Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

तहसील क्षेत्र लड़ भडोल के निजी स्कूल भारती ज्ञान पीठ के बच्चों ने फिर मनवाया अपनी कब्लियत का लोहा।

Image
 तहसील क्षेत्र लड़ भडोल के निजी स्कूल भारती ज्ञान पीठ के बच्चों ने फिर मनवाया अपनी कब्लियत का लोहा। स्कूल के तीन बच्चों ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग कॉम्पिटिशन को पास कर लिया है। करोना महामारी के दौरान जहां स्कूल बंद थे और बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही थी, ऐसे में भारती ज्ञान पीठ स्कूल ने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का काम किया है। उसी के चलते इस स्कूल के तीन बच्चों  ईशा राणा, राहुल कोंडल ओर सुरभी ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता उतीर्ण की है। इस प्रतियोगिता का आयोजन देश कि प्रसिद्ध अखबार अमर उजाला ओर Byjus द्वारा ऑनलाईन किया गया था। अब ये बच्चे इस प्रतियोगिता के अगले चरण में जाएंगे और Byjus द्वारा घोषित स्कॉलरशिप को प्राप्त करेंगे। स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने इन बच्चों, इनके अभिववकों,ओर स्कूल स्टॉफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा की स्कूल का ये पूरा प्रयास रहता है की बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनें ओर उसमें सफलता प्राप्त करें। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने ...

सराहनीय कार्य! लडभङोल के पंजालग स्कूल में बच्चों को दिया जा रहा है नृत्य प्रशिक्षण!

Image
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में नृत्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मनोज चौहान ने अटल यूथ एवं इको क्लब पंजालग के विद्यार्थियों को 9 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक नृत्य प्रशिक्षण दिया। इसी दौरान मनोज चौहान ने हिप हॉप नृत्य की बारीकियों के बारे में बताते हुए योग के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय राठोर ने उहें ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।इस मोके पर वाइस प्रिंसिपल कुलदीप सिंह अटल यूथ क्लब इको क्लब प्रभारी विजय ठकुर तथा प्रवक्ता सुनीता ठाकुर राकेश मौजूद रहे। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वे...

शिक्षा विभाग में 18 फरवरी से 20 मार्च तक कर्मचारियों को छुट्टियां नहीं

Image
 शिक्षा विभाग में 18 फरवरी से 20 मार्च तक कर्मचारियों को छुट्टियां नहीं  बजट सत्र के चलते प्रारंभिक शिक्षा विभाग के आदेश  18 फरवरी से 20 मार्च तक छुट्टियों पर रहेगी रोक  रविवार और अन्य छुट्टियों पर भी बुलाए जा सकते हैं ऑफिस   हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में अब कर्मचारी विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने तक छुट्टिया नहीं ले सकते है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की छुट्टियों को 20 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग में 20 मार्च तक अधिकारी और कर्मचारी छुट्टियों पर नहीं जा सकेंगे। इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग व एसएसए में भी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई थी। फिलहाल प्रारंभक शिक्षा विभाग की ओर से 18 फरवरी से 20 मार्च तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। यह रोक विधानसभा के बजट सत्र के चलते लगाई गई है। उच्च और प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। निर्देशों में यह कहा गया है कि विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब जल्द तैयार किए जाएं। अधिकारियों, कर्मचारियों को ये निर्देश जारी किए ग...

बधाई हो! लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां की एक बेटी चारु चौहान ने जीता युवा विज्ञान पुरस्कार! प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने किया सम्मानित!

Image
 आज पीटरहाॅफ शिमला में आयोजित युवा विज्ञान पुरुस्कार समारोह में लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां की एक बेटी चारु चौहान ने  युवा विज्ञान पुरस्कार जीत कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। चारु चौहान सपुत्री चमेल सिंह चौहान लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां की निवासी हैं और बैजनाथ के प्रसिद्ध निजी विद्यालय भारतीय विद्यापीठ स्कूल की छात्रा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने लडभङोल क्षेत्र की इस बेटी को युवा विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया है। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से चारु चौहान और परिजनों और शिक्षक गणों को बहुत-बहुत बधाई और चारू को उज्जल भविष्य के लिए शुभकामनाएं! धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानका...

