22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

इस की बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप 29 अक्तूबर, 2024 से सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदाता अपने दावे व आक्षेप 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों तथा मतदान केंद्रों में दाखिल कर सकते हैं।
एसडीएम ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में 9 व 10 तथा 23 व 24 नवम्बर, 2024 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पात्र अपंजीकृत मतदाता जिनकी आयु पहली जनवरी, 2025 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, वे अपने मतदान केंद्र या बूथ स्तर अधिकारी के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 13 व 26 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों जैसे कॉलेज, आईटीआई, पेशेवर या तकनीकी संस्थानों इत्यादि में विशेष बीएलओ बूथ स्थापित किये जाएंगे
उन्होंने बताया कि यदि कोई पात्र नागरिक जो 1 अप्रैल, 2025, 1 जुलाई, 2025 एवं 1 अक्टूबर, 2025 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूरी कर रहा है, वे सभी निर्वाचक नामावली में अपना अग्रिम आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रारूप-6 भर सकते हैं। इसके अलावा अपमार्जन, संशोधन, स्थानांतरण हेतु भी विभिन्न प्रारूपों में आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन.वी.एस.पी.)/वोटर हेल्पलाइन एप्प (वी.एस.पी./वी.एच.ए.) के माध्यम से भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है तथा इसके माध्यम से भी अग्रिम आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर, 2024 तक प्राप्त दावे व आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा तथा 6 जनवरी 2025 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला व युवक मंडलों से भी मतदाता सूचियों का निरीक्षण करने, पात्र नागरिकों का नाम दर्ज कराने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटाने इत्यादि में सहयोग की अपील की है।
Comments
Post a Comment