Posts

Showing posts from November, 2024

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

10 दिसंबर से पहले करें लडभड़ोल क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता विद्युत बिलों का भुगतना विद्युत उपमंडल सहायक अभियंता रामलाल नायक

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) 10 दिसंबर से पहले करें लडभड़ोल क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता विद्युत बिलों का भुगतना  विद्युत उपमंडल सहायक अभियंता रामलाल नायक के द्वारा विद्यतु उपमंडल लड़भड़ोल के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओंको सूचित किया जाता है। जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिलों की अदायगी गत माह में नहीं की है।ऐसे उपभोक्ताओं के लिए 10 दिसंबर तक अदायगी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।इसमें जिन उपभोक्ताओंके बिल की राशि 100 रुपए से ऊपर है। वह उपभोक्ता अपने बिलों की अदायगी ऑनलाइन या विद्यतु मंडल लड़भड़ोल में जमा करवाएं। उपभोक्ता इस सार्वजनिक सूचना को ही नोटिस के रूप में मान्य ऐसे उपभोक्ताओंकी विद्यतु सप्लाई 10 दिसंबर के बाद तत्काल रूप से काट दी जाएगी। जिसकी जिम्मवेारी संबंधित उपभोक्ता की होगी। विद्युत सप्लाई को एवं उसके उपरांत बिल जमा करने एवंम 250 रुपए की RCO फीस सेबचनेके लिए 10 दिसंबर से पहले पहले बिल की अदायगी करना सनिनिुनिश्चित करें।

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल के बच्चों ने नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्कूल द्वारा आयोजित पिकनिक टूर का भरपूर आनंद लिया

Image
  लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल के बच्चों ने नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्कूल द्वारा आयोजित  पिकनिक टूर का भरपूर आनंद लिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि आज नर्सरी ,एल के जी,  यू के जी और फर्स्ट,  सेकंड व थर्ड कक्षा के बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया, प्रधानाचार्य ने यह बताया कि सभी बच्चों को स्कूल से ट्रैकिंग करते हुए रोपा मैदान में ले जाया गया , वहां पर बच्चों के लिए दिन भर खेलकूद और संस्कृतिक प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें  कुर्सी दौड़, गुब्बारा प्रतियोगिता और बाल पासिंग प्रतियोगिता आदि करवाई गई , वहीं बच्चों ने अंताक्षरी का भी भरपूर आनंद लिया , यू के जी कक्षा से गुवारा दौड़ में  अनिका शिवन्या,  आधवन, आरव, अयान ने बाजी मारी जबकि कक्षा प्रथम से कुर्सी दौड़ में वीवान शालू और माहिरा ने जीत हासिल की l वही कक्षा दूसरी में कुर्सी दौड़ में आर्यन और समर्थ ने जीत हासिल की l जबकि कक्षा थर्ड में अद्विका और रिदिमा ने प्रथम स्थान हासिल किया , इस मौके पर सभी बच्चे डीजे  की धुनों  पर खूब ...

पुलिस चौकी लडभड़ोल में नए चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने संभाला पदाभार लडभड़ोल।

Image
लडभड़ोल। पुलिस चौकी लडभड़ोल में नए चौकी प्रभारी द्वारा कार्यभार संभाल लिया गया है। अब पुलिस चौकी लडभड़ोल का सारा कार्यभार नए चौकी प्रभारी रमेश कुमार देखेंगे। शुक्रवार को पुलिस चौकी लडभड़ोल में सब इंस्पेक्टर अनिल कटोच ने नए चौकी प्रभारी रमेश कुमार का स्वागत किया और उन्होंने पदाभार ग्रहण किया। बता दे कि एएसआई रमेश कुमार इससे पहले ओट पुलिस थाना में सेवाएं दे रहे थे। उनका वहाँ से ट्रांसफर होने के बाद लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी का जिम्मा सोपा गया हैं। पत्रकारों से चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने चौकी में कार्यभार संभाला है और लडभड़ोल क्षेत्र के लोगो की पुलिस चौकी संबंधित समस्याओं को नियमानुसार निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं से जुड़े और नशे का काला कारोबार करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात और वाहन पार्किंग को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि आने जाने वाले वाहनों और राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।उन्होंने क्षेत्र के लोगो को कहा कि पुलिस से डरे नहीं बल्कि पुलिस का स...

