BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

20 अगस्त से 8 सितम्बर तक घर-घर जाकर की जाएगी मतदाता सूची दुरुस्त: मनीश चौधरी एक अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में होंगे सम्मिलित


 जोगिन्दर नगर, 16 अगस्त : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जोगिंदर नगर विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 20 अगस्त से 8 सितम्बर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने तथा अद्यतन बनाए रखने के दृष्टिगत कार्य किया जाएगा। इसी अभियान के सफल संचालन को लेकर आज मिनी सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी को साझा किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए।

 इस बात की पुष्टि करते हुए निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि जोगिंदर नगर विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 20 अगस्त से 8 सितम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाये रखने के उद्देश्य से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही एक अक्तूबर

2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करना, एक अक्तूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं की सूची बनाने, दोहरे पंजीकृत, मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का विवरण प्राप्त करने जैसे कार्य भी किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में विद्यमान मतदाताओं की खराब व धुंधली फोटो को अद्यतन रंगीन फोटो से परिवर्तित करने, दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, मतदान केंद्र भवन की फोटो व जानकारी अपलोड करना तथा मतदान केंद्र की जनसंख्या की जानकारी प्राप्त करने जैसे कार्य भी किये जाएंगे। बैठक के दौरान सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर को इस अभियान के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पूरी लग्र व समर्पण भाव के साथ कार्य करने के भी निर्देश जारी किये ताकि निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली की घर-घर जांच और सत्यापन कार्य के पूर्ण होने के पश्चात् निर्धारित गतिविधियों के शत प्रतिशत पूर्ण होने के संदर्भ में सभी बी.एल.ओ. निर्धारित प्रपत्र पर प्रमाण पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रेषित भी करेंगे।
बैठक में चुनाव सहायक मोहन सिंह ने उपस्थित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई।


Comments