरूरी है। उन्होने बताया कि घरों के अंदर आयोजित होने...

लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के प्रधान की जनता से अपील! भ्रां के एक बीमार लड़के को है मदद की दरकार! समर्थ सज्जन दें ध्यान!

Image
 नमस्कार! इस पोस्ट के माध्यम से हमारी लोगों से अपील करता हूँ कि अमित चौहान गांव भ्रां, डाकघर ऊटपूर, तहसील लड-भडोल, जिला मण्डी का स्थाई निवासी है। अमित की आयु 26 वर्ष है तथा अत्यंत दयनीय स्थिति में है। अमित रक्त से संबंधित  किसी गंभीर रोग से ग्रसित है तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIMS) दिल्ली में  उपचाराधीन है। इस समय अमित को  आपातकालीन उपचार की परम  आवश्यकता है किंतु COVID-19 की असमान्य परिस्थितियों के चलते अस्पताल प्रशासन उसे एक बैड उपलब्ध नहीं करवा रहा है। अमित की देखभाल के लिए उसकी असहाय मां होस्पिटल के बाहर किसी चमत्कार के इंतजार में आंसू बहाने के लिए मजबूर है। वह मदद की गुहार लगाए जा रही है किंतु कोई मदद नहीं मिल पा रही है।  इस पोस्ट को पढने वाले प्रत्येक जन से हम करबद्ध अपील करते हैं कि यदि कहीं  किसी भी भले मानुष का AIMS  दिल्ली में किसी भी क्षमता से किसी भी पहचान के कारण , कोई भी किसी भी प्रकार का संभव संपर्क, बैड उपलब्ध करवाने लायक है तो कृपया जन भलाई के इस महान कर्म में अवश्य अपनी बहुमूल्य भूमिका अदा करें। हमारी क्षेत्र के समर्थ ...

लडभङोल के सांडा पत्तन में एक महिला का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला पुलिस में हुआ दर्ज!

Image
 प्राप्त सूत्रों के अनुसार अभियोग संख्या 60/2021 दिनांक 23.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सांडा डाकघऱ ऊटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.03.2021 को एक स्थानीय महिला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य ...

लडभङोल के त्रिंड से है युवा कलाकार निशा! पढ़ाई के साथ-साथ डांस है पैशन इनका!

Image
  लडभङोल में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आए दिन आपको नए-नए स्थानीय कलाकारों के वीडियोस या गाने रिलीज होने की खबरें मिलती रहती है। आज हम बात कर रहे हैं लडभङोल के गांव त्रिंड डाकघर गंगोटी की उभरती युवा कलाकार निशा के बारे में, जिनके लिए डांस एक पैशन है। निशा ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट धर्मशाला से की है और ग्रेजुएशन डिग्री कॉलेज धर्मशाला से कंप्लीट की है। अभी निशा पंजाब यूनिवर्सिटी से m.a. करने जा रही है। सतीश ठाकुर जी के साथ हिमाचली सॉन्ग " नारायण सिंह निका देया" में इन्होंने डांस प्रस्तुत किया है। इनके डांस की कुछ झलकियां देखते हैं। वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें और इस युवा कन्या कलाकार का उत्साह बढ़ाएं। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारो...

शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर भगत सिंह युवा क्लब तनसाल ने भारत के वीर क्रांतिकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि!

Image
 शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 90वें शहादत दिवस पर भगत सिंह युवा क्लब तनसाल बाग के सदस्यों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया अमर शहीदों को याद किया। इस दौरान "इंकलाब जिंदाबाद" के नारे  गूंजे।  भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों ने कहा की "सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हमारे दिलों में वो आज भी जिन्दा हैं। जिस क्रांति की वजह से उन लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी उस क्रांति को सदैव हमें अपने दिलों में जलाये रखना है। सभी से निवेदन है कि 23 मार्च यानि शहीद दिवस के दिन भारत के वीर क्रांतिकारियों को याद करें व श्रद्धांजलि प्रदान करें और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रयत्न करें"।LADBHAROLNEWS.COM शहीद भगत सिंह -राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहादत दिवस पर उन्हें नमन करता है।" जय हिंद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारि...

नेरी-लांगणा में तूफान ने मचाई तबाही, उखड़े पेड़ और उड़ी छतें! नेरी में बिजली का पोल गिरने से नेरी कोटला के लोग अंधेरे में!

