जोगिन्दर नगर, 17 मई-सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है।उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा उपलब्ध हो गई है अब ऐसे मतदाता सामान्य तौर पर मतदान केंद्र में जाकर ईवीएम के माध्यम से मतदान नहीं कर सकेंगे।उन्होने कहा कि पोस्टल बैलेट मतदान के निर्धारित शेड्यूल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी साझा कर लिया गया है जिसके तहत संबंधित पोलिंग टीमें पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवांएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो मतदान अधिकारी, एक सुरक्षा कर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा सेक्टर अधिकारी के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र के मतदान पर्यवेक्षक एवं संबंधित बीएलओ भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने को पोस्टल बैलेट मतदान की तमाम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
मतदान केंद्रों के आधार पर ये रहेगी पोस्टल बैलेट मतदान की तिथि
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों के आधार पर 21 मई को मतदान केंद्र बाग, मतेहड, जोल, रोपड़ी, पीहड्, ममाण, दलेड, खुड्डी, खद्दर, कोलंग, झमेहड़, चडोंझ, घनैतर, कुठेहड़ा, भडयाड़ा बूहला, कलैहडू, त्रामट, ऐहजु-एक, सगनेहड़-एक, सगनेहड़-दो, टिकरी मुशैहरा-एक, टिकरी मुशैहरा-दो, शानन, जोगिन्दर नगर-एक, जोगिन्दर नगर-दो, मझवाड़, खुद्दर, गलू, दुल, पंचजन-एक, भलैंदरा, कस तथा भराडू-एक मतदान केंद्रों में पोस्टल मतदान होगा। इसी तरह जहां 22 मई को मतदान केद्र लाहला, डुगहली, गोलवां, करसाल, भड़ोल, बीरू, गवैला, जमथला, सनाहली, चुल्ला, तुल्लाह, कुनकर, द्रुब्बल, हरी द्राहल-एक, हरि द्राहल-दो, कमेहड़, ऐहजु-दो, रड़ा भंखेड़, भटवाड़ा, सरोहली, चौंतड़ा-एक, चौंतड़ा-दो, खलेही-एक, खलेही-दो, जोगिन्दर नगर-तीन व जोगिन्दर नगर-चार, जलपेहड़, दारट बगला, मसौली, पंचजन-दो, घरौण, अवायर, भराडू-दो, सपैडू व चनेहड़-एक मतदान केंद्र तो वहीं 23 मई को निरोहली, गंगोटी, सिमस, सांडा, ऊटपुऱ, ठारा, डोल, गियुणी-एक, लडवाण बूहली, बसाही, चलारग, बल्ह, बनौण, सूजा, मटरू, बदेहड़, मचकेहड़, कोहरा, पडैन-एक, पडैन-दो, ढेलू-एक, ढेलू-दो, जोगिन्दर नगर-पांच, गरोडू-एक, पलहूण, मझारनू-एक, मझारनू-दो, नकेहड़, छाणग, गुम्मा, चनेहड़-दो तथा अंदरालू मतदान केंद्र में मतदान होगा।
उन्होने बताया कि 24 मई को मतदान केंद्र भरडोण, त्रैम्बली, बगला, भ्रां, बड़ा ठाणा, ऊपरली गागल, भगेहड़, गियुणी-दो, नेरी कोटला, त्रैम्बली, मकरीड़ी, टिकरू, रोपड़ी, चांदनी, मैन भरोला, सतैण, सुखा बाग-एक, सुखा बाग-दो, डोहग, धनैतर, योरा, गरोडू-दो, घमरेहड़, कुंडनी-एक, कुंडनी-दो, खारसा, सरी, कधार, बनारू और नौहली में पोस्टल मतदान करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि 25 व 26 मई को रिर्जव दिन रखा गया है ताकि किसी कारणवश छूटे हुए मतदाता अपना वोट डाल सकें।
Comments
Post a Comment