Posts

Showing posts from September, 2024

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा का 63 वां वार्षिक समारोह व हिमाचली मिलन सैर महोत्सव 28 सितंबर को दिल्ली में संपन हुआ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा का 63 वां वार्षिक समारोह व हिमाचली मिलन सैर महोत्सव 28 सितंबर को दिल्ली में संपन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर कोल सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जीवन ठाकुर  भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जीवन ठाकुर ने कहा कि वे हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस अवसर पर उन्हें यहां आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि ये सभा दिल्ली में अपनी मंडयाली सभ्यता को संजोए रखे हुए है। उन्होंने कहा कि ये सभा समय समय पर हिमाचल में कई तरह के सामाजिक कार्य करती है। आंखों के निशुल्क ऑपरेशन, ब्लड डोनेशन कैंप, बीमार लोगों की आर्थिक मदद आदि कई तरह के कार्य ये सभा करती है। उन्होंने कहा कि वे जोगिंदर नगर के विकास में लगे हुए है जिसके लिए उन्हें सभी लोगों का सहयोग व मार्गदर्शन चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभा को ग्यारह हजार रुपए अपनी और से दिए। इस अवसर पर सभा के प्रधान कांशी राम वर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान के...

स्वास्थ्य खंड पधर के माध्यम से जोगिन्दर नगर कॉलेज में मनाया वर्ल्ड रेबीज डे

Image
  जोगिंदर नगर 28 सितंबर:  स्वास्थ्य खंड पधर के सौजन्य से राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में वर्ल्ड रेबीज डे का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के लगभग 200 विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह ने की। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि वर्ल्ड रेबीज डे के अवसर पर राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को रेबीज के फैलने के कारणों, लक्षणों एवं रेबीज के प्राथमिक तथा चिकित्सा उपचार की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पधर के 35 अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी वर्ल्ड रेबीज डे मनाया गया तथा लोगों को रेबीज बारे जागरूक किया गया। डॉ.संजय गुप्ता ने बताया कि 23 से 29 सितंबर तक चल रहे विश्व श्रवण जागरूकता सप्ताह के तहत कॉलेज विद्यार्थियों को कान की देखभाल एवं कानों की सुरक्षा बारे भी जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा पोषण माह अभियान के अंतर्गत 51 लड़कियों की एनीमिया जांच भी की गई जिसमें कोई भी एनी...

लडभडोल/ जोगिंदर नगर सीडीपीओ चौंतड़ा के तहत भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 14 पद 19 अक्तूबर सायं पांच बजे तक करें आवेदन, 29 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय में होगा साक्षात्कार

Image
  जोगिन्दर नगर, 27 सितंबर- बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल 14 पदों को भरा जाना हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच तथा सहायिका के नौ पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार 19 अक्तूबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ)चौंतड़ा के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। साक्षात्कार 29 अक्तूबर को  प्रातः: 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बाग के आंगनबाड़ी केंद्र तन्साल, ग्राम पंचायत खुड्डी के आंगनबाड़ी केंद्र खुड्डी, ग्राम पंचायत दलेड़ के आंगनबाड़ी केंद्र चैल चतरा, ग्राम पंचायत तुल्लाह के आंगनबाड़ी केंद्र तुल्लाह तथा ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र मतेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत ऊपरी धार के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोटी, ग्राम पंचायत खद्दर के आंगनबाड़ी केंद्र चकराहण, ग्राम पंचायत टिक्करी...

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव कुटला की एक अधेड महिला को रंगडो के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया हैं।

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव कुटला की एक अधेड महिला को रंगडो के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भागा देवी 56 वर्षीय निवासी कुटला जब अपने घर पर मौजूद थी तो, उस दौरान वह अमरूद खाने पेड़ के पास पहुंची तो जैसे ही उसने अमरुद को तोडा तो उस दौरान रंगडो के झुंड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया है। अधेड महिला ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई और मौके पर मौजूद लोगों ने अधेड महिला को निजी गाड़ी के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निखिल ने अधेड महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे सिविल अस्पताल लडभड़ोल में स्टाफ नर्स की मौजूदगी में दिलाया गया। जहाँ उपचार के बाद अधेड महिला को घर भेज दिया गया हैं।

लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपडी-कलैहडू के गांव गाहरू में वीरवार को एक व्यक्ति की गऊशाला से तेदुओं की खाल सहित शक्तिमान गन वैध लाइसेंस के बरामद हुई हैं।

Image
 लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपडी-कलैहडू के गांव गाहरू में वीरवार को एक व्यक्ति की गऊशाला से तेदुओं की खाल सहित शक्तिमान गन वैध लाइसेंस के बरामद हुई हैं। मामलें की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना जोगिंदरनगर के प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जोगिंदरनगर पुलिस के नेतृत्व में काम कर रही थी। एक व्यक्ति को अवैध शिकार और जंगली जानवरों के अवशेषों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति से जप्त की गई सामग्री तेदुआ की खाल: लंबाई 6 फीट 7 इंच बंदूक शक्तिमान गन, वैध लाइसेंस के साथ आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 51(A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वन्यजीवों की रक्षा और हमारी प्राकृतिक विरासत को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डीएफओ जोगिंदरनगर कमल भारती ने बताया कि मामलें में जोगिंदरनगर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया हैं और वन विभाग के आरओ ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट उनके समक्ष पेश की हैं।

जेबीटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के तहत बैच आधार पर भरे जाएंगे 28 पद

Image
  जेबीटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के तहत बैच आधार पर भरे जाएंगे 28 पद जोगिंदर नगर, 25 सितंबर:  प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अंतर्गत बैच आधार पर 28 पद भरे जाने हैं। जिनमें सामान्य श्रेणी से 19, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति से एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 3 पद शामिल हैं। ये सभी पद वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अंतर्गत बैच के आधार पर भरे जाने हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर सुमित ने बताया कि उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने बैच आधार पर वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के तहत कनिष्ठ बुनियादी शिक्षक (जेबीटी) के 28 पद अधिसूचित किये हैं। जिनमें सामान्य श्रेणी से 19, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति से एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 3 पद शामिल हैं। इन पदों के लिये सामान्य श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी का बैच वर्ष 2015, अनुसूचित जाति श्रेणी का बैच वर्ष 2016 तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी का बैच वर्ष 2017 तक मांगा गया है। अधिसूचित इन जेबीटी पदों के लिये शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो...

सरकाघाट उपमंडल गांव कलोह कुएं में डूब गया पति, पत्नी ने की बचाने की कोशिश, दोनों की डूबने से हुई मौत; यहां पेश आई घटना

Image
  कुएं में डूब गया पति, पत्नी ने की बचाने की कोशिश, दोनों की डूबने से हुई मौत; यहां पेश आई घटना

जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में 1.09 करोड़ रूपये से 73 परिवारों ने बनाए आशियाने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत मकान बनाने को सरकार दे रही है डेढ़ लाख रूपये

Image
  जोगिन्दर नगर, 24 सितंबर- जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका अपना घर हो, जिसके नीचे अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर सके। इंसान जीवन भर सिर के ऊपर एक अदद छत के लिये न केवल दिन रात कड़ी मेहनत करता है बल्कि सपने को हकीकत में बदलने के लिए कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ता है। लेकिन ऐसे में यदि परिवार की आर्थिक सेहत कमजोर हो तो इस सपने को पूरा करना किसी पहाड़ जैसी चुनौती से कम नहीं लगता है। लेकिन ऐसे में सरकार की स्वर्ण जयंती आश्रय योजना कई गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिये गृह निर्माण में मददगार साबित हो रही है। प्रदेश की सुख की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अकेले जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ही 73 पात्र परिवारों को मकान निर्माण के लिए लगभग 1 करोड़ 9 लाख रूपये की राशि व्यय की है। सरकार की मदद से हंसराज को मिली पक्की छत, बेटे की शादी करने मेें हुई सहूलियत जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के हंसराज से बातचीत की तो उनका कहना है कि उनके पास बुजुर्गों द्वारा निर्मित काफी पुराना एक कच्चा पुश्तैनी मकान था। इस बीच बेटे की शादी भी ...

लडभड़ोल क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद रथैर मंदिर में हुई चोरी सड़क पर मिला दान पात्र।

Image
लडभड़ोल :-  तहसील क्षेत्र के एक मंदिर में देर रात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर नगदी इत्यादि चुराने का मामला सामने आया है। पंडोल-बनान्दर मार्ग में रथैर में स्थित दुर्गा माता मंदिर में चोरों द्वारा दान पत्र का ताला तोड़कर ₹8000 की नगदी चोर चुरा ले गए हैं। शिकायतकर्ता रणवीर सिंह और संतोष कुमार ने बताया कि जब वह सुबह पूजा करने के लिए इस मंदिर में पहुंचे तो,उस दौरान उन्होंने मंदिर का मुख्य गेट मुडा हुआ पाया और मंदिर के अंदर वाला गेट का ताला भी टुटा हुआ मिला और मंदिर का दानपात्र कुछ ही दूरी पर सड़क के समीप टूटा हुआ पाया गया। जब उन्होंने उस दान पत्र को खोलकर देखा तो उसमें पैसे इत्यादि नहीं थे। उन्होंने बताया कि मंदिर रखे गए दानपात्र को पिछले 6 माह से नहीं खोला गया था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस चौकी लडभड़ोल में शिकायत भी दर्ज करवा दी है और मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना का जायजा भी लिया और शिकायतकर्ता के बयान भी कलम बंद किए हैं। उन्होंने बताया कि उस मामलें में छानबीन की जा रही हैं। इस बारे में पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि पुलिस इस मामलें में छानब...

लड भडोल महाविद्यालय के छात्रों ने शैक्षविक भ्रमि के दौरान काांगडा ककला पररसर में पुरातत्ि विभाग के सहयोग स्िच्छता अवभयान चलाया।

Image
  लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल के विद्यार्थियों ने अपने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कांगड़ा के ऐतिहासिक किला परिसर में पुरातत्व विभाग के सहयोग से स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के पहले दिन सबसे पहले कांगड़ा के प्रसिद्ध मंदिर में माता ब्रजेश्वरी के दर्शन किए, तत्पश्चात उन्होंने कांगड़ा के ऐतिहासिक किले में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर किला परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस मौके पर शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक प्रो. संजीव कुमार तथा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों तथा मौजूद लोगों को स्वच्छता के महत्व के संदर्भ में संबोधित किया। इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने किला परिसर में साफ सफाई भी की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय से प्रो. पंकज तथा डॉ. प्रीति भी मौजूद रहे। महाविद्यालय तथा विद्यार्थियों की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को उनके समस्त सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

लडभड़ोल पोषण माह अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी सर्कल बनांदर में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों एवं 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों की पोषण पूर्ति और लोगों के जीवन में पोषण के महत्व को लेकर आगामी 30 सितम्बर तक देश भर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में चौंतड़ा विकास खण्ड के तहत आंगनबाड़ी सर्कल बनांदर में भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक लडभड़ोल सर्कल चुडा मणि द्वारा मुख्याअतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र सिंह ने की।बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बीआर वर्मा ने बताया कि पोषण माह अभियान के तहत आज आंगनबाड़ी सर्कल बनांदर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें जहां सुपोषण के महत्व की जानकारी प्रदान की गई तो वहीं 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों की लंबाई तथा भार का मापन भी किया गया। इसके अलावा महिलाओं की गोद भराई तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ साफ-सफाई के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि भोजन में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिये धात्री माताओं एवं महिलाओं के साथ-साथ शिश...

चौंतड़ा विकास खण्ड में आंगनबाड़ी स्तर पर मनाया जा रहा है पोषण माह: सी.डी.पी.ओ. पोषण माह अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी सर्कल ढेलू व मतेहड़ में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां

Image
  जोगिंदर नगर 17 सितंबर:  गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों एवं 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों की पोषण पूर्ति और लोगों के जीवन में पोषण के महत्व को लेकर आगामी 30 सितम्बर तक देश भर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चौंतड़ा विकास खण्ड के तहत आंगनबाड़ी सर्कल ढेलू व मतेहड़ में  भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी (सी.डी.पी.ओ.) चौंतड़ा बी.आर. वर्मा ने बताया कि पोषण माह अभियान के तहत आज आंगनबाड़ी सर्कल ढेलू व मतेहड़ में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें जहां सुपोषण के महत्व की जानकारी प्रदान की गई तो वहीं 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों की लंबाई तथा भार का मापन भी किया गया। इसके अलावा महिलाओं की गोद भराई तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ साफ-सफाई के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि भोजन में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिये धात्री माताओं एवं महिलाओं के साथ-साथ शिशुओं को पूरक पोषाहार की जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों को जंक फूड से दूर रखने तथा स...

मानसून मौसम में स्क्रब टाइफस, मलेरिया व डेंगू से रहें सावधान: डॉ. संजय गुप्ता बचाव को घर के आसपास रखें साफ-सफाई, लक्षण आने पर तुरंत स्वास्थ्य संस्थान में करवाएं जांच

Image
जोगिंदर नगर 17 सितंबर:  बरसात के मौसम के दौरान मच्छरों तथा पिस्सुओं के काटने से मलेरिया, डेंगू व स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियां होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। ऐसे में इन बीमारियों से बचाव को लोग घर के चारों ओर घास, खरपतवार इत्यादि न उगने दें, घर के अंदर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें तथा गड्ढों इत्यादि में पानी को जमा न होने दें ताकि उसमें मच्छर न पनप सकें। इस संबंध में खंड चिकित्साधिकारी पधर डॉ. संजय गुप्ता ने परामर्श जारी करते हुए आह्वान किया है कि बरसात में मलेरिया, डेंगू तथा स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियों से बचाव को लोग विशेष एहतियात बरतें। इन बीमारियों से जुड़ा कोई भी लक्षण दिखे तो तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जांच अवश्यक करवाएं। उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनाफिल्ज नामक मच्छर के काटने से होता है।  यह मच्छर खड़े पानी में अंडे देता है तथा इस मच्छर के काटने से मलेरिया होने का खतरा बना रहता है। उन्होने बताया कि व्यक्ति को मलेरिया होने पर ठंड लगकर बुखार आता है तथा समय पर मलेरिया का इलाज न हो तो यह कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसी तरह एडीज नाम मच्छर के काटने से डें...

रसीएफसी ने 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत जोगिन्दर नगर कॉलेज में किया पौध रोपण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत औषधीय पौधों पर शुरू करेंगे क्रेडिट कोर्स: डॉ.अरूण चंदन औषधीय पौधों से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने को सहमति पत्र (एमओयू) पर किये हस्ताक्षर

Image
जोगिंदर नगर, 18 सितंबर:  आयुष मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय आरसीएफसी एनआर-एक जोगिन्दर नगर के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर परिसर में पौध रोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्रों ने मिलकर कॉलेज परिसर में औषधीय पौधें का रोपण किया। साथ ही कॉलेज विद्यार्थियों को औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया ताकि वे अपने घरों में इन पौधों का रोपण कर सकें। इस बारे जानकारी देते हुए राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड अनुसंधान संस्थान भारतीय चिकित्सा पद्धति (आरआईआईएसएम) आरसीएफसी एनआर-एक स्थित जोगिन्दर नगर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अरूण चंदन ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय परिसर जोगिन्दर नगर में शिक्षकों एवं छात्रों के सहयोग से पौध रोपण किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के माध्यम से कॉलेज में औषधीय पौधों पर आधारित क्रेडिट बेस कोर्स भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा उत्तरी भारत क्षेत्रीय सुगमता केंद्र (आ...

ब्राह्मण सभा इकाई के प्रधान बने गोकुल शर्मा ‌

Image
  लडभड़ोल, 15 सितम्बर (मिंटू शर्मा) : -ब्राह्मण सभा जोगिंद्रनगर /लडभड़ोल इकाई की बैठक रविवार को दुर्गा माता मंदिर खजूर के प्रांगण में  आयोजित की गई । प्रधान रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान खजूर ब्राह्मण सभा इकाई का गठन किया गया जिसमें गोकुल शर्मा प्रधान, राकेश शर्मा सचिव और कुलभूषण शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मातृशक्ति ब्राह्मण सभा में गायत्री शर्मा प्रधान व रजनी शर्मा को सचिव चुना गया। बैठक में धर्मपुर ब्राह्मण सभा के प्रधान राम प्रकाश शर्मा, जोगिंद्रनगर ब्राह्मण सभा प्रधान हेमराज शास्त्री, वरिष्ठ उपप्रधान ज्योति प्रकाश शर्मा, उपप्रधान लेखराज शर्मा, सचिव सुरेंद्र शर्मा, सदस्य गोपाल शास्त्री, बलवीर मैहता व सुनील शर्मा जलाड व पूर्व जिला परिषद संजीव शर्मा ।विजय शर्मा सहित कई गण्यमान्य उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पंचायत स्तर पर आगामी 2 अक्तूबर तक आयोजित होंगे कार्यक्रम-सरवन कुमार पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों एवं ग्राम रोजगार सेवकों से साथ आयोजित बैठक के दौरान बोले बी.डी.ओ.

Image
  जोगिंदर नगर, 14 सितम्बर :  खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा सरवन कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के 'स्वच्छता ही सेवा 2024 ' कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 2 अक्तूबर तक विकास खण्ड चौंतड़ा में ग्रामीण स्तर पर विशेष स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिसमें पंचायती राज प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह, महिला व युवक मण्डलों का विशेष योगदान रहेगा। बी.डी.ओ. चौंतड़ा में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि यह अभियान 14 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। बी.डी.ओ चौंतड़ा सरवन कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया ज...