Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

महत्वपूर्ण सूचना! 17 अक्टूबर 2020 से लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां में होंगे क्रिकेट टूर्नामेंट! इच्छुक व्यक्ति ले सकते हैं भाग!

Image
17 अक्टूबर 2020 से लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 7100/- रुपए की धनराशि और रनर अप्प टीम को ₹3100 की धनराशि इनाम में दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस ₹1000 रखी गई है। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड भी दिए जाएंगे। अंपायर का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। बदतमीजी करने वालों को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा। अगर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या अधिक होती है तो इनामी राशि और भी बढ़ सकती है। तो फिर देर किस बात की है? इच्छुक खिलाड़ी रहें तैयार और वो ले सकते हैं इस प्रतियोगिता में भाग और दिखा सकते हैं अपने जौहर! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखा...

शरद नवरात्रों के लिए सिमसा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माकन यूथ क्लब ने चलाया सफाई अभियान!

Image
  17 अक्टूबर से शुरू हो रहे शरद नवरात्रों के लिए सिमसा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर माकन यूथ क्लब ने लोगों ने रास्ते की सफाई का अभियान चलाया। सिमसा माता मंदिर में भक्तों को मंदिर में आने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए माकन से सिमसा माता मंदिर तक पैदल रास्ते की साफ सफाई की गयी, यूथ क्लब के प्रधान रवीन ठाकुर ने बताया कि माकन गांव से सिमसा माता के लिए जाना हो तो दो किलोमीटर पहाड़ियों के घने जंगल से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यूथ क्लब के  सदस्यों ने आपस में बातचीत की और रास्ते को बनाने तथा उगी हुई झाड़ियों को काटने का फैसला किया। आपको बता देंगे कि माकन यूथ क्लब का हौसला इतना बुलंद था कि सिर्फ 1 दिन में ही लोगों ने झाड़ियों को काटते हुए रास्ते को साफ़ व चलने योग्य बना दिया, इस सफाई अभियान में सलाहकार सुरेन्द्र बरवाल, सचिन बरवाल, पंकज बरवाल, अभिषेक बरवाल, रोहित बरवाल, अनिकेत बरवाल, शशि बरवाल, अजय जमवाल, सौरभ बरवाल, अमन माकनवाल ने भाग लिया।LADBHAROLNEWS.COM यूथ क्लब माकन के इस सफाई अभियान की सराहना करता है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने किया मंडल प्रकोष्ठ का विस्तार! नेकराम शास्त्री बने प्रकोष्ठ अध्यक्ष!

Image
जोगिंदरनगर भाजपा मंडलअध्यक्ष पंकज जमवाल ने मंडल प्रकोष्ठ का विस्तार किया  जिसमें नेक राम शास्त्री निवासी बनाई को बुद्विजीवी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष , कर्म चंद गांव पहलून को पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ, कर्म चंद आलगा को मछुआरा प्रकोष्ठ, योगराज गांव काथला को बुनकर प्रकोष्ठ, संदीप राना निवासी भराडू को चुनाव प्रकोष्ठ, प्रवीण शर्मा निवासी कथौन को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, प्रकाश चंद निवासी पहलून को औद्यौगिक प्रकोष्ठ, विक्रांत बख्शी को जोगिंदरनगर खेल प्रकोष्ठ, अक्षय सूद निवासी बालकरूपी को व्यापार प्रकोष्ठ, दलीप सिंह निवासी शानन को शिक्षक प्रकोष्ठ, अनिल सिपहिया निवासी बस्सी को सहकारिता प्रकोष्ठ, रामप्रकाश निवासी दूल को देव समाज प्रकोष्ठ, अविकल शर्मा निवासी हराबाग को पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनाया गया। मंडल अध्यक्ष पंकज जम्वाल ने सभी नवनियुक्ति प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को आदेश दिये है कि वह एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन करके इसकी जानकारी मंडल को देें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित...

सिमसा माता मंदिर में शरद नवरात्रों के लिए मंदिर कमेटी ने की है पूरी तैयारी, कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे प्रबंध!

