Posts

BREAKING NEWS:

लड भड़ोल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा शपथ ग्रहण व कार्यशाला का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस गंभीर विषय के प्रति संवेदनशीलता और सजगता की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कार्यशाला के दौरान युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों व तथ्यों के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा चिन्ह व लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।

लड भडोल में शुक्रवार को निकाली भारतीय जनता पार्टी लोग चुनाव के उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा जी के रोड शो जमकर गरजे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता तथा जिला महामंत्री पंकज जमवाल

Image
लड भडोल में  शुक्रवार को निकाली भाजपा लोक चुनाव के उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा  के रोड  शो ,जमकर गरजे भाजपा कार्यकर्ता तथा जिला महामंत्री पंकज जमवाल             लड भडोल में शुक्रवार को रामस्वरूप शर्मा  ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड मार्च किया । उन्होंने लौगो से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । इस दौरान श्री रामस्वरूप शर्मा जी के साथ भाजपा के जिला महामंत्री श्री पंकज जमवाल जो, जिला परिषद सदस्य श्री संजीव शर्मा, डिबडैऊँ के कैप्टन कश्मीर सिंह, ऊटपुर पंचायत के उप प्रधान श्री कल्याण सिंह तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।                        चुनाव के प्रचार के  अंतिम दिन उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहा । उन्होंने कहा कि  अगर आप अपने क्षेत्र का अगर देश का विकास चाहते है तो भाजपा का समर्थन किजीए, नरेन्द्र मोदी के साथ चलिए और श्री रामस्वरूप शर्मा को भारी मतो से विजयी बनाइए । भाजपा महामंत्री श्री पंकज जमवाल  श्री रामस्वरूप के...

लड भडोल पंचायत डिबडैऊ के पास बाइक चालक टीपर के नीचे आने से बाल-बाल बचा

Image
 लड भडोल पंचायत डिबडैऊं के पास बाइक चालक टिप्पर के नीचे आने से बाल बाल बचा ।                                 कल सुबह 8 बजकर 58 मिनट  पर सी सी टीबी   कैमरे के  टाईम के  अनुसार डिबडैऊँ के पास जपानी चिकन शॉप के पास  एक बाइक सवार बाइक से बुरी तरह गिर गया  ।बाइक चालक जिसे की एक अध्यापक बताया जा रहा है ,वह बहुत ज्यादा गति से बाइक दौड़ा रहा था । टिप्पर मीनू शर्मा नामक व्यक्ति का बताया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के  अनुसार टिप्पर चालक दीपक कुमार जोकि  ऊटपुर के निवासी है । उसने टिप्पर को सही तरीके से  चला कर  तथा रोक कर अपनी सूझ -बूझ का परिचय दिया । भयानक हादसा होते होते टला ।बाइक चालक  ओवर स्पीड के कारण नियंत्रण खो बैठा था और टिप्पर के नीचे आ सकता था  परंन्तु  भगवान का शूक्र है कि उसके प्राण बच गए ।अगर भगवान न करे ऐसा कुछ बुरा हो जाता और गवाह न होते तो टिप्पर चालक निर्दोष होते हुए भी मुसीबत में पड़ जाता ।यह घटनाCCTV कैमरे में रिकॉर्ड ...

ABVP ने चलाया NATION FIRST, VOTING MUST अभियान

Image
ABVP ने चलाया NATION FIRST, VOTING MUST अभियान ।   आज अखिल भारतीय परिषद द्वारा लड भडोल बाजार मे विधार्थी परिषद ने लोगों को वोट की कीमत के बारे में समझाया ।                                                                  अखिल भारतीय परिषद के सचिव  अभिषेक  ओर ईकाई  अध्यक्ष अक्षय ने बताया की विधार्थी परिषद पुरे देश  भर में इस अभियान को चला रही है ।                                                               क्योंकि विकसित देश की यही  पहचान है  कि वहां शत प्रतिशत मतदान होता है ।इस अभियान के  तहत ABVP शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक कर रही है ।  ABVP  का मकशद किसी विशेष दल को वोट देना नहीं  अपितु म...

लड भडोल तहसील के पीहड बेडलु पंचायत के रोपडू गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी

Image

हऊं सारे देव देवियां रा आशीर्वाद लेणे आइरा

Image
 हऊं सारे देव  देवियां रा आशीर्वाद लेणे आइरा...' छोटी काशी मंडी में पधारे मोदी  उमडा जनता का सैलाब । नहीं रही तिल धरने को भी जगह । कल छोटी काशी मंडी में देश के प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास दामोदर दास मोदी जी पधारे । सुबह 10 बजे से ही भीड जुटनी शुरू हो गई थी मोदी जी 2 बजे पहुंचने वाले थे पर वह 3:45पर पहुंचे । उन्हें देखने के लिए भारी जनता  उमडी । मंडी के पडडल मैदान में तिल धरने को भी जगह ना रही । जैसे ही मोदी पधारे  उनका  स्वागत पारम्परिक संगीत यंत्रो  को बजाकर किया गया । वहीं सराज से आए लौगो ने  नाटी डाली । हऊं सारे देव देवीयां से आशीर्वाद लेणा आइरा जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे तो सम्बोधन के बाद उन्होंने जैसे ही थे कहा कि हऊं सारे देव देवीयां रा आशीर्वाद लेणा आइरा लौगो की तालीयों  गडगडात से पडडल गुंच उठा ।                लौगो मे मोदी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला।                          आप बीडीयो भी देख सकते है:- ...

लड भडोल के हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में मनाया गया सालाना पुरस्कार वितरण समारोह

Image
 लडभडोल के हरी गंगा नंदन  पब्लिक स्कूल में मनाया गया सालाना पुरस्कार  वितरण समारोह।    आज लड भडोल क्षेत्र के निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया ।पहले ये समारोह 15 अप्रैल को मनाया जाने वाला था । परन्तु अभिभावकों के  अनुरोध पर फिर इसे 9 मई को आयोजित किया गया । खुडडी पंचायत के पूर्व प्रधान मोहन सिंह व उनकी धर्मपत्नी थे समारोह के मुख्य अतिथि  हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे खुडडी पंचायत के पूर्व प्रधान मोहन सिंह जी । मोहन सिंह जी खुडडी पंचायत के पूर्व प्रधान थे और वह क्षेत्रवासियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है । बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम, मोह लिया सबका मन समारोह में नन्हें मुन्नो व बडे बच्चों  ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया  और सबका मन  आनंद से भर दिया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ज्योति प्रजवालित करके किया ।स्कूल के प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी ने मुख्यतिथि को टोपी , शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित क...

जोगिंदर नगर के बसाई धार में हुआ हादसा ,चालक समेत हुई सवार 9 महिलाएं घायल

Image
जोगिंद्रनगर के बसाहीधार के पास बुधवार सुबह एक सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में गाड़ी सवार नौ महिलाएं और चालक घायल हो गए हैं.  जोगिंद्रनगर के बसाहीधार के पास बुधवार सुबह एक सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में गाड़ी सवार नौ महिलाएं और चालक घायल हो गए हैं.           घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.  जोगिंद्रनगर-सरकाघाट रोड पर बसाही के नजदीक टाटा सूमो गाड़ी HP 28 9246 खाई में गिर गई। गाड़ी में नौ महिलाएं सवार थीं। सभी महिलाओं को चोटें आई हैं। एक महिला को गंभीर हालत में टांडा रेफर किया गया है। हादसा होते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े व पुलिस और एंबुलेंस को भी हादसे की सूचना दी। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार किया जा रहा है। हादसा कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि महिलाएं जोगिंद्रनगर में किसी रिश्तेदार के घर गेहूं की कटाई का काम करवाने जा रही थीं। गाड़ी जब बसाही के पास पहुंची तो ड्राइवर ने नियंत्रण खो ...

लड भडोल क्षेत्र मे धू-धू कर जल रहे हैं जंगल

Image
लड भडोल क्षेत्र में  धू  धू कर जल रहे हैं जंगल।  त पती धरती करे पुकार बंद करो यह अत्याचार!   धू-धू कर जल रहे जंगल।                        आजकल देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अपनी जमीन को साफ करने के लिए तो कुछ शरारती तत्व जंगलों में आग लगा रहे हैं जिससे एक तो पहले ही गर्मी ज्यादा है और इन को जलाने के बाद गर्मी और ज्यादा बढ़ रही है साथ में प्रदूषण भी बढ़ रहा है आजकल बहुत सारे जीव जंतु प्रजनन करते हैं अंडे देते हैं लेकिन आग लगने के कारण उनके अंदर बच्चे नष्ट हो जाते हैं तो एक मानव  होने के नाते हमारा यह काम करना बहुत ही गलत काम है और जंगल में आग लगाने वाले लोगों को शर्म होनी चाहिए और वैसे भी यह एक और गैरकानूनी काम है।                      पिछले कल देखने में आया कि सयुन के जंगलों में भी आग लगी हुई थी जाहिर सी बात है यह किसी शरारती तत्व का ही काम है लेकिन इससे जब जंगलों में आग भड़कती है तो बहुत सारे जीव जंतु और पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचता ह...

जय मां मंगरोली की जय हो

Image
                                                                      सुणओ पाहडी माणुओ ओ भलेया चल सैर मंगरोली माता ओ उच्चेया पहाडां कीर्तन हुन्दा जोता जगदीयां अन्दरओ जय हो सिकन्दर धार वाली मंगरोली माता की । लिजीए पाठकगण  आज हम आपके समक्ष संक्षिप्त विवरण देने जा रहे हैं माता मंगरोली के धाम का । लड भडोल की एक पहाड़ी चोटी को सिकंदर धार कहा जाता है । यहीं पर स्थित है मंगरोली माता का मन्दिर ।यह| एक अत्यन्त रमणीय व शान्त स्थल है । यहाँ से  लड भडोल  तथा कांगड़ा के चढियार क्षेत्र के कुछ स्थल भी  नजर आते है ।                     दुध गायत्री भी है एक नाम माता मंगरोली का   स्थानीय लौगो में माता मंगरोली दुध गायत्री माता के नाम से भी प्रसिद्ध है । लोग यहाँ विशेषकर दुधारु पशुओं के स्वास्थ्य हेतु कामना करते है...

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड भडोल

Image
हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल मे  डाले गये वोट हुआ हैड गर्ल तथा  हैड ब्वॉय का चुनाव।           हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में डाले गये वोट हुआ हैड गर्ल तथा हैड boy का चुनाव।                                                     Abhishek Rai Head boy आज लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में बच्चो का वोट डालने की महत्ता बताई गई। फिर बाद में बच्चो को वोट भी डाले । स्कूल में plus two class से  कुमारी  ईशा, ज्योति, कोमल,रुफीना ने headgirl के लिए दावेदारी पेश की ।वहीं पर अभिषेक राय,अरीफ खान और रजत ने head boy के  तौर पर दावेदारी प्रस्तुत की ।   3rd से लेकर+2class तक के बच्चों ने वोट डाले और अपने  मनपसंद उम्मीदवार को वोट दिया । अभिषेक राय तथा कोमल Head Girl Komal बने head and head girl अभिषेक राय  को मतो के आधार पर  head boy तथा कुमारी ईशा को head girl बनाया गया । कल HGN ...

Pine grove International पब्लिक स्कूल सयुण

Image
PINEGROVE    INTER .    NATIONAL PUBLIC        SCHOOL        SUIN.                  विशुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्रों का परिणाम रहा शत प्रतिशत, कर दी बल्ले बल्ले  सियून में चल रहे विशुद्धा पब्लिक स्कूल जिसका नाम बदल कर अब pinegrove international Publicschool हो गया है, उसके छात्र छात्रऔ का परिणाम शत प्रतिशत रहा है । नई मैनेजमेंट द्वारा  अधिग्रहण के बाद  विशुद्धा पब्लिक स्कूल का नाम pinegrove international school रख दिया गया है  प्रथम है  आँचल स्कूल प्रबंधक ठाकुर बलंवत सिंह ने छात्र छात्रऔ अभिभावक तथा शिक्षक वर्ग को  इस उपलब्धि पर बधाई दी है । एक वर्ष में परिणाम 100% - Pinegrove International Public School का दसवीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत। याद दिला दें कि पिछले वर्ष ही हुए लडभड़ोल सीयून में चल रहे विशुद्धा स्कूल के अधिग्रहण के बाद जो अब पाइनग्रोव स्कूल हो चुका है उसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक ठाकुर बलवन्त सिंह ने बताया कि पिछले ...

लड भडोल के H.G.N public school का रिजल्ट रहा बहुत बढ़िया छात्र अभिभावक व अध्यापक गण हुए निहाल

Image
लड भडोल के H.G.N  PUBLIC SCHOOL का RESULT रहा बहुत बढिया  छात्र अभिभावक   व अध्यापक गण हुए निहाल                                                                                लड भडोल के hgn public school का result रहा बहुत बढिया । छात्र, अभिभावक व अध्यापक गण हुए  निहाल  आज दिन में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है ।लड भडोल के hgn public school के प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी के अनुसार परिक्षा परिणाम बहुत बढिया रहा है ।जो कि 97%है । गौरव रहे प्रथम, आरुषी दूसरे तथा शरुती पराशर तीसऱे पर रही है           गौरव वरवाल प्रथम रहे उनके नंबर 700से 668 इसमें गौरव वरवाल प्रथम रहे हैं उनके 700से 668 नम्बर है ।यह बहुत ही जहीन छात्र है पहले  इनका सिलेक्शन सैनिक स्कूल के लिए भी हुआ था । दूसरे स्थान पर ह...

ढंडोल (कांगड़ा) गांव का भुणू मंदिर जहां ना जाने पर वहां की लड़कियों को नहीं होती संतान प्राप्ति

Image
ढंडोल (कांगडा)गांव का भूणु मंन्दिर जहां ना जाने पर वहां की लड़कियों को नहीं होती संतान प्राप्ति।       ढंडोल (कांगड़ा) गांव का भूणु मंन्दिर जहां ना जाने पर वहाँ की लड़कियों को नहीं होती संन्तान प्राप्ति । पाठकगण,आज हम आपके समक्ष की अनोखी घटना तथा मंदिर का जिकर करने जा रहे हैं जो  आपको 21वीं सदी में भी हैरान  परेशान कर देगा । कांगड़ा के चढियार क्षेत्र के साथ ढंडोल नामक है । जो कि लड भडोल के जमथला तथा लड भडोल से भी साफ दिखाई देता है । ये एक बहुत सुन्दर स्थान है । इसी गांव की पहाड़ी की चोटी पर स्थित है भूणू का मन्दिर ।                                               ढंडोल वासियों ने मार डाला था भूणु को ।            जी हां,ये मंदिर किसी  देवता विशेषका नहीं  एक व्यक्ति भूण का सम्बन्ध लड भडोल के डिबडैऊँ के चौहान वंश से था ।लड भडोल तथा ढंडोल के बीच में बिनवा खडड् है जगह  पर पहले लोग पानी भर...

लड भडोल के ग्वाला गांव मे घास काटने गये कुछ लौगौ पर रंघेडो ने किया हमला

Image
 लड भडोल  के ग्वाला  गांव मे घास काटने गए  कुछ लौगो पर रघेडो ने किया हमला।  तहसील लड भडोल के गवाला गांव निवासी  राणी देवी(60वर्ष)पत्नी रुप सिंह, रीनू देवी (32वर्ष )पत्नी प्रभात सिह (35वर्ष )सपूत्र रुप सिंह तथा परी (8वर्ष)पुत्री प्रभात सिंह जो कि एक ही परिवार के सदस्य है, जब ये दिन को खेतों में गए तो जंगली मधुमक्खयों ने  उन पर हमला कर दिया ।  इनकी चीख पुकार सुनने पर गांव के कुछ युवकों ने  इन्हें बचाने का प्रयास करने लगे ।इस दौरान जंगली मधुमक्खयों ने दो यूवको सिकंदर सपूत्र मेहर सिंह तथा तरसेम सपूत्र ठैंपाराम को भी घायल कर डाला । गांव वासियों ने सभी घायलों को उपचार हेतु लड भडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में  लाया जहां पर उनका  उपचार किया गया इनमें  से राणी देवी को पालमपुर रैफर किया गया है ।जबकि अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।

लडभडोल क्षेत्र का प्रथम निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल

Image
लडभडोल क्षेत्र का प्रथम  निजी स्कूल हरि गंगा नंदन  पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल  हरि गंगा नंदनपब्लिक स्कूल की स्थापना 30वर्ष पहले स्वर्गीय बाबू रुप सिंह (निवासी गोरा) जी ने  की थी उस समय लड भडोल मे  अंग्रेजी मीडियम  स्कूल नहीं था ।समय के साथ साथ लौगो में शिक्षा के प्रति जागरूकता  ओर रूची बढी ।                                            HGN PUBLIC SCHOOL .                                                 LADBHAROL लोग बच्चों के साथ बैजनाथ, पालमपुर व जोगिन्द्रनगर जाने लगे ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकें बाबू रुप सिंह जी ने  इस जरूरत को समझा तथा क्षेत्र में पहला निजी  अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्थापित किया । आज इस स्कूल को चलते हुए 30वर्ष  से  अधिक समय हो चुका है  इसे क्षेत्र का प्रथम निजी ...