BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

बधाई हो लडभड़ोल तहसील के हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा रिकी सकलानी ने 500 में से 445 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया


 हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र रिकी सकलानी ने 500 में से 445 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि विद्यालय की छात्रा गुनगुन ने 437 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और विद्यालय के छात्र आयुष ठाकुर ने 424 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं विद्यालय की छात्रा तमन्ना ने 420 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया अन्य सभी बच्चों ने 75% से अधिक अंक लेकर 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके लिए उन्होंने सभी छात्रों को उनके अभिभावकों को और विद्यालय के अनुभवी मेहनती शिक्षकों को बधाई व मुबारिक वाद दी उन्होंने इन सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों को मेरिट की ओर ले जाने के लिए शिक्षकों और बच्चों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक लेने वाले सभी बच्चों को विद्यालय द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा करतार जग्गी श्री प्यार  चंद राणा गौरव राणा सुनंदा शिल्पा राजीव सचिन ममता ठाकुर रवीना अरुणा मोनिका निशा मीना प्रेमलता रेखा राजकुमारी गीता पूनम ज्ञानचंद राजकुमार काजल शबनम आदि उपस्थित रहे

Comments