BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में 6876 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये मामले स्वीकृत जय राम ठाकुर सरकार ने 60 वर्ष की आयु में बिना आय सीमा के दिया सामाजिक सुरक्षा पेंशन का कवच

 

जोगिन्दर नगर, 13 जुलाई: हिमाचल प्रदेश में जय राम ठाकुर सरकार ने बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के लिये जहां 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक पात्र नागरिक को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा दी है तो वहीं दिव्यांगजनों, विधवाओं, परित्यक्ता व एकल नारी इत्यादि की पेंशन में वृद्धि भी की है। सरकार के इस अहम निर्णय से न केवल प्रदेश के लाखों लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल रहा है बल्कि बुढ़ापे में इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये आर्थिक तौर पर दूसरों का मोहताज न बना रहे इससे भी मुक्ति दी है। सरकार के इस अहम कदम से अकेले जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में ही जनवरी 2018 से लेकर जून, 2022 तक कुल 6876 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये मामले स्वीकृत हुए हैं।
सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हमारे बुजुर्ग बुढ़ापे में पूरे मान सम्मान के साथ अपना जीवन यापन सुनिश्चित कर सकें इस दृष्टि से जहां बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर पहले 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है। सरकार के इस अहम निर्णय से प्रदेश भर में लाखों लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच सुनिश्चित हुआ है।
यही नहीं प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जहां 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 1300 रुपये से 15 सौ और अब एक अप्रैल, 2022 से बढ़ाकर 1700 रुपये प्रतिमाह की है तो वहीं 65 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं के साथ-साथ विधवाओं को एक हजार के बजाय 1150 रुपये तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को 850 के बजाय एक हजार रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। इसके अतिरिक्त 40 प्रतिशत से 69 प्रतिशत तक दिव्यांगता वालों को 1150 रुपये जबकि 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वालों को 1700 रुपये प्रतिमाह राहत भत्ता दिया जा रहा है। साथ ही कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता व ट्रांसजेंडरों की पेंशन भी बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह की है।  
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में 12990 को मिल रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर 12 हजार 990 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है जिसमें वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत हुए 6876 मामले भी शामिल हैं। इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 976 दिव्यांगजन, 386 राष्ट्रीय विधवा पेंशन, तीन कुष्ठरोगी, 1373 राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, 8014 वृद्धावस्था पेंशन, 16 राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन तथा 2222 विधवा, परित्यक्ता व एकल महिलाएं शामिल हैं।
क्या कहते हैं विधायक:
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। गत साढ़े चार वर्षों में अकेले जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में ही 6876 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़ा जाना सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 150 रुपये से लेकर 400 रुपये मासिक दर से वृद्धि भी की है। पेंशन का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिये अब पेंशन सीधे लाभार्थी के बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते में जमा की जाती है। इसके अलावा सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू होने तक वे स्वयं प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र की विधवा महिलाओं को पेंशन सुविधा प्रदान कर रहे हैं ताकि मुसीबत की घड़ी में उन्हे बच्चों के लालन पालन में आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

 

Comments