Posts

Showing posts from June, 2022

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

शिक्षा खंड चौंतड़ा-एक के अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के परिणाम घोषित प्राथमिक स्कूलों के लिये 30 व

Image
  जोगिन्दर नगर, 30 जून- उपमंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत शिक्षा खंड चौंतड़ा-एक के तहत विभिन्न प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं में अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के पदों के परिणाम आज घोषित कर दिये गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा खंड चौंतड़ा-एक के अंतर्गत प्राथमिक स्कूलों के लिये अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के कुल 30 पदों को 285 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जबकि माध्यमिक पाठशाला के तहत 10 पदों के लिये कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होने बताया कि मेरिट के आधार पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मटरू से मीनू देवी पत्नी रंजीत सिंह, जीपीएस भजराला से अंशु मैहरा सुपुत्री रवि कुमार, जीपीएस ऐहजु से अखिल भंगालिया सुपुत्र चंद्रपॉल, जीपीएस घट्टा से रंजीता कुमारी पत्नी अमित कुमार, जीपीएस ठारू चांजड़ा से राकेश कुमार सुपुत्र रत्न चंद, जीपीएस त्रामट से अरविंद राणा सुपुत्र अजय कुमार, जीपीएस सगनेहड़ से पवना कुमारी पत्नी भारत सिंह, जीपीएस सुखबाग से सुनील कुमार सुपुत्र राजमल, जीपीएस मचकेहड़ से शीतला पत्नी सुनील कुमार, जीपीएस सतैण से...

शिक्षा खंड चौंतड़ा-दो के अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के परिणाम घोषित प्राथमिक स्कूलों के लिये 17 व मिडिल स्कूल के लिये एक का हुआ चयन

Image
  जोगिन्दर नगर, 30 जून- उपमंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत शिक्षा खंड चौंतड़ा-दो के तहत विभिन्न प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं में अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के पदों के परिणाम आज घोषित कर दिये गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा खंड चौंतड़ा-दो के अंतर्गत प्राथमिक स्कूलों के लिये अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के कुल 17 पदों को 136 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जबकि माध्यमिक पाठशाला के तहत एक पद के लिये कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होने बताया कि मेरिट के आधार पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंगेसर भगेहड़ से पम्मी देवी पत्नी मोहन सिंह, जीपीएस गाहरू से रेखा देवी पत्नी धर्म सिंह, जीपीएस तुल्लाह से माया देवी पत्नी वीर सिंह, प्राथमिक पाठशाला खडिहार से शनी कुमार सुपुत्र राज कुमार, जीपीएस गंगोटी से सीमा देवी पत्नी रविंद्र ठाकुर, जीपीएस त्रैम्बली से रानी देवी पत्नी लेख राज, जीपीएस धौण जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र बुद्धि सिंह, जीपीएस कोलंग से सुनील कुमार सुपुत्र राजमल, जीपीएस खद्दर सुमन लता पत्नी अमर सिंह, जीपीएस बनांदर से कुलद...

पात्र नागरिक वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं

Image
  जोगिन्दर नगर, 30 जून- एक जनवरी, 2022 को जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है ऐसे पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिये उन्हे वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से फॉर्म 6 में आवेदन करना होगा। इसके लिये वे अपने बूथ लेवल अधिकारी की सहायता भी ले सकते हैं। इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति किसी अन्य कारण से नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने से रह गए हैं या फिर सेना से सेवानिवृत हो चुके हैं तथा नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करके मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा एप्प के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की पुष्टि भी कर सकते हैं। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग मतदात...

एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं का इस्तेमाल प्रतिबंधित-एसडीएम नियमों की अवहेलना होने पर पांच सौ से 25 हजार रुपये तक लगेगा आर्थिक दंड

Image
  जोगिन्दर नगर, 30 जून- एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत एक जुलाई, 2022 से सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुओं के उत्पादन, भंडारण, वितरण, बिक्री व उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि भोजन ग्रहण करने व बांटने में प्लास्टिक कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, कटोरी, फोर्क्स इत्यादि का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। एसडीएम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जीव अनाशित कूड़ा-कचरा नियंत्रण अधिनियम-1995 के अंतर्गत दुकानदारों, विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, फुटकर विक्रेताओं, रेहड़ी वालों आदि शामिल हैं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति, संस्था या वाणिज्यिक स्थापन, शैक्षिक संस्थाएं, कार्यालय, होटल, दुकानें, रेस्तरां, मिठाई की दुकानें, ढाबे, धार्मिक संस्थाएं, औद्योगिक स्थापना, प्रीतिभोज हॉल इत्यादि भी सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित प्लास्टिक कटलरी व थर्माकोल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तथा आर्थिक दंड के लिये दायी होंगे। उन्होने बताया कि इस संदर्भ में नियमों की अवहेलना करते हुए पाये जाने पर प्रतिबंधित प्लास्ट...

बधाई हो हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है

Image
 लडभड़ोल :- हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र रितिक ने 700 में से 668 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि विद्यालय की छात्र रमन ने 665 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और विद्यालय की छात्रा दिया ने 659 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं विद्यालय की छात्रा सानिया ने 627अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया जबकि पिया ने 626 अंक लेकर पांचवा व मुस्कान ने 601 अंक लेकर छठा स्थान प्राप्त किया अन्य सभी बच्चों ने 75% से अधिक अंक लेकर दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की । इसके लिए उन्होंने सभी छात्रों को उनके अभिभावकों को और विद्यालय के अनुभवी मेहनती शिक्षकों को बधाई व मुबारकवाद दी । उन्होंने इन सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों को मेरिट की ओर ले जाने के लिए शिक्षकों और बच्चों द्वार...

बधाई हो बी.पी.एस के बच्चों ने प्रदेश में पाया 10वां,11वां 14वां व 15वां स्थान

Image
 बी.पी.एस के बच्चों ने प्रदेश में पाया 10वां,11वां 14वां व 15वां स्थान जोगिंदर नगर 29 जून: दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में बोर्ड मैरिट में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। बता दें कि स्कूल की तरनप्रीत कौर 684 अंक लेकर प्रदेश में दसवें व स्कूल में पहले स्थान पर रही वहीं शिवम पराशर 683 अंक लेकर प्रदेश में 11वें व स्कूल में दूसरे व प्रतीक राणा 680 अंक लेकर प्रदेश में 14वें व स्कूल में तीसरे स्थान पर तथा मन्नत 679 अंक लेकर प्रदेश में 15वें व स्कूल में चौथे स्थान पर रही हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर ने बताया कि स्कूल के एक साथ आठ बच्चों तरनप्रीत कौर , शिवम पराशर , प्रतीक, मन्नत, वर्षा रानी, रिदम, केशव मरवाह व अरनव ठाकुर ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लिए हैं। बुधवार को तरनप्रीत कौर को स्कूल चेयर मैन ओम मरवाह, जनरल सैके्रटरी विजय जम्वाल, प्रधानाचार्य ओ.पी.ठाकुर, अधीक्षक रमेश पठानिया, उप प्रधानाचार्य लता राणा व अध्यापकों ने हार पहनाकर्र मुंह मीठा करवाकर 10,000 रूपए की नगद ईनाम राशि देकर पुरस्कृत किया। चेयर मैन ओम मरवाह, जनरल सैके्रटरी विजय जम्...

लाइव वर्चुअल जन संपर्क के तहत बताई जाएंगी उद्योग विभाग की योजनाएं उद्योग विभाग की योजनाओं पर 25 जून को एसडीएम एवं उद्योग विभाग के अधिकारी होंगे लाइव

Image
  जोगिन्दर नगर, 23 जून- उप मंडल जोगिन्दर नगर में उद्योग विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं संबंधी जानकारी 25 जून को वर्चुअल माध्यम से लोगों को दी जाएगी। इस बीच जहां उद्योग विभाग के अधिकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों के बीच रखेंगे तो वहीं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोग भी अपने अनुभव साझा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि लाइव वर्चुअल जन संपर्क-एक श्रृंखला के अंतर्गत नौवें एपिसोड में आगामी 25 जून को सायं 4 से 5 बजे तक उद्योग विभाग से जुड़ी योजनाओं बारे लोगों से सीधा वर्चुअल जन संपर्क किया जाएगा। इस दौरान जहां उद्योग विभाग के अधिकारी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों के बीच रखेंगे तो वहीं लाभान्वित लोग अपने अनुभव भी लोगों के बीच साझा करेंगे। एसडीएम का कहना है कि इस लाइव वर्चुअल जन संपर्क-एक श्रृंखला को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की विकासात्मक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना है। इसी श्रृंखला के तहत अब तक आठ एपिसोड पूरे कर लिय...

शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रतिदिन 10 से 15 मिनट तक करें योग-प्रकाश राणा विधायक की अध्यक्षता में मेला मैदान जोगिन्दर नगर में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

Image
  जोगिन्दर नगर, 21 जून- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेला मैदान जोगिन्दर नगर में जोगिन्दर नगर प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने की। योग शिक्षक आकृति राणा व रोशन लाल शर्मा ने सभी उपस्थित जनों को योग की क्रियाएं करवाईं। आयुष विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव शर्मा ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल, महामंत्री अजय सकलानी, जिला पार्षद विजय भाटिया, एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. निशी शर्मा, कोच गोपाल ठाकुर सहित अन्य गण्यामान्य लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 10 से 15 मिनट योग करना चाहिए। योग से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ बनता है बल्कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज भारत ने पूरी दुनिया को योग के माध्यम से स...

CONGRATULATIONS! गोलवां की देवांशु ने 500 में से 480 अंक प्राप्त करके पूरे हिमाचल में प्राप्त किया 13वां स्थान!

Image
  जी हां, लडभङोल क्षेत्र के गांव गोलवां की देवांशू सुपुत्री सतीश कुमार ने 12वीं मेडिकल साइंस में 500 में से 480 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में 13वां रैंक हासिल किया है जो कि बेहद प्रसन्नता की बात है। सतीश कुमार रेवेन्यू विभाग में बतौर पटवारी कार्यरत हैं। दीवांशू ग्राम पंचायत गोलमा के प्रधान धनीराम शास्त्री की पोती है। इतने अच्छे अंक प्राप्त करके उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके लिए देवांशु शाबाशी की पात्र है। LADBHAROLNEWS. COM की तरफ से दीवांशु और उसके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई और दीवांशू को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!  

बधाई हो लडभड़ोल तहसील के हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा रिकी सकलानी ने 500 में से 445 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया

Image
 हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र रिकी सकलानी ने 500 में से 445 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि विद्यालय की छात्रा गुनगुन ने 437 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और विद्यालय के छात्र आयुष ठाकुर ने 424 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं विद्यालय की छात्रा तमन्ना ने 420 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया अन्य सभी बच्चों ने 75% से अधिक अंक लेकर 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके लिए उन्होंने सभी छात्रों को उनके अभिभावकों को और विद्यालय के अनुभवी मेहनती शिक्षकों को बधाई व मुबारिक वाद दी उन्होंने इन सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों को मेरिट की ओर ले जाने के लिए शिक्षकों और बच्चों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि 12वीं कक्षा में 75% से अध...

जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र ने लिखी विकास की नई इबारत फीचर प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियां जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र ने लिखी विकास की नई इबारत जोगिन्दर नगर में बस डिपो, चौंतड़ा में आईपीएच डिवीजन व लडभड़ोल में खुली आईटीआई

Image
  जोगिन्दर नगर, 17 जून- हिमाचल प्रदेश में लगभग साढ़े चार वर्ष पूर्व जय राम ठाकुर के नेतृत्व में नई सरकार बनते ही न केवल पूरे प्रदेश में बल्कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यों को गति मिली है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र भी विकास की दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ा है तथा गत साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। जोगिन्दर नगर में अब तक हुए विकास कार्यों पर नजर दौड़ाएं तो जहां पिछले तीन दशकों से लंबित एचआरटीसी बस डिपो की मांग पूरी हुई है तो वहीं चौंतड़ा में जलशक्ति विभाग का नया मंडलीय कार्यालय भी खुला हैं। मुख्य मंत्री ने इस क्षेत्र के विकास को ओर गति प्रदान करते हुए जहां मकरीड़ी में नई उप-तहसील को स्वीकृत कर कार्यान्वित किया है तो वहीं लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए सरकारी क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को स्थापित किया है। लडभड़ोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर 50 बिस्तरों वाला सिवि...

लडभड़ोल के दलेड़ गांव में एक महिला के साथ बलात्कार का मामला पुलिस थाना में दर्ज हुआ है।

Image
  संकेतिक फोटो लड़भड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत दलेड के दलेड़ गांव की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि लुधियाना निवासी उसके पति की बुआ का बेटा अमन कुमार गत चार मई को उनके घर आया हुआ था,उस दिन इसके घर में सास-ससुर और इसके दो बेटे थे।उनके पति ड्राइवर हैं और उस दिन घर से बाहर थे।रात को लगभग एक बजे के करीब वह बाथरूम में गई थी और अपने कमरे में सोने जा रही थी,तो अमन कुमार ने इसे जबरदस्ती पकड़ लिया और अपने हाथों से इसका मुंह बंद कर इसके साथ बलात्कार किया।आरोपी ने डराया-धमकाया और कहा कि अगर इस बात को किसी को बताएगी,तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा।इसने डर के मारे यह बात किसी को नहींल बताई, लेकिन हिम्मत करके पति को सारी घटना बताई और पुलिस में मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने वीरवार को बताया कि लुधियाना निवासी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ हैं।और मामलें की छानबीन की जा रही हैं।  

दुखद समाचार! डाक्टर बी एस भट्ट का हुआ निधन!

Image
 क्षेत्र की जनता को यह जानकर बेहद दुख होगा कि क्षेत्रीय सिविल हॉस्पिटल में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर चुके डॉक्टर भट्ट का आज दोपहर अड़ाई बजे के करीब ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया है। मूलतः श्रीनगर के निवासी डॉ भट्ट के ससुराल क्षेत्र के कम्हारनू गांव से संबंधित है। डॉ भट्ट बेहतरीन चिकित्सक होने के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान थे।LADBHAROLNEWS इनके निधन पर गहन शोक व्यक्त करता है और परिजनों के प्रति सांत्वना जाहिर करता है!  

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड भडोल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भ्राडपट में संपन्न हुई छात्रों की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में

Image
  हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड भडोल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडपटृ में संपन्न हुई छात्रों की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन और वालीवाल स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय की छात्र अर्णव, रुद्रा शर्मा , लक्षय, शौर्या, समर्थ, आदित्या, मृगांक, कार्तिक, सक्षम, निकशय, रुद्रा, विकास, आदित्य , और सचिन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बैडमिंटन और वालीबाल में लड भडोल जोन में  प्रथम स्थान हासिल किया उन्होंने विद्यालय के कोच श्री प्यार चंद राणा,  करतार जग्गी, ज्ञान  चंद और सभी बच्चों को बधाई व मुबारकबाद दी है  वही विद्यालय की अन्य छात्रों खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया विद्यालय पहुंचने पर छात्रों का भव्य स्वागत किया गया और इस उपलक्ष में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा कतार जग्गी राजीव गौरव राजकुमार सचिन निशा मीना प्रेमलता ममता ठाकुर रेखा राजकुमारी रवीना अहिल्या गीता आशा राठौर काजल पूनम अरुणा ममता शर्मा शबनम शिल्पा सुनंदा प्रवीण आदि...

सड़क दुर्घटना में दो मासूम बच्चों के सर से उठा मा बाप का साया।

Image
  लडभड़ोल, 9 जून: लडभड़ोल में बैजनाथ सीयून लडभड़ोल रोड़ में ध्रूण खड्ड में एक आल्टो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से उसमें सवार दंपति की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार लडभड़ोल चौकी में बतौर होमगार्ड तैनात सतीश कुमार और उनकी पत्नी सीमा देवी निवासी रोपा की आल्टो गाड़ी HP29B6538 बुधवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 250 फ़ीट गहरी खाई में गिर गयी। इस दर्दनाक हादसे में पति पत्नी की मौत हो गयी। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है।    हालांकि लोगों को घटना का पता वीरवार सुबह लगा। जानकारी के अनुसार सतीश कुमार अपनी पत्नी के साथ बुधवार को बैजनाथ गए थे। जब देर रात तक पति पत्नी घर नहीं पहुंचे तो बच्चों ने इसकी सूचना रिश्तेदारों को दी। जिसके बाद रिश्तेदारों ने उनकी छानबीन शुरू कर दी तथा पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वीरवार सुबह सीयून के समीप ध्रूण खड्ड में गाड़ी क्षतिग्रस्त हालात में मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर पति-पत्नी के शवों को कब्जे ले लिया है। वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही ह...

गंगोटी में BSF में सेवारत एक व्यक्ति के साथ की गई मारपीट, लडभडोल चौकी में मामला दर्ज।

Image
अभियोग संख्या 95/22 दिनाँक 7.6.22 अधीन धारा 325,323,427,504,34 भा.दं.सं. के  अन्तर्गत     पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता भीम सिंह सपुत्र श्री ढोकल राम निवासी गंगोटी, तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह बी.एस.एफ में सेवारत है एवं इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है दिनाँक 9.5.2022 जब जल शिक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता पानी की सप्लाई को चैक करने आये हुए थे थो प्रितम व उसके पुत्र सोनु तथा किशोरी वहां पर आये व इसके साथ मारपीट करने लगे जब शिकायतकर्ता की पत्नी बीच –बचाव में आई तो रघुवील व सन्नी ने उसका मोबाईल फोन तोड़ दिया तथा गंदी गालियाँ दी ।  नागरिक अस्पताल लड़भडोल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को लगी चोटें सख्त किस्म की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

हिमाचल केरल को शिक्षा में पछाड़ कर नंबर-1 बना हिमाचल प्रदेश : जयराम

Image
  लडभड़ोल कॉलेज की अंजू कुमारी। ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव कुटला। निवासी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कर कमलों से मिला लैपटॉप। लडभड़ोल 8 जून : हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार प्रदेश के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। जिससे बच्चे जो कि देश का भविष्य हैं उन्हें बेहतर सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह बात हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के पड्डल मैदान में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय लैपटॉप वितरण व शिक्षा संवाद समारोह में अपने संबोधन में कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के प्रयासों से आज प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में भी बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने कई स्कूल, कालेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोले जिनका लाभ छात्रों को घर द्वार पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले इस ओर सरकार प्रयास कर रही है। जिसमें देश में लागू नई शिक्षा नीति काफी मददगार साबित होगी। सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश में आज तक केवल एक ही विश्वविद्यालय कार्य कर ...

विधायक द्वारा दी गई एंबुलेंस को 10 दिन के भीतर करें पंजीकृत-एसडीएम सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर की रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित, विधायक प्रकाश राणा भी रहे मौजूद

Image
  जोगिन्दर नगर, 06 जून- सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर की रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कोविड के दौरान मरीजों की सुविधा के लिये विधायक प्रकाश राणा द्वारा भेंट की गई एंबुलेंस गाड़ी का पंजीकरण न होने पर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई। उन्होंने आगामी 10 दिनों के भीतर इस एंबुलेंस गाड़ी का पंजीकरण करवाने तथा इस बारे जानकारी उन्हे उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 के दौरान मरीजों के हित में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से व्यय किये गए बजट की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने को भी कहा ताकि रोगी कल्याण समिति को पैसा वापिस मुहैया करवाकर इसे अस्पताल के कल्याण में व्यय किया जा सके। इस बीच अस्पताल प्रबंधन द्वारा समिति को अवगत करवाया गया कि अस्पताल में तीन जनरेटर उपलब्ध हैं लेकिन ये तीनों की खराब पड़े हैं। उन्होने इस संबंध में भी रोगी कल्याण समिति...

जरूरी सूचना 06/06/2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5.00 या कार्य की समाप्ति तक निम्नलिखित गाँव में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी ,जिनमें सिमस, उटपुर, सांढा,माकन, घटोड, हरिजन बस्ती व भ्रां शामिल हैं

Image
  11 के वी ।फीडर सिमस की एच.टी. लाइन की आवश्यक मुरम्मत एवं पेडों की छंटाई के कारण दिनांक 06/06/2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5.00 या कार्य की समाप्ति तक निम्नलिखित गाँव में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी ,जिनमें सिमस, उटपुर, सांढा,माकन, घटोड, हरिजन बस्ती व भ्रां शामिल हैं।विद्युत उपमंडल लड़ भडोल के सहायक अभियंता ई. सुभाष चंद ठाकुर ने इस अवधि के दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है। धन्यवाद। दिनांक 04-06-2022

गृहणी सुविधा योजना के तहत मिल रही फ्री गैस रिफिल।

Image
  लडभड़ोल, 03 जून: महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल से *मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना* के तहत सरकार से निशुल्क गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा गृहणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को दूसरी *मुफ्त गैस रिफिल* प्रदान की जा रही है। सभी उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना दूसरा मुफ्त सिलिंडर भरवाना सुनिश्चित करें। *गृहणी सुविधा योजना के उपभोक्ताओं का स्वंय उपस्थित होना व साथ में आधार कार्ड एवम राशन कार्ड लाना अनिवार्य है।* अन्य जानकारी के लिए 9418100733, 8219928733, 01908278111, 01908278333 पर कॉल कर एजेंसी में संपर्क कर सकते हैं।

जोगिन्दर नगर में 09 व 27 जून को ड्राईविंग टेस्ट तथा 10 जून को होगी वाहनों की पासिंग-एसडीएम

Image
जोगिन्दर नगर, 01 जून-जोगिन्दर नगर में आगामी 9 व 27 जून को ड्राईविंग टेस्ट लिया जाएगा जबकि 10 जून को वाहनों की पासिंग होगी। ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। ऑनलाइन स्लॉट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट  http://www.parivahan.gov.in/parivahan   पर जाना होगा। 9 जून को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 7 जून जबकि 27 जून को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट के लिये 24 जून को प्रातः: 10 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 10 जून को वाहनों की पासिंग होगी।