Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौंतङा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, विधायक प्रकाश राणा रहे समारोह के मुख्य अतिथि!

Image
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतङा में  मंगलवार को धूमधाम से वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। माननीय विधायक प्रकाश राणा समारोह के मुख्य अतिथि रहे।  प्रकाश राणा बच्चों के साथ झूमते हुए वीडियो देखें। मुख्य अतिथि का हुआ गया भव्य स्वागत! राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतङा के प्रधानाचार्य श्री कल्याण ठाकुर, अध्यापक वर्ग और विद्यार्थियों ने समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राणा का अत्यंत उत्साह के साथ स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राणा जी ने ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम और प्रधानाचार्य ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट! इस समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां को प्रस्तुत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कल्याण ठाकुर जी ने मुख्य अतिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। 6 विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत! समारोह में मेधावी विद्यार्थियों तथा सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विधा...

भारतीय ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल लडभङोल में धूमधाम से मनाया गया ANNUAL STUDENT CARNIVAL FUNCTION

Image
लडभडोल :-  आज क्षेत्र के प्रसिद्ध निजी विद्यालय भारतीय ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्टूडेंट कार्निवल समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लडभङोल से संबंध रखने वाले डॉ सुनील चंद्र शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। । वीडियो देखें बच्चों ने प्रस्तुत की रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियां, विद्यालय प्रबंधन जितेन शर्मा ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट!                                                      ।। वीडियो देखें इस समारोह में बच्चों ने बेहतर प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। प्रत्येक राज्य से जुड़ी सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत कर के राष्ट्रीय एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक जितेन शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।                               ।।। वीडियो देखें ...

खुशखबरी! बैजनाथ से खुड्डी के लिए शुरु हुई प्राइवेट बस सेवा!

Image
बैजनाथ:-   से लडभङोल बाया खद्दर खुड्डी के लिए बस सेवा शुरु हुई है। इस बस का नाम है राणा बस और इसका नंबर है HP29C 3100 इस बस के चालक का नाम संजय कुमार है। बस का समय रहेगा इस प्रकार से :- यह बस बैजनाथ से 11:50 से चलेगी और भङोल में 12:50 पर पहुंचेगी और फिर लडभङोल से 1:30 पर खुड्डी के लिए चलेगी और अड़ाई बजे क खुड्डी पहुंचेगी और 3:00 बजे खुड्डी से लडभङोल वापिस 4 बजे पहुंचेगी। LADBHAROLNEWS.COM बैजनाथ से खुड्डी तक बस सेवा का स्वागत करता है। यह सूचना सबके संदर्भ के लिए जारी की जाती है। धन्यवाद। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश...

चौंतङा में ब्लॉक समिति के सदस्यों की हुई बैठक, विकास खंड अधिकारी विवेक चौहान की अध्यक्षता में!

Image
आज चौंतङा में विकास खंड अधिकारी श्री विवेक चौहान की अध्यक्षता में ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की शुरुआत चेयरपर्सन श्रीमती अंजू देवी ने की। समिति के सदस्यों ने कार्यों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अनुपस्थित होने पर "कारण बताओ नोटिस" जारी किए जाने का रखा गया सुझाव! बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अनुपस्थिति होने पर "कारण बताओ नोटिस" जारी करने के आदेश का प्रस्ताव बैठक में रखा गया। सभी सदस्यों ने अपने-अपने अंदाज में विचार-विमर्श किया। ब्लॉक समिति सदस्य रविंद्र ठाकुर ने उठाया माता सिमस मंदिर के सरकारीकरण का जोर शोर से मुद्दा उठाया और प्रस्ताव डाला। रविंद्र ठाकुर के अनुसार यदि मंदिर का सरकारी करना होता है तो काफी लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी, युवक मंडल, महिला मंडल, ग्राम पंचायत, प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रावधान सुनिश्चित करें। सरकार ने जो मापदंड अन्य मंदिरों में तय किए गए हैं, उसका पूरा ख्याल रख...

गैर शिक्षक कर्मचारी संघ इकाई खंड लडभङोल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हुई बैठक संपन्न, बैठक में किया गया खंड कार्यकारणी का विस्तार!

Image
लडभडोल:-  दिनांक 21 दिसंबर 2019 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के कार्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी संघ इकाई खंड लडभङोल की बैठक संपन्न हुई जिसमे खंड कार्यकारणी का विस्तार किया गया। विभाग से की सुपरिंटेंडेंट G-II के खाली पद प्रमोशन से भरे जाने की मांग! इस बैठक में सरकार से सुपरिंटेंडेंट G-I के पद महाविद्यालय में स्वीकृत किए जाने की मांग की और विधानसभा सत्र में जो सुपरिंटेंडेंटG-II की जो संख्या दर्शाई गई उसका खंडन किया गया। विभाग में सुपरिंटेंडेंट G-II की जो पोस्टें खाली चली हुई है, उन्हें प्रमोशन से जल्द भरे जाने की मांग की गई है। बैठक में यह सब रहे उपस्थित! इस बैठक में खंड प्रधान कुलदीप चंद,सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर , उपप्रधान विनोद कुमार तथा अन्य उपस्थित रहे। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचार...

गांव-गांव घूम कर दिया स्वच्छता का संदेश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एनएसएस कैडेट्स ने, किया सफाई के प्रति लोगों को जागरूक!

Image
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के एनसीसी के 29 कैडेट्स ने गांव गांव जाकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। जमकर लगाए नारे और की साफ-सफाई! स्वच्छता अभियान के तहत इन कैडेट्स ने गोरा, वीरू,कुड, सिमस,घटोङ, उटपुर आदि गांव और राजकीय माध्यमिक पाठशाला बलोटू में जाकर सच्चा के ऊपर नारे लगाए और साफ सफाई की। NCC अधिकारी प्रताप ठाकुर के NCC समाजिक कार्यों, जन चेतना जगाने तथा साथ मिलजुल कर काम करने की भावना को बढ़ावा देती है। प्रधानाचार्य बीडी जसवाल ने NCC कैडेट्स की सराहना की। LADBHAROLNEWS.COM एनसीसी द्वारा स्वच्छता हेतु करवाए गए जन चेतना अभियान की सराहना करता है। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा  दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं ...

जोगिंदर नगर में हुआ उपमंडलीय स्तर के रैडक्रॉस मेले का आयोजन, विधायक प्रकाश राणा और सांसद रामसरुप शर्मा ने किया मेले का शुभारंभ!

Image
रविवार को जोगिंदरनगर में उपमंडल स्तर के रैड क्रॉस मेले का आयोजन किया गया जिस का शुभारंभ माननीय विधायक प्रकाश राणा और लोकसभा सांसद पंडित राम स्वरुप शर्मा जी के कर कमलों द्वारा हुआ। लोगों ने किया रक्तदान, नेत्रों और दान्तों का किया गया चेकअप! इस अवसर पर 35 लोगों ने रक्तदान किया। लोगों की नेत्र जांच तथा दंत चिकित्सा भी की गई। आयुर्वेद विभाग की OPD में  लोगों ने अपना चेकअप करवाया। समाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के माध्यम से दिव्यांगों के यूनीक आई कार्ड बनाने के लिए लगाए गए स्टाल में 26 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इसके अलावा बेबी शो, विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी की गई। इसके अलावा निम्न लिखित कार्यो को करने की विधायक प्रकाश राणा और लोकसभा सांसद पंडित राम स्वरुप शर्मा द्वारा की गई घोषणा :- 1) जोगिंदर नगर तथा लडभङोल हॉस्पिटल में भरे जाएंगे डॉक्टरों के रिक्त पद। 2)लडभङोल में जल्द होगा आईटीआई का शिलान्यास। 3) रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण। 4) जोगिंदर नगर में रेलवे इंजीनियरिंग कॉलेज को खोलने के लिए प्रयास। 5) ऊहल...

85 वर्षीय वृद्ध महिला अपनों की अनदेखी का शिकार, है भीख मांगकर पेट पाले को मजबूर। क्या कर रहा है प्रशासन? क्यों नहीं देखती पंचायत और सरकार?

Image
जी हां, हम बात कर रहे हैं जुध्या देवी की जिनकी आयु 85वर्ष, गांव और डाकघर सगनेहङ, ब्लॉक चौंतड़ा, जोगिंदर नगर विधानसभा है। उम्र के इस दौर में यह महिला अपनों की अनदेखी का शिकार है। बेटा सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी परंतु है मां को पालना भारी! यह महिला एक टूटी हुई झोपड़ी में रहती है जिसकी छत ना के बराबर है और उसमें ना ही बिजली है। जब बारिश होती है तो इस महिला को गांव से 2 किलोमीटर दूर सड़क किनारे बने रेन शेल्टर को अपना बसेरा बनाना पड़ता है और भूख मिटाने के लिए भीख मांगनी पड़ती है। परंतु ऐसा नहीं है कि इस महिला का कोई नहीं, इनका एक सपूत्र है जोकि बिजली विभाग हिमाचल प्रदेश से हाल ही में सेवानिवृत्त हुआ है लेकिन मां की सुध लेना शायद उचित नहीं समझा इस बेटे ने। समाजसेवी संजय शर्मा पहुंचे वृद्धा का हाल-चाल पता करने! जब यह बात समाजसेवी संजय शर्मा तक पहुंची तो वह वृद्धा का हाल-चाल पता करने पहुंचे और उसे दयनीय स्थिति में पाया। यह पूछने पर कि आपका कौन है? तो वृद्धा का उत्तर था," मेरा कोई नहीं है, मेरे लिए सब मर चुके हैं" वृद्धा का यह कहना उस की दयनीय स्थिति को बयान करता है। ...

