BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

हिमाचल के वीर जवानों ने शहादत पाकर देश रक्षा में निभाई अग्रणी भूमिका- एसडीएम जोगिन्दर नगर में हुआ कारगिल विजय दिवस का उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम, तिरंगा दौड़ का हुआ आयोजन


 जोगिन्दर नगर, 26 जुलाई: कारगिल विजय दिवस का उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम जोगिन्दर नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने की जबकि भूतपूर्व सैनिक लीग जोगिन्दर नगर के अध्यक्ष कर्नल जीएस शाही बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इससे पहले एसडीएम ने मेला मैदान जोगिन्दर नगर से तिरंगा दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस बीच शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिये कारगिल युद्ध को लेकर भाषण कार्यक्रम भी आयोजित किया तथा सांस्कृतिक   प्रस्तुतियां भी दी।
इस मौके पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वीर जवानों ने समय-समय पर शहादत पाकर देश की रक्षा के लिये हमेशा सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होने कारगिल विजय दिवस की सभी वीर जवानों, वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को बधाई देते हुए कहा कि भारत मां की सुरक्षा के लिये जहां पूरे देश भर से 527 जवानों ने शहादत पाई तो वहीं अकेले हिमाचल प्रदेश से ही 52 जवान शहीद हुए। तकरीबन दो महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का एक ऐसा उदाहरण है जिस पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है।
एसडीएम ने कहा कि भारत व भारतीय सेना के इतिहास में 26 जुलाई एक ऐसा दिन दर्ज हो गया है जिसे देश व प्रदेश वासी वर्षों न केवल याद रखेंगे बल्कि देश सेवा के प्रति हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणा का काम करता रहेगा। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जोगिन्दर नगर क्षेत्र से हजारों नौजवान भारतीय सेना के तीनों अंगों में भर्ती होकर भारत मां की रक्षा में निरन्तर तैनात रहते हैं। उन्होने इस पावन अवसर पर सभी वीर जवानों व उनके परिजनों को नमन किया।
एसडीएम ने भाषण व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल जी.एस. शाही ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इन बच्चों ने कारगिल युद्ध पर दिया भाषण
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रिया, पलक, आकाश ठाकुर, नव्या, दिशा, अवनी ठाकुर, वीरेन ने भाषण दिया जबकि लोक गायिका जोनी ठाकुर, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं, स्ट्रिंग एंड स्टेप अकादमी के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कर्नल जीएस शाही के  अतिरिक्त नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्यार सिंह, थाना प्रभारी प्रीतम जरयाल, कोच गोपाल ठाकुर, कर्नल एनके शर्मा, मेजर जीसी बरवाल, कैप्टन चंद्र सिंह, सूबेदार मेजर शेष राम, रोटेरियन राम लाल वालिया, अजय ठाकुर, कैप्टन लेख राज, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ओपी ठाकुर, ओम मारवाह सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।








Comments