Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में बाग गांव के 7 लोग हुए कोरोना संक्रमित!

Image
खंड चिकित्सालय लडभड़ोल के अंतर्गत सोमवार को बाग पंचायत के हेल्थ सब सेंटर बाग में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 31 लोगों की रैपिड एंटीजन के तहत सैंपलिंग की गई जिसमें 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग वहीं के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया हैं। अन्य 24 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि बाग में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हम इन सब के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और जनता से अपील करते हैं कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। घबराए नहीं, सुरक्षा निर्देशों के पालन से हम संक्रमण से बच सकते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियो...

लडभङोल के जटेहङ गांव के बलवंत सिंह बबलू का गाना "ओ रेशमा" youtube पर हुआ रिलीज!

Image
 लडभङोल के जटेहङ गांव के युवा कलाकार बलवंत सिंह बबलू का गाना "ओ रेशमा" youtube पर रीलिज हुआ है। इस गाने को संगीत दिया है देव नेगी ने और गाने के लिरिक्स दिए हैं श्रवण हिमाचली ने और कैमरा मैन का काम किया है रिंकू चौधरी ने। बलवंत सिंह बबलू ने इस गाने को  निर्देशित किया है। बलवंत सिंह बबलू को उनका गाना रिलीस होने पर बहुत बहुत बधाई! हमारी क्षेत्र की जनता से अपील है कि गाने को देखें, लाइक तथा शेयर करें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। ध...

CORONA UPDATE :- लडभङोल के पंतेहङ में 13 और लोग निकले कोरोना संक्रमित!

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र के पंतेहड में 13 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लडभड़ोल क्षेत्र के पंतेहड में कोरोना का कहर देखने को मिला है। शनिवार को गोलवां पंचायत के पंतेहड में हिम सुरक्षा अभियान का आयोजन का किया गया था जिसमें 70 लोगो की आरटीपीसीआर के तहत सैंपलिंग की ली गई थी जिसमें इनकी रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दी गई,थीं। देर शाम आई  रिपोर्ट में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग वही के लोकल लोग बताए जा रहे हैं, प्रशासन द्वारा इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि लडभड़ोल क्षेत्र के पंतेहड में 13 लोग की आरटीपीसीआर के तहत लिए गए सैंपल  रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। हम इन सब के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और जनता से अपील करते हैं कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। घबराए नहीं, सुरक्षा निर्देशों का पालन करके इस संक्रमण से बचा जा सकता है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNE...

लडभङोल पुलिस चौकी प्रभारी की जनता से अपील! कोविड नियमों की अनुपालना न करने वालों की व्हाट्सएप नंबर पर करें शिकायत!

Image
लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी  जोगिंदर सिंह जरयाल ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र की जनता सरकार व प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संबंधित नियमों और निर्देशों का पालन करें। किसी भी तरह के समारोह में भीड़ ना जुटाए और बाजार में भी बिना मास्क और बिना कार्य के न घूमें और  जरूरी कार्य के लिए ही बाजार आए। उन्होंने कहा कि  एसपी मंडी द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9317221030 पर  व्हाट्सएप नंबर पर फोटो या वीडियो भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ओवरस्पीड, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वाले, कोरोना संक्रमित अगर व्यक्ति घूमता नजर आए तो इस नंबर पर उसकी वीडियो और फोटो व्हाट्सएप कर सकते हैं। उन्होंने स्थानीय जनता से यह अपील की कि इस व्हाट्सएप नंबर पर और भी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें...

सराहनीय! सिविल हॉस्पिटल लडभङोल के डॉ रोहित चौहान कोरोना को मात देकर जुटे हैं जनसेवा में!

Image
 कोरोना काल में हमारे कोरोना योद्धाओं का स्वर्णिम योगदान रहा है। यह योद्धा लगातार समाज सेवा में जुड़े हुए हैं और संक्रमण भी इनके जनसेवा के जुनून को कम नहीं कर पाया है। आज एक ऐसे ही योद्धा की बात करते हैं। सिविल अस्पताल लडभड़ोल में तैनात मेडिकल ऑफिसर रोहित चौहान का कोरोना काल में सराहनीय कार्य रहा है। कोरोना काल के चलते रोहित चौहान पिछले कई महीनों से अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं जो कि अपने आप में बहुत ही सराहनीय कार्य है। बता दें कि डॉक्टर रोहित चौहान कुछ दिन पहले खुद  कोरोना संक्रमित हो गए थे। 17 दिन होम आइसोलेट रहने के बाद कोरोना को मात देकर फिर से अपनी सेवाओं में तैनात हो गए हैं। डॉ रोहित चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले बुखार, गले में दर्द शरीर में दर्द की शिकायत होने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था जिसमें वह पॉजिटिव ही पाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें बुखार खांसी गले में दर्द पूरे शरीर में दर्द के साथ कोई भी खाद्य वस्तु स्वाद नहीं लग रही थी और आइसोलेशन के 12वें दिन उन्होंने अपने आप को काफी हद तक स्वास्थ्य महसूस किया और स्वस्थ होने के चलते उन्होंने 15वें...

COVID SAMPLING :- लडभङोल के पंतेहङ में 70 लोगों की हुई सैंपलिंग!

Image
 लडभड़ोल(मंडी)!लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को पंतेहड में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसे मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग लडभड़ोल की टीम द्वारा शनिवार को गोलवां पंचायत के पंतेहड में 70 लोगों की आरटीपीसीआर के तहत सैंपलिंग की गई। इनके सैंपल नेरचौक मेडिकल कॉलेज को भेज दिए गए हैं। इन लोगों की ली गई सैंपल रिपोर्ट आगामी 2 दिनों के भीतर आएगी। सैंपल कलेक्शन टीम में सिविल अस्पताल लडभड़ोल के टीम इंचार्ज डॉक्टर रोहित चौहान, डॉक्टर अंकुश भारद्वाज आदि मौजूद रहे। इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि एहतियात के तौर पर लडभड़ोल क्षेत्र के पंतेहड में 70 लोग की आरटीपीसीआर के तहत सैंपलिंग की गई है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का...

CORONA UPDATE :- लडभङोल क्षेत्र के गांव टौर के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हुई मृत्यु!

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र की बाग पंचायत के गांव टौर में एक अधेङ व्यक्ति की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अधेङ व्यक्ति का  टैस्ट पिछले दिनों हुआ था जिसमें ये कोरोना संक्रमित पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह व्यक्ति  मरीज डायबिटीज रोग से भी पीड़ित था। व्यक्ति टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। इस अधेड़ व्यक्ति की उम्र 63 वर्ष बताई जा रही हैं। टांडा में पिछले दिन करीब 1:00 बजे इस व्यक्ति की मौत हो गई। मंडी सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि लडभड़ोल के एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं। हम इस व्यक्ति के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करते हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित बनाए रखें। LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 4...

CORONA UPDATE :- कृपया ध्यान दें! संक्रमित लोगों के बाहर घूमने पर है मनाही! प्रशासन के दिशा निर्देशों को ना मानने पर होगी कारवाई!

Image
 शुक्रवार को लडभड़ोल क्षेत्र के पंतेहड में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक बार फिर से एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर सनसनी का माहौल है। इन सभी लोगों को प्रशासन द्वारा तुरंत होम आइसोलेट कर दिया गया था परंतु प्राप्त सूत्रों के अनुसार जिन लोगों को आईसोलेट किया गया है उनमें से कुछ लोग संक्रमण की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए बाहर खुलेआम घूम रहे हैं जिनकी शिकायत प्रशासन को प्राप्त हुई है। लडभङोल प्रशासन ने इन लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है की अगर वह दुबारा ऐसा करते हुए पाए गए उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हमारा जनता से अनुरोध है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित बनाए रखें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जान...

प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन ने बीङ-बिलिंग में उठाया पैराग्लाइडिंग का आनंद!

Image
 बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन ने आज बिलिंग में पैराग्लाइडिंग की। प्रसिद्ध ट्रैवल एजेंसी ट्रेडमिल के माध्यम से उन्होंने पैराग्लाइडिंग की टेंडम उड़ान का आनंद लिया। अभिनेत्री विद्या बालन ने घाटी की खूबसूरती का आनंद लिया। ट्रेडमिल के पायलट सचिन ठाकुर ने विद्या बालन को फ्लाइंग करवाई। विद्या बालन का हिमाचल आगमन पर हार्दिक अभिनंदन! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अ...

CORONA UPDATE :- लडभङोल के पंतेहङ में कोरोना संक्रमण के 18 मामले आए सामने!

Image
 लडभड़ोल(मंडी)! लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। शुक्रवार को लडभड़ोल क्षेत्र के पंतेहड में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक बार फिर से एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर सनसनी का माहौल है। इन सभी लोगों को प्रशासन द्वारा तुरंत होम आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गोलवां पंचायत के पंतेहड गांव में  29 लोगो की आरटीपीसीआर के तहत कोरोना सैंपलिंग की थी इनमें से 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने लडभड़ोल क्षेत्र के पंतेहड में 18 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। हमारा जनता से अनुरोध है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE ...

नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल ने कोविड नियमों के तहत विवाह समारोह का किया निरीक्षण!

Image
                 वीडियो जरूर देखें। आज नायब तहसीलदार मकरीड़ी पूर्ण चंद कौंडल ने जोगिंदर नगर के द्रुब्बल, डूहग और लडभङोल में समोङ में चल रहे विवाह समारोह का कोविड नियमों के तहत निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजकों को प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का निर्वहन करने के लिए कहा और जानकारी दी। उन्होंने कहा की जनता जागरुक हो रही है और प्रशासन के साथ सहयोग कर रही है जो कि बहुत अच्छा है क्योंकि यह सब कार्यवाही लोगों को महामारी से बचाने के लिए है अतः लोगों को प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखना चाहिए। हमारी जनता से अपील है कि प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित बनाए रखें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वप...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले आए सामने!

Image
 लडभड़ोल में एक साथ 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खंड चिकित्सालय लडभड़ोल के तहत क्षेत्र में एक साथ 3 नए मामले सामने हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सिविल अस्पताल लडभड़ोल में रैपिड एंटीजन के तहत 50 लोगों और तहसील के बचे कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई, जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और  अन्य 47 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। ये व्यक्ति लडभड़ोल के ही बताए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है। हमारी जनता से अपील है कि घबराए नहीं बल्कि प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहे तथा दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित बनाए रखें। जागरूक समाज ही कोरोना मुक्त समाज का निर्माण करेगा। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट...

नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल ने कोविड नियमों के तहत विवाह समारोह का किया निरीक्षण!

Image
आज नायब तहसीलदार मकरीड़ी पूर्ण चंद कौंडल ने द्रुब्बल, रोपङू, खङीहार-ठारा में चल रहे विवाह समारोह का कोविड नियमों के तहत निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजकों को प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का निर्वहन करने के लिए कहा और जानकारी दी। उन्होंने कहा की जनता जागरुक हो रही है और प्रशासन के साथ सहयोग कर रही है जो कि बहुत अच्छा है क्योंकि यह सब कार्यवाही लोगों को महामारी से बचाने के लिए है अतः लोगों को प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखना चाहिए। हमारी जनता से अपील है कि प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित बनाए रखें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदा...

लडभङोल तहसीलदार प्रवीण कुमार ने क्षेत्र में शादी समारोह में कोविड नियमों के तहत किया निरीक्षण!

Image
शादी समारोह में सरकार के आदेशों का पालन करते हुए प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्र में हो रही शादियों में लडभड़ोल तहसीलदार प्रवीण कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए समारोह का निरीक्षण कर रहे हैं। तहसीलदार प्रवीण कुमार ने कहा कि कोरोना काल के चलते हो रहे समारोह में सरकार द्वारा नियमों का पालन को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन समारोह में निरीक्षण हेतु खुद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि समारोह में अधिक भीड़ जुटाने और सरकार के जारी नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हमारी जनता से अपील है कि प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए सहयोग करें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जान...

लडभङोल में खुली रही दुकानें, लोगों की चहल-पहल दिखी कम!

Image
लडभड़ोल में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। स्थानीय बाजार में दुकानें तो खुली रहीं लेकिन बाजार में सन्नाटा देखने को मिला। बाजार में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे। वहीं निजी बसें भी चलती रहीं। वही व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र सोनी ने बताया कि किसानों के हितों का वह समर्थन करते हैं लेकिन  कोरोना के चलते  पहले ही  दुकानदार  मंदी का सामना कर रहे हैं जिसके चलते फिलहाल बाजार का बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

हिमाचल प्रदेश में अब प्रशासन की मौजूदगी में होंगे शादी-समारोह

Image
 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार की निगरानी में विवाह व अन्य समारोह आयोजित होंगे। इन अधिकारियों को सभी आयोजनों पर प्रतिदिन नजर रखनी होगी।  सीएम ने कहा कि इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी। मुख्यमंत्री  सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल के सभी अधिकारियों के साथ कोविड प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। इसके तहत जिला प्रशासन को अब भीड़ पर नजर रखने के लिए नए निर्देश भी जारी हो गए हैं। इन निर्देशों के तहत अब सभी शादी समारोह प्रशासन की मौजूदगी में आयोजित होंगे। समारोह से एक दिन पहले प्रशासन को आयोजकों की काउंसिलिंग करनी होगी। इसके माध्यम से मेहमानों की सूची सहित सभी 50 लोगों की जानकारी प्रशासन के पास होगी। काउंसिलिंग के दौरान मंडप से लेकर मेहमानों की सीटिंग प्लान पहले ही तैयार करनी होगी। शादियों में मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम चलाया जा सकता है, लेकिन बड़े-बड़े लाउडस्पीकर और डीजे फ्लोर स्थापित नहीं होगा। नए निर्देशों में अब फील्ड अफसरों को रोजाना इन आयोजनों की सूचना ...

जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्त स्नेहशील जनता को सूचित किया जाता है

Image
 जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्त स्नेहशील जनता को सूचित किया जाता है कि आज माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी की दिल्ली में जरूरी मीटिंग थी। जिसकी बजह से फ्लाइट में जाने की बजह से पिछले कल उन्होंने अपना कोविड-19 रेंडम टेस्ट करवा जो कि फ्लाइट नियमों के अनुसार जरूरी है।हालांकि उन्हें कोई ऐसे सिप्टम नही है। वह रिपोर्ट पॉसिटिव आई है। इस लिये माननीय विधायक महोदय जी ने अपना दिल्ली जाने का रद्द कर के खुद को होम isolate कर लिया है। अतः आप सब से विनम्र निवेदन है कि अब वे आज से अगले 15 दिनो तक किसी से भी नही मिल पायेगे।उनका घर स्थित कार्यालय पूरी तरह से अगले  15 दिनों तक बंद रहेगा। उन्होंने सभी जनता से निवेदन किया है कि पिछले 3-4 दिन में जो भी उनके संर्पक में आय है तो भी ऐतिहातन अपना चेकअप करवा लें। धन्यवाद। निजी सचिव माननीय विधायक जोगिंदर नगर

आशा वर्कर और महिला कर्मी के पीछे छोड़े कुत्ते, डंडा लेकर पीछे पड़ा युवक

Image
 हिमाचल शर्मसार.. आशा वर्कर और महिला कर्मी के पीछे छोड़े कुत्ते, डंडा लेकर पीछे पड़ा युवक उपतहसील कोटगढ़ के भरेड़ीधार गांव में देश में कोरोना योद्धा से सम्मानित आशा वर्कर और महिला स्वास्थय कर्मी के साथ सरकारी सर्वे करने के दौरान दुर्व्यवहार और गाली गलौज का मामला पेश आया है।  जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के घरद्वार कोविड-19 के लिए चलाई जा रही हिम सुरक्षा योजना के तहत आशा वर्कर प्रमिला चौहान व स्वास्थ कर्मी रविंद्रा मेहता शुक्रवार को जब कोटगढ़ पचायत के तहत भरेड़ीधार पहुंची। जहां आदित्य भलैक नामक युवक ने इन महिलाओं से पहले गाली गलौज कर अपने कुत्ते इनके ऊपर छोड़ दिए व डंडे लेकर इनके पीछे गया और कहने लगा कि यदि मेरे घर आए तो मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ूंगा। इस पूरे मामले को लेकर ये महिलाएं एसडीएम कुमारसैन से मिली व आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस को इस मामले के बारे में सूचित किया गया। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि आशावर्कर व हेल्थ वर्कर की शिकायत पर भरेड़ीधार के आदित्य भलैक के खिलाफ 188, 186, 504, 506 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। वह स्वय इस मामले को देख रहे ...

CORONA UPDATE ! PHC पंडोल में हुई सैंपलिंग के अनुसार 8 लोग कोरोना संक्रमित!

Image
 खंड चिकित्सालय लडभड़ोल ब्लॉक के अंतर्गत पीएचसी पंडोल में रैपिड एंटीजन के तहत 40 बैंक कर्मचारियों सहित अन्य लोगो की सेंपलिंग की गई जिसमें 8 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी के अनुसार के अनुसार कुछ दिन पहले एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसके प्राइमरी कांटेक्ट में आने के बाद आज पीएचसी पंडोल में सैंपलिंग की गई और अन्य 32 की रिपोर्ट नेगेटिव  पाई गई हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए  गए है और उन्हें भी 17 दिनों तक होम आइसोलेट किया गया है। हम इन सब के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकार...

CORONA UPDATE :- चुल्ला जल विद्युत परियोजना के 40 कर्मचारी और अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित!

Image
 खंड चिकित्सालय लडभड़ोल के तहत क्षेत्र की विद्युत परियोजना ऊहल तृतीय चुल्ला प्रोजेक्ट में  40 कर्मचारी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं। प्राप्त जानकरी के अनुसार सिविल अस्पताल लडभड़ोल की टीम ने चुल्ला प्रोजेक्ट में गुरुवार को आरटीपीसीआर के तहत सैपलिंग की थी। इन सभी कर्मचारियों के सैंपल नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए थे। चुल्ला प्रोजेक्ट में हुई सैपलिंग की रिपोर्ट आज आने के बाद 40 कर्मचारी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए  गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि चुल्ला में 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हम इन सब के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथ...