Posts

Showing posts from May, 2024

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

मतदान पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित हैं 131 मतदान केंद्र, 656 मतदान कर्मियों की हुई है तैनाती

Image
  जोगिन्दर नगर, 30 मई:  एक जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को आज चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों को 31 मई को मतदान के लिए तैयार करेंगे जबकि एक जून को प्रातः सात बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात मतदान दलों को आज चुनाव सामग्री के साथ उनके निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं जिनके लिए कुल 656 मतदान कर्मियों को लगाया गया हैं जिसमें 33 मतदान दलों के 132 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। इसके अतिरिक्त तीन माइक्रो आब्र्जबर भी तैनात किये गए हैं। उन्होने बताया कि 80 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा 11 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी तथा 40 की फोटोग्राफी भी होगी। जोगिन्दर नगर में तीन क्रिटीकल मतदान के...

वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से घर पर ही कर रहे हैं मतदान 960 पात्र मतदाताओं का 12 टीमें घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से करवा रही है मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 22 मई- 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाता घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर रहे हैं। पोस्टल बैलेट से मतदान करवाने को 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 मोबाइल टीमों का गठन किया है जो घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से मतदान करवा रही है। जोगिन्दर नगर विस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने की इच्छा व्यक्त की है। इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। ...

जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को 21 मई से चलेगा विशेष अभियान-मनीश चौधरी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 12 टीमें गठित, 960 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 मई- सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 960 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 24 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 960 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 880 तथा 80 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 24 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 25 व 26 मई को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं ...

मोदी सरकार कर रही मातृ शक्ति के मान सम्मान के लिए हर संभव कार्य : रीमा राणा जोगिंदर नगर/लडभड़ोल।

Image
 जोगिंदर नगर/लडभड़ोल।भाजपा महिलामोर्चा कार्यसमिति सदस्या श्रीमति रीमा राणा , पूर्व महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षा मेघना ठाकुर व महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना शर्मा ने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत 12 मई को नगर पंचायत जोगिन्दर नगर के सभी महिला मंडलों व ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के छपरोट , स्युरी , नेर , बस्सी महिला मंडलों के साथ बैठक कर लोकसभा आम चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से महिला  प्रत्याशी कंगना जी के पक्ष में मतदान की अपील की । रीमा राणा ने  कहा कि मोदी सरकार मातृ शक्ति के मान सम्मान के लिए हर संभव कार्य कर रही है जहां एक ओर देश मे रेलवे , फ़ॉर लेन सड़के ,  एयरपोर्ट , आई आई टी , एम्स जैसे संस्थान बनाए जा रहे है वही दूसरी ओर महिलाओं के मान सम्मान में हर घर शौचालय जैसे कार्य भी सरकार कर रही है माताओं बहनों के मान सम्मान की चिता सरकार कर रही है । शक्ति वंदन अधिनियम को संसद में पारित करवा कर केंद्र व राज्य सरकारों में महिलाओं की हिस्सेदारी मोदी सरकार ने तय की है । आगामी समय मे 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आयक्षित होंगी और महिलाएं राजनीति के क्षेत्र में भी पुरुषों के साथ बर...

लड़ भड़ोल स्थित प्रसिद्ध पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज मातृ दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया गया।

Image
  लड़ भड़ोल स्थित प्रसिद्ध पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज मातृ दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल निदेशक ठाकुर बलवंत सिंह ने बताया कि इस वर्ष मातृ दिवस 12 तारीक को रविवार के दिन होने व की वजह से आज के दिन मनाया गया व इस उपलक्ष पर Nursery, LKG व UKG की माताओं को स्कूल में बुला कर इसको मिल कर मनाया l  इस मौके पर बच्चों की माताओं को अलग अलग प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया और उनमें से जो भी माँ विजेता रही उनको स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुरुष्कार भेंट करके समानित भी किया गया। बता दें कि लड़ भड़ोल क्षेत्र का यह विद्यालय निरन्तर सालाना सभी कार्यक्रम, प्रतियोगिता, व सभी वार्षिक समारोह को समय समय पर बहुत सुनियोजित व धूमधाम से अभिभावकों के साथ मानते हैं। आज के मातृ दिवस के उपलक्ष पर नर्सरी-A क्लास की विजेता श्रीमती बन्दना देवी व नर्सरी B क्लास की विजेता श्रीमती अनिता देवी रहीं। वहीं  LKG क्लास की विजेता श्रीमती बीना देवी व UKG क्लास की विजेता श्रीमती यष्मीन रहीं।  सभी विजेता माताओं को स्कूल निदेशक ठाकुर बलवंत सिंह ने बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और मातृ दिवस की भी ...

कृपया ध्यान दें जरूरी सूचना ब्यास नदी का बढ़ सकता है जलस्तर, आसपास रहने वाले लोग रहें सतर्क-एसडीएम

Image
  जोगिन्दरनगर/ लडभड़ोल, 09 मई:  पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ने पर भविष्य में ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में ब्यास नदी के आसपास रहने वाले लोग पूरी सतर्कता बरतें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि भविष्य में ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ने को लेकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड पंडोह की ओर सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार ब्यास नदी के कैचमेंट एरिया में बर्फ पिघलने के कारण पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले समय में कभी भी पंडोह डैम के गेट खोले जा सकते हैं। जिससे पंडोह से आगे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। एसडीएम ने उपमंडल जोगिन्दर नगर में ब्यास नदी के आसपास रहने वाले लोगों से जल स्तर बढ़ने को लेकर पूरी एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही आह्वान किया है कि न तो लोग स्वयं ब्यास नदी के समीप जाएं बल्कि अपने मवेशियों इत्यादि को भी ब्यास नदी से दूर रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर में भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, 1 जून को मतदान में भाग लेने को किया प्रेरित

Image
  जोगिन्दर नगर, 08 मई:  सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर स्थित एपरोच रोड में भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश थम्मन ने की। इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्य एवं नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने को 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जोगिन्दर नगर स्थित आयुर्वेदिक फॉर्मेसी कॉलेज में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम ने कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती को सभी मतदाताओं की मतदान में भागीदारी बहुत जरूरी है। मतदान के माध्यम से न केवल हम एक व्यक्ति का ही चुनाव नहीं करते...

बधाई हो लडभड़ोल क्षेत्र का नाम किया रोशन तहसील लडभड़ोल की ग्राम पंचायत गोलवा के गांव सिहराल निवासी 17 वर्षीय युवती आशिका राणा ने।हाल ही में कुछ ही दिन पहले बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग करते हुए एक ऊंची उड़ान भरकर अपने माता-पिता गांव सहित तहसील क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)तहसील लडभड़ोल की ग्राम पंचायत गोलुआ के गांव सिहराल निवासी 17 वर्षीय  युवती आशिका राणा ने। हाल ही में कुछ ही दिन पहले बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग करते हुए एक ऊंची उड़ान भरकर अपने माता-पिता गांव सहित तहसील क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सिहारल निवासी अंशिका राणा पुत्री रामचंद्र उर्फ बाबा ने बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के जरिए एक ऊंची उड़ान जिसकी  ऊंचाई लगभग 2430 मी 7.290  फुट से अधिक की उड़ान भरकर यहां अपने हौसले की मिसाल पेश की है। समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंशिका राणा का कहना है कि अपनी मेहनत लगन और कड़े परिश्रम की बदौलत उन्होंने यहां मुकाम हासिल किया है जिसका श्रेय उन्होंने अपने परिजनों सहित और अपने कोच और शिक्षक वर्ग को दिया है जिन्होंने उसके लिए उसे प्रेरित और इस तरह के कार्य करने की प्रेरणा दी है।

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) मंडी द्वारा चलाया जा रहा जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) दिनांक 29.04.2024 से पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) मंडी द्वारा ग्राम पंचायत तुलाह में जूट प्रोडक्ट्स उद्यमी का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 11.05.2024 तक चलेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 दिन तक चलेगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क रहेगा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 35 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी के संकाय श्री हरीश कुमार ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश अनुसार आयोजित किये जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को जूट प्रोडक्ट्स उद्यमी के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा। मार्केट में ग्राहकों के मांग अनुसार माल तैयार करना, अनुशासन, लक्ष्य का निर्धारण, आत्म विश्वास, प्रभावी बोल चाल, मार्केट प्रबंधन, लागत, कीमत, लाभ, परियोजना रिपोर्ट, व्यवसाय में जोखिम, बही खातों के रख रखाव और समय के प्रबंधन के बारे में भी शिक्षित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आर सेटी से ट्रेनिंग लेकर बेरोजगार युवा वर्ग अपना स्वयं ...

बाल विवाह करवाने पर विवाह सेवा प्रदाताओं को भी हो सकती है दो साल की सजा-मनीश चौधरी बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह रोकथाम व जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित 18 वर्ष से कम आयु की लडक़ी और 21 वर्ष से कम आयु के लडक़े का विवाह कानूनन अमान्य

Image
  जोगिन्दर नगर, 03 मई- एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियिम, 2006 के तहत बाल विवाह करवाने पर विवाह सेवा प्रदाताओं जिसमें पंडित, केटरिंग का कार्य करने वाले, टैंट एव डीजे इत्यादि सेवा प्रदाता शामिल हैं को भी दो साल तक का कठोर कारावास या एक लाख रूपये तक का जुर्माना या फिर दोनों सजाएं हो सकती हैं। एसडीएम आज बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह रोकथाम व जागरूकता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अंतर्गत 18 वर्ष के कम आयु की लडक़ी और 21 वर्ष से कम आयु के लडक़े को नाबालिग माना जाता है और नाबालिगों द्वारा किया गया विवाह गम्भीर और गैर जमानती अपराध है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत नाबालिगों के विवाह अमान्यकरणीय के लिए संबंधित पक्ष के लोग 2 वर्ष की अवधि के भीतर मामला जिला न्यायालय में दायर कर सकते हैं। साथ ही विवाह अमान्य होने पर विवाह के समय दूसरे पक्ष की ओर से प्राप्त उपहारों, गहनों व धनराशि इत्यादि को भी वापिस करना होता है। मनीश चौधरी ने कहा कि जो कोई व्यक्ति बाल विवाह को बढ़ावा देता है य...