Posts

Showing posts from December, 2023

BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,58 लोगों ने किया रक्तदान

Image
हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,58 लोगों ने किया रक्तदान हिम युवा जन कल्याण संगठन व समर्पण ब्लड डोनर संस्था द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन  स्वास्थ्य विभाग टीम टांडा मेडिकल कॉलेज के मार्गदर्शन में यह रक्तदान शिविर हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभडोल में संपन्न हुआ।बता दें कि यह रक्तदान शिविर हिम युवा जन कल्याण संगठन के सदस्य विशाल उपाध्याय के बेटे अथर्व शर्मा के जन्मदिन उपलक्ष में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के तौर पर सिविल इंजीनियर एवं  समाज सेवी दीपक सरकाघाट की समाज सेविका पूजा ठाकुर विशेष अतिथि दिनेश भाटिया ने शिरकत की।मुख्यअतिथियो ने शिविर में आए लोगों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।बता दें कि लगभग 58 लोगों ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया!समर्पण ब्लड डोनेर संस्था के अध्यक्ष सनवीर ठाकुर ने बताया कि तीसरी बार इस लडभड़ोल में यह रक्तदान शिविर लगाया गया है।उन्होंने कहा कि लोग इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी रक्तदान शिविर लगे लोग उनमें जर...

जरूरी सूचना लडभड़ोल क्षेत्र का प्रसिद्ध अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांन्दर मे दो दिवसीय वॉलीबॉल ट्रॉफी का आयोजन 30और 31 दिसंबर 2023 को बनांन्दर मैदान में किया जा रहा है ओपनिंग अक्षय कुमार प्रवेश निदेशक स्वामी विवेकानन्द ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ बतौर मुख्य अतिथि होंगे।

Image
  लडभड़ोल क्षेत्र का प्रसिद्ध अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांन्दर मे दो दिवसीय वॉलीबॉल ट्रॉफी का आयोजन 30और 31 दिसंबर 2022 को बनांन्दर मैदान में किया जा रहा है सभी खिलाड़ियों का दर्शकों के लिए धाम का आयोजन किया जाएगा।  आप सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि इस में भाग लें अंपायर   का निर्णय अंतिम निर्णय होगा 30 दिसंबर को ही प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। विजेता टीम को 12000₹ तथा उपविजेता टीम को 8100₹   Closing 31-दिसंबर के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत ममाण बनांन्दर प्रधान महेंद्र सिंह होंगे। इन नंबरों पर संपर्क करें अशोक उर्फ काका 8219818851 राजू-9817961056 AMU BHAI 7876603884 विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मोमेंटो दिया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय धावक सावन बरवाल का जोगिंदर नगर पहुंचने पर खिलाडिय़ों ने किया गरमजोशी से स्वागत एसडीएम जोगिन्दर नगर ने दी बधाई, कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने बतौर प्रोत्साहन दिये 21 हजार रूपये

Image
  जोगिन्दर नगर, 20 दिसम्बर- अंतर्राष्ट्रीय धावक सावन बरवाल का जोगिंदर नगर पहुंचने पर परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर के धावक व धाविकाओं द्वारा गर्मजोशी व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। इस बीच सावन बरवाल ने एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडिय़ों के साथ अपना अनुभव साझा किया तथा खिलाडिय़ों को जीवन में आगे बढऩे के लिए समर्पण भाव के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत अंतर्राष्ट्रीय धावक सावन बरवाल ने परमश्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर के पूर्व कोच गोपाल सिंह ठाकुर के साथ एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा व तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर एसडीएम ने अंतर्राष्ट्रीय धावक सावन बरवाल की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में हासिल की उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि सावन बरवाल ने जोगिंदर नगर क्षेत्र के साथ साथ पूरे प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने सावन बरवाल को भविष्य में एथलेटिक्स के क्षेत्र में देश का नाम ओर भी ऊंचा करने की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि एथलेटिक्स के अंतर्राष्ट्रीय  ...

लडभड़ोल क्षेत्र के बघेर रकतल पंचायत के रकतल गांव के श्रीमान बुद्धि सिंह जी से जो पिछले कुछ वर्षों से मशरूम की खेती करते आएं हैं।

Image
 लडभड़ोल   ( मिंटू शर्मा) घर बैठे ऐसे करें  कमाई, जितना करेंगे काम उतना मिलेगा पैसा आइए मिलाएं आपको जोगिंदरनगर की बघेर रकतल पंचायत के रकतल गांव के श्रीमान बुद्धि सिंह जी से जो पिछले कुछ वर्षों से मशरूम की खेती करते आएं हैं और अच्छी पैदावार इनके यहां होती आई हैं बस जरूरत है इन्हें हौसला अफजाई करने की अगर आप आसपास रहते हैं तो इनसे ही खरीदें। अन्य लोग भी इनसे सस्ते दामों में विवाह शादियों और पार्टियों के लिए बुकिंग करके मशरूम लेते हैं। यह इनका फोन नंबर है 7018435998

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने माता सिमसा के दर में नवाया शीश

