Posts

Showing posts from February, 2024

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

आज जिला पुलिस मण्डी द्वारा “गूंज” गैर सरकारी संस्था के सहयोग से जिला के 6 पुलिस थानों के क्षेत्राधिकार में जरुरतमंद लोगों को कम्बल, दरी इत्य़ादि की 450 किटें वितरित करी गईं।

Image
  आज जिला पुलिस मण्डी द्वारा “गूंज” गैर सरकारी संस्था के सहयोग से जिला के  6  पुलिस थानों के क्षेत्राधिकार में जरुरतमंद लोगों को कम्बल ,  दरी इत्य़ादि की  450  किटें वितरित करी गईं।

लडभड़ोल पुलिस ने लडभड़ोल क्षेत्र के हवाणु नामक जगह से एक व्यक्ति से 12 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Image
लडभड़ोल पुलिस ने लडभड़ोल क्षेत्र के हवाणु नामक जगह से एक व्यक्ति से 12 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम लडभड़ोल रोजाना की तरह रोपडु-बनांदर सड़क पर गश्त पर मौजूद थीं।गुप्त सूचना के आधार पर  हवाणु नामक जगह पर मौजूद थे तो इस दौरान व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति इधर-उधर भागने लगा और उसने झाड़ियां में एक पॉलिथीन युक्त लिफाफा फेंक दिया।जिस पर पुलिस को शक हुआ, इसके बाद पुलिस ने झाड़ियां की तलाशी की और उसमें 12ग्राम चरस बरामद कर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।मामले की पुष्टि करते हुए लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि पुलिस टीम ने व्यक्ति से 12 ग्राम चरस बरामद की है और पुलिस ने इस मामले में कारवाई शुरू कर दी गई है।

लड भड़ोल कॉलेज के विद्यार्थी विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा सम्मानित

Image
 राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल के करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल और विवेकानंद केंद्र की कांगड़ा शाखा द्वारा संयुक्त रूप से दिसंबर, 2023 में आयोजित सामान्य जागरूकता  परीक्षा में महाविद्यालय लड भड़ोल के सूजल भारती,  साहिल और आर्यन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। ज्ञात रहे कि इस परीक्षा में लड भड़ोल क्षेत्र के विभिन्न पाठशालाओं व कॉलेज के 620 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को विवेकानंद केंद्र कांगड़ा की ओर से पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा कांगड़ा के संयोजकों को धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों को बधाई व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

संत रविदास कमेटी ऊटपुर ने श्री गुरु रविदास की जयंती धूमधाम के साथ मनाई

Image
लडभड़ोल( मिन्टूं शर्मा)लडभड़ोल क्षेत्र में गुरु रवि दास जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई।क्षेत्र के ऊटपुर पंचायत के वार्ड नंबर ऊटपुर में संत रविदास कमेटी ऊटपुर ने श्री गुरु रविदास की जयंती को धूमधाम के साथ मनाया।संत रविदास कमेटी ऊटपुर के प्रधान पसिंदा राम ने बताया कि श्री गुरु रविदास के जयंती समारोह के आयोजन किया गया।जिसमे दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रात्रि कीर्तन के साथ साथ दिन में झंडा रस्म और श्री गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया।इस अवसर पर उन्होंने आयोजन कमेटी की तरफ से सभी ग्राम वासियों को श्री गुरु रविदास महाराज के संदेश के साथ साथ धन्यवाद भी किया।उन्होंने कहा कि देश के महान संत गुरू रविदास ने एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए सामाजिक सदभाव,मानवता एवं सेवा का मंत्र पूरे समाज को दिया है, तथा लोगों से उनके इन विचारों को जीवन में अपनाते हुए समाज के उत्थान व कल्याण के लिए मिलकर कार्य करने का आहवान किया। इस मौके पर मिंटू राकेश दिनेश सतीश विपन शमशेर नरेश रजत लोकु खेम चंद आदि मौजूद रहे।

भडोल-भगेड बस अपने भगेड रूट में पर जा रही तो कसीरी के पास बस में तकनीकी खराबी आ जाने से बस में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Image
 लडभडोल (मिन्टू शर्मा)  एचआरटीसी की भडोल-भगेड बस अपने भगेड रूट में पर जा रही तो कसीरी के पास बस में तकनीकी खराबी आ जाने से बस में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।यही नहीं यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलना भी पड़ा।जिससे एचआरटीसी के प्रति भारी रोष देखा गया।स्थानीय लोगों में ने प्रदेश सरकार सहित परिवहन निगम से भी मांग करते हुए कहा कि लोकल रूटों पर खटारा बसों को ना भेजा जाए और वर्कशॉप में चेक करके बसों को लोकल रुट में भेजा जाए,ताकि परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

एसडीएम जोगिंदरनगर मनीश चौधरी ने लडभड़ोल तहसील कार्यालय का किया दौरा,राजस्व अधिकारियों के साथ की बैठक

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा)। हाल ही में कुछ दिन पहले जोगिंदरनगर एसडीएम का कार्यभार संभालने वाले एसडीएम मनीष चौधरी ने मंगलवार को एक दिवसीय लडभड़ोल तहसील कार्यालय का दौरा किया।जहां उन्होंने राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की। एसडीएम मनीष चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपमंडल जोगिंदरनगर में कार्यभार संभालने के बाद उन्हें पता चला की मंगलवार के दिन उपमंडल स्तर का जो दौरा है वो लडभड़ोल का रहता है।उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आज वह लडभड़ोल आए हैं और राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की गई।उन्होंने कहा कि लडभड़ोल तहसील कार्यालय के कार्यों को समझा गया,और यहाँ मंगलवार को यहां आते रहेंगे।

जाईका परियोजना से जुडक़र आर्थिकी को सुदृढ़ बना रही राधा रानी समूह की महिलाएं जोगिन्दर नगर के रैंस भलारा की महिलाएं तैयार कर रही हैं विभिन्न तरह का आचार

Image
  जोगिन्दर नगर, 19 फरवरी- वन मंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र लडभड़ोल के गांव रैंस भलारा की महिलाएं हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन और आजीविका सुधार परियोजना (जाईका वानिकी परियोजना) के माध्यम से स्वयं सहायता समूह बनाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही हैं। वर्ष 2020-21 के दौरान ग्राम वन विकास समिति रैंस भलारा द्वारा गठित राधा रानी स्वयं सहायता समूह में 9 महिलाएं इसका हिस्सा बनी हैं। इन महिलाओं द्वारा ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध विभिन्न तरह के जंगली व प्राकृतिक उत्पादों से आचार, चटनी इत्यादि बनाने का कार्य किया जा रहा है। जब समूह की प्रधान रीतू देवी से बातचीत की उनका कहना है कि जाईका वानिकी परियोजना के माध्यम से उन्होंने राधा रानी स्वयं सहायता समूह गठित किया है। इस समूह से कुल नौ महिलाएं जुड़ी हुई हैं जो 10 प्रकार का आचार बना रही हैं। जिसमें कद्दू, रेली, अदरक, लहसुन, नींबू, आंवला, गलगल, अरबी, मिर्च, मूली प्रमुख हैं। साथ ही हरड़, आंवला व बेहड़ा का पाउडर भी तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनवरी, 2023 में  जाईका  वानिकी परियोजना के माध्यम से...

लडभडोल में एक निजी बस चालक के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने का मामला

Image
लडभड़ोल ( मिंटू शर्मा) पुलिस चौकी लडभडोल में एक निजी बस चालक के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने का मामला सामने आया है।निजी बस चालक राजेश कुमार निवासी मनोला ने बताया कि जब वह हर रोज की तरह बस खड़ी करके शाम के समय सांडा से वापस आ रहा तो जमथला के पास एक कार सवार ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।जिसमें निजी बस चालक की उन्होंने धुनाई की,और निजी बस चालक का फ़ोन भी ले उड़े।उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में गाली-गलौच मारपीट सहित फोन छीनने का मामला दर्ज करवाया है।इस बार में पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि पुलिस ने निजी बस चालक के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात नोडल अधिकारी दायित्व का बखूबी निर्वहन करें-मनीश चौधरी लोकसभा चुनाव को लेकर तैनात विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोले एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर, 16 फरवरी:   सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात विभिन्न नोडल अधिकारी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन सुनिश्चित बनाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न करवाया जा सके। एसडीएम आज लोकसभा चुनाव को लेकर जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव की दृष्टि से विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने सभी तैनात नोडल अधिकारियों से पूरे समर्पण भाव व टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया है ताकि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का आयोजन बेहतर तरीके से संपन्न करवाया जा सके। मनीश चौधरी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान विभिन्न तरह के कार्यों को समयबद्ध पूरा करना होता है ऐसे में सभी नोडल अधिकारी व सहयोगी टीमों पूरी कर्तव्यनिष्ठा के  साथ समयबद्ध कार्य करना सुनिश्चित बनाएं। ...

आयुष विभाग ने भूतपूर्व सैनिक श्रेणी आश्रित वर्ग से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के अधिसूचित किये पांच पद बैच आधार पर भरे जाने हैं ये पद, पात्र उम्मीदवार 5 मार्च से पहले रोजगार कार्यालय में करवाएं नाम दर्ज

Image
जोगिन्दर नगर, 15 फरवरी:   निदेशक आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश ने भूतपूर्व सैनिक श्रेणी आश्रित वर्ग से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के बैच आधार पर पांच पद अधिसूचित किये हैं। जिनमें भूतपूर्व सैनिक आश्रित वर्ग सामान्य श्रेणी का एक, अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जनजाति का एक पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग का भी एक पद शामिल है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 5 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर सुमित ने बताया कि निदेशक आयुष विभाग द्वारा अधिसूचित भूतपूर्व सैनिक श्रेणी आश्रित वर्ग से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के बैच आधार पर पांच पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा तथा हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेदिक फार्मेसी में दो वर्ष का डिप्लोमा अथवा बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है। इन पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में पा...

हिम फ़्लावर पब्लिक सीनीयर सकैण्डरी स्कूल - लडभडोल के छात्र छात्राओं ने वर्ष 2021_22 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया l

Image
लडभडोल   हिम फ़्लावर पब्लिक सीनीयर सकैण्डरी स्कूल - लडभडोल के छात्र छात्राओं ने वर्ष 2021_22 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया l  विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया इस शैक्षणिक सत्र में दसवीं कक्षा के तीन बच्चों ऋतिक , दिया और रमन को मार्च 2022 में आयोजित वोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि यह लैपटॉप इन बच्चों को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में प्रदान किए गए हैं , विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत गत वर्ष के लिए बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने पर छात्रवृतियों के लिए चयन हुआ है , वहीं 22 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में मेरिट हासिल की जबकि चार बच्चों ने जमा दो के विज्ञान संकाय में मेरिट हासिल करके विद्यालय और अपने माता पिता का नाम क्षेत्र में रोशन किया है l  विद्वयालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने इन सभी लैपटॉप , छात्...

लड भड़ोल महाविद्यालय के एन.एस.एस. के स्वयंसेवियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन की गतिविधियों की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजीव कुमार के संबोधन के साथ हुई। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम पीहड़ गांव की वावड़ी की सफाई की गई। शिविर के बौद्धिक सत्र के दौरान तुलाह निवासी श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का प्रथम उद्देश्य अपना व्यक्तिगत विकास सुनिश्चित करके सामाजिक विकास के लिए अपना योगदान देना है। उन्होंने विशेष तौर पर अपने क्षेत्र के उत्थान के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और विद्यार्थियों से राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से की गई इस शुरुआत को आने वाले दिनों में विस्तारित करने का आह्वान किया।इसके अलावा उन्होंने बताया कि समाज तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करने से ही सच्चे सुख की प्राप्ति हासिल होती है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वयंसेवियों ने स्थानीय निवासी श्री प्यारचंद से आत्मरक्षा के गुर सीखे। इस मौके पर महाविद्यालय ...

लड भड़ोल महाविद्यालय के एन.एस.एस. के स्वयंसेवियों को वित्तीय नियोजन व प्रबंधन पर व्याख्यान

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन की गतिविधियों की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजीव कुमार के संबोधन के साथ हुई। इसके अंतर्गत सभी स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ़ सफाई के साथ साथ पानी के टंकियों को साफ़ किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाविद्यालय परिसर में कूड़ादान स्थापित किए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में यूको बैंक लड भड़ोल शाखा से श्री रजत जम्वाल, असिस्टेंट मेनेजर व श्री मुकेश कुमार, ऑफिस असिस्टेंट ने मुख्य स्रोत व्यक्तियों के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्वयंसेवियों को वित्तीय नियोजन व प्रबंधन से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाई। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य की ओर लगातार चलने से चलन गति धीमी होने पर भी निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में व्यवहारिक वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए तथा उन्हें प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए।  इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सहित उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवा...

पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में वीरवार को सालाना समारोह का आयोजन किया गया।

Image
लडभड़ोल ( मिंटू शर्मा) पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में वीरवार को सालाना समारोह का आयोजन किया गया।जिसमेें प्रदेश यूथ सर्विस एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दरनगर के कोच गोपाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।पाठशाला प्रधानाचार्य रवि ठाकुर और एमडी बलवंत ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि को टोपी शॉल व मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्याअतिथि ने अपनी ओर स्कूल प्रबंधन को बधाई भी दी।इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।इसके अलावा उन्होंनें विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे!प्रदेश यूथ सर्विस एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दरनगर के कोच गोपाल ठाकुर ने कहा कि मेहनत ही एक ऐसा रास्ता है जिससे हम मंजिल को पा सकते हैं।उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि अगर आज मेहनत करते हैं तो कल को अच्छी जिंदगी जिएंगे।उन्होंने कहा कि मेहनत के द्वारा ही उन्होंने जिंदगी में हर मुकाम को हासिल किया है।उन्होंने कहा कि मेहनत द्वारा उन्होंने यह सारी सफलता हासिल की है।उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई गुण अवश्य होता ...

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आगाज

Image
  राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आरम्भ हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राचार्य संजीव कुमार ने स्वयंसेवियों को शिविर की सम्पूर्ण जानकारी मुहैया कराई। विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से सेवा के भाव का अभ्यास व समझ व्यक्तित्व विकास को आधार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत स्वामी विवेकानन्द के दर्शन की देन है। शिविर के पहले दिन स्वंयसेवियों ने स्थानीय गांव बनान्दर में स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित किया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में स्थानीय पुलिस चौकी के अधिकारी श्री अनिल कटोच ए.एस.आई., श्री विजय परमार हेड कांस्टेबल, व श्री संजय मंढोतरा मुख्य स्रोत व्यक्तियों के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए तथा स्वयंसेवियों को विभिन्न नियमों व कानूनों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ-साथ स्वंयसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

Image
लडभड़ोल:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमेें प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर बच्चों की हौंसला अफजाही की।अतिथि देवो भव की तर्ज पर पाठशाला प्रधानाचार्य देशराज द्वारा मुख्यातिथि को टोपी,शॉल व मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्याअतिथि ने अपनी ओर स्कूल प्रबंधन को बधाई भी दी।इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।इसके अलावा उन्होंनें विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे।प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने कहा कि आज हमें प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो एक सामान्य एवं गरीब परिवार से संबंध रखता है व सभी वर्ग के लोगों की परवाह उनके द्वारा की जा रही है जिसका जीता जाता उधर हमने बाढ़ के समय में देखा है जब मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से प्रदेश की जनता को सौंप दी। घर बनाने के लिए पहले लगभग डेढ़ लाख रू की धनराशि सरकार द्वारा लोगों को दी जाती थी उसे ध्यान देखते हुए मुख्यमंत्री ने...

जोगिन्दर नगर में एक वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 933 मामले स्वीकृत अंतरजातीय विवाह योजना के तहत 33 दंपति, फॉलो-अप-प्रोग्राम के अंतर्गत 30 पात्र महिलाएं लाभान्वित

Image
  जोगिन्दर नगर, 05 फरवरी- समाज के वृद्धजनों, जरूरतमंद नागरिकों तथा कमजोर वर्गों को पर्याप्त सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। सरकार इसी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते हुए समाज के सबसे जरूरतमंद व निचले तबके तक सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित बनाते हुए लोगों को समयबद्ध विभिन्न सामाजिक जनकल्याण योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाकर लाभान्वित कर रही है। सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ 60 वर्ष आयु वर्ग से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व बुजुर्गों के अतिरिक्त विधवाओं, एकल व परित्यक्ता नारियों तथा दिव्यांगजनों को भी प्राप्त हो रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की ही बात करें तो जहां पूरे प्रदेश भर में सुख की सरकार ने एक वर्ष के भीतर 41 हजार 799 नये मामले स्वीकृत किये हैं तो वहीं अकेले जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में ही यह आंकड़ा 933 का है। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गत एक वर्ष के भीतर स्वीकृत 933 नये मामलों में से 712 वृद्धावस्था, 6 राष्ट्रीय वृद्धावस्था, 122 विधवा, परित्यक्ता व एकल नारियां, 14 राष्ट्रीय विधवा तथा 79 दिव्यांग प...

हिम फ़्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल-लडभडोल में आज गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को मैरिट प्रमाण पत्र बाटें गए।

Image
लडभड़ोल:-( मिन्टूं शर्मा ) हिम फ़्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल-लडभडोल में आज गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को मैरिट प्रमाण पत्र बाटें गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि सत्र 2022-23 में दसवीं कक्षा के 22 बच्चों को मार्च 2023 में आयोजित वोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के होनहार छात्रा कशिश, प्रेरणा, दिव्यांशी, सुजल, खुशी, रिया, सिमरन, आरुषि, अदिति,प्रिया, जोया, सुजल, कल्पना, श्रुति, वशिका, प्रिया, प्रियांशु, विशेष, प्रवल, प्रेरणा , अवन्शिका , गारगी,अक्षित,अथर्व, सुजल रांगडा,आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । वहीं विज्ञान संकाय में जमा दो के 4 बच्चों काव्या, सुचिता, कनिका,आकाश को भी मेरिट प्रमाण पत्र वितरित किये गए।  विद्वयालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने इन सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई  व् मुबरिकवाद दी वहीं इन वच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की , उन्होंने वच्चों को भविष्य म...