BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

प्रोबेशनर आईएएस व एचएएस अधिकारियों ने जानी एसडीएम व तहसील कार्यालयों की कार्यप्रणाली बैच 2021 के तीन आईएएस व बैच 2022 के सात एचएएस अधिकारी आरटीआई जोगिन्दर नगर में ले रहे प्रशिक्षण


 जोगिन्दर नगर, 24 मार्च-बैच 2021 के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) तथा बैच 2022 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालय जोगिन्दर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इन दोनों कार्यालयों में दी जा रही विभिन्न सेवाओं संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ-साथ उन्होंने पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण किया तथा राजस्व संबंधी जानकारी हासिल की।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व प्रशिक्षण संस्थान (आरटीआई) जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तीन आईएएस व सात एचएएस प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालयों सहित पटवार व कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम व तहसील कार्यालयों की विभिन्न सेवाओं संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की। साथ ही पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण कर राजस्व संबंधी होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
इससे पहले एसडीएम ने इन सभी प्रोबेशनर प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय में आने के लिए स्वागत किया तथा कार्यालय की दिन प्रतिदिन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। साथ ही आगामी एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले में शामिल होने का भी निमंत्रण दिया।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) बैच 2021 के प्रोबेशनर अधिकारी ईशांत जसवाल, विजय वर्धन व नेत्रा मेती शामिल रहे। जबकि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) बैच 2022 के प्रोबेशनर अधिकारी अभिषेक बरवाल, दीक्षित राणा, विपन ठाकुर, चिराग शर्मा, अमनदीप सिंह, कुनिका व पूजा अधिकारी शामिल रहे।
इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, तहसीलदार आरटीआई हरदयाल सिंह भी मौजूद रहे।


 

Comments