BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

सिविल अस्पताल लडभड़ोल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय शिविर जो कि टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिनों तक चलेगा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।


 लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) सिविल अस्पताल लडभड़ोल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय शिविर जो कि टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिनों तक चलेगा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में टीबी, बीपी और शुगर सहित कुल 100 मरीजों की जांच की गई। शिविर में ग्राम पंचायत भड़ोल की प्रधान मीनाक्षी देवी,उपप्रधान रणजीत चौहान,व्यापार मंडल लडभड़ोल के प्रधान सुरेंदर सोनी सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

बीएमओ लडभड़ोल डॉ.लाल सिंह ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ-साथ उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में सचेत करना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में जांच के दौरान टीबी, बीपी और शुगर से संबंधित मरीजों की जांच की गई। साथ ही, लोगों को क्षय रोग फैलने के कारणों और बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति क्षय रोग से ग्रस्त है तो उसे समय-समय पर अपनी जांच करवानी चाहिए और चिकित्सा उपचार लेना चाहिए। भड़ोल पंचायत के उपप्रधान रणजीत चौहान ने कहा कि, "यह शिविर हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे ऐसे शिविरों से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता मिलती है और वे समय रहते बीमारियों का पता लगाकर इलाज करवा सकते हैं।



Comments