Image
 क्षेत्र में दिन को हुए भारी तूफान व हल्की बारिश में तूफान ने काफी तबाही मचाई | बे समय हुई इस बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया | इस तूफान में घरों के साथ लगते कई पेड़ उखड़ गए तथा कई जगह घरों की छतें भी उड़ गई | हालांकि इसमें जान-माल का कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है | पंचायत प्रधान चंद्रमणि राणा ने भी घटनास्थल का दौरा कर लोगों का ढांढस बढ़ाया |लांगणा पंचायत के नेरी गांव में इस तूफान के कारण एक बिजली का पोल भी गिर गया जिसके कारण नेरी तथा कोटला तथा अन्य गांवों में विधुत सप्लाई बंद हो गई | विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने विधुत सप्लाई बहाल करने की भरपूर कोशिश की | लेकिन ज्यादा काम होने की वजह से दो तीन परिवारों को शायद कल तक  विद्युत सप्लाई बहाल हो  पाएगी | गोपाल शर्मा कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग उपमंडल मकरीड़ी के अनुसार, " नेरी गांव में बिजली के पोल के ऊपर पेड़ गिरने के कारण कई गांवों की विद्युत सप्लाई बंद हो चुकी थी | विभागीय कर्मचारियों ने विद्युत सप्लाई बहाल करने की काफी कोशिश की लेकिन दो-तीन परिवार शेष रह गए हैं जिन्हें कल तक विद्युत  सप्लाई शुरू...

लडभङोल में शहनाई और ढोलक वादन की गूंज! चैत्र मास के आगाज पर घर घर जाकर स्वर लहरियां बजाते हैं स्थानीय शहनाईवादक और ढोलकमास्टर!

Image
 लडभडोल:भारतीय समाज में कोई शुभ अवसर हो या मातम का। जब तक वाद्य यंत्र की धुन न गूंजे तब तक वह अधूरा ही माना जाता है। अंतर सिर्फ इतना होता है कि अगल-अलग अवसरों पर अलग-अलग धुन में वाद्य यंत्र बजाए जाते हैं। मगर आज यह कला और इसके कलाकार अपना अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न तो सरकार इनकी ओर ध्यान देती है और न ही आज के युवा इसे अपनाना चाहते हैं।मगर आधुनिकता के जमाने में लडभड़ोल क्षेत्र में शहनाई की धुन आज भी जिंदा है। हिमाचल की संस्कृति में आज कल चैत्र महिना चला है। इसे स्थानीय लोग बीहरू माह के रूप में मानते हैं। मान्यता के अनुसार, इस माह के दौरान शहनाई वादक घर-घर जाकर शहनाई बजाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी शहनाई की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आते हैं। शहनाई की आवाज का आनंद उठाते हैं। इसकी एवज में लोग उन्हें आटा, चावल, पैसे आदि देते हैं।कुछ ऐसा ही नजारा आजकल को लडभड़ोल के पुराने बाजार में देखने को मिला, जब तहसील मुख्यालय लडभड़ोल के नजदीकी गांव दलेड़ निवासी शहनाई वादक परस राम व ढोलक मास्टर राजकुमार लोगों के घरों में दस्तक देकर शहनाई व ढोलक बजा कर चैत्र माह...

लांगणा! विश्व जल दिवस के अवसर पर आपदा प्रबंधन और जल संरक्षण कमेटी के अध्यक्ष चंद्रमणि राणा ने लोगों को दिया जल संरक्षण का संदेश!

Image
लांगणा पंचायत परिसर में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से पंचायत प्रधान चंद्रमणि राणा को ही आपदा प्रबंधन और जल संरक्षण दोनों कमेटियों का अध्यक्ष नियुक्त कर लिया | विश्व जल दिवस के मौके पर प्रधान चंद्रमणि राणा ने लोगों को जल संरक्षण और उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जनता से अपील की कि पानी का दुरुपयोग न करें तथा इसकी बर्बादी रोकें | प्राकृतिक स्त्रोत और वर्षा के जल संरक्षण पर बने ठोस नीति हर वर्ष हर महीने  कोई ना कोई दिवस मनाया जाता है उस दिवस के खत्म होते ही सब बातें भी खत्म हो जाती है | विश्व जल दिवस के मौके पर जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित हुए |  जिसमें जल संरक्षण , महत्व व बर्बादी रोकने के बारे में चर्चाएं हुई तथा पानी कितना अनमोल है , इस धरती पर जल के बिना किसी भी जीव का जीवित रहना मुश्किल है | आज हमारे प्राकृतिक स्त्रोत तहस नहस तथा सूख रहे हैं | वर्षा के जल संरक्षण पर अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बन पाई है , अगर बनी भी है तो सिरे नहीं चढ़ पाई है | जिसके लिए हमारी सरकारों और जन प्रतिनिधियों को ...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल में मनाया गया विश्व जल दिवस!

Image
 सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभडोल में विश्व जल दिवस मनाया गया। इको क्लब के प्रभारी प्रवक्ता सुनील कुमार तथा एनएसएस यूनिट के प्रभारी शमशेर ठाकुर ने इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को "जल है तो कल है"   विषय में जागरूक किया और साथ ही में जलवायु परिवर्तन और इसके दुरुपयोगों से होने वाले प्रभाव के बारे में अवगत करवाया। उसके साथ ही बच्चों द्वारा इस विषय में पेंटिंग कंपटीशन करवाया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य ने की। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपय...

लडभङोल में अवैध शराब बेचने वाले विक्रेता पर मुकदमा हुआ दर्ज!

Image
 लडभङोल में एक विक्रेता पर अवैध रूप से शराब बेचने के लिए मुकदमा दर्ज हुआ है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मुक्दमा नंबर 56/21 दिनांक 19/03/2021 अधीन धारा 39(1) ए हि.प्र.आवकारी अधीनियम स.उ.नि./प्रभारी  मुन्शीराम पुलिस चौकी लड-भड़ोल के रुक्के पर थाना जोगिंदर नगर में पंजीकृत हुआ।स.उ.नि.मय चौकी स्टाफ मुकाम कुदैल में मौजूद थे तो सूचना मिली कि गांव अरला डा.कुदैल तह.लड भड़ोल निवासी विक्रेता अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है। दौराने तलाशी 12 बोतलें ऊना नंबर-1 बरामद हुई जिस पर उपरोक्त मुक्दमा पंजीकृत हुआ। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर अपनी कार्यवाही कर रही है। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान ...

कृपया ध्यान दें! ऊटपुर पंचायत के 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के लिए सामुदायिक भवन ठाई ऊटपुर में करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन!

Image
 ऊटपुर पंचायत के जो भी व्यक्ति 60 साल से ऊपर की आयु के हैं वह कोरोना वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कल 10:00 बजे सुबह समुदायिक भवन ठाई ऊटपुर में करवाएं। अधिक जानकारी के लिए पंचायत के प्रधान संजय चौहान से 98057-22013 , 85805-61102 पर और स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क लव कुमार से 9882811400 पर संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जनहित के लिए जारी सूचना! धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।        ...

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति किया जागरूक!

Image
राजकीय  महाविद्यालय लड़भडोल में राष्ट्रीय सेवा योजना (छै) इकाई के अर्न्तगत आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में आज सुबह के सत्र में कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 संजीव कुमार द्वारा स्वयंसेवियो को योग एवं प्राणायाम के ऊपर व्याख्यान दिया गया । इसी सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा स्थानीय कुड माहदेव मन्दिर के प्रांगण एवं साथ लगते खेल के मैदान की साफ सफाई एवं रंग रोगन तथा साथ लगती झाडि़यों की कांट-छांट की गई । स्वयंसेवियों द्वारा स्थानीय गांवों में स्वच्छता का संदेश भी दिया गया । सांयकालीन सत्र में लड़भडोल क्षेत्र में स्थित आयुवै र्दिक स्वास्थ्य केन्द्र दलेड से डा0 सोनिका शर्मा द्वारा महाविद्यालय में स्वयंसेवियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, योग, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य आदि विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राधानाचार्य प्रो0 संजीव कुमार ने डा0 सोनिका शर्मा का महाविद्यालय मे पधारने एवं स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य सम्बधी शिक्षा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद किया । दिन के अन्तिम सत्र में लडभडोल निवासी प्यार चन्द राणा द्वारा स्वयं...

कृपया ध्यान दें! ऊटपुर पंचायत के 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के लिए भ्रां में करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन!