बैजनाथ उपमंडल के संसाल गांव में शिक्षक का संदिग्ध हालत में हुआ शव बरामद!

Image
बैजनाथ :-  के संसाल गांव में शिक्षक का संदिग्ध हालत में शव मिलने के कारण गांव में सनसनी फैल गई है और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। इस व्यक्ति की आयु 28 वर्ष और नाम सतीश कुमार पुत्र दौलतराम बताया जा रहा है। मृतक बैजनाथ के एक निजी स्कूल में अध्यापक था। स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ युवक एकेडमी का संचालन भी करता था। रात को वह अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर गया हुआ था। परंतु जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने उसे मोबाइल फोन पर कॉल की। उसके मोबाइल की घंटी तो बजती रही पर उसने फोन नहीं उठाया। परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला और सुबह उसकी लाश घर से कुछ दूर खाई से बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने की शिक्षक के दो साथियों से पूछताछ, युवकों को ग्रामीणों के हवाले ना करने से ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी का किया घेराव और तोड़ा वाहन! सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शिक्षक के दो साथियों से पूछताछ की। परिवार के सदस्य तथा ग्रामीण दोनों युवकों को उनके हवाले करने की मांग करते रहे। मौके पर हालात बिगड़ते देख कर अतिरिक्त पु...

झटींगरी के समीप पलटा ट्रक!

Image
जी हां, झटींगरी से कुछ दूर आगे कुफ्फरधार नामक स्थान पर NEW PUNJABI RASOI ढाबे के पास एक भाई भरकम ट्रक पलटने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस ट्रक का नंबर है HR 460 5815 यह ट्रक बरोट लोहारडी के पास प्रोजेक्ट में लगा हुआ था और वहां से अपना काम समाप्त करके वापिस आ रहा था। कंडक्टर ट्रक के बाहर था और ड्राइवर को ट्रक मोङने में सहायता कर रहा था परंतु मोड़ते हुए यह भारी भरकम ट्रक पलट गया। इस हादसे में कंडक्टर सुरक्षित है जबकि ड्राइवर को चोट पहुंची है। यह तो गनीमत रही कि यह ट्रक खाई में नहीं गिरा बल्कि सड़क के एक और गिरा जहां पर स्थान था नहीं तो बेहद नुकसान हो सकता था। ट्रक के एक और पलटने के कारण इसका आगे का शीशा टूट चुका है। 2-4 दिन पहले इस मार्ग पर बर्फबारी के कारण यातायात बन्द था। यह हादसा किस कारणवश हुआ, इसके संबंध में सूचना प्राप्त नहीं हुई है। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण...

महत्वपूर्ण सूचना :- ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 दिसंबर 2019 से 4 जनवरी 2020 तक रहेंगी छुट्टियां, 5 जनवरी को लगेंगे स्कूल!

Image
हायर एजुकेशन के जोंईट डायरेक्टर द्वारा छुट्टियों की नई अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार अब ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 दिसंबर 2019 से 4 जनवरी 2020 तक छुट्टियां रहेंगी। विभाग ने बताया इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी की है। पहले सरकार दे रही थी 22 से 31 दिसंबर 2019 तक छुट्टियां! जी हां, पहले विभाग 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुटियां दे रहा था लेकिन साथ में ही विभाग  प्रीबोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 24 दिसंबर तक मांगा हुआ था जो कि छुटियां पङने के कारण संभव नहीं था। पुरानी अधिसूचना को लेकर शिक्षक संघ ने विभाग द्वारा जारी की गई पुरानी अधिसूचना (यानी कि 22 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक दी जाने वाली छुट्टियों) पर सवाल उठाया था। शिक्षक संघ ने छुट्टियों में बदलाव की मांग की थी जिस पर अब विभाग ने नई अधिसूचना जारी की है और अब छुट्टियां 26 दिसंबर 2019 से 4 जनवरी 2020 तक दी जाएंगी। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और ज...

लडभङोल मार्केट में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए स्पीड ब्रेकर खस्ता हालत में, दे सकते हैं दुर्घटना को न्योता!

Image
जी हां, यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं यह लडभङोल मार्केट की है जहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए स्पीड ब्रेकर खस्ता हालत में नजर आ रहे हैं जो कि किसी समय दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं। युवा शक्ति लडभङोल के विशेष कार्यकर्ता लक्की जय शिवा ने यह मुद्दा उठाया है। LADBHAROLNEWS.COM का प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से निवेदन है कि यहां पर स्पीड ब्रेकर नए सिरे से लगवाए जाएं तांकि कोई दुर्घटना ना घटे। धन्यवाद। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल...