जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

बीएमओ लडभड़ोल डॉ.लाल सिंह ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ-साथ उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में सचेत करना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में जांच के दौरान टीबी, बीपी और शुगर से संबंधित मरीजों की जांच की गई। साथ ही, लोगों को क्षय रोग फैलने के कारणों और बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति क्षय रोग से ग्रस्त है तो उसे समय-समय पर अपनी जांच करवानी चाहिए और चिकित्सा उपचार लेना चाहिए। भड़ोल पंचायत के उपप्रधान रणजीत चौहान ने कहा कि, "यह शिविर हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे ऐसे शिविरों से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता मिलती है और वे समय रहते बीमारियों का पता लगाकर इलाज करवा सकते हैं।
Comments
Post a Comment