Posts

Showing posts from November, 2022

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभड़ोल/जोगिंदरनगर एहजु-बसाही संपर्क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई सेना के जवान ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

Image
लडभड़ोल/ जोगिंदर नगर में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि कार में सवार सेना के जवान ने आग लगते ही कार से छलांग लगा दी.मंडी: जिला मंडी के जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत एहजु-बसाही संपर्क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई. देखते ही देखते कार में अचानक आग भड़क गई. घटना में भारतीय सेना में सेवारत सैनिक जख्मी हुआ है. हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे करीब हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोपड़ी कलैहड़ू पंचायत के लकेहरण गांव के पास ये हादसा हुआ.150 फीट खाई में गिरी कार : भारतीय सेना में सेवारत सैनिक अभिषेक कुमार, जो आजकल छुट्टी पर है, वह ऑल्टो कार एचपी 29A 9562 में कलैहड़ू से जोगिंदर नगर की ओर जा रहा था. लकेहरण के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई. जवान ने मुस्तैदी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. घटना में जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जोगिंदर नगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है. घायल जवान का सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में इलाज चल रहा है.

Breaking : लडभड़ोल क्षेत्र के गांव तैण के पंडित सूबेदार मेजर रामकृष्ण शर्मा का हुआ निधन।

Image
  लडभड़ोल:- क्षेत्र के गांव तैण के पंडित सूबेदार मेजर रामकृष्ण शर्मा का हुआ निधन। रामकृष्ण शर्मा कुछ समय से अस्वस्थ चले हुए थे ओर उन्हें उपचार हेतु लुधियाना फोर्टिस हॉस्पिटल  मे भर्ती किया गया था जहां पर उन्होंने कल रात को 10:30 अंतिम सांस ली। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे।

बधाई हो लडभड़ोल कनाहरग के प्रणव राणा बने नौसेना में सबलेफ्टिनेंट, लडभड़ोल क्षेत्र में खुशी की लहर

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र के गांव कन्हारग के प्रणव बने नौसेना में सब- लेफ्टिनेंट ! मातृभूमि की सेवा के लिए देवभूमि हिमाचल के युवा हमेशा तत्पर रहते हैं और यहां के अधिकतर परिवारों में से कोई न कोई भारतीय सेना में देश सेवा कर रहा है। पहाड़ों के युवाओं के इस जज्बे ने हिमाचल को एक अलग पहचान भी दिलाई है और | इसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक बड़े नेता कई बार कर चुके हैं। इसी फेहरिस्त में हिमाचल के एक और बेटे का नाम भी जुड़ गया है और वह है लड़भड़ोल के कन्हारग गांव के प्रणव राणा का, जो हाल ही में भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर अब देश सेवा में जुट गए हैं। 2018 में नेशनल | डिफेंस एकेडमी की परीक्षा पास करने के बाद प्रणव राणा ने हाल ही में चार वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। 26 नवंबर को वह पास आउट होकर नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों सहित गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रणव राणा ने यह मुकाम अपने कठिन परिश्रम व लगन से हासिल किया है। प्रणव ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व ताई बबली देवी को दिया है। प्रणव की प्रारंभिक शिक्षा सेंट एडव...

जिला के 10 उपमंडल मुख्यालयों में होगी मतगणना 2-3 दिसंबर को होगी मतगणना कर्मियों की पहली रिहर्सल

Image
  मंडी 25 नवम्बर । मंडी जिला में विधान सभा चुनाव-2022 की मतगणना 8 दिसंबर 2022 को जिला के सभी उपमंडल मुख्यालयों में की जाएगी, जिसके लिए जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया की 26-करसोग के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय करसोग के परीक्षा भवन में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं ।  27- सुंदरनगर के 113 बूथों की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं, 28-नाचन के 126 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बासा के बहुउद्देशीय सभागार में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं, 29-सराज के 145 बूथों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं । 30-द्रंग के 132 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय नारला में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं। 31-जोगिन्दरनगर के 131 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं । 32-धर्मपु...

जरूरी सूचना सभी क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता है कि आओ मिलकर रक्तदान करें।

Image
  लड़भडोल कल शनिवार को 26-11-2022  को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आप सब आदरणीयों का सहयोग हमारे लिए बहुमूल्य है। कृपया करके अपनी मूल्यवान उपस्थिति से शिविर को सफल बनाएं।एक कदम नेकी की राह की ओर। स्थान:हिम फ्लावर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लड़ भडोल । समय:10:30am से 03.30pm. आभार कर्ता: हिम युवा जन कल्याण। सभी आदरणीय सेवादारों को हृदय से कोटि कोटि नमन 26.11.2022 को लड़भडोल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आप सब आदरणीयों का सहयोग हमारे लिए बहुमूल्य है। कृपया करके अपनी मूल्यवान उपस्थिति से शिविर को सफल बनाएं।एक कदम नेकी की राह की ओर। स्थान:हिम फ्लावर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लड़ भडोल । समय:10:30am से 03.30pm. आभार कर्ता: हिम युवा जन कल्याण।  

Breaking : लडभड़ोल क्षेत्र ने खोया एक और शिक्षक हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन।

Image
 लडभड़ोल:- जमथला स्कूल में कार्यरत जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार निवासी ऊटपुर  का हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें   महत्वपूर्ण नोट- इस वेबसाइट पर दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद । LADBHAROLNEWS.COM

कुल्लू से केलांग जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

Image
 मनाली से केलांग जा रही एचआरटीसी की बस दालंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार दालंग के पास अचानक बस से अजीब सी आवाज आई। कुछ ही पल में बस सड़क से बाहर निकल कर मोड़ में आ फंसी।यात्रियों की मानें तो बस की ब्रेक फेल होने से यह हादसा पेश आया है। बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा टल गया है। एचआरटीसी केलांग आरएम अंचित ने बताया कि बस कुल्लू से केलांग आ रही थी कि दालंग के पास सड़क से फिसल कर मोड़ में जा अटकी। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा की किस कारण यह हादसा हुआ है।

लड भड़ोल महाविद्यालय में सी. एस. सी. ए. पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Image
  लड भड़ोल महाविद्यालय में सी. एस. सी. ए. पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सत्र 2022-23 के लिए सी. एस. सी. ए. पदाधिकारियों व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत शिवानी, बी.कॉम. तृतीय वर्ष, तबस्सुम बी. ए. तृतीय वर्ष, सुहानी बी. ए. प्रथम वर्ष व श्रेया बी. कॉम. प्रथम वर्ष ने क्रमशः अध्यक्षा, उपाध्यक्षा, सचिव व सह- सचिव के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके अतिरिक्त बनिता राखी ठाकुर, समृति, किरण ठाकुर, ईशा, सूजल भारती व सांवली ने सी. एस. सी. ए. सदस्यों के रूप में शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई तथा उनके चयन के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि सी. एस. सी. ए. महाविद्यालय के विकास को ध्यान में रखते हुए अपना रचनात्मक योगदान सुनिश्चित करेंगे तथा महाविद्यालय प्रशासन का सहयोग करेगी। इस कार्यक्रम के पश्चात डॉ. मुनीष ठाकुर की अध्यक्षता में सी. एस. सी. ए. पदाधिकारियों व सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने सफल कार्यक्र...

माँ मंगरोली का मेला मार्गशीर्ष सक्रांति 1 प्रविष्ठे 16 नवम्बर 2022 से 18 नवम्बर 2022 तक होने जा रहा है सभी माता के भक्तो से मंदिर कमेटी करबद्ध निवेदन करती है कि मेले में आ कर मेले की शोभा बढ़ाये तथा माँ का आशीर्वाद प्राप्त करे ।

Image
 माँ मंगरोली का मेला मार्गशीर्ष सक्रांति 1 प्रविष्ठे 16 नवम्बर 2022 से 18 नवम्बर 2022 तक होने जा रहा है सभी माता के भक्तो से मंदिर कमेटी करबद्ध निवेदन करती है कि मेले में आ कर मेले की शोभा बढ़ाये तथा माँ का आशीर्वाद प्राप्त करे । माता मंगरोली का भव्य मंदिर हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी तहसील लड़-भड़ोल की आहजू बसाही सड़क से 100 मीटर ऊपर मंगरोली धार पर स्थित है यह आहजू से 6km की दूरी पर है इस मंदिर की स्थापना 326ई0पू0 एक यूनानी राजा शिकन्दर ने हवन यज्ञ करके एक गुफा में की गयी थी ।प्राचीन समय से यहाँ एक छोटा सा मंदिर हुआ करता था आवागमन के साधनों का आभाव होने के कारण मंदिर का उथान नही हो सका था लेकिन माता मंगरोली एक आस्था का केंद्र रही यह गऊओं की कुलदेवी ,दुधदात्री एवं सन्तान दात्री नवदुर्गा के रूप से जानी जाती है दूर दूर से श्रद्धालु लोग आपनी मनोकामना/सुखना पूरी करने हेतु बैंड बाजो से जातर लेकर आते है । बर्ष 2010 में यहाँ के स्थानीय निवासियों द्वारा मंदिर कमेटी का गठन किया गया और मंदिर के उथान हेतू अग्रसर हुए और माता के अनेकों भक्तो के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर कमे...

बधाई! लडभङोल व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र सोनी की ज्येष्ठ सपुत्री डॉ शिवानी को पीएचडी में बेस्ट थीसिज अवार्ड से सम्मानित!

Image
 लडभङोल व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र सोनी की ज्येष्ठ सपुत्री डॉ शिवानी को पीएचडी में बेस्ट थीसिज अवार्ड से सम्मानित! LADBHAROLNEWS की तरफ से डॉ शिवानी और परिजनों को बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं!

लडभड़ोल क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायतों के विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्वक हुए संपन्न

Image
  लडभड़ोल(मिन्टूं शर्मा): जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायतों के तहत आने वाले 34 पोलिंग बूथों पर शनिवार को विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए मतदाताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर अपने मत का प्रयोग किया तहसील मुख्यालय के स्थानीय पोलिंग बूथ लडभड़ोल जोकि अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ है सहित क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं ने शांतिपूर्वक मतदान किया। प्रशासन की ओर से स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी व नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह ने जहां क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया, वही स्थानीय अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर कार्यालय कानूनगो बुद्धि सिंह चांगरा द्वारा बार-बार निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर जहां कई नए मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया नहीं कई बुजुर्गों ने भी मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई। उधर क्षेत्र में हुए शांतिपूर्वक मतदान के लिए तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने सभी मतदाताओं सहित मतदान केंद्रों में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों का धन्यवाद किया।  लडभड़ोल पोलिंग बूथ मे...

जोगिन्दर नगर कॉलेज में विद्यार्थियों व कर्मियों को एसडीएम ने दिलाई मतदाता शपथ

Image
  जोगिन्दर नगर, 11 नवम्बर -लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर के परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित कॉलेज विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई। मतदाता शपथ के माध्यम से सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए मतदान करने की कसम खाई। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा या फिर किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की भी शपथ ली। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें 12 नवम्बर को प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जोगिन्दर नगर क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकलें, उनके एक-एक मत से न केवल हमा...

भरडौण गांव की 105 वर्षीय चिंतु देवी ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान जोगिन्दर नगर में 80 वर्ष आयु से अधिक बुजुर्ग तथा दिव्यांग 969 मतदाता पोस्टल बैलेट से कर रहे मतदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 04 नवम्बर- 12 नवम्बर को निर्धारित हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से संबंधित 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के तहत घर-घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है। पोस्टल बैलेट मतदान के लिए 12 मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है जो पात्र मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान करवा रही है। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 12 भरडौण गांव की 105 वर्षीय चिंतु देवी ने भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया जारी है जिसे आगामी दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। पोस्टल बैलेट मतदान के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में 969 पात्र बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा अब तक 709 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत आज पोलिंग बूथ...