Image
लडभड़ोल क्षेत्र सहित पूरे भारत के लोगों की आस्था का प्रतीक बन चुके संतान दात्री माता सिमसा मंदिर में 17 अक्टूबर शानिवार से शुरू हो रहे शरद नवरात्रों के लिए मंदिर कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है। शारदा माता मंदिर कमेटी प्रधान विनोद राय ने कहा कि मंदिर कमेटी ने एक बैठक की जिसमें शारदा माता कमेटी ने प्रशासन के साथ चलकर यह निर्णय लिया है कि धरने में बैठने वाली महिलाओं को बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी गई है उन्होंने कहा कि मंदिर में लंगर की व्यवस्था भी नहीं की जाएगी,कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने वृद्ध व्यक्तियों और बच्चों को मंदिर आने से परेहज करने के लिए कहा और उन्होंने जनता से अपील की कि दर्शनों के लिए एक-एक करके माता सिमसा के दर्शन करें साथ ही मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल जरूर करे। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADB...

महत्वपूर्ण सूचना! गैस एजेंसी में अपना मोबाइल नंबर करवाए रजिस्टर! महामाया गैस सर्विस लडभङोल ने ग्राहकों से की अपील!

Image
लडभड़ोल: 15 अक्टूबर:महामाया गैस सर्विस लडभड़ोल ने अपने एलपीजी ग्राहकों से अपील की है कि जिन भी उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी में अपना मोबाइल नंबर रेजिस्टर नही करवाया है व जिन ग्राहकों ने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है वह अपना मोबाइल नंबर रेजिस्टर या अपडेट करवाने के लिए गैस एजेंसी में संपर्क कर सकते हैं। गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि एलपीजी ग्राहकों को अब इस डिजिटल दौर में   ऑनलाइन रिफिल बुकिंग, ऑनलाइन रिफिल पेमेंट तथा अन्य संबंधित जानकारियों और सुझावों के लिए यह सहायक होगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए उपभोक्ता गैस एजेंसी के लडभड़ोल स्थित कार्यालय में 01908278111, 01908278333,  8219928733  नंबरों पर सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। जिन भी ग्राहकों को एलपीजी रिफिल की सबसिडी संबंधित दिक्कत पेश आ रही है वे ग्राहक अपनी गैस की कॉपी और बैंक की पासबुक सहित गैस एजेंसी के कार्यालय में संपर्क करे व जिन उपभोगताओं का कनेक्शन ब्लॉक हो गया है वह अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड व गैस की कॉपी सहित एजेंसी के  कार्यालय में संपर्क करें। इसी के साथ एजेंसी...

भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने किया मंडल प्रकोष्ठ का विस्तार! नेकराम शास्त्री बने प्रकोष्ठ अध्यक्ष!

Image
जोगिंदरनगर भाजपा मंडलअध्यक्ष पंकज जमवाल ने मंडल प्रकोष्ठ का विस्तार किया  जिसमें नेक राम शास्त्री निवासी बनाई को बुद्विजीवी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष , कर्म चंद गांव पहलून को पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ, कर्म चंद आलगा को मछुआरा प्रकोष्ठ, योगराज गांव काथला को बुनकर प्रकोष्ठ, संदीप राना निवासी भराडू को चुनाव प्रकोष्ठ, प्रवीण शर्मा निवासी कथौन को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, प्रकाश चंद निवासी पहलून को औद्यौगिक प्रकोष्ठ, विक्रांत बख्शी को जोगिंदरनगर खेल प्रकोष्ठ, अक्षय सूद निवासी बालकरूपी को व्यापार प्रकोष्ठ, दलीप सिंह निवासी शानन को शिक्षक प्रकोष्ठ, अनिल सिपहिया निवासी बस्सी को सहकारिता प्रकोष्ठ, रामप्रकाश निवासी दूल को देव समाज प्रकोष्ठ, अविकल शर्मा निवासी हराबाग को पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनाया गया। मंडल अध्यक्ष पंकज जम्वाल ने सभी नवनियुक्ति प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को आदेश दिये है कि वह एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन करके इसकी जानकारी मंडल को देें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित...

महत्वपूर्ण सूचना! 22 अक्टूबर 2020 को तहसील कार्यालय मकरीडी में सुबह 11:00 बजे व्यास दरिया कांडा पत्तन और बलेसर पत्तन की होगी नीलामी! इच्छुक लोग ले सकते हैं भाग!

Image
  22 अक्टूबर 2020 को उपतहसील कार्यालय मकरीङी में सुबह 11:00 बजे व्यास दरिया कांडापत्तन और बलेसर पत्तन की  नीलामी की जाएगी। इच्छुक लोग भाग ले सकते हैं ताकि नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। बोली तभी शुरू की जाएगी जब 10 या 10 से अधिक लोग बोली के लिए कार्यालय में उपस्थित होंगे और बोली दाता को बतौर सिक्योरिटी 10 हजार रूपये मौके पर जमा कर करवाने होगें। बोली कि समाप्ति पर आखिरी बोलीदार से बोली कि कुल रकम का एक चौथाई भाग उसी समय वसूल किया जाएगा। इस बोली में उक्त पत्तनों की अवधी 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 तक होगी। पिछली बोली को मद्देनजर रखते हुए कांडा पत्तन की बोली ₹10 हजार और बलेसर पत्तन की बोली 86 हजार से शुरु की जाएगी। डिफॉल्टर व्यक्ति बोली देने की हकदार नहीं होंगे जब तक उनका बकाया राशि बोली से पहले कार्यालय में जमा नहीं हो जाती। यह सूचना जन संदर्भ के लिए उप तहसील कार्यालय मकरीङी से नायब तहसीलदार पूर्णचंद कौंडल द्वारा LADBHAROLNEWS.COM के माध्यम से जारी की जाती है। धन्यवाद!  LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE...

जोगिंदर नगर के अंतर्गत लडभङोल के गांव ठारा-भगैर के एक व्यक्ति के खिलाफ दुकान पर अवैध शराब बेचने के लिए मुकदमा हुआ दर्ज!

Image
                                   संकेतिक फोटो थाना जोगिन्दरनगर के अंतर्गत ठारा-बघैर के एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध रूप से शराब बेचने के चलते मुकदमा दर्ज हुआ है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार थाना जोगिंदर नगर के अंतर्गत मुकदमा नंबर 221/20 दिनांक 12/10/2020 अधीन धारा 39(1) a HP.Ex.Act प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी स.उ. नि .हरनाम सिंह के रूक्के पर वरखिलाफ एक व्यक्ति निवासी गांव ठारा (भगैर)डा.तुलाह तह.जोगिंदर नगर जिला मण्डी हि.प्र जो करियाना आदि की दुकान करता है तथा शराब नाजायज ग्राहकों को बेचता है।दुकान की तलाशी के दौरान कांउटर में से प्लास्टिक की कैनी में 1125 मि.ली.शराब नाजायज बरामद हुआ जिस पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत हुआ है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM ...

लडभङोल पुलिस चौकी में मारपीट का मामला हुआ दर्ज!

Image
थाना जोगिन्दरनगर की पुलिस चौकी लड-भड़ोल के अंतर्गत गा०छंछेड़ डा० गंगोटी तह० लड- भडोल जिला मंडी हि०प्र० के एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11/10/2020 समय करीब 8:00 बजे रात जब यह अपने कमरे में बैठा था तो इसका मोबाइल फोन बेटे  के पास निचली मंजिल के कमरे में था तो यह बेटे से फोन लाने चला गया तो इतने में इसके भाई के लड़के व एक अन्य व्यक्ति व भाभी  गालियां देते हुए तथा इसके दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश  की व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी। जब उसने फोन से उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा तो इन सभी ने सरिया , डंडा लाकर इसे गले से पकड़ लिया वह रास्ता रोककर लात मुक्का से मारपीट करने लग पड़े । मोबाइल फोन भी जमीन पर फेंक कर तोड़ दिया । जब इसकी पत्नी, बेटी व बेटा बचाव करने के लिए आगे आए तो उनके साथ भी मारपीट की। जिस पर मुकदमा नंबर 219/20 दिनांक 12/10/2020 अधीन धारा 341 ,323,504, 506, 427, 34 भा.दं.सं थाना जोगिंदर नगर में पंजीकृत हुआ है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के...

बधाई हो! खेल प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर की शालू ठाकुर का राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला के लिए हुआ चयन!

