Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

अत्यंत दुखद समाचार! सांसद रामस्वरूप शर्मा का हुआ आकस्मिक निधन!

Image
 प्राप्त सूत्रों के अनुसार जोगिंदर नगर के निवासी और सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई है। हम इस घटना पर गहन शोक व्यक्त करते हैं और परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं। हमारा प्रदेश सरकार से अनुरोध है की मृत्यु के कारणों का पता लगाया जाए। ओम शांति STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

लडभङोल के छोटा बाग डाकघर पंडोल से मारपीट का मामला पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में हुआ दर्ज!

Image
 अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक  13.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में एक शिकायतकर्ता महिला निवासी छोटी बाग डाकघर पण्डोल तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.03.2021 को कुछ महिलाओं निवासी छोटी बाग डाकघर पण्डोल तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त क...

Covid Vaccination! पीएचसी लांगणा में हुआ Covid-19 टीकाकरण!

Image
 पीएससी  लांगणा में आज कोविड-19 कोरोना वेक्सिनेशन का टीकाकरण हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों जो गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हैं, को कोरोना वेक्सिनेशन के टीके लगाए गए| डॉ अंकुश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों को आज कोरोना वेक्सिनेशन के टीके लगाये गए हैं तथा जो शेष लोग रह गए हैं विभाग द्वारा तिथि निर्धारित करने पर सूचना दे दी जाएगी और उनका भी टीकाकरण कर दिया जाएगा |LADBHAROLNEWS.COM के लिए लांगणा से पत्रकार राजमल राणा की रिपोर्ट! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने...

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन!

Image
 राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में राष्ट्र्रीय सेवा योजना  इकाई के अर्न्तगत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 संजीव कुमार द्वारा स्वयंसेवियों के शारिरीक व बौद्धिक विकास पर व्याखान से शुरू हुआ । सुबह के सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा स्थानीय महाविद्यालय परिसर व सिविल अस्पताल लड भडोल में साफ स्फाई व सौदर्यकरण का कार्य किया गया । सिविल अस्पताल लड भडोल में मीना अवस्थी द्वारा स्वयंसेवियों को नेत्र रोगों, पर परेशानियों एवं उनके निवारण के बारे में भी जागरूक किया गया । सांयकालीन सत्र में स्थानीय पुलिस चौकी से श्री संजीव कुमार ने स्वयंसेवियों को यातायात नियमों, घरेलू हिंसा व नशा निवारण के बारे में जानकारी देते हुए स्वयंसेवियों का आवाह्न किया कि वे पुलिस के साथ सदा सहयोगपूर्ण रवैया रखें । द्वितीय दिवस के अन्त में विद्यार्थियों द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177-...

बैजनाथ- चंडीगढ़ रात्रि बस सेवा वाया लडभङोल बहाल ना होने से लोग कर रहे समस्या का सामना!

Image
 लडभडोल:लडभडोल पिछले कई सालों से नियमित रूप से लडभडोल से चलकर वाया बैजनाथ चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात्रि बस सेवा जिससे क्रोना काल के चलते करीब 1 साल पहले बंद कर दिया गया था,अब कोरोना संक्रमण सामान्य होने के बावजूद इस बस सेवा को बहाल नहीं किया गया है जिस कारण तहसील लडभडोल क्षेत्र की 20 पंचायतों सहित चोबीन बैजनाथ पालमपुर आदि क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के अजय मनोज अमित राजेंद्र अनूप ज्योति प्रकाश साहिल संदीप आदि का कहना है कि लगभग प्रदेश के सभी डिपो की रात्रि की बस सेवा को बहाल कर दिया गया है और पहले की तरफ लोगों को अपने रात्रि बस सेवा प्रदान कर रही है, लेकिन लडभडोल दिल्ली रात्रि बस सेवा के ना चलने से लोगों को समस्याओं और चंडीगढ़ दिल्ली आदि जगहों में जाने के लिए उन्हें अतिरिक्त धन के साथ-साथ अपना कीमती समय भी गंवाना पड़ रहा है, क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री सहित विधायक से इस बस सेवा को शीघ्र बाहर करने की गुहार लगाई है, इस बस सेवा को शीघ्र दिलाने की मांग की है ताकि लोगों को असुविधा का सामन...

राजकीय महाविद्यालय लड-भड़ोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (छै) षिविर आरम्भ

Image
लड-भड़ोल, आज राजकीय महाविद्यालय लड-भड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना (छै) के सात दिवसीय षिविर का आरम्भ कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य संजीव कुमार की देख-रेख में आरम्भ हुआ। इस षिविर में महाविद्यालय के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं षिविर का आरम्भ स्थानीय महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो0 संजीव कुमार द्वारा स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी प्रदान करके किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवियों को षिविर की सम्पूर्ण जानकारी मुहैया कराई। प्रथम दिवस के सुबह के सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा स्थानीय गाँव के जलस्त्रोतों की साफ-सफाई की गई तथा लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। षाम के सत्र की षुरूआत श्री रणजीत सिंह रांगड़ा द्वारा जीवन के विभिन्न मूल्यों, जीवन में सफलता प्राप्त करने के तरीकों, हमारे जीवन में माता-पिता एवं गुरूजनों का महत्त्व, सोषल मीडिया, व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर व्याख्यान देकर की गई। स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न विषयों के ऊपर स्त्रोत व्यक्ति से सवाल-जबाव किए गए। स्वयंसेवियों के प्रष्नों का श्री रणजीत सिंह रांगडा द्वारा भली-भान्तिपूर्वक जबाव ...

