BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

हिम फ़्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल-लडभडोल में आज गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को मैरिट प्रमाण पत्र बाटें गए।


लडभड़ोल:-( मिन्टूं शर्मा ) हिम फ़्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल-लडभडोल में आज गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट
उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को
मैरिट प्रमाण पत्र बाटें गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य
विकास उपाध्याय ने बताया कि सत्र 2022-23
में दसवीं कक्षा के 22 बच्चों को मार्च 2023
में आयोजित वोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन
करने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
द्वारा मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय
के होनहार छात्रा कशिश, प्रेरणा, दिव्यांशी,
सुजल, खुशी, रिया, सिमरन, आरुषि, अदिति,प्रिया, जोया, सुजल, कल्पना, श्रुति,
वशिका, प्रिया, प्रियांशु, विशेष, प्रवल, प्रेरणा , अवन्शिका , गारगी,अक्षित,अथर्व, सुजल रांगडा,आदि को प्रमाण पत्र देकर
सम्मानित किया गया । वहीं विज्ञान संकाय में जमा दो के 4 बच्चों काव्या, सुचिता, कनिका,आकाश को
भी मेरिट प्रमाण पत्र वितरित किये गए।  विद्वयालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने इन सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई  व् मुबरिकवाद दी वहीं इन वच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की , उन्होंने वच्चों को भविष्य में भी इसी परकार मेहनत और लग्न के साथ अपने उदेश्य को प्राप्त करने की सलाह दी | उन्होंने ने आशा जताई है कि इस वर्ष भी हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल के वच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नये आयाम स्थापित करेंगे , इसी के फलस्वरूप हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर स्कैन्डरी स्कूल लड़-भड़ोल की क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है | इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल, प्यार चंद राणा , करतार जग्गी, ममता ठाकुर, राजीव, सचिन, गौरव, ज्ञान, सचिन, प्रेम लता  आशा, तनु, रेखा , राजकुमारी , ज्योति, स्वीटी, रवीना, निशा, शिल्पा,अनु ,डिंपल, अहिल्या, मीना, मोनिका, शबनम,   रानी, पबना आदि  मौजुद रहे l




Comments