BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

लडभडोल के तहत पड़ने वाले खददर फीडर में 1 जून बुधवार को विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।


 लडभडोल:लडभडोल के तहत पड़ने वाले खददर फीडर में 1 जून बुधवार को विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जानकारी देते हुऐ विद्युत उपमण्डल लडभड़ोल के सहायक अभियंता ई सुभाष चंद ठाकुर मंगलवार को बताया कि 11केवी फीडर खददर फीडर की एचटी लाइनों की आवश्यक मुरम्मत एवम पेड़ों की छंटाई के कारण 1 जून  बुधवार को सुबह 10 बजे से  कार्य समाप्ती तक निम्नलिखित गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,जिनमें गाँव खददर सलाहण झुलगण बनगोटा रक्तल डली भगैर चुल्ला प्रोजेक्ट में उपरोक्त दिनाँक व समय के दौरान विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।उन्होंने इस अवधि के दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है।

 

Comments