BREAKING NEWS:
प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर का दौरा कर जांची व्यवस्था
- Get link
- X
- Other Apps
जोगिंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में एसडीएम,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति विभाग के साथ पीलिया ग्रस्त मरीज़ों से मिले व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया।
मौक़े पर हस्पताल में दाखिल मरीज़ों से पूछताछ के दौरान में पाया गया कि जो कॉलेज,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा अकादमी के छात्र पीलिया ग्रस्त हैं उनमे से ९९% छात्रों ने बस स्टैंड व बाज़ार में लगे वॉटर कूलर से पानी पिया था।अतः सभी वॉटर कूलर को तुरंत प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद तथा उनकी जाँच करने का निर्णय लिया।
हस्पताल में एक बिस्तर में केवल एक ही मरीज़ होना चाहिए और अपनी तरफ़ से 20 बिस्तर हस्पताल में तुरंत पहुँचाए व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से भी अन्य बिस्तर मँगवाए गए।
डिप्टी कमिश्नर मंडी से बात करके पीलिया के इलाज व जाँच के लिए डॉक्टर्स की स्पेशल टीम को जोगिंदर नगर बुलाया। जिसके लिए हम डिप्टी कमिश्नर मंडी के आभारी हैं।
हस्पताल में जो दवाइयाँ कम थी उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से बात करके उनकी कमी को पूरा करने का आग्रह किया व आम मरीज़ों कि दवाइयों का खर्चा हमारी एनजीओ एक पहल माउंटेन सेवा समिती उठाएगी तथा सभी मरीज़ों को रोज़ ताजा नारियल पानी भी दिया जाएगा।
सीएमओ मंडी से बात करके जोगिंदर नगर में एम्बुलेंस ड्राइवर का भी प्रबंध किया ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो तथा अपनी ओर से 200 N-95 mask मरीज़ों व उनके परिजनों को बाँटे।
अगर जोगिंदरनगर हस्पताल में और जितनी भी अतिरिक्त बिस्तर, दवाइयाँ इत्यादि कि आवश्यकता पड़ती है तो हम उन्हें व्यक्तिगत तथा प्रशासनिक तौर पर पूरा करेंगे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment