BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

ग्राम पंचायत बाग के तनसाल गांव से निर्धन परिवार से संबध रखने वाली महिला कैंसर पीड़ित कृष्णा देवी को मदद की दरकार हैं।


 लडभडोल :- ग्राम पंचायत बाग  के  गांव तनसाल के निर्धन परिवार से संबध वाली कैंसर पीडित महिला कृष्णा देवी  को मदद की दरकार हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बाग निवासी कृष्णा देवी 60 वर्षीय वाइफ का लेट कृष्ण चंद ने अपनी दुख भरी दास्तान बया करते हुए सोमवार को कहा कि वे पिछले 5 -6 महीना से  कैंसर व शुगर की बीमारी से जूझ रही हैं।जिसके उपचार के लिए उनकी जीवन भर की जमा पूँजी ख़त्म हो गई हैं।उन्होंने कहा कि आगामी उपचार एवं टेस्टों के लिए बिल्कुल भी धन  नहीं हैं,और वह बिल्कुल लाचार हो चुके हैं।उन्होंने समस्त क्षेत्र एवं प्रदेश के दानी सज्जनो से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और बेटा बेरोजगार है । इस बारे में कृष्णा देवी के भाई के लड़के ने लडभड़ोल न्यूज़ से संपर्क किया  संतोष कुमार ने कहा कि मेरी बुआ कृष्णा देवी। 6 महीना से बीमार है  और क्षेत्रवासियों की मदद से की गुहार लगाई है।

 Account number 245700170000
iFSC PUNB0245700

 Google pay number-9988310406

Comments