BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर का दौरा कर जांची व्यवस्था


जोगिंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में एसडीएम,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति विभाग के साथ पीलिया ग्रस्त मरीज़ों से मिले व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया। 

मौक़े पर हस्पताल में दाखिल मरीज़ों से पूछताछ के दौरान में पाया गया कि जो कॉलेज,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा अकादमी के छात्र पीलिया ग्रस्त हैं उनमे से ९९% छात्रों ने बस स्टैंड व बाज़ार में लगे वॉटर कूलर से पानी पिया था।अतः सभी वॉटर कूलर को तुरंत प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद तथा उनकी जाँच करने का निर्णय लिया। 

हस्पताल में एक बिस्तर में केवल एक ही मरीज़ होना चाहिए और अपनी तरफ़ से 20 बिस्तर हस्पताल में तुरंत पहुँचाए व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से भी अन्य बिस्तर मँगवाए गए।

डिप्टी कमिश्नर मंडी से बात करके पीलिया के इलाज व जाँच के लिए डॉक्टर्स की स्पेशल टीम को जोगिंदर नगर बुलाया। जिसके लिए हम डिप्टी कमिश्नर मंडी के आभारी हैं।

हस्पताल में जो दवाइयाँ कम थी उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से बात करके उनकी कमी को पूरा करने का आग्रह किया व आम मरीज़ों कि दवाइयों का खर्चा हमारी एनजीओ एक पहल माउंटेन सेवा समिती उठाएगी तथा सभी मरीज़ों को रोज़ ताजा नारियल पानी भी दिया जाएगा।

सीएमओ मंडी से बात करके जोगिंदर नगर में एम्बुलेंस ड्राइवर का भी प्रबंध किया ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो तथा अपनी ओर से 200 N-95 mask मरीज़ों व उनके परिजनों को बाँटे।

अगर जोगिंदरनगर हस्पताल में और जितनी भी अतिरिक्त बिस्तर, दवाइयाँ इत्यादि कि आवश्यकता पड़ती है तो हम उन्हें व्यक्तिगत तथा प्रशासनिक तौर पर पूरा करेंगे।

Comments