उत्तराखंड त्रासदी : हिमाचल के आठ युवक लापता, परिजन बेहाल, नहीं हो पा रहा संपर्क

Image
 दो वक्त की रोटी के लिए बच्चों को घरवालों ने मीलों दूर भेज तो दिया, लेकिन किसे पता था कि प्राकृतिक आपदा लाड़लों पर इस कद्र कहर बनकर टूटेगी। रविवार को ऋषिगंगा और धोली गंगा में ग्लेशियर के टूटने से आई प्रलयकारी बाढ़ ने रामपुर के सात लाड़लों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसमें दो युवक पवन और राकेश शिंगला पंचायत से संबंधित हैं, जबकि किन्नू पंचायत के कैलाश पुत्र राम लाल, आशीष पुत्र कुंदन लाल, दीवान सिंह पुत्र सागर दास, देवेंद्र पुत्र मेहर चंद और अमित पुत्र साध राम शामिल हैं। ये युवक करीब एक सप्ताह पहले की रामपुर से उत्तराखंड गए थे। जैसे ही उनके गायब होने की खबर परिजनों सहित गांव वालों को लगी, पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। सभी ग्रामीण युवकों और हादसे का शिकार हुए अन्य लोगों के सकुशल होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक लोग चमौली के लिए रवाना हो चुके हैं।  जानकारी के मुताबिक शिंगला पंचायत से संबंधित पवन और राकेश उतराखंड की ऋषिगंगा और धोली गंगा में कुंदन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे, जो बीते चार साल से प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। वही,  ...

विधायक प्रकाश राणा जी के स्वागत के लिये भराड़ू पंचायत में उमड़ा जन-सैलाब-

Image
 विधायक प्रकाश राणा जी के स्वागत के लिये भराड़ू पंचायत में उमड़ा जन-सैलाब- भराड़ू पंचायत के नव-निर्वचित उप प्रधान रमेश शास्त्री जी ने जीत की खुशी पर जनता के लिए धन्यवादी कार्यक्रम का आयोजन किया। विधायक महोदय जी ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। विधायक जी वहां मौजूद समस्त जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि। जोगिन्दर नगर में वोटों की राजनीति चलती आ रही थी। जिस पंचायत से वोट मिले वहां काम होगा,और जहां से वोट नहीं मिले वहां पर काम नहीं होता था। इसीलिए ही हम लोग विकास के मामले में पिछड़ गए। पर हम वोट की राजनीति नहीं विकास के कार्यों के ऊपर राजनीति करेंगे। हम काम करने आये हैं राजनीति नहीं। जिन्होंने राजनीति करनी है वो आज भी कर रहे हैं भोली भाली जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं। पर अब जनता उनकी असलियत को समझ चुकी है। और इसका एक ताजा उदाहरण आपके सामने ही है चौंतड़ा ब्लॉक के 20 बीडीसी सदस्यों ने जीत हासिल करने के बाद हमे समर्थन दिया और सर्व-सहमति से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया। आप सभी जनप्रतिनिधियों को मेरा एक ही संदेश है अब आपकी पंचायत आपका परिवार है। किसी भी व्यक्ति के साथ कोई ...

विधायक प्रकाश राणा जी ने इन रूटों की बसें शुरू करवा दी हैl

Image
 विधायक प्रकाश राणा जी ने इन रूटों की बसें शुरू करवा दी है-: 8:30 am जोगिन्दर नगर से भालारिहड़ा 9:00 am जोगिन्दर नगर से बनाईं हार 10:30 am जोगिन्दर नगर से भराड़ू गलमाठा 1:00pmबजे जोगिन्दर नगर से कुराटी धगोंण 4:00pm बजे जोगिन्दर नगर से खुड्डी 4:00 बजे जोगिन्दर नगर से बल्ह-समोहली 4:30pm बजे जोगिन्दर नगर से नागन जनता से अनुरोध है कि बसों आने जाने में बसों का प्रयोग करें। अगर सवारियां नहीं होगी तो बसें बन्द हो सकती है। कुछ ही दिनों में इन रूटों की बसें भी चलने वाली हैं। सुबह जलाड से बैजनाथ सुबह सांढा से बैजनाथ वाया बसालन जलाड सुबह खुड्डी से मंडी वाया गोलवां जल्दी ही ये बसें भी शुरू होने वाली हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान...

COVID VACCINATION! पीएचसी पंडोल में हुई टीकाकरण की शुरुआत!

Image
 बुधवार को पीएचसी पंडोल में टीकाकरण किया गया तथा इस दौरान लगभग 35 लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 31 आंगनबाड़ी वर्कर व अन्य अस्पताल का स्टाफ शामिल था तथा कोविशील्ड का पहला टीका आयुबेदिक महिला डॉक्टर बनिता शर्मा को लगाया गया,मेडिकल ओफिसर एवं सुपरवाइजर डॉक्टर रोहित चौहान कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी की गई जिसमें सबसे पहले लाभार्थियों की आइडेंटिटी व फ़ोन में आया मैसेज चेक किया गया जिसके बाद उन्हें वेटिंग रूम में प्रवेश मिला, लाभार्थी की बारी आने पर वैक्सीनेशन रूम में टीकाकरण किया व उनकी काउंसलिंग की गई जिसके बाद उन्हें आधे घंटे तक निगरानी में रखा गया तथा कोई दिक्कत न आने पर फिर उन्हें अगले टीके व आने वाले दिनों में किसी तरह की कोई दिक्कत आने पर किसे संपर्क करना है आदि संबंधित जानकारी देकर घर भेज दिया गया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जान...

सराहनीय कार्य! पंजालग स्कूल के लिए दो व्यक्तियों ने दिए बेंच और रजिस्टर!

Image
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग के विकास तथा उत्थान हेतु स्थानीय लोग तो बढ़-चढ़कर भाग ले ही रहे हैं परंतु इस कड़ी में पंचायत के बाहर से लोगों के सहयोग की भी कोई कमी नहीं है। स्कूल प्रधानाचार्य अजय राठौर ने कहा कि परमिंदर तथा संजय DRI  दिल्ली से जुड़े  हुए दो व्यक्तियों ने स्कूल के लिए आठ बैंच तथा 220 रजिस्टर दान किए हैं। उन्होंने कहा कि इस महान कार्य के लिए समस्त विद्यालय परिवार उनका धन्यवाद करता है। हम इन दानी सज्जनों की इस नेक कार्य के लिए सराहना करते हैं। धन्यवाद!

नवगठित पंचायत बघैर रक्तल की नवनिर्वाचित प्रधान ने विधायक प्रकाश राणा से की शिष्टाचार भेंट!

Image
 प्रदेश में सबसे कम उम्र की प्रधान कुमारी आँचल राजपूत अपने सहयोगी वार्ड सदस्यों सहित विधायक  प्रकाश राणा से उनके निवास स्थान गोलवां में मिले। उनके साथ ज़न कल्याण समिति पंजीकृत के समस्त पदाधिकारी भी सम्मलित थे,विधायक प्रकाश राणा की धर्मपत्नी रीमा राणा ने क्षेत्र व समस्त प्रदेश के सबसे युवा प्रधान को बधाई दी तथा पिछड़ी व नवनिर्मित पंचायत बघैर-रक्तल को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।युवा प्रधान के पिता समाजसेवी  चमेल सिंह राजपूत ने कहा कि  विधायक  प्रकाश राणा के नेतृत्व में ना सिर्फ हमारी पंचायत बघैरक्तल बल्कि पूरे जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और विकास के इस बहाव को हम आगे भी जारी रखने के लिए अपने विधायक के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। प्रधान आँचल राजपूत के साथ ज़न कल्याण समिति के अध्यक्ष संत राम वर्मा महासचिव डी. आर. ठाकुर, कार्यालय सचिव चमेल सिंह बनगोटा राकेश बरवाल, भाग सिंह, राज सिंह अमन जमवाल व वार्ड सदस्य मीना, सोनिया व सपना आदि शामिल थे।

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया के बीमार पिता का कुशलक्षेम पूछने पंकज जमवाल पहुंचे मंडी!

Image
 जिला परिषद सदस्य के पिता का  मंडी में भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जमवाल ने हालचाल पूछा। लांगणा वार्ड 36 की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया के पिता का हालचाल जानने भाजपा  मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल मंडी पहुंचें। उन्होंने कहा कि खेम चंद से मिलकर उनका हालचाल जाना। वे जल्दी स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा कि खेम चंद भारतीय जनता पार्टी के साथ एक सच्चे सिपाही की तरह साथ जुड़े हुए है। उनकी बेटी ने लांगणा 36 से जिला परिषद सदस्य के लिए रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प...

जोगिन्दर नगर में 1 फरवरी को होगी वाहनों की पासिंग, 2 व 3 को होगा ड्राईविंग टेस्ट-एसडीएम

Image
जोगिन्दर नगर में 1 फरवरी को होगी वाहनों की पासिंग, 2 व 3 को होगा ड्राईविंग टेस्ट-एसडीएम ड्राईविंग टेस्ट के लिए ऑनलाइन मिलेगा टोकन नम्बर जोगिन्दर नगर, 30 जनवरी-जोगिन्दर नगर में आगामी 1 फरवरी को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 2 व 3 फरवरी को ड्राईविंग टेस्ट लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19)संक्रमण के चलते पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने को ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को इस बार ऑनलाइन टोकन नम्बर जारी होगा। टोकन नम्बर प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को   http://www.parivan.gov.in/parivan  वैबसाइट  पर जाना होगा। जिसमें सबसे पहले ड्राईविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं के लिंक पर जाना होगा, इसके उपरान्त हिमाचल प्रदेश को चयन कर अप्वाइंटमेंट लिंक पर क्लिक करने के बाद स्लॉट बुकिंग व डीएल स्लॉट बुकिंग पर जाकर अपने एप्लीकेशन या लर्नर लाइसेंस नम्बर पर टिक करें। इसके बाद टोकन नम्बर संबंधी तमाम जानकारी को दिए गए लिंक पर भरें। टोकन नम्बर के लिए अभ्यर्थी प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन कर ...

एसडीएम अमित मेहरा की अध्यक्षता में सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक! विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत!

Image
 शनिवार को सिविल अस्पताल लडभड़ोल में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एसडीएम अमित मेहरा ने की व स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रोगी कल्याण समिति के सेक्रेटरी डॉक्टर रोहित चौहान ने सिविल अस्पताल की जरूरी मांगों को विधायक व समस्त समिति सदस्यों के समक्ष रखा। बैठक की शुरूवात डॉक्टर रोहित चौहान ने वित्तिय वर्ष 2019-2020 में अस्पताल को मिले फंड, इनकम व खर्च की विस्तारपूर्वक जानकारी सबके समक्ष रखकर की। इस दौरान अस्पताल में सपोर्टिंग स्टाफ की कमी, उपकरणों की कमी, अस्पताल के भवन की मुरम्मत, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, इन्वर्टर की उपलब्धता, पुराने फर्नीचर व विद्युत उपकरणों की मुरम्मत, आपातकालीन सुविधा आदि मांगे सबके समक्ष रखी गयी। विधायक प्रकाश राणा ने 2 लाख की राशि अस्पताल को जनरेटर के लिए देने की बात कही व कहा कि स्टाफ के रिक्त पदों को भी जल्द ही भरा जाएगा। सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद अस्पताल के लिए जनरेटर, ईसीजी मशीन व एनालाइजर की सहमति प्रदान की गई। उपमंडलाधिकारी जोगिन्दर नगर अमित मेहरा जी ने माननीय विधायक प्रकाश राणा जी क...

लडभङोल में किराए पर कमरे लेने के लिए कोऑपरेटिव सोसायटी से करे संपर्क!

Image
 यदि आपको  लडभङोल में किराये  में कमरे चाहिए तो लडभड़ोल कोआपरेटिव सोसाइटी मे आएं। लडभड़ोल कोआपरेटिव सोसाइटी  सस्ते दामों पर सिंगल रूम सैट उपलब्ध करवा रही है जिसमे अटैच किचन और अटैच टॉयलेट/ बाथरूम है।  ये सिंगल रूम सैट कोआपरेटिव सोसाइटी लडभड़ोल की दूसरी मंजिल में बने है जो तहसील कार्यलय के साथ है l जरूरतमंद व्यक्ति सोसाइटी सेक्रेटरी से 9817187749 या 8219181908 नंबर पर सम्पर्क करें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद...

हिमाचल सरकार ने जारी किए आदेश, शिक्षकों को अब तीन माह छुट्टी नहीं

Image
 शिक्षा निदेशालय को बताना होगा कारण, बहुत जरूरी कार्य पर ही राहत बुधवार को प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूल में शिक्षकों के आते ही सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब तीन माह तक शिक्षकों को आसानी से छुट्टी नहीं मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानाचार्य भी अपने लेवल पर शिक्षकों को अवकाश नहीं दे पाएंगे। सरकार ने आदेश दिए हैं कि अब केवल तीन माह का ही समय बचा है, ऐसे में छात्रों की पढ़ाई सही ढंग से चले। इसके साथ ही दसवीं व जमा दो के छात्रों को फाइनल एग्जाम के लिए तैयार किया जा सके, जिसके लिए उनकी नियमित कक्षाएं जरूरी हैं। सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को जारी हुए आदेशों में कहा गया है कि निदेशालय सख्त आदेश स्कूल प्रबंधन को जारी करे, ताकि अब शिक्षक आसानी से अवकाश न ले पाएं। अहम यह है कि शिक्षा विभाग छुट्टियों पर आने वाली एप्लिकेशन को चैक करेंगे और अगर उन्हें लगा की छुट्टी आवश्यक है, तभी दी जाएंगी। बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि अब पहली फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षक बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई को गंभीरता से लें। ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों को जो...

नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने चौंतङा में आयोजित शपथ समारोह में ली शपथ! विधायक प्रकाश राणा ने दी बधाई!

Image
 नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने आज चौंतङा में आयोजित शपथ समारोह में  शपथ ली। इस दौरान विधायक प्रकाश राणा ने कहा की "पंचायतों के समग्र विकास को सभी पंचायत प्रतिनिधि मिलजुल कार्य करें"। प्रकाश राणा आज बीडीओ कार्यालय परिसर चौंतड़ा में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों एवं पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के उपरान्त बधाई देते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि" हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में ग्राम पंचायतें रीढ़ का काम करती हैं। ऐसे में सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि पंचायत के समग्र विकास के लिए मिलकर चलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधि का मकसद अपनी पंचायत का विकास सुनिश्चित बनाना है। ऐसे में वे पंचायत चुनाव के दौर को भूलकर गांव के सभी वार्डों का संपूर्ण विकास के लिए कार्य करना सुनिश्चित बनाएं"। उन्होने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया ताकि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नितियों व कार्यक्रमों का समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल सके। प्रकाश राणा ने कहा कि पंचायतों में विधवा पेंशन के मामलों को सभी पंच...

लडभङोल पंचायत घर भवन परिषद में वीरवार को आयोजित होगी स्थानीय व्यापार मंडल की बैठक!

Image
 लडभङोल पंचायत घर भवन परिषद में वीरवार को स्थानीय व्यापार मंडल की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक का आयोजन 3:00 बजे किया जाएगा। सचिव अरुण सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अहम बैठक में विभिन्न व्यापारियों की समस्याओं की चर्चा की जाएगी अतः सभी व्यापारी गण बैठक में भाग लेना ना भूलें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM