BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

50 हजार रुपये से अधिक का कैश होने पर दिखाने होंगे दस्तावेज-लोकेश कुमार जैन चुनाव व्यय प्रेक्षक ने व्यय अनुवीक्षण टीमों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 

जोगिन्दर नगर, 19 अक्तूबर:
 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त चुनाव व्यय प्रेक्षक लोकेश कुमार जैन ने विधानसभा चुनाव के की दृष्टि से गठित व्यय अनुवीक्षण टीमों के अधिकारियों के साथ आज हर्बल गार्डन जोगिन्दर नगर के सभागार में बैठक की। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) 2009 बैच के अधिकारी लोकेश कुमार जैन ने बैठक में गठित सभी टीमों के कामकाज की जानकारी ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे तथा चुनाव की दृष्टि से गठित विभिन्न टीमों के कामकाज की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में विभिन्न चुनावी टीमों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए लोकेश कुमार जैन ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से उनका कार्य अति महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में पूरी जिम्मेदारी के साथ इसे करने का आह्वान किया। चुनाव की दृष्टि से तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड व स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा वीडियो सर्विलांस टीम, अकाउंटिंग टीम, आईटी टीम भी गठित की गई है। उन्होने कहा कि प्रत्येक टीम का कार्य अति महत्वपूर्ण है ऐसे में वे अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी लग्र के साथ करने का आह्वान किया ताकि चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तौर पर सम्पन्न करवाया जा सके।
उन्होने कहा कि चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन बारे आम लोगों को जानकारी देने के लिए सीविजिल ऐप निर्मित की है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी आम व्यक्ति चुनाव अधिकारी को शिकायत कर सकता है। ऐसे में सीविजिल ऐप के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का कोई भी मामला ध्यान में आता है तो उस पर तुरन्त कार्रवाई सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि सीविजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायत को 100 मिनट के भीतर निपटाना आवश्यक है। उन्होने सभी टीमों को आपस में समन्वय व संपर्क बनाए रखते हुए कार्य करने को भी कहा ताकि आचार संहिता की उल्लंघना का मामला सामने आने पर तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
व्यय प्रेक्षक ने चुनाव अकाउंटिंग टीम को उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले चुनावी व्यय को लेकर शैडो रजिस्टर बनाने के भी निर्देश दिये। साथ ही वीडियो सर्विलांस टीम को प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली चुनावी रैली के दौरान वीडियोग्राफी करने को भी कहा ताकि इस दौरान होने वाले व्यय का सही आकलन किया जा सके। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाडिय़ों, अन्य प्रचार सामग्री इत्यादि की भी पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने को कहा। साथ ही बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को आय-व्यय का विवरण रजिस्टर में दर्ज कर बिल सहित आय-व्यय की संपूर्ण जानकारी निरीक्षक के सामने प्रस्तुत करनी होगी।
उन्होने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति 50 हजार रूपये से अधिक की नकद धनराशि अपने पास रखे हुए पाया जाता है तो स्टेटिक सर्विलांस टीम संबंधित व्यक्ति से आवश्यक दस्तावेज दिखाने की मांग कर सकती है। इसके अलावा यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की वस्तु को अधिक मात्रा में ले जाते हुए पाया जाता है तो उस संबंध में भी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जानी चाहिए।
इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा के अतिरिक्त सहायक चुनाव व्यय प्रेक्षक राहुल भारद्वाज, चुनाव सहायक मोहन सहित चुनाव की दृष्टि से गठित विभिन्न टीमों के अधिकारी मौजूद रहे।








Comments