BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित

 

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा कांगड़ा व राजकीय महावद्यालय लड भड़ोल जिला मंडी के इंटरनल क्वालिटी अश्योरंस सैल द्वारा 20 नवंबर 2022 को आयोजित की गई सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा तथा मंडी जिलों के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के लगभग दो हज़ार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसके अंतर्गत प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 12 जनवरी, 2023 को विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज रैत, जिला कांगड़ा में आयोजित किए जाने वाले  कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। स्मरण रहे कि 12 जनवरी प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस परीक्षा के परिणाम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी के प्रतिभागी विद्यार्थियों में सुजल भारती, किरण ठाकुर व राधिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस परीक्षा परिणाम में टॉप के 15 स्थानों में से 10 स्थान लड़कियों ने प्राप्त किए।  बारहवीं कक्षा की दिशा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली), दिव्य ज्योति (भारतीय विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ) तथा अर्शिया (एम.सी.एम.डी.ए.वी. कांगड़ा) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा ग्यारहवीं के अनित्य धीमान (रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां) समायरा ग्रोवर (जी. ए. वी. पब्लिक स्कूल कांगड़ा) तथा पीयूष (स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी) ने  क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा के तहत रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के अभिषेक कपूर, सानवी तथा आयुष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा नवम के अंतर्गत रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के ही आशिमा जम्वाल, कौशिक कपूर व जानवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।  
 
इस आयोजन का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न व प्रक्रिया से परिचित करवाने के साथ साथ पढ़ाई से सम्बंधित गतिविधियों के लिए जागरूक व प्रेरित करना है। उपरोक्त परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी परिणाम जानने के लिए अपनी पाठशाला में अध्यापकों या मोबाइल नंबर 9418105533 या 7876890394 पर संपर्क कर सकते हैं। विवेकानंद केंद्र की कांगड़ा इकाई ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाओं सहित 12 जनवरी, 2023 के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी प्रेषित किया।

Comments