Image
 ऊटपुर पंचायत के जो भी व्यक्ति 60 साल से ऊपर की आयु के हैं वह कोरोना वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कल 10:00 बजे सुबह भ्रां स्कूल में करवाएं। अधिक जानकारी के लिए पंचायत के प्रधान संजय चौहान से 98057-22013, 85805-61102   पर और स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क लव कुमार से 9882811400 पर संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जनहित के लिए जारी सूचना! धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।        ...

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में स्वयंसेवी यूको बैंक इन एवं बीमा योजनाओं के प्रति किया जागरूक!

Image
 राजकीय महाविद्यालय लड़भडोल में राष्ट्र्रीय सेवा योजना  इकाई के अर्न्तगत आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में आज सुबह का सत्र कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 संजीव कुमार द्वारा स्वयंसेवियो के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के ऊपर व्याख्यान देकर शुरू किया।  इस सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा स्थानीय शीतला माता मन्दिर दलेड के प्रांगण एवं बावड़ी की साफ सफाई  एवं रंग रोगन तथा साथ लगती झाडि़यों की कांट-छांट की गई । स्वयंसेवियों द्वारा दलेड के लक्ष्मी नारायण मन्दिर एवं बाबा की कुटिया की साफ-सफाई एवं रंग रोगन भी किया गया । सांयकालीन सत्र में लड़भडोल में स्थित यूको बैक की शाखा से सहायक प्रबन्धक अंकुर एवं उनके सहयोगी मुकेश ने बैंकिग सेवाओं विशेषकर सुरक्षित बैंकिग, अकाऊंट , ए.टी.एम. कार्ड, ड्राफ्ट, आर0टी0जी0एस, बैंक लोन आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिया । स्टेट बैंक आंफ इण्डिया जीवन बीमा से सम्बन्धित श्री रणजीत सिंह ने भी स्वयंसेवियों को जीवन बीमा के महत्व के बारें में जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राधानार्चा प्रो0 संजीव कुमार ने सभी स्त्रोत व्यक्तियों का महाविद्यालय...

सांसद रामस्वरूप शर्मा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए विधायक तथा मुख्यमंत्री! शोक संतप्त परिजनों से मिलकर की अपनी संवेदनाएं व्यक्त!

Image
  सांसद राम स्वरूप शर्मा की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं  मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने आज सांसद राम स्वरूप शर्मा के मंडी जिला के अंतर्गत जोगेंद्रनगर के समीप पैतृक गांव जलपेहर जाकर परिवार के सदस्यों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री सांसद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। मच्छयाल शमशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां मुख्यमंत्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जय राम ठाकुर ने सांसद राम स्वरूप शर्मा की असामयिक मृत्यु को न केवल मंडी संसदीय क्षेत्र बल्कि हिमाचल प्रदेश तथा भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि राम स्वरूप शर्मा को उनके विनम्र स्वभाव, सरल व्यक्तित्व तथा कत्र्तव्यनिष्ठा के लिए सदैव याद किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, ...

लडभङोल में न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में मनाया काला दिवस!

Image
 न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में काला दिवस मनाया। इसी तरह पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभडोल अध्यापकों व कर्मचारियों ने भी काले बिल्ले लगाकर न्यू पेंशन स्कीम का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान अभिषेक ठाकुर अशोक जम्वाल, विशाल उपाध्याय सुनील कुमार अरुण, विजय कुमार राजेंद्र कुमार संजय राणा शमशेर सिंह सपना सकलानी अनिता रितु आदि ने कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन रूल 1970 बहाल नहीं करती है तो कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। विधायकों और सांसदों को प्रत्येक बार चुने जाने पर हर बार अलग-अलग पेंशन लगती है दूसरी तरफ कार्यों को पूरा जीवन सेवा के पश्चात पूंजीपतियों के हाथ लूटने के लिए छोड़ दिया हैं। कर्मचारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र के लाभ अधिनियम 2009 हिमाचल में लागू नहीं कर रही है, जिसमें कर्मचारियों की मृत्यु या अपंगता होने पर कर्मचारियों के परिवार या कर्मचारियों को रूल 1970 के तहत लाभ प्रदान किए जाते हैं कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि अधिसूचना 2009 से लागू करें। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALT...