Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभङोल के बेढलू गांव के जोगिंदर सिंह का पर्स बैजनाथ जाते समय हुआ गुम! मिलने पर लौटाने की करें कृपा!

Image
लडभङोल के बेढलू गांव के जोगिंदर सिंह का पर्स बैजनाथ वाया कुंसल ठारा जाते हुए रोड पर कहीं गिर गया है जिसमें कैंटीन कार्ड, atm कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड और पैसे हैं। जिस किसी को भी यह पर्स प्राप्त होता है तो कृपया 96255 55108, 97805 28446 नंबर पर संपर्क करके लौटाना ना भूलें। बटुए का रंग काला है। जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल...

YELLOW ALERT! मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का अलर्ट किया जारी!

Image
हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर को कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा राज्य में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के मैदानी इलाकों में 16 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा। वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 16 नवंबर को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि विभाग द्वारा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 18 नवंबर तक बारिश व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगा लिया है। इस दौरान प्रदेश में ठंड का प्रकोप ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम साफ बना रहा। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं ...

खुशखबरी !TET उम्र भर के लिए होगा मान्य ! शिक्षक बनने की राह हिमाचल में भी हो सकती आसान, केंद्र से राहत मिलने के बाद प्रदेश शिक्षा विभाग की तैयारी!

Image
संकेतिक फोटो हिमाचल प्रदेश के टेट शिक्षकों को जल्द शिक्षा विभाग राहत दे सकता है। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद हिमाचल में अब टेट पास अभ्यर्थियों का अध्यापक पात्रता सर्टिफिकेट हमेशा के लिए मान्य रहेगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी हैं। वहीं जल्द इसको लेकर विभाग की ओर से आदेश जारी हो जाएंगे। दरअसल अब एक बार पास हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा उम्र भर के लिए मान्य रहेगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव कर दिया है। अभी तक सात वर्ष के लिए ही टेट पास उम्मीदवार नौकरी के लिए पात्र थे। केंद्र सरकार से मिली छूट के बाद अब बार-बार टेट पास नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) को उम्र भर के लिए मान्य कर दिया है। अब तक टेट पास करने पर उम्मीदवार सात वर्ष तक नौकरी के लिए पात्र होता था। इसके बाद उसे शिक्षक बनने के लिए दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी। एनसीटीई द्वारा नियमों में किया गया बदलाव केंद्र के साथ ही राज्यों में भी लागू होगा। केंद्र और राज्य एनसीटीई नियमों से टेट करवाते हैं। केंद्र सरकार के लिए सीबीएस...

CORONA UPDATE :- जोगिंदर नगर के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कुशाल भारद्वाज की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव! पॉजिटिव होने की जानकारी खुद दी फेसबुक पर!

Image
जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कुशाल भारद्वाज की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उनको पिछले कुछ दिनों से हल्का बुखार था और वे कुछ दिनों से घर मे ही थे। उन्होंने अपनी कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी देते हुए फ़ेसबुक में लिखा है की- “आज मैंने कोविड टैस्ट करवाया तो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वैसे तो मैं पिछले कुछ दिन से किसी से भी मिला-जुला नहीं हूं तथा एक निश्चित दूरी व मास्क लगाकर ही मिला हूं फिर भी यदि कोई इस दौरान मेरे संपर्क में आये हैं तो वे खुद को आइसोलेट कर लें व अपना टैस्ट करवा लें। आज जोगिन्दर नगर में जो 6-7 लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें से एक मैं भी हूं। मुझे डॉक्टर ने घर में ही आइसोलेट रहने को बोला है”। हम कुशाल भारद्वाज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए...

बघैर रक्तल पंचायत बनाने के लिए ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश राणा का किया साभार धन्यवाद!