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में वित्तीय साक्षरता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सैल के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत श्री सलीम खान, सहायक उपाध्यक्ष, अर्थ निमृति मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में शामिल हुए उन्होंने कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा, धन अर्जन के स्रोत निश्चित करने के साथ-साथ वित्तीय स्थिरता व स्वतंत्रता अति महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अर्थ निमृति जोकि एक एन. जी. ओ. है उसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करके उन्हें वित्तीय रूप से आत्म निर्भर बनाना है. इस अवसर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा, प्रशिक्षण और अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही एक व्यक्ति अपने आप को मानव पूंजी के रूप में विकसित कर सकता है और अर्थ निमृति इस दिशा में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए अग्रणी भूमिका अदा कर रही है. इस मौके पर महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल के संयोजक प्रो. तिलक शर्...

राजकीय महाविद्यालय लड़ भडो़ल में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा 'संविधान दिवस' के उपलक्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

Image
 लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा )राजकीय राजकीय महाविद्यालय लड़ भडो़ल में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा 'संविधान दिवस' के उपलक्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार व प्राध्यापक  डॉ.  मुनीष ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों का पालन करने का संदेश दिया इसके साथ-साथ उन्होंने छात्रों को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की संयोजिका   डॉ. प्रीति ने बताया कि महाविद्यालय में संविधान व देश प्रेम थीम के तहत काव्य पाठ, समूह गान व समूह नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समुह गान व समुह नृत्य में बी ए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल हुए । जबकि काव्य पाठ प्रतियोगिता में  स्वाती और महक संयुक्त रूप से प्रथम स्थान जबकि  दीक्षा व पल्लवी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार व प्राध्यापक  डॉ....

राजकीय महाविद्यालय लड़ भडो़ल में 'इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब' के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु, चुनाव आयोग के आदेशानुसार बी एल ओ हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया |

Image
  लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)राजकीय महाविद्यालय लड़ भडो़ल में 'इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब' के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु, चुनाव आयोग के आदेशानुसार बी एल ओ हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया |  इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की संयोजिका डॉक्टर प्रीति ने बताया कि महाविद्यालय के वह विद्यार्थी जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या प्रथम जनवरी 2025 तक अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं । उन विद्यार्थियों को इस हेल्प डेस्क के माध्यम से वोटर कार्ड बनाने के लिए सहायता प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में बी एल ओ आफिस से श्रीमती श्रीमती अर्चना,श्रीमती रानी और श्रीमती शमाँ ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इसके साथ ही इलेक्ट्रोल लिटरेसी ग्रुप से स्वाती, दीक्षा, मुस्कान और अंशिका के द्वारा विद्यार्थियों को मतदान से संबंधित फार्म  भरने में आवश्यक सहायता प्रदान की गई।
Image
लडभड़ोल :- पुलिस थाना जोगिंदरनगर में योरा निवासी व्यक्ति का शव जरल के नजदीक खड्ड किनारे मिलने का मामला सामने आया हैं। वीरवार को जोगिंदर नगर पुलिस थाना में लापता हुए ग्राम पंचायत ढेलू के गांव योरा के संसार चंद 47 वर्षीय के शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जोगिंदर नगर पुलिस टीम और पुलिस थाना जोगिंदरनगर प्रभारी सकीनी कपूर ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव में कब्जे में लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दे कि व्यक्ति बीते 11 नवंबर से लापता था और जिसका शव 10 दिनों के बाद घर के जरल के नजदीक खड्ड में मिला हैं। परिजनों ने 11 नवंबर को व्यक्ति के लापता होने की शिकायत पुलिस थाना जोगिंदरनगर में करवाई थी। हत्या व आत्महत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जोगिंदरनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के करने हेतू अपने कब्जे में ले लिया है। डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में व्यक्ति के शव मिलने की जानकारी दी गई और इसके बाद जोगिंदर नगर पुलिस में शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ल डभड़ोल/ जोगिंदर नगर :-   पिछले कल पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के अन्तर्गत एक टैक्सी नम्बर   HP01 - M 3224   की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से   3.55 ग्रांम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है। यह व्यक्ति तहसील  लडभडोल एरिया का है जिला मण्डी   आरोपी के विरुद्व  ND&PS ACT  में अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार कर लिया गया है ।अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

बधाई हो लडभडोल क्षेत्र की एक महिला ने हासिल की डॉक्टरेट की उपाधि।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) क्षेत्र के गांव गोरा से श्रीमती मीनाक्षी धर्मपत्नी लेफ्टिनेंट प्रशांत ठाकुर ने पीएचडी संपूर्ण कर डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है। मीनाक्षी ठाकुर हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्यार चंद  ठाकुर की बड़ी बहू है। अपनी उपलब्धि से इन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके लिए मीनाक्षी और उनके परिजन बधाई के पात्र हैं। Ladbharolnews की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!

लड भड़ोल महाविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह का आयोजन

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर पुस्तकालय अध्यक्षा श्रीमती संचिता ने बताया कि यह प्रदर्शनी महाविद्यालय के पुस्तकालय में पूरे सप्ताह प्रतिदिन अलग-अलग थीमज़ के अंतर्गत संचालित की जाएगी। आयोजन के प्रथम दिन अध्यात्मिक दर्शन, धार्मिक तथा महान क्रांतिकारियों की जीवनियों से संबंधित पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पुस्तकें हमारे व्यक्तित्व तथा जीवन को बदलने की क्षमता रखती हैं। महाविद्यालय में इस प्रकार की पहल विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने का काम करेगी। 

जोगिंदर नगर ढेलु पंचायत के योरा निवासी हुआ लापता पत्नी ने पुलिस थाना जोगिंदर नगर में गुमशुदगी का मामला करवाया दर्ज।

Image
  जोगिंदरनगर/ लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) :- पुलिस थाना जोगिंदरनगर में योरा निवासी व्यक्ति के लापता होने का मामला सामना आया हैं। पुलिस थाना जोगिंदरनगर के थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने वीरवार को बताया कि निर्मला देवी निवासी ग्राम पंचायत ढेलू के गांव योरा ने अपने पति की अचानक लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई हैं। उन्होंने बताया कि संसार चंद उम्र 47 वर्ष जोकि 11 नवंबर को सुबह 6 बजे अपने गांव योरा से बिना बताए कहीं लापता हो गया हैं। उन्होंने सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की है। लेकिन उसका पता नहीं चला पाया हैं। उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश की जारी है। उन्होंने बताया कि उनके परिवारजनों ने हर संभव जगह खोजबीन की हैं। उन्होंने बताया कि इस लापता व्यक्ति की जानकारी किसी भी जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्रवासी को मिले तो,पुलिस थाना जोगिंदर नगर में इसकी सूचना दें।

पिपली पंचायत में थाना प्लौन प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने की पंचायत सभागार में बैठक

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) पिपली पंचायत में थाना प्लौन प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने की पंचायत सभागार में बैठक म करीडी उपतहसील की ग्राम पंचायत पिपली में थाना प्लौन प्रोजेक्ट के उप-महाप्रबंधक विवेक वर्मा तथा उनके साथ आए अन्य अधिकारियों ने  पंचायत सभागार में पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में पंचायत प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। थाना प्लौन प्रोजेक्ट सुचारु रूप से आरम्भ करने के लिए जो भूमि से संबंधित व अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उसी दृष्टि से इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पंचायत प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर ने जमीन के कम मूल्यांकन को लेकर थाना प्लौन प्रोजेक्ट के उप-महाप्रबंधक से विस्तार से चर्चा की। पिपली पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे व सभी ने प्रोजेक्ट को आरम्भ करने से पहले जो समस्याएं आ रही है। उससे मौजूद अधिकारियों को अवगत करवाया और निवेदन किया कि जो भी लोग इस प्रोजेक्ट से प्रभावित हो रहें हैं। उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके। उधर थाना पलोहन प्रोजेक्ट के उप महाप...

ग्राम पंचायत ऊटपुर के बजरंग युवक मंडल ने की अभियंता जल शक्ति विभाग से मुलाकात! अवगत कराया अपने वार्ड की समस्याओं से!

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) 2/11/2024 ऊटपुर पंचायत के वार्ड 04 के बजरंग युवक मंडल सदस्य सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग से मिले वहां जाकर सभी सदस्यों ने अपने गांव में क्षतिग्रस्त हुई सड़क एवं खराब हुए हैंडपंप के बारे में बताया तथा समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र देकर समस्या का निपटारा करने के लिए कहा