BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगेहड के गांव भगेहड में गलती से खेतों में काम कर रहे व्यक्ति को दवाईयों की स्प्रे लगने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।


 लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगेहड के गांव भगेहड में गलती से खेतों में काम कर रहे व्यक्ति को दवाईयों की स्प्रे लगने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार भगेहड निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति बीते शनिवार को अपने घर के नजदीक खेतों में फसलों को स्प्रे कर रहा था तो उसकी जहरीली गैस इस व्यक्ति को लगने से रात के समय उल्टियां होने लगी और जिस पर परिजनों द्वारा उससे निजी गाड़ी के माध्यम से सिविल अस्पताल बैजनाथ लाया गया।जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।लडभड़ोल पुलिस ने सब को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु जांच शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के बाद व्यक्ति के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Comments