Posts

Showing posts from April, 2024

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभडोल तहसील क्षेत्र के गांव सांडा से लेकर सांडापतन पुल तक सडक को पक्का करने कार्य शुरू किया जाएगा।

Image
  लडभडोल तहसील क्षेत्र के गांव सांडा से लेकर सांडापतन पुल तक सडक को पक्का करने कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके चलते 1 माह तक पूणतः यातायात बन्द रहेगा। लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलरिया ने बताया कि सांडा से लेकर सांडापतन पुल तक सडक को पक्का करने का कार्य विभाग शुरू करेगा। जिसके चलते 22 अप्रैल से यह सड़क पूरे एक माह तक बंद रहेगी। उन्होंने इसी दौरान क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस सड़क में पक्का करने का कार्य किया जाएगा तो सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

बिना किसी प्रलोभन, निष्पक्षता के साथ लें मतदान में भाग-मनीश चौधरी स्वीप कार्यक्रम के तहत आईटीआई जोगिंदर नगर में नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित, विजेता किए पुरस्कृत

Image
जोगिंदर नगर, 22 अप्रैल- मतदाता जागरूकता को लेकर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आईटीआई जोगिंदर नगर में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान में भाग लें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण हेतु सभी मतदाता जाति, धर्म, समुदाय व क्षेत्र विशेष से ऊपर उठकर निष्पक्षता के साथ मतदान में आपनी भागीदार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप सब युवा शक्ति हैं तथा युवाओं के कंधो पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। इसलिए मजबूत लोकतंत्र के लिए एक जून को सभी युवा बढ़-चढक़र मतदान करें। साथ ही अपने परिवारजनों व साथियों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने  का भी आह्वान किया। साथ ही एसडीएम ने कहा कि कोई युवा 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है, वह आगामी 4 मई तक अपना नाम मतदाता सूची में द...

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा गठित सर्विलेंस टीम दो ने चलाहणु-गोलवां-ऐहजू मार्ग में गोलवां कैचीमौड के पास लडभडोल बैजनाथ जोगिन्दरनगर की ओर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की।

Image
लडभड़ोल :-(मिंटू शर्मा) लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा गठित सर्विलेंस टीम दो ने चलाहणु-गोलवां-ऐहजू मार्ग में गोलवां कैचीमौड के पास लडभडोल बैजनाथ जोगिन्दरनगर की ओर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। इस बारे सर्विलेंस टीम के प्रभारी विजय परमार ने बताया कि लोकसभा चुनावों के चलते आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सर्विलेंस टीम द्वारा यह कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान देखा जा रहा है कि आचार संहिता के चलते किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री इधर से उधर लाई या ले जाई जा रही है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि उनके साथ सीआईएसएफ के जवान सहित एक कैमरा मैन तैनात किया गया है। जिसके द्वारा सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है और वीड़ियो रिकॉर्ड भी की जा रही है,ताकि चेकिंग अभियान में पारदर्शिता बनी रहे।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए 1 जून को सभी करें मतदान-मनीश चौधरी विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झमेहड़ व कुनकर मतदान केंद्र में जागरूक किये मतदाता

Image
जोगिन्दर नगर, 18 अप्रैल- सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी 1 जून को सभी मतदाता अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि लोगों की मतदान में ज्यादा भागीदारी से न केवल हमारा लोकतंत्र सुदृढ़ होगा बल्कि सरकार निर्माण में भी सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी। एसडीएम आज आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत मतदान केंद्र झमेहड़ व कुनकर में बोल रहे थे। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप खजान ठाकुर, चुनाव सहायक मोहन सिंह सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मतदान केंद्र 40 झमेहड़ में 58.22 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था जिसमें 64.13 प्रतिशत महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुषों की भागीदारी 52 प्रतिशत रही। इसी तरह मतदान केंद्र 42 कुनकर में कुल मतदान 57.06 प्रतिशत दर्ज हुआ था जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी 64.52 प्रतिशत तथा पुरुषों की भागीदारी 49.25 प्रतिशत रही ...