Image
  खेल प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर की छात्रा शालू ठाकुर का चयन राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला के लिए हुआ है जो कि बेहद खुशी वाली बात है। 6 बार राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाली जोगिंदरनगर के कमेहड गांव की शालू सुपुत्री स्व देशराज का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान पटियाला के लिये किया गया है। परमश्रेष्ठ  एथलीट केन्द्र जोगेंद्रनगर के प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर द्वारा प्रशिक्षित की गई शालू ठाकुर ने कहा कि वह जोगेंद्रनगर में अपना प्रशिक्षण जारी रखेगी। गोपाल ठाकुर ने कहा कि शालू का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के लिये चयन होना गर्व की बात है। शालू ने बीए की डिग्री जोगिंदरनगर कालेज से पूरी की है। 2018 में पटियाला से बीपीएड की डिग्री तथा 2020 में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से फिजिकल एजूकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उसके बाद 12 सितम्बर को चण्डीगढ में भाग लेकर नेशनल टेस्ट ऐजीन्सी द्वारा लिया गया टैस्ट एनआईएस को  उर्तीण किया । शालू पटियाला में अब एक वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश के लिये प्रशिक्षक बनकर अपनी प्रतिभा द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करेगी। ...

विधायक प्रकाश राणा ने बिहू पंचायत में सुनी जन समस्याएं! कहा 11 करोड की पेयजल परियोजना का काम जल्द होगा शुरू!

Image
विधायक प्रकाश राणा ने आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिहूं में जन समस्याएं सुनी और इस अवसर पर उपस्थित भारी जन समूह को संबोधित किया। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि बिहूं क्षेत्र के लिए 11 करोड़ रूपये की पेयजल योजना को स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस परियोजना की टैंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है तथा जल्द ही इसका कार्य शुरू होने वाला है। विधायक इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा की धर्म पत्नि तथा हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य रीमा राणा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र की चार दशकों से चली आ रही मांग को पूरा कर चौंतड़ा में जलशक्ति विभाग का मंडलीय कार्यालय खोला गया है। इस कार्यालय के खुल जाने से आज लगभग 160 करोड़ रूपये की विभिन्न पानी की स्कीमों को न केवल स्वीकृति मिली है बल्कि अधिकत्तर पर कार्य भी चल रहा है। उन्होने हैरानी जताते हुए कहा कि बिहूं क्षेत्र आज भी पानी की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन अब आने वाले समय में इस क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। उन्होने हैरानी जताते हुए कहा कि वर्ष 2001 में नौहली...

विधायक प्रकाश राणा ने स्वर्गीय योगराज फाउंडेशन द्वारा आयोजित वालीवाॅल प्रतियोगिता का किया समापन!

Image
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने आज कुठेहड़ा स्कूल के खेल मैदान में चल 2 दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में  आज समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 9 टीमों ने भाग लिया। भराड़ू व मक्रीडि की टीमों ने अंतिम 2 में जगह बनाई। उसमें से मक्रीडि की टीम वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता रही। माननीय विधायक महोदय जी ने विजेता ओर उप विजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को समानित किया। माननीय विधायक जी ने वहां के क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए 27 करोड़ की डीपीआर तैयार कर दी गई है। और थोड़े समय बाद आप लोगों की पानी की समस्या का हल भी हो जाएगा। माननीय विधायक  कुठेहड़ा स्कूल के मैदान के लिए 2 लाख रुपये और 25 हजार रुपये पंजालतर महिला मंडल के लिए, पंजालतर खेल मैदान के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा...

लडभङोल के ऊटपुर गांव में रविवार को नवनिर्मित महिला मंडल ने चलाया सफाई अभियान!

Image
लड़भडोल तहसील के ऊटपुर गांव में रविवार को नवनिर्मित महिला मंडल ने गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं ने सफाई अभियान के अन्तर्गत ऊटपुर गांव में स्थित मुख्य सड़क से पंचायत घर की तरफ जाने वाली सड़क की सफाई सुनिश्चित बनाई गई।  इस अभियान में महिला मंडल के सदस्यों ने रास्ते में उगी हुई बरसाती घास को उखाड़कर रास्ते को चलने योग्य बनाया।  महिला मंडल ऊटपुर की प्रधान पवना देवी ने बताया की उन्होंने सफाई अभियान शुरू करके गांव को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि सफाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होने समस्त गांव वासियों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें तथा वे अपने-अपने घरों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाएं रखें।  उन्होंने कहा की महिला मंडल समय पर ऐसे अभियान आयोजित करता रहता है। रविवार दोपहर बाद शुरू किये गए इस सफाई अभियान में महिला मंडल के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अभियान के दौरान सभी महिलाओं ने मास्क पहनकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए साफ-सफाई की STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.C...