Image
तहसील लडभडोल क्षेत्र की प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा के दरबार में रविवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने माथा टेका।उन्होंने माता सिमसा के दर में हाजिरी भरकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ने लिया।सर्वप्रथम सिमस पहुंचने पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल का जोगिन्दरनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सिमस पंचायत विवेक जसवाल सहित स्थानीय लोगों ने हार पहानकर उनका स्वागत भी किया।इस दौरान उन्होंने शरदा माता मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद कुमार से मंदिर के उत्थान के लिए बातचीत की।मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि माता सिमसा के दरबार में हाजिरी भरते ही मन को शांति मिलती है,और माता सिमसा अपने हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी माता सिमसा का आशीर्वाद लेने माता के दरबार आते रहेंगे।उन्होंने कहा कि माता सिमसा के सरकारी करण को लेकर पहले भी मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट पहुंची है और पंचायत प्रधान को यहां खेल मैदान बनाने को लेकर भी कहा गया है,और पूरे हिमाचल प्रदेश में हर पंचायत में ग्राउंड बनाए गए हैं,ताकि युवा खेलों में अपनी रूच...

लडभड़ोल ग्राम पंचायत ऊटपुर गांव ऊटपुर की स्मृति भाटिया का एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर चयन।

Image
 लडभड़ोल ग्राम पंचायत  ऊटपुर  गांव  ऊटपुर की स्मृति भाटिया का एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर चयन। स्मृति यशपाल भाटिया की बेटी हैं। बहुत-बहुत बधाई बेटी को

गैस कनेक्शन सुचारू तरीके से चलाये रखने के लिए लडभड़ोल की पंचायत में जल्द लगाया जाएगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कैंप

Image
लडभड़ोल।केंद्र सरकार के आदेशानुसार अब से गैस सब्सिडी सीधे बैंक खाते में पाने तथा गैस कनेक्शन सुचारू तरीके से चलाये रखने के लिए व्यक्ति की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना अनिवार्य कर दिया हैं।जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।परंतु देश भर में एक साथ यह प्रक्रिया एक साथ चलने से सर्वर व्यस्त रहता है या कभी कभार तकनीकी खराबी के कारण गैस एजेंसी में आए उपभोक्ताओं को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।इस बार में महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल के संचालक अनिमेष अवस्थी ने बताया कि हमारे बहुत से उपभोक्ता दूर के गांव से आते हैं,और ऐसे में उनका काम समय पर न हो तो उन्हें निराश वापस लौटना पड़ रहा है।उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद भी जताया हैं।उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल की टीम स्वयं उनकी निकटतम पंचायत में आकर बॉयोमेट्रिक कैम्प लगाएगी।उन्होंने बताया कि पंचायत में एजेंसी की टीम किस दिन आएगी इसकी जानकारी उनको पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दे दी जाऐगी।बता दें कि वेरिफिकेशन के लिए गैस की कापी आधार ...

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में बैच के आधार पर स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद पात्र अभ्यर्थी 15 दिसंबर से पहले ऑनलाइन माध्यम से कराएं रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज

Image
  जोगिन्दर नगर, 12 दिसम्बर- निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश ने स्टाफ नर्स के 21 पदों को बैचवाइज आधार पर भरे जाने के लिए रोजगार कार्यालय को मांग पत्र दिया है। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। स्टाफ नर्स पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से जी. एन. एम. अथवा बी. एस. सी. नर्सिंग होनी अनिवार्य है। इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा जाति वर्ग की श्रेणी का बैच वर्ष 2010, अनुसूचित जाति (बी. पी. एल.) श्रेणी का बैच जून 2013, अन्य पिछड़ा जाति (वार्ड ऑफ़ फ्रीडम फाइटर) श्रेणी का बैच अक्टूबर 2016, तक मांगा गया है। इन पदों के आवेदन हेतु 15 दिसंबर से पहले पात्र आवेदक रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें ताकि उनका नाम उक्त तिथि से पहले निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजा जा सके। यदि किसी भी आवेदक ...

ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन बारे मतदान केंद्र में जागरूक होंगे मतदाता-एसडीएम जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में 11 दिसम्बर से 15 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान, तीन टीमें गठित

Image
  जोगिन्दर नगर, 08 दिसम्बर -सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन बारे जागरूकता को 11 दिसम्बर से 15 जनवरी तक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र में जाकर मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन बारे जागरूक किया जाएगा। इसके लिये तीन टीमों का गठन किया गया है जो मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन बारे विस्तृत जानकारी देंगे। ईवीएम व वीवीपीएटी जन जागरूकता को गठित टीमें के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि 11 दिसम्बर को मतदान केंद्र बाग, सूजा व मटरू, 12 दिसम्बर को मतदान केंद्र मतेहड़, लाहला, मचकेहड़ व सतैन, 13 दिसम्बर को जोल, सुखबाग-एक व सुखबाग-दो, 14 दिसम्बर को मतदान केंद्र रोपड़ी, डुगहली, सगनेहड़-एक, सगनेहड़-दो तथा सरोहली, 15 दिसम्बर को गोलवां, निरोहली, चौंतड़ा-एक, चौंतड़ा-दो व कोहरा, 16 दिसम्बर को मतदान केंद्र गंगोटी, ...

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में युवा विद्यार्थियों में निर्वाचन संबंधी जागरूकता को बढ़ाने के लिए महाविद्यालय के ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फरहान, पल्लवी, पलक और मुस्कान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ की संयोजिका डॉ. प्रीति की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने  सभी प्रतिभागियों सहित समस्त आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।