BREAKING NEWS:
जोगिन्दर नगर में एसडीएम मनीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
- Get link
- X
- Other Apps
जोगिन्दर नगर, 15 अगस्त : उपमंडल जोगिन्दर नगर का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुराना मेला ग्राउंड के प्रांगण में मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड, एनएसएस व स्कूली बच्चों की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद एसडीएम ने उपस्थित लोगों को अपना संदेश दिया। वर्षा के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले शिक्षण संस्थानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर अपना शुभ संदेश देते हुए एसडीएम मनीश चौधरी ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 के इस पावन दिन हमारा देश आजाद हुआ और हमें अपने भविष्य निर्माण का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों ने भी अहम भूमिका निभाई। आजादी के बाद भी हिमाचल प्रदेश सहित जोगिन्दर नगर उपमंडल के अनेकों वीर सैनिकों ने समय-समय पर मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों को भी याद किया।
इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिये भी सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहते हुए बेहतर भविष्य निर्माण के लिये पूरे समर्पण, अनुशासन व लग्न के साथ कड़ी मेहनत का संकल्प लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जहां हमारे संविधान हमें अधिकार प्रदान करता है तो वहीं देश के नागरिकों के लिये देश के प्रति कर्त्तव्य परायणता का बोध भी करवाता है। उन्होंने देश की उन्नति के लिए नागरिकों से अपने कर्तव्यों का भी पूरे समर्पण भाव एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने का भी आह्वान किया।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
वर्षा के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन परिसर में किया गया। इस दौरान राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय महाविद्यालय, आईटीआई, शांति निकेतन स्कूल, दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, माउंट मौर्य स्कूल, एसेंट स्कूल, वैदिक स्कूल, न्यू क्रिसेंट स्कूल, न्यू दिशा पब्लिक स्कूल तथा होली चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस समारोह में तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार प्रिंस धीमान, प्रधानाचार्य आईटीआई नवीन कुमारी, गुरशरण परमार, राजेन्द्र चौहान, व्यापार मंडल प्रधान भास्कर गुप्ता, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ओ.पी. ठाकुर, समाज के कई गण्यमान्य लोगों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment