BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल की वार्षिक पत्रिका 'विद्यार्थी दर्पण' के सातवें संस्करण का विमोचन


राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सत्र 2022-23 की वार्षिक पत्रिका 'विद्यार्थी दर्पण' का विमोचन हर्सोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने संपादक मंडल, स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों सहित समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। पत्रिका के संपादक मंडल में प्रो. तिलक शर्मा (मुख्य संपादक), प्रो. संजीव कुमार (हिंदी अनुभाग), डॉ. अमित कौड़ा (अंग्रेजी अनुभाग) व प्रो. पंकज कुमार ( पहाड़ी अनुभाग ) के साथ-साथ छात्र संपादकों में ईशा हिंदी अनुभाग, कविता अंग्रेजी अनुभाग तथा रूचि बरवाल पहाड़ी अनुभाग से शामिल रहे। इस अवसर पर पत्रिका के मुख्य संपादक प्रो. तिलक शर्मा ने बताया कि पत्रिका के तीनों अनुभागों हिंदी, अंग्रेजी व पहाड़ी के अंतर्गत महाविद्यालय के अधिकतर विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न रचनाओं को शब्दों में व्यक्त करके इसमें अपना सहयोग सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि लेखन अभिव्यक्ति का महत्वपूर्ण उपकरण है। इसको ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना तथा उनकी प्रतिभा को खोज कर उसे विकसित करना ही पत्रिका प्रकाशन का प्रमुख उद्देश्य है । इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि वार्षिक पत्रिका महाविद्यालय का दर्पण होता है। पत्रिका का स्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों की मनोदशा तथा उनके विचारों के साथ-साथ संस्थान की दिशा व दशा का भी परिचय देती है। इसके अलावा पत्रिका महाविद्यालय का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसके माध्यम से संस्थान के विकास के क्रम का सहजता से अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में महाविद्यालय के स्तर पर राइटिंग क्लब के अंतर्गत भी विद्यार्थियों को लेखन के लिए मंच प्रदान करते हुए उनकी प्रतिभा व् व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करेगा। इस मौके पर उन्होंने अपने सभी सहयोगियों को इस उत्कृष्ट कार्य व निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रेषित की।

Comments

Post a Comment