लडभङोल क्षेत्र के डिपो संचालकों ने विधायक प्रकाश राणा को करवाया अपनी समस्याओं से अवगत!

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र के डीपू विके्रताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा से उनके निवास स्थान गोलवां में मिला। इस दौरान उन्होने डीपू विक्रेताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं बारे विस्तृत तौर पर विधायक को अवगत करवाया। विधायक प्रकाश राणा ने उनकी इन समस्याओं को गंभीरता से सूना तथा आश्वासन दिया कि उनकी इन मांगों को सरकार के समक्ष रखने का वे भरसक प्रयास करेंगे। अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर डीपू विक्रेताओं जिसमें भवानी सिंह, आशीष, तिलक राज, ईश्वर, कमल किशोर व सतीश चंद शामिल रहे ने विधायक प्रकाश राणा को अवगत करवाया कि डीपू विक्रेताओं का शोषण हो रहा है तथा उन्हे बेहद मामूली से मानदेय या कमीशन पर परिवार का भरण-पोषण करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार उनके हितों की सुरक्षा करते हुए उनके लिए स्थाई नीति का प्रावधान करे या फिर उन्हे सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्होने विधायक को अवगत करवाया कि डीपू संचालक सरकार की सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली को सुचारू तौर पर चलाकर लोगों को राशन मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उनके इस महत्वपूर्ण कार्य के बदले उन्हे बेहद कम वेतन...

लडभङोल की ग्राम पंचायत गोलवां में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम!

Image
 तहसील लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोलवां के गांव गोलवां में चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार गोलवां निवासी मान सिंह पुत्र बंशी राम जो कि पिछले कई सालों से लडभडोल में कपड़े सिलाई का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है, उसके घर के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित व्यक्ति मान सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद जब वह अपने घर गांव गोलवां में करीब 1 सप्ताह बाद घर का कुछ सामान छोड़ने गया था, घर पहुंचने पर हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि जब वह घर के मेन गेट पर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो एक कमरा और उसके घर के भी ताले टूटे हुए थे और कमरे का सामान इधर-उधर उथल-पुथल पडा हुआ था, जिसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रधान और लडभडोल पुलिस को दी पंचायत प्रधान धनीराम शास्त्री द्वारा इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया और सूचना मिलते ही जहां पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और वहीं दूसरी ओर लडभडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया मान सिंह ने बताया कि उनके घर से चोरों ने उनकी प...

लडभङोल में स्टाफ नर्सों की कमी को मद्देनजर रखते हुए जोगिंदर नगर से 2 स्टाफ नर्स को किया डेप्यूट!

Image
 लडभडोल क्षेत्र के सिविल अस्पताल में करीब 1 सप्ताह पहले स्टाफ नर्स की तबादले के बाद सिर्फ एक ही स्टाफ नर्स मौजूद रह गई थी, स्टाफ की कमी के कारण यहां तैनात चार चिकित्सकों द्वारा लिखित तौर पर विभागीय उच्च अधिकारियों को स्टाफ की कमी के बारे में अवगत कराया गया था और सभी चिकित्सकों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर रखी है अगर ज्यादा ही कोई इमरजेंसी के आएगा तो चिकित्सक ऑन कॉल अपनी सेवाएं देंगे, जबकि सामान्य बीमार व्यक्ति को चेक नहीं किया जाएगा, जिसके चलते मरीजों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए विभाग द्वारा जोगिंद्रनगर से 2 स्टाफ नर्सों के बतौर डेपुटेशन के आदेश सिविल अस्पताल लडभडोल के लिए किए गए हैं। इस बारे में मंडी सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल लडभडोल के लिए 2 स्टाफ नर्स के आर्डर डेपुटेशन के तौर में किए गए हैं, उन्होंने कहा कि जब तक अस्पताल में रेगुलर स्टाफ नर्सों की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक ये स्टाफ नर्स लडभडोल में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के ल...

लडभङोल के स्यूण में एक व्यक्ति से 10 बोतलें देसी शराब हुई बरामद! पुलिस ने किया मामला दर्ज!

Image
  लडभङोल के स्यूण में शराब बरामद मामला दर्ज हुआ है। सूत्रों के अनुसार पुलिस चौकी लडभडोल में चौकी प्रभारी मुन्शी राम अन्वेषणाधिकारी ने बताया कि जब वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर गुप्त सूचना के आधार पर सियूण में मौजूद था तो एक व्यक्ति सियूण से  डाकघर लडभडोल के कब्जा से 10 बोतलें  देसी शराब की बरामद कीं गईं। उन्होंने कहा कि अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।और धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करन...

त्रिवेणी महादेव मंदिर घटौङ में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर! मंदिर कमेटी के प्रधान कल्याण ठाकुर ने दी जानकारी!

Image
 त्रिवेणी महादेव मंदिर घटोड़ के परिसर में 11 व 12 मार्च को महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन व मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरुवार को दिनभर भगवान त्रिवेणी महादेव की पूजा-अर्चना होगी। मंदिर कमेटी के प्रधान कल्याण ठाकुर( ग्राम पंचायत ऊटपुर के पूर्व प्रधान) ने कहा कि शिवलिंग का रुद्रभिषेक किया जायेगा तथा रात को भजन कीर्तन होगा। शुक्रवार को महाशिवरात्रि यज्ञ, कन्या पूजन व यज्ञ में पूर्णाहुति के बाद भंडारा लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि लडभड़ोल क्षेत्र सहित तमाम श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है। हर हर महादेव! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प...

लांगणा! पंचमुखी महादेव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय मेले का आज प्रधान चंद्रमणि ने रिबन काट कर किया शुभारंभ!

Image
पंचमुखी महादेव मंदिर लांग ना में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय मेले का आज विधिवत शुभारंभ हो गया | इस मेले के मुख्यातिथि पंचायत प्रधान चंद्रमणि राणा ने  रिबन काटकर मेले का शुभारम्भ किया | इस मेले का समापन 12 मार्च को किया जाएगा तथा उस दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा | शिवरात्रि को मनाए जाने वाला यह मेला पिछले लगभग 35 वर्षों से बंद था | युवा विकास मंच के सदस्यों ने महात्मा बसंत गिरी जी के आशीर्वाद व सहयोग से दोबारा इस मेले की शुरुआत की | जिसका पिछले 3 वर्षों से सफल आयोजन किया जा रहा है | पहले यह मेला सिर्फ एक दिन का होता था  अब इसे तीन दिन का कर दिया गया है | इस मौके पर मेला कमेटी प्रधान प्रताप सिंह राणा , महात्मा बसंत गिरी जी , मंदिर कमेटी प्रधान दयाल सिंह व अन्य सदस्य , युवा विकास मंच सचिव अंकुश शर्मा व अन्य सदस्य , युवक मंडल , महिला मंडलों की सदस्यायों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे | LADBHAROLNEWS.COM के लिए लांगणा से पत्रकार राजमल राणा की रिपोर्ट! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खब...

विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के चलते आप्थाल्मिक ऑफिसर मीना कुमारी ने सिमस गांव में लोगों को किया काला मोतिया के बारे में जागरूक!

Image
 विश्व ग्लूकोमा (काला मोतिया) सप्ताह के चलते स्थानीय अस्पताल लड़भड़ोल में कार्यरत ओप्थाल्मिक अफसर मीना कुमारी ने लड़भड़ोल क्षेत्र के सिमस गांव में महिला मंडल प्रधान बीना देवी की अध्यक्षता में नेत्र रोग ग्लूकोमा यानी काला मोतिया के बारे में लोगो को जागरूक किया । उन्होंने काला मोतिया के लक्षण, कारण व बचाव के उपाए तथा उपचार के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिस के परिवार में किसी को काला मोतिया रहा हो, उच्च रक्तचाप हो, मधुमेह व जिनकी आयु चालीस वर्ष से अधिक हो उन्हें समय समय पर आंखों की जांच करवानी चाहिए। इसी के साथ हेल्थ एडुकेटर शशि राणा ने वहाँ मौजूद लोगों को स्वास्थ्य के रखरखाव सम्बंधित जानकारी भी दी। इस दैरान गांव के उपप्रधान अनिल कुमार, पूर्व प्रधान श्रीमती तारावती, आशा वर्कर मधु, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी आदि मौजूद रहे। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और ज...

हर हर महादेव! महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 11 मार्च को त्रिवेणी महादेव मंदिर में होगा रुद्राभिषेक, भजन कीर्तन और यज्ञ! समस्त श्रद्धालु हैं सादर आमंत्रित!

Image
 त्रिवेणी महादेव मंदिर घटोड़ के परिसर में 11 व 12 मार्च को महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन व मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरुवार को दिनभर भगवान त्रिवेणी महादेव की पूजा-अर्चना होगी। मंदिर कमेटी के उपप्रधान नरेंद्र कुमार ने कहा कि शिवलिंग का रुद्रभिषेक किया जायेगा तथा रात को भजन कीर्तन होगा। शुक्रवार को महाशिवरात्रि यज्ञ, कन्या पूजन व यज्ञ में पूर्णाहुति के बाद भंडारा लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि लडभड़ोल क्षेत्र सहित तमाम श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है। हर हर महादेव! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी...