BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर में भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, 1 जून को मतदान में भाग लेने को किया प्रेरित


 जोगिन्दर नगर, 08 मई: सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर स्थित एपरोच रोड में भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश थम्मन ने की। इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्य एवं नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने को 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जोगिन्दर नगर स्थित आयुर्वेदिक फॉर्मेसी कॉलेज में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसडीएम ने कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती को सभी मतदाताओं की मतदान में भागीदारी बहुत जरूरी है। मतदान के माध्यम से न केवल हम एक व्यक्ति का ही चुनाव नहीं करते हैं बल्कि 5 वर्ष के लिए सरकार का भी निर्माण करते हैं। ऐसे में एक सशक्त व मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिए सभी मतदाता 1 जून को अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करें तथा देश के प्रति अपनी सबसे जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें।  
कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा 1 जून को मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। साथ ही समाज के दूसरे लोगों को भी मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक करने पर बल दिया। इस दौरान कॉलेज विद्यार्थियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई।
इस बीच सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
नारा लेखन में मुस्कान व टीम, भाषण में आंचल तथा पोस्टर मेकिंग में अक्षय व टीम रही प्रथम
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में कॉलेज की मुस्कान व टीम पहले, अभिनव व टीम दूसरे तथा साक्षी व टीम तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अक्षय व टीम, सृजन व टीम तथा निशांत व टीम क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा आंचल प्रथम, मुस्कान कटोच द्वितीय तथा रितिक तृतीय स्थान पर रहा।
सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. थम्मन के अतिरिक्त प्राध्यापक सुरेश कुमार भंडारी, श्रुति शर्मा, प्रियंका वालिया तथा प्रिंस चौधरी सहित कॉलेज का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।





Comments