Posts

Showing posts from August, 2024

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभडोल तहसील कार्यालय से अधीक्षक ग्रेड-2 पद से रणवीर सिंह 33 साल सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हुए

Image
 शनिवार को लडभडोल तहसील कार्यालय से अधीक्षक ग्रेड-2 पद से रणवीर सिंह 33 साल सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हुए। उन्होंने लडभड़ोल तहसील में 33 साल बतौर अधीक्षक ग्रेड-2 के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। लडभडोल तहसील में अपनी आखरी दिन की हाजिरी लगाते हुए उन्होंने स्टाफ को तथा अन्य लोगों को नम आंखों से अलविदा कहा।तहसीलदार लडभडोल उर्मिला सुमन की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त का कार्यक्रम हुआ। वहीं राजस्व कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचने पर हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें एक बहुत बड़ा तोहफा भी दिया गया। तहसीलदार लडभडोल उर्मिला सुमन ने कहा कि उन्होंने तहसील कार्यालय लडभडोल में 33 साल अपनी सेवाएं दी इस दौरान समूचे राजस्व विभाग के प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा है।

खुड्डी स्कूल में आयोजित अंडर-14 बॉयज़ ज़ोनल टूर्नामेंट चौंतड़ा -II के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर की शिरकत।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) 30 अगस्त 2024 को खुड्डी स्कूल में आयोजित अंडर-14 बॉयज़ ज़ोनल टूर्नामेंट चौंतड़ा -II के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का अवसर खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत ओर उनके समर्पण को मान्यता देने का था। समारोह में उपस्थित होकर  खिलाड़ियों को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा और उनका उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर और उनके प्रयासों की सराहना कर बहुत खुशी हुई।

उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करने में असमर्थ बुजुर्गों की सूची बनाएं प्रधान:मनीश चौधरी चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा, हिम समाचार एप्प को भी करवाया डाउनलोड एसडीएम की अध्यक्षता में चौंतड़ा ब्लॉक के पंचायत प्रधानों के साथ चौंतड़ा में आयोजित हुई बैठक

Image
  जोगिन्दर नगर, 30 अगस्त :  एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि सरकारी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन प्राप्त करने में असमर्थ बुजुर्ग एवं अन्य जरूरतमंद लोगों की पंचायत प्रधान जल्द सूची बनाएं। साथ ही कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा कोई भी स्थाई निर्णय लेने तक पंचायतें बुजुर्ग एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों की पहचान कर उचित मूल्य की दुकान से सहायक के माध्यम से राशन घर तक पहुंचाने की दिशा में भी कार्य करें। एसडीएम आज बी.डी.ओ. कार्यालय परिसर चौंतड़ा में पंचायत प्रधानों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। बैठक में बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार, थाना प्रभारी जोगिन्दर नगर सकीनी कपूर, खाद्य निरीक्षक जोगिन्दर नगर के.सी.पुरी तथा ए.पी.आर.ओ. जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल भी मौजूद रहे। मनीश चौधरी ने कहा कि जिला में आयोजित जिला योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बैठक के दौरान गांवों में बुजुर्ग एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन प्राप्त करने को आ रही दिक्कत का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बायोम...

राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में रेड रिबन क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ प्रीति के वक्तव्य से हुई।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) राजकीय  महाविद्यालय लड़ भड़ोल में रेड रिबन क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ प्रीति के वक्तव्य से हुई, जिसमें उन्होंने सभी विद्यार्थियों का अधिक से अधिक संख्या में रेड रिबन क्लब के साथ जुड़ने का आवाहन किया। तत्पश्चचात रेड रिबन क्लब की प्रमुख सदस्या प्रो अनिता ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रेड रिबन क्लब व इसके अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से अवगत करवाया। तथा रेड रिबन क्लब द्वारा महाविद्यालय में भविष्य में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा संजीव कुमार जी ने मुख्यातिथि के तौर पर समस्त स्टाफ सदस्यों सहित शिरकत की। आज आयोजित पोस्टर मेंकिंग व स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताओं में कुल 15 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें पोस्टर मेंकिंग बी ए द्वितीय वर्ष की मुस्कान प्रथम, बी ए तृतीय वर्ष की स्वाति द्वितीय तथा स्लोगन राईटिंग बी ए द्वितीय वर्ष पलक प्रथम व बी ए तृतीय वर्ष  की बबीता द्वितीय...

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर स्कैंडरी स्कूल लड़ भडोल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया , जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर किया,

Image
  लडभड़ोल:- हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर स्कैंडरी स्कूल लड़ भडोल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया , जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य  विकास उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर किया, आज हिम फ्लॉवर प्रागंण कृष्ण की अठखेलियों से ओत प्रोत दिखा , इस अवसर पर कान्हा और राधा कृष्ण की सुन्दर झांकी निकाली वही स्कूल परिसर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया , स्कूल के नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने कृष्ण की लीलाओं का गुणगान करके कार्यक्रम को अति सुंदर बना दिया वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण  बनकर सभी की वाह वाही लूटी l वहीं नवमी कक्षा के बच्चों ने कृष्ण ओर सुदामा की झांकी बनाकर "अरे द्वारपालो उस कन्हैया से कह दो "भक्तिमय भजन पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सभी को अपनी ओर आकर्षित किया , विद्यालय के सभी कक्षाओं के बच्चे कृष्ण और गोपियों के रंग में रंगे दिखे l स्कूल के बच्चों ने रंगारंग भक्तिमय प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी l इस अवसर पर कान्हा , राधा और कृष्ण  बने छात्रों को सम्मानित भी किया गया lइस अवसर पर सभी बच्चों को ...

बी.डी.ओ. कार्यालय परिसर चौंतड़ा से 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का किया शुभारंभ बी.डी.ओ. कार्यालय परिसर में रोपे आम व अमरूद के पौधे, पंचायतों में भी हुआ पौधरोपण

Image
  जोगिन्दर नगर, 22 अगस्त :  खंड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.) चौंतड़ा के परिसर से आज 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बी.डी.ओ. कार्यालय चौंतड़ा के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित विभिन्न पंचायतों के ग्राम संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार ने आम व अमरूद का पौधा रोपित कर समस्त विकास खंड में इस अभियान की शुरुआत की। इस बात की पुष्टि करते हुए बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार ने बताया कि आज बी.डी.ओ. कार्यालय परिसर चौंतड़ा से आम व अमरूद का पौध रोपित कर पूरे विकास खंड में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित विभिन्न पंचायतों के ग्राम संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से विकास खंड के प्रत्येक घर को इस अभियान के साथ जोड़ते हुए लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अभियान को जनांदोलन बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, ऐसे में ग्रामीण स्तर पर सभी महिलाओं से इस अभियान के साथ जुड़ते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी आग्रह किया। उन्हो...