BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

जोगेंद्रनगर के विधायक ने प्रकाश राणा ने जोगिन्द्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की पत्नि द्वारा उन्हें फोन करके धमकाने की शिकायत पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में की दर्ज।


जोगेंद्रनगर:जोगेंद्रनगर के विधायक ने प्रकाश राणा ने जोगिन्द्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की पत्नि द्वारा उन्हें फोन करके धमकाने की शिकायत पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में की है तथा मामले की उचित छानबीन करने की मांग की है। उन्होनें कहाकि अधिकारियों की पत्नियां इस तरह विधायक को फ ोन करके धमकियां देगीं तो फि र लोगों के काम कै से होगें। उन्होनेे कहा कि जोगेंद्रनगर हल्के के बरसात के समय बंद पडे सडक मार्गो को अबतक नहीं खोलने से लोगों को शादी समारोहों तथा अन्य कार्यो के लिये दिक्क्तों का सामना करना पड रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग सडकों मार्गों को खोलने में नाकामयाब रहा है। राणा ने कहा कि लोगों द्वारा बताये गये कार्यो को विभागों के नोटिस में लाकर उनको करवाना उनका कर्तव्य बनता है। अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सडक मार्गो को खोल दिया जायेगा लेकिन नहीं खोला कहा कि  उनके द्वारा बताये गये कार्यो को न करने का मानों अधिकारी ने मन ही बना लिया है। 
विधायक ने जारी ब्यान में कहा कि उन्होनें जोगेंद्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को बरसात के समय से बंद मार्गो को खालेने बारे कहा था लेकिन जब इन सडक मार्गो से जीसीबी हटा ली गयी तो उन्होनें इस बारे फि ल्ड के अधिकारी से इसकी जानकारी मांगी। उन्होनें अधिशाषी अभियंता द्वारा इसे हटाने की बात कही लेकिन जब अधिशाषी अभियतां से बारे जिक्र किया तो उन्होनें ऐसा करने से साफ  इन्कार कर दिया। 
विधायक ने कहा कि थोडी देर बाद उन्हें फ ोन आया कि वह अधिशाषी अभियंता की पत्नि बोल रही हूं अगर उनके पति को कुछ हुआ तो इसकी जबाव देही आपकी होगी। विधायक ने कहा कि अधिकारी की पत्नि ने उनकी काल रिकार्ड की इस पर उन्होनें कहा कि जब आप मेरी काल रिकार्ड ही कर रही है तो बताओ मैनें आपको गलत क्या कहा। जनप्रतिनिधि होने के नाते अधिकारियों को लोगों के काम बताना तथा उन्हें करवाना उनका नैतिक कर्तव्य बनता है। विधायक ने कहा कि अधिकारी इस तरह पत्नियों को आगे करेगें तो विधायक काम किससे लेगें। विधायक ने कहा कि जब से इस अधिकारी के समय हुये भ्रष्टाचार के मुद्वे को विधान सभा मे उठाया तब से अधिकारी ने उनकी बात ने सुनने बात ढान ली है। उन्होनेे सरकार से मांग कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि अधिकारीयों की  पत्नियां इस तरह विधायक को डराने धमकाने का प्रयास न करें।

Comments