लड़ भड़ोल के पाइनग्रोव स्कूल के शिक्षकों के लिए विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया

Image
 लडभड़ोल(मिन्टूं शर्मा) पाईनग्रोव स्कूल लड़ भडोल, अपने क्षेत्र में लगातार शिक्षा के स्तर को दिन प्रतिदिन एडवांस व बेहतर बनाने के लिए शत प्रतिशत प्रयासरत है जिसका एक ओर उदाहरण पिछले कल ही देखने को मिला। बता दें कि देश विदेश में प्रसिद्ध विद्यालय हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में पिछले कल ही लड़ भड़ोल के पाइनग्रोव स्कूल के शिक्षकों के लिए विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमे पाइनग्रोव स्कूल के शिक्षकों ने सबसे बेहतर व नई तकनीक से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना व कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चों को NDA, NEET, JEE  व अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग किस प्रकार दी जाए उसकी ट्रेनिंग ली। निदेशक बलवंत ठाकुर ने कहा कि आज हर क्षेत्र की तरह शिक्षा में भी बच्चों को बहुत कॉम्पिटिशन हो गया है जिसके लिए बच्चों को भी नई तकनीक से पढ़ाई करना आवश्यक हो गया है। बच्चे नई तकनीक से तभी पढ़ सकते है जब अध्यापक नई तकनीक से पढ़ाएंगे।    इसीलिए पाईनग्रोव स्कूल ने अपने अध्यापकों को नई तकनीक से पढ़ाना सीखने के लिए एक दिन के लिए विश्व विख्यात स्कूल हिम अकेडमी हमीरपुर मे ट्रेनिंग का आय...

जोगिन्दर नगर उपमंडल के मतदाता, नारा लेखन प्रतियोगिता में 10 अप्रैल तक ले सकते हैं भाग नारा लिखकर जारी व्हाट्सएप नंबर पर होगा भेजना, पहले दो विजेता होंगे पुरस्कृत

Image

महिलाओं की समूह गायन प्रतियोगिता में महिला मंडल रिहडू नकेहड़ बना विजेता राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान महिला मंडलों के लिए आयोजित हुई समूह गायन प्रतियोगिता

Image
  जोगिन्दर नगर, 02 अप्रैल- राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर महिलाओं के लिए समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला मंडल रिहडू नकेहड़ की टीम विजेता रही जबकि महिला मंडल जलपेहड़ डिबणू दूसरे तथा महिला मंडल कोटरोपी तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। यह जानकारी महिलाओं की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजन समिति की संयोजक एवं प्रधानाचार्य आईटीआई ई. नवीन कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि 3 व 4 अप्रैल को महिलाओं की लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए जहां समय 7 से 10 निर्धारित रहेगा तो वहीं प्रतिभागियों की संख्या 20 होनी चाहिए।

4 अप्रैल को मिनी सचिवालय परिसर में भूकंप को लेकर होगी मॉकड्रिल

Image
  जोगिन्दर नगर, 02 अप्रैल- आगामी 4 अप्रैल को मिनी सचिवालय परिसर जोगिन्दर नगर में भूकंप को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि 4 अप्रैल, 1905 को प्रदेश के कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप की वर्षगांठ पर यह मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मॉकड्रिल में मिनी सचिवालय परिसर स्थित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। मॉकड्रिल के दौरान भूकंप आने की स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा कदमों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा तथा इस दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षात्मक गतिविधियों से भी अवगत करवाया जाएगा।

पेंटिंग में मोनिका व सृष्टि तथा रंगोली में गल्र्स स्कूल व जय दुर्गा नर्सिंग कॉजेल विजयी राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित हुई स्कूलों व कॉलेजों की रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता

Image
  जोगिन्दर नगर, 01 अप्रैल- राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर मतदान व मतदाता जागरूकता पर आधारित स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता के स्कूल वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की सृष्टि पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू की रिशीता दूसरे तथा डीएवी स्कूल जोगिन्दर नगर के अभिनव शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर की मोनिका पहले, जोगिन्दर नगर कॉलेज की ही दीक्षा दूसरे तथा आईटीआई जोगिन्दर नगर की शब्बू तीसरे स्थान पर रहीं। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के स्कूल वर्ग में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर पहले, मांउट मौर्य स्कूल दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि मेला समिति की ओर से पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार प्रदान कर प...