Posts

Showing posts from January, 2023

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

बी.पी.एस स्कूल ने आग से झुलसे युवक को भेजे 50473 रूपए मंडी से समाजसेवी निपुण मल्होत्रा ने भेजे 11000 रूपए पी.जी.आई में उपचाराधीन बरोट के कृष्ण कुमार के उपचार को चाहिए चार लाख

Image
जोगिंदरनगर,30 जनवरी: बरोट गांव से सबंध रखने वाले आग से झुलसे निर्धन परिवार के नौजवान युवक की मदद के लिए विभिन्न संस्थाएं व स्कूल आगे आए हैं। शहर के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल जोगिंदरनगर के बच्चों व स्टाफ ने ङ्क्षजदगी और मौत की जंग लड़ रहे पी.जी.आई चंडीगढ़ में उपचाराधीन 22 साल के युवक कृष्ण कुमार के उपचार केलिए 50473 रूपए की राशि एकत्रित करके कृष्ण कुमार के पिता जगदीश कुमार के बैंक अकाऊंट में भेजी है। स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि भविष्य में भी स्कूल ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेगा और उन्होंने कृष्ण कुमार के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की। कृष्ण कुमार के उपचार के लिए चार लाख रूपए की आवश्यकता है। कृष्ण कुमार के पिता जगदीश कुमार व माता रूमला देवी ने कहा कि दानी सजन्नों से उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है। उधर, मंडी से सबंध रखने वाले स्व. समाजसेवक चंद्रेश मल्होत्रा के पुत्र समाजसेवी निपुण मल्होत्रा ने भी अपनी और से कृष्ण कुमार की माता रूमला देवी को 11000 रूपए की राशि गूगल पे के माध्यम से भेजी है। निपुण मल्होत्रा मुम्बई म...

लडभड़ोल क्षेत्र 74वें गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Image
 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरवार को तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों सहित ग्राम पंचायतों व तहसील कार्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,और तिरंगा फहराया गया।स्थानीय तहसील कार्यालय लडभड़ोल परिसर में कार्यालय कानूनगो बुधी सिंह द्वारा तिरंगा फहराया गया और शहीदों को नमन किया गया।इसके अलावा राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के प्रांगण में स्कूल प्रधानाचार्य ठाकुर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें एनसीसी कैडेट द्वारा सलामी दी गई।जबकि इससे पहले प्रधानाचार्य द्वारा तिरंगा फहराया गया और कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय गान जन गण मन भी गाया गया!एनसीसी प्रभारी प्रताप सिंह ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया।ऊटपुर स्कूल प्रधानाचार्य शशि शर्मा द्वारा स्कूली बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व में प्रकाश डाला गया।उन्होंने इस दौरान शहीदों जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।

गणतंत्र दिवस पर जोगिन्दर नगर में सांसद प्रतिभा सिंह ने फहराया तिरंगा भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
  जोगिन्दर नगर, 26 जनवरी : उपमंडल जोगिन्दर नगर का 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह पुराना मेला ग्राउंड के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंची सांसद मंडी लोकसभा क्षेत्र एवं प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी प्रतिभा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एडं गाइड व एनएसएस की टुकडिय़ों की परेड़ का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद सांसद ने अपना संदेश दिया तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अपना शुभ संदेश देते हुए सांसद प्रतिभा सिंह ने 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश ने संविधान को अपनाया तथा भारत एक गणतंत्र राष्ट्र बना। उन्होंने कहा कि यह हमारे संविधान की ही ताकत है कि वह न केवल देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के विकास एवं उत्थान के समान अवसर प्रदान करता है बल्...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा के सिक्योरिटी वेकेशन के लगभग 33 छात्र-छात्राओं द्वारा दमकल चौकी जोगिंदरनगर का एक दिवसीय भ्रमण किया गया।

Image
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा के सिक्योरिटी वेकेशन के लगभग 33 छात्र-छात्राओं द्वारा दमकल चौकी जोगिंदरनगर का एक दिवसीय भ्रमण किया गया। इस भ्रमण मैं सिक्योरिटी इंचार्ज विनोद कुमार अनिल कुमार व विजय कुमार शारीरिक शिक्षक की अगुवाई में दमकल चौकी ले जाया गया जहां छात्र छात्राओं को दमकल विभाग द्वारा बारीकी से आगजनी जैसी घटनाओं से बचाव संबंधित टिप्स भी दिए। दमकल विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी द्वारा छात्र-छात्राओं को आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राकृतिक आपदा के बारे में मॉकड्रिल भी करवाई गई।छात्र छात्राओं में इस भ्रमण को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लडभड़ोल में सोमवार को युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Image
  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लडभड़ोल में सोमवार को युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें खंड स्वास्थ्य शिक्षक लडभड़ोल शेर सिंह वर्मा ने आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी।जिसमें ड्रग्स तंबाकू जैसी नशे की बुराइयों व नशे से बचने और नशे से होने वाली बीमारियों हेतु अवगत कराया।उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को खेलों के प्रति और सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने की भी अपील की।उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जो भी कार्यक्रम होते हैं।सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।इस मौके पर संस्थान की प्राधानाचार्य रीता कुमारी एवं संस्थान के अनुदेशक नीलिमा कुमारी,ईo संदीप कुमार, ईo सुशील कुमार तथा विजय कुमार भी मौजूद रहे।

वो दिन योजना के तहत डोहग स्कूल में जागरूक की किशोरियां बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के माध्यम से आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

Image
  जोगिन्दर नगर, 23 जनवरी- बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के माध्यम से वो दिन योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोहग तथा राजकीय उच्च पाठशाला योरा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही 10 से 16 वर्ष की बेटियों को मासिक धर्म स्वच्छता बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इन शिविरों में डोहग स्कूल की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मधु राठौर तथा योरा स्कूल की अध्यक्षता मुख्याध्यापक राम ने की। इस बारे जानकारी देते हुए सीडीपीओ चौंतड़ा बीआर वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी वृत पर्यवेक्षिका लता देवी ने महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाने तथा इस दौरान सही उत्पाद, सूचना एवं सुविधाओं का उपयोग करने बारे अवगत करवाया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता जुलमा देवी ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता न अपनाने के नुकसान बारे जानकारी दी तथा बताया कि इस दौरान स्वच्छता के अभाव में महिलाओं को भविष्य में कई तरह की बीमारियों से दो-चार होना पड़ सकता है। साथ ही महिलाएं बांझपन का भी शिकार हो सकती हैं।

रविवार को ग्राम पंचायत लडभड़ोल के महिला मंडल कुणी में सीएफ़एल फेसिलेटर रीना जोशी की अध्यक्षता में वित्तिय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया।

Image
लडभडोल :- रविवार को ग्राम पंचायत लडभड़ोल के महिला मंडल कुणी में  सीएफ़एल फेसिलेटर रीना जोशी की अध्यक्षता में वित्तिय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान कैम्प में करीब 25 महिलाओं ने भाग लिया। इस वित्तिय साक्षरता कैम्प में सीएफएल फेसिलेटर लडभड़ोल, रीना जोशी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन लेन देन व बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत स्कीमों की जानकारी महिलाओं को दी। इसके अलावा ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव बारे भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान सीएफएल फेसिलेटर सहित महिला मंडल कुणी की प्रधान ( सीमा देवी) सरीता सुनिता नीतू इन्द्रा लता  व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ROAD SAFETY! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगेहङ लंगेसर में हुआ रोड सेफ्टी विषय पर क्विज और पेंटिंग कंपटीशन, जागरूकता रैली का हुआ आयोजन!

Image
 शनिवार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगेहङ लंगेसर में हुआ रोड सेफ्टी विषय पर क्विज और पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ड्राइंग कंपटीशन में गुंजन प्रथम, पलक द्वितीय तथा अंशिका और दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में स्वस्तिक शर्मा, गुंजन और अंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा तथा प्रवक्ता संजय कुमार चौधरी ने विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया। तदोपरांत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

गुरुवार को ग्राम पंचायत लडभड़ोल के महिला मंडल लोहारजोल में सीएफ़एल फेसिलेटर रीना जोशी की अध्यक्षता में वित्तिय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया।

Image
  गुरुवार को ग्राम पंचायत लडभड़ोल के महिला मंडल लोहारजोल में सीएफ़एल फेसिलेटर रीना जोशी की अध्यक्षता में वित्तिय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान कैम्प में करीब 35 महिलाओं ने भाग लिया। इस वित्तिय साक्षरता कैम्प में सीएफएल फेसिलेटर लडभड़ोल, रीना जोशी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन लेन देन व बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत स्कीमों की जानकारी महिलाओं को दी। इसके अलावा ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव बारे भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान सीएफएल फेसिलेटर सहित महिला मंडल लोहारजोल की प्रधान रक्षा देवी, चम्पा देवी, मीरा देवी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जोगिन्दरनगर में विकास कार्यों के कार्यान्वयन में किये हरसंभव प्रयास-डॉ. विशाल शर्मा निवर्तमान एसडीएम एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चों के साथ हुए रू-ब-रू, जीवन में आगे बढ़ने को दिये टिप्स

Image
  जोगिन्दर नगर, 18 जनवरी- जोगिन्दर नगर के निवर्तमान एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में विभिन्न विकास कार्यों के कार्यान्वयन में हरसंभव प्रयास किये गए हैं ताकि विकास योजनाओं को समयबद्ध पूरा कर आम जन को लाभान्वित किया जा सके। साथ ही कहा कि जोगिन्दर नगर को विश्व पटल पर ले जाने के लिए भी प्रयास किये गए हैं ताकि लोग यहां की संस्कृति, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा यहां के धार्मिक स्थानों से अवगत हो सकें। पूर्व एसडीएम आज एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों से रू-ब-रू हो रहे थे। इस मौके पर कोच गोपाल ठाकुर भी मौजूद रहे। डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगर में बतौर एसडीएम लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल स्मरणीय रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से इस क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किये हैं। उन्होने पूर्व में शुरू की गई विभिन्न पहलों का स्मरण करते हुए कहा कि जोगिन्दर नगर को विश्व पटल पर ले जाने के लिए जहां यहां के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा प्रमुख संस्थानों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो...

जोगिन्दर नगर में बतौर एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने संभाला कार्यभार

Image
  जोगिन्दर नगर, 18 जनवरी- जोगिन्दर नगर में कृष्ण कुमार शर्मा ने आज बतौर एसडीएम कार्यभार संभाल लिया। 2019 बैच के हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा इससे पहले नगर निगम मंडी में बतौर संयुक्त कमिश्नर तैनात थे। के.के. शर्मा हिमाचल प्रशासनिक सेवा में आने के बाद ठियोग तथा ज्वाली में भी बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बतौर एसडीएम वे जोगिन्दर नगर वासियों के सुख-दुख में शामिल होने का हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों के तहत विभिन्न विकास कार्यों के कार्यान्वयन में भी समयबद्ध कार्य करने का हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का समयबद्ध लाभ सुनिश्चित हो सके। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हे जोगिन्दर नगर वासियों की बतौर एसडीएम सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है तथा क्षेत्र की सेवा करने में वे कोई कमी नहीं रखेंगे।

ग्राम पंचायत लडभड़ोल के चेलचरा में सीएफएल रीना की अध्यक्षता में वित्तिय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया

Image
आज दिनांक...18-01-2023. ........ को ग्राम पंचायत लडभड़ोल के चेलचरा में सीएफएल रीना की अध्यक्षता में वित्तिय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं-प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पैशन योजना, सुकन्य समृद्धि योजना, पेंशन योजना, प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना, किसान कैडिट कार्ड, एटीम कार्ड, डेबिट कार्ड, रूपे कार्ड, ऑनलाईन ट्रांजैक्शन, व बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत स्कीमों की जानकारी उपलब्ध करवाएंगें। इसके अलावा ऑनलाईन धोखाधडी से कैसे बचें इसके बारे लोगों को जगरूक किया गया।  

ग्राम पंचायत सिमस के निर्धन परिवार से संबध वाले किडनी पीडित सुनील कुमार को मदद की दरकार हैं।

Image
लडभडोल :- ग्राम पंचायत सिमस के निर्धन परिवार से संबध वाले किडनी पीडित सुनील कुमार को मदद की दरकार हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सिमस निवासी सुनील कुमार 38 वर्षीय पुत्र कृष्ण चंद ने अपनी दुख भरी दास्तान बया करते हुए शनिवार को कहा कि वे पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं।जिसके उपचार के लिए उनकी जीवन भर की जमा पूँजी ख़त्म हो गई हैं।उन्होंने कहा कि आगामी उपचार एवं टेस्टों के लिए बिल्कुल भी धन  नहीं हैं,और वह बिल्कुल लाचार हो चुके हैं।उन्होंने समस्त क्षेत्र एवं प्रदेश के दानी सज्जनो से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी छोटी दो बेटियां है,और धर्मपत्नी भी अस्वस्थ रहती है।इस बारे में ग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल ने बताया कि सुनील पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी से पीडित हैं,और पहले गांव और क्षेत्रवासियों की मदद से इस व्यक्ति का उपचार करवाया गया था।लेकिन अब चिकित्सकों द्वारा इसका शीघ्र उपचार ऑपरेशन आदि की सलाह दी गई।जिसमें चिकित्सकों के अनुसार अगर शीघ्र उपचार नहीं करवाया गया तो पीडित सुनील कुमार के साथ कुछ हो सकता हैं।उन्होंने कहा कि सुनील कुमार और उनकी बेटिय...

एनपीएस के दंश से मुक्त हुए सरकारी कर्मचारी, प्रदेश सरकार ने बहाल की ओपीएस सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने ओपीएस बहाल कर बढ़ाया कर्मियों का मान सम्मान, कर्मियों ने कहा थैंक्स

Image
    जोगिन्दर नगर, 13 जनवरी- प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सरकारी कर्मियों की पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) बहाल कर प्रदेश के लाखों कर्मियों को लोहड़ी का तोहफा दिया है। सरकार के इस ऐतिहासिक कदम से प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही ओपीएस बहाली की मांग न केवल पूरा किया है बल्कि सरकारी कर्मियों को एनपीएस के दंश से भी मुक्त किया है। सरकार के इस निर्णय को लेकर एनपीएस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है। एनपीएस कर्मचारी संघ इकाई जोगिन्दर नगर के उप-प्रधान रवि बरवाल ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों की इस लंबी मांग को पूरा कर जहां कर्मचारियों को राहत प्रदान की है तो वहीं एनपीएस के दंश से मुक्ति प्रदान की है। उन्होने सरकार के इस निर्णय स्वागत किया है तथा उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार भविष्य में भी कर्मचारियों के हित में इसी तरह निर्णय लेती रहेगी। उन्होंने सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय लेने पर समस्त एनपीएस कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की ओर धन्यवाद व्यक्त किया है। इसी तरह एनपीएस जोगिन्दर नगर इकाई की सदस्य मीना कुमारी ने भी सरकार की ओपीएस...