Image
विकास खंड चौंतड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुल्लाह का पुर्नगठन कर बघैर-रक्तल एक नई पंचायत गठन करने को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक प्रकाश राणा का आभार व्यक्त किया। नवगठित बघैर-रक्तल पंचायत से संबंधित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल आज जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा से उनके निवास स्थान में मिला तथा पंचायत गठन को लेकर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा ने पंचायत गठन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों में ऐसे व्यक्ति को पंचायत प्रधान चुनकर भेजें जो उनके विकास के लिए बेहतर कार्य करने में सक्षम हो। दीपावली की जोगिन्दर नगर वासियों को दी बधाई!  जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने दीपावली पर्व की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि यह क्षेत्र निरन्तर आगे बढ़े तथा यहां के लोगों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करे। उन्होने कहा कि दीपों का यह त्यौहार लोगों में आपसी सदभाव, मेल मिलाप के साथ-साथ प्रेमभावना को भी मजबूत बनाता है। विधायक महोदय ने कहा  की उन्होने प्रत्येक जोगिन्दर नगर वासी के लिए यह त्यौहार खुशिय...

दुखद समाचार! बहुचर्चित हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर की 9 साल की बेटी का हुआ निधन!

Image
"दिन के उजालों में जो मेरा साया ढूंढती थी, मेरे साथ सदा  रहने का वादा करती थी किंतु आज अँधेरी रात में बेपरवाह हो गयी.....😢😢😢😢😢  आ अब लौट भी आ....😢😢"-  जी हां यह शब्द हैं एक पिता के जो अपनी मासूम बच्ची की मृत्यु पर आंसू बहा रहा है। हम बात कर रहे हैं हिमाचल के मंडी जिला के बहुचर्चित हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर की।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से संबंध रखने वाले बहुचर्चित हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर की 9 साल की बेटी का निधन हो गया है। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीनों से उनकी बेटी बीमार थी। मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 9 साल की मासूम बेटी की आज मृत्यु हो गई। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस जीवा नंद चौहान ने मृत्यु की पुष्टि की है। मनोज ठाकुर की बेटी पहले से ही रक्त की बीमारी से जूझ रही थी और उसका खून हर महीने बदला जाता था। इस बीमारी के चलते ही उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। बच्ची को अनीमिया और सांस लेने में भी परेशानी थी। मनोज सरकाघाट से संबंध रखते हैं। हम इस बेटी के निधन पर गहरा शोक जाहिर करते हैं और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर इस बच्ची ...

वन विभाग लडभङोल में वन विभाग के कार्यालय में NPSA की गेट मीटिंग का हुआ आयोजन!

Image
आज गुरुवार को वन विभाग लडभड़ोल में लडभड़ोल ब्लॉक के विभिन्न कार्यालय में एनपीएसए  की गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में कर्मचारियों को एनपीएस और OPS के बीच जो अंतर है वह बताया गया और साथ ही एनपीएसए आगामी आंदोलन के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहें,वहीं ब्लॉक प्रधान अशोक ठाकुर व सह कैशियर अभिषेक ठाकुर व अन्य मौजूद रहे। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।      ...

महत्वपूर्ण सूचना! 11 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक बंद रहेंगे हिमाचल के शिक्षण संस्थान!

Image
demo image हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थान 11 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक विशेष अवकाश के कारण बंद रहेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य के कई स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को मद्देनजर रखते हुए ऐसा फैसला लिया जा रहा है जिसके तहत 11 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी तथा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अवकाश पर रहेंगे तथा संस्थान बंद रहेंगे। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत ...

धार क्रिकेट टूर्नामेंट! 11 नवंबर को लडभङोल की कथोण पंचायत के बल्ह स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता!

Image
जी हां, क्रिकेट के शौकीन रहें तैयार!  11 नवंबर को लडभङोल की कथोण पंचायत के बल्ह स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है! इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 1100 रुपए है। विजेता टीम को 7100 ट्रॉफी के साथ और रनर अप टीम को ₹3100 ट्रॉफी के साथ इनाम में दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बेस्ट प्लेयर को "मैन ऑफ दी मैच" तथा हैट्रिक्स लगाने वाले को ₹100 और एक रो में तीन सिक्स लगाने वाले को ₹51 दिए जाएंगे। अंपायर का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का पालन करना जरूरी रहेगा। इस प्रतियोगिता को MAKE ME FLY "दिल तो पहाड़ों में है" company from बीङ बिलिंग स्पॉन्सर कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हैं कथोण पंचायत के युवा उपप्रधान  ध्यान सिंह उर्फ फोनू। अपनी टीम को रजिस्टर करने के लिए उपलब्ध करवाए गये नंबरों पर संपर्क करें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RA...

वॉलीबॉल प्रतियोगिता! युवा शक्ति संगठन लडभङोल आयोजित करेगा प्रतियोगिता!

Image
दीपावली के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की भांति इस बार भी युवा शक्ति संगठन लडभङोल ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है और यह प्रतियोगिता 14 और 15 नवंबर को करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल के परिसर में की जाएगी जिसके लिए युवा शक्ति संगठन ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से स्कूल परिसर को टूर्नामेंट के लिए इस्तेमाल करने को इजाजत ले ली है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस ₹800 है। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 12 हजार की धनराशि ईनाम में दी जाएगी और रनर अप टीम को 6 हजार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में एंट्री करवाने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2020 है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार रहें। अधिक जानकारी के लिए संगठन के वॉइस प्रेसिडेंट रवीन कुमार लक्की से 94592 24447 या युवा संगठन के प्रेसिडेंट लविंदर सिंह लक्की से 70182 56817 पर संपर्क करें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), ...

महत्वपूर्ण सूचना! हरङ गंगोटी के कुलदीप चंद अपने वाहन HP 29 A 5666 की आरसी भरां गांव के संदीप कुमार को मिली सड़क पर गिरी हुई!

Image
जी हां, हरङ गंगोटी के कुलदीप चंद सुपुत्र बेलीराम के वाहन होंडा एक्टिवा HP 29 A 5666  की आरसी भरां गांव के संदीप कुमार सुपुत्र जफिया राम को सड़क पर गिरी हुई प्राप्त हुई  है जब वह भराड़पट्ट की ओर जा रहे थे। हरङ गांव डाकघर गंगोटी के कुलदीप अपनी खोई हुई आरसी को प्राप्त करने के लिए LADBHAROLNEWS.COM के डायरेक्टर मिंटू शर्मा से 9817742111 या 8219629393 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आप लोगों में से कोई उन्हें जानता है तो उन्हें फोन पर सूचना दीजिए। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी...

CORONA UPDATE :- मंडी जिला में 104 विद्यार्थी हुए कोरोना संक्रमित!

Image
हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हिमाचल के मंडी जिला से एक बड़ी कोरोना अपडेट सामने आई है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मंडी जिला में 104 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके चलते अभिभावकों के साथ साथ शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार जोगिंदर नगर के TCV चौंतङा (तिब्बती स्कूल सुजा) के 101 विद्यार्थी और कोट स्कूल के 3 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। तिब्बती स्कूल के छात्र बाहरी राज्यों से यहां पढ़ने के लिए आए हैं और यह छात्र लद्दाख अरुणाचल और असम सहित अन्य राज्यों से हाल ही में हिमाचल पहुंचे हैं जिनके एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए थे पर संक्रमण के लक्षण किसी भी विद्यार्थी में नजर नहीं आ रहे हैं। विद्यालय के पूरे परिसर को आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रख रहा है और इस मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है। इससे पूर्व शुक्रवार को 27 शिक्षक और धर्मपुर उपमंडल की एक छात्रा संक्रमित निकले हैं। हम इन सब के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन!

Image
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया,जिसमे छठी कक्षा के लिए शनिवार को स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल की अगुवाई में आयोजित की गई,कोरोना काल को  मध्य नजर  रखते हुए सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर करने के बाद परीक्षा के लिए सामान्य दूरी का विशेष ध्यान रखा गया,जवाहर नवोदय पंडोह  परीक्षा पर्यवेक्षक  वीरेंद्र सिंह ने बताया कि  इस परीक्षा के लिए कुल 150 बच्चों ने आवेदन किया था जिसमें से 98 बच्चे ही उपस्थित हुए जबकि 52 बच्चे अनुपस्थित रहे, उधर इस परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह जैसा माहौल देखा गया बच्चे अपने अभिभावकों के साथ सुबह 8:00 बजे से पहले ही आने शुरू हो गए थे जबकि परीक्षा का समय 11:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया था।इस परीक्षा के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निमेलरी के  प्रधानाचार्य शंभू राम ठाकुर, शमशेर ठाकुर विशाल अशोक संजय कपूर नीरज शर्मा आदि  उपस्थित रहे। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खब...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले आए सामने!

Image
आज सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में दस लोगों के रेंडम सैंपल लिए गए जिनमें से 8 सैंपल नेगेटिव है और दो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें जो 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से एक सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में कार्यरत महिला कर्मचारी है और उसकी 8 वर्षीय बेटी है। स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्यान ने लोगों से दूर रहने की अपील की है और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा है।धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण सूचना! 6 नवंबर से 15 नवंबर 2020 तक कथोण से कनाहरग फगला सड़क पर यातायात आंशिक रूप से रहेगा बंद!

Image
6 नवंबर से लेकर 15 नवंबर 2020 रविवार तक लडभङोल के अंतर्गत कथोण  से कनाहरग फगला सड़क पर यातायात आंशिक रूप से बन्द रहेगा। लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने कहा कि  10दिन तक कथोण से कनाहरग फगला सड़क की टायरिंग का कार्य शुरू किया हैं। उन्होंनेे कहा  टायरिंग का कार्य आरम्भ होने के चलते 10 दिनों तक वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से बन्द रहेगी।उन्होंने ये भी कहा कि दिन में जब काम शुरू किया जाएगा तब इसी समय यातायात को रोका जाएगा और रात के समय यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा। जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य...

पोल्ट्री का काम करने के इच्छुक हो जाएं तैयार! K K POULTRY FARMS धर्मपुर से करें संपर्क!

Image
 जी हां, अगर आप पोल्ट्री का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो धर्मपुर लुधियाना से संबंध रखने वाले K K POULTRY FARMS से संपर्क कर सकते हैं जहां पर मुर्गा पालन की जानकारी के साथ-साथ एक दिन से लेकर 6 महीने तक के चूजे और मुर्गी मुर्गीयां अच्छे दामों पर उपलब्ध हैं। के के पोल्ट्री फॉर्म के ओनर कश्मीर सिंह गांव लुधियाना पोस्ट ऑफिस पैहङ, तहसील धर्मपुर के अनुसार इनके पास एक दिन से लेकर 6 महीने तक के मुर्गे मुर्गायां देसी, गोल्डन, असील, कड़कनाथ आदि नस्लें अच्छे दामों पर उपलब्ध हैं। पोल्ट्री का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों को यहां पर पूरी जानकारी दी जाएगी। कश्मीर सिंह के अनुसार मुर्गी पालन एक अच्छा व्यवसाय है और इसे कम लागत पर भी शुरू किया जा सकता है। इनकी यहां एक दिन के चूजे बुकिंग पर मिलते हैं जिनके रेट मार्केट में काफी अच्छे मिलते हैं। इन चूजों को अंडे और मीट के लिए पाला जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। कश्मीर सिंह के अनुसार पोल्ट्री व्यवसाय की शुरुआत 100 मुर्गों से भी की जा सकती है और महीने में 5 से ₹10 हजार तक कमाए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप 82196 07059 पर संपर्क स...

COVID SAMPLING :- सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में लिए गए 31 लोगों के रेंडम सैंपल!

Image
वीरवार को सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल के सभी अध्यापकों और पूरे स्टाफ के लोगों सहित 31 लोगों के रेंडम सैंपल लिए गए। इन सभी लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट लिए गए जिसकी रिपोर्ट जल्दी आती है और इस रिपोर्ट के मुताबिक सभी नेगेटिव हैं। कुछ दिन पहले स्कूल के प्रयोगशाला सहायक पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण एहतियातन स्कूल के स्टाफ ने अपने सैंपल टैस्ट के लिए दिए। सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉ रोहित चौहान, लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। सीएमओ मंडी देवेंद्र कुमार ने लिए गए सैंपलों की पुष्टि की है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की ...

BAIJNATH BOYS लेकर आए हैं करवा चौथ पर एक वीडियो! देखना ना भूलें!

Image
BAIJNATH BOYS एक बार फिर से एक नया वीडियो लेकर हाजिर हुए हैं और इस बार वीडियो का आधार है करवा चौथ! इससे पहले वाले वीडियोस को भी जनता का भरपूर प्यार और समर्थन प्राप्त हुआ था। नए वीडियो को देखें, लाइक करें तथा अधिक से अधिक शेयर करें और युवा कलाकारों का मनोबल बढ़ाएं! LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से समस्त नारी शक्ति को करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं! वीडियो को एंजॉय करें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।        ...

विधायक प्रकाश राणा ने जोगिंद्रनगर और चौंतङा में सुनी जन समस्याएं!

Image
विधायक प्रकाश राणा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज चौंतड़ा व जोगिन्दर नगर में  जन समस्याएं सुनीं। जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि चौंतड़ा बाजार में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी के सहयोग से जल्द शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। शौचालय स्थापित हो जाने से जहां स्थानीय व्यापारियों को सुविधा होगी तो वहीं बाजार में आने वाले लोगों विशेषकर मातृशक्ति को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रकाश राणा आज चौंतड़ा में व्यापार मंडल चौंतड़ा के प्रधान विजय कुमार एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष अविनाश धवन एवं अन्य सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ चौंतड़ा बाजार में शौचालय निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा आश्वस्त किया कि सभी के सहयोग से यहां जल्द शौचालय निर्माण करवाने को हरसंभव प्रयास जारी रहेंगे ताकि लोगों को हो रही असुविधा से जल्द निजात दिलाई जा सके। साथ ही व्यापार मंडल के आग्रह पर खेल मैदान चौंतड़ा में दो सोलर लाईट्स स्थापित करने का भी आश्वासन दिया ताकि भविष्य में खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा सुनिश्...

प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए खुला राजकीय महाविद्यालय लडभङोल! विद्यार्थियों में भारी उत्साह!

Image
राजकीय महाविद्यालय लड-भड़ोल, जि़ला मण्डी, हिमाचल प्रदेश को प्रशासन के दिशा-निर्देशों के पश्चात् विद्यार्थियों के लिए खोला गया। सभी विद्यार्थियों को थर्मल स्केनिंग, सेनिटाईजेशन और अभिभावक सहमति प्रमाण पत्र के पश्चात् ही महाविद्यालय में प्रवेश दिया गया। बी0ए0/बी0कॉम0 प्रथम वर्ष के 60 प्रतिशत तथा बी0ए0/बी0कॉम0 द्वितीय व तृतीय वर्ष के 80 प्रतिशत  विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में उपस्थित दर्ज़ की। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य संजीव कुमार ने बी0ए0/बी0कॉम0 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा साथ ही रूसा सी0बी0सी0एस0 प्रणाली, महाविद्यालय की भविष्य की गतिविधियों, कोरोना से बचाव और आवश्यक दिशा-निर्देशों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया  की इसके अतिरिक्त महाविद्यालय को दो बार (सुबह एवं शाम) सेनिटाईज़ किया जा रहा है ताकि कोविड के खतरे से विद्यार्थियों को बचाया जा सके। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के ल...