BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

प्रोबेशनर आईएएस व एचएएस अधिकारियों ने जानी एसडीएम व तहसील कार्यालयों की कार्यप्रणाली बैच 2021 के तीन आईएएस व बैच 2022 के सात एचएएस अधिकारी आरटीआई जोगिन्दर नगर में ले रहे प्रशिक्षण


 जोगिन्दर नगर, 24 मार्च-बैच 2021 के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) तथा बैच 2022 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालय जोगिन्दर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इन दोनों कार्यालयों में दी जा रही विभिन्न सेवाओं संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ-साथ उन्होंने पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण किया तथा राजस्व संबंधी जानकारी हासिल की।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व प्रशिक्षण संस्थान (आरटीआई) जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तीन आईएएस व सात एचएएस प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालयों सहित पटवार व कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम व तहसील कार्यालयों की विभिन्न सेवाओं संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की। साथ ही पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण कर राजस्व संबंधी होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
इससे पहले एसडीएम ने इन सभी प्रोबेशनर प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय में आने के लिए स्वागत किया तथा कार्यालय की दिन प्रतिदिन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। साथ ही आगामी एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले में शामिल होने का भी निमंत्रण दिया।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) बैच 2021 के प्रोबेशनर अधिकारी ईशांत जसवाल, विजय वर्धन व नेत्रा मेती शामिल रहे। जबकि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) बैच 2022 के प्रोबेशनर अधिकारी अभिषेक बरवाल, दीक्षित राणा, विपन ठाकुर, चिराग शर्मा, अमनदीप सिंह, कुनिका व पूजा अधिकारी शामिल रहे।
इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, तहसीलदार आरटीआई हरदयाल सिंह भी मौजूद रहे।


 

Comments