BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के बेहतर आयोजन को मांगे सुझाव 1-5 अप्रैल तक आयोजित होगा जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला

 


जोगिंदर नगर, 02 मार्च-जोगिन्दर नगर में आगामी 1-5 अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के बेहतर आयोजन के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किये हैं। इस राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में 150 से अधिक देवी-देवता लोगों को आशीर्वाद देने के लिए जोगिन्दर नगर पहुंचते हैं। चौहार घाटी के प्रमुख देव हुरंग नारायण व देव पशाकोट की अगुवाई में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के साथ मेले के मुख्यातिथि इसका शुभारंभ करते हैं। इस दौरान मनोरंजन के लिए चार सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा मेले के प्रत्येक दिन विभिन्न तरह की अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है।

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने आगामी मेले के बेहतर व सफल आयोजन के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किये हैं। ये सुझाव आगामी 10 मार्च तक लिखित या मौखिक तौर पर एसडीएम कार्यालय को प्रस्तुत किये जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ये सुझाव एसडीएम की ई-मेल  sdmmanjnr@gmail.com  पर भी भेजे जा सकते हैं।
एसडीएम ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है। इस तरह के आयोजनों से जहां हमारी समृद्ध संस्कृति को बल मिलता है तो वहीं लोगों में आपसी मेल मिलाप व भाईचारे की भावना भी सुदृढ़ होती है। ऐसे में मेला आयोजन को नया स्वरूप देने या फिर इसमें नई व्यवस्थाओं को जोड़ने या उनमें सुधार लाने के लिए स्थानीय लोगों से ये सुझाव आमंत्रित किये गए हैं। उनका कहना है कि इस तरह के आयोजनों का स्थानीय प्रशासन एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की सामूहिक भागीदारी से ही बेहतर एवं सफल आयोजन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं के साथ-साथ अन्य तरह की विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में लोग इन्हे प्रायोजित कर मेले में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित बना सकते हैं। इसके अलावा मेले के दौरान आने वाले देवी-देवताओं के देवलुओं व मेला ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए लंगर व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए भी स्थानीय लोग बतौर प्रायोजक अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान विभिन्न तरह की गतिविधियों के आयोजन में बतौर प्रायोजक शामिल होने वाले लोगों को भी मेला कमेटी की ओर आमंत्रित किया गया है।
-000-

Comments