Posts

Showing posts from May, 2022

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभडोल के तहत पड़ने वाले खददर फीडर में 1 जून बुधवार को विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

Image
 लडभडोल:लडभडोल के तहत पड़ने वाले खददर फीडर में 1 जून बुधवार को विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जानकारी देते हुऐ विद्युत उपमण्डल लडभड़ोल के सहायक अभियंता ई सुभाष चंद ठाकुर मंगलवार को बताया कि 11केवी फीडर खददर फीडर की एचटी लाइनों की आवश्यक मुरम्मत एवम पेड़ों की छंटाई के कारण 1 जून  बुधवार को सुबह 10 बजे से  कार्य समाप्ती तक निम्नलिखित गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,जिनमें गाँव खददर सलाहण झुलगण बनगोटा रक्तल डली भगैर चुल्ला प्रोजेक्ट में उपरोक्त दिनाँक व समय के दौरान विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।उन्होंने इस अवधि के दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है।  

जरूरी सूचना सभी क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता है कि यह बच्चा बैजनाथ के चौबीन चौक मैं अजय कुमार सन ऑफ श्री मनोहर लाल शर्मा लडभड़ोल तैण के निवासी है उनको मिला हुआ है

Image
 जरूरी सूचना सभी क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता है कि यह बच्चा बैजनाथ के चौबीन चौक मैं अजय कुमार सन ऑफ श्री मनोहर लाल शर्मा लडभड़ोल तैण के निवासी है उनको मिला हुआ है  यह बच्चा अपने घर नगरोटा की तरफ बता रहा है कृपया जिस किसी का भी बच्चा हो इस नंबर पर संपर्क। करें  8219567465

एक महीने तक बैजनाथ-चौबीन सड़क पर यह रहेगा ट्रैफिक रूट, स्कूल बसों के लिए घिरथोली रोड ओपन

Image
 एक महीने तक बैजनाथ-चौबीन सड़क पर यह रहेगा ट्रैफिक रूट, स्कूल बसों के लिए घिरथोली रोड ओपन -जोगिंदर नगर के लिए रेलगाड़ी सेवा भी बंद, शनिवार से शुरू होगा बैजनाथ में रेल ओवरब्रिज का काम शनिवार से रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू हो जाएगा। बैजनाथ-चौबीन-लडभड़ोल सड़क पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के काम के कारण इस सड़क पर चलने वाले ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।  चौबीन चौक से महाकाल की तरफ जाने वाले छोटे वाहन स्कूटर, मोटरसाइकिल व कार इसी मार्ग से जा सकेंगे। बैजनाथ से महाकाल की तरफ जाने वाले बड़े वाहन बैजनाथ से वाया सुन्नपुर होकर, महाकाल की तरफ से आने वाले बड़े वाहन कुसंल- सुन्नपुर होते हुए बैजनाथ  तथा सभी स्कूली बसें वाया घिरथोली रोड से चलेंगी। एक माह तक पपरोला से जोगिंदर नगर के बीच रेलगाड़ी की सेवा भी बंद रहेगी  महत्वपूर्ण सूचना! आप यह खबर क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय न्यूज़ चैनल लडभडोल न्यूज़ पर देख रहे हैं।

गैर शिक्षक संघ ईकाई लड़भडोल वीरवार दिनाक 26.05.2022 की कैबिनेट में शिक्षा विभाग में अधीक्षक ग्रेड-I राजपत्रित की 66 पद स्वीकृत होने पर सभी गैर शिक्षकों को बधाई देता है.

Image
 गैर शिक्षक संघ ईकाई लड़भडोल वीरवार दिनाक 26.05.2022 की कैबिनेट में शिक्षा विभाग में अधीक्षक ग्रेड-I राजपत्रित की 66 पद स्वीकृत होने पर सभी गैर शिक्षकों को बधाई देता है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री अश्वनी ठाकुर जी व् महासंघ के अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है. गैर शिक्षक संघ ईकाई लड़ भडोल के समस्त गैर शिक्षकों की और से मै माननीय मुख्यमंत्री जी व् महासंघ के अध्यक्ष श्री अश्वनी जी का बहुत बहुत धन्यवाद करते है. सभी गैर शिक्षक उमीद करते है की जल्द ही गैर शिक्षकों को अधीक्षक ग्रेड-१ , अधीक्षक ग्रेड-II, वरोष्ठ सहायक व् कनिष्ट सहायक की पदोन्नति का तोफा मिलेगा. धन्यवाद.   महत्वपूर्ण सूचना! आप यह खबर क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय न्यूज़ चैनल लडभडोल न्यूज़ पर देख रहे हैं।

लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव कुड्ड में हर साल की तरह इस साल भी 3 दिवसीय मेले का आयोजन हो गया है।

Image
  लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव कुड्ड में हर साल की तरह इस साल भी 3 दिवसीय मेले का आयोजन हो गया है।लडभड़ोल में नागेश्वर महादेव कुड्ड के प्रति गहरी आस्था होने के चलते मंदिर में काफी संख्या में भीड़ जुटती है।मंदिर कमेटी कुड्ड नागेश्वर महादेव के अध्यक्ष ने शुकवार को कहा कि लडभड़ोल क्षेत्र के समस्त युवक मंडल, समस्त महिला मंडलों, व्यापर मंडल सहित प्रत्येक गांव के लोगों को निमंत्रण देकर इस मेले में शामिल होने की अपील की है ताकि सदियों से चली आ रही मेले की परम्परा को आगे बढ़ाया जा सके।वहीं शुक्रवार को मेला कमेटी द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।तथा पूजा अर्चना के साथ मेला की प्रतिष्ठा हो चुकी है।वही मेले की दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं।आपको बात कि पहले ही 5 से 6 टीमों ने वॉलीवाल मैच खेलने के लिए पहुंच चुकी हैं।मंदिर कमेटी कुड्ड नागेश्वर महादेव अध्यक्ष ने बताया कि 28 मई शनिवार और 29 मई रविवार इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिता व महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।28 मई को होने वाले मेले का शुभारंभ लडभडोल पंचायत के वार्ड मेंबर शेर सिंह तथा मेले का समापन जोगिन्...

लडभडोल में पानी-पूरी की रेहड़ी सडक में लगाने पर लोकमार्ग में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज।

Image
  दिनाँक 26.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मुख्य आरक्षी विपिन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.05.2022 को रवि खुशवाह सपुत्र श्री तिलक सिह गांव व डाकघर मगरोल तहसील सियोधा जिला डाटिया उत्तर प्रदेश ने पानी -पूरी की रेहड़ी सडक में लगा रखी थी जिससे आने जाने वाले वाहनों एवं पैदल चलने वाले आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।  

लडभङोल के प्रसिद्ध नगुल महादेव में 27 से 29 मई 2022 तक होगा तीन दिवसीय खेलों का आयोजन!

Image
 हर वर्ष की भांति इस बार भी क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड्ड में 27 से 29 मई 2022 तक तीन दिवसीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिनमें वॉलीबॉल कुश्ती कबड्डी इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को ₹21000 की नकद इनाम राशि दी जाएगी जबकि उपविजेता टीम को ₹11000 भेंट किए जाएंगे। इस दौरान स्थानीय लोग खाने पीने तथा मनियारी, बच्चों के खेलने के समान की दुकान में भी लगाते हैं। लोग मेले का आनंद लेने के साथ-साथ नागेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंदिर कमेटी ने क्षेत्र की जनता से इस तीन दिवसीय मेले में भाग लेने की अपील की है और सादर आमंत्रण दिया है।   महत्वपूर्ण सूचना : -आप यह खबर आपने प्रिया चैनल लडभड़ोल न्यूज डॉट कॉम पर देख रहे हैं।

चौंतड़ा ब्लॉक में 9 अति कुपोषित व 20 कुपोषित बच्चे, प्रतिमाह हो रही निगरानी एसडीएम की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत गठित खंड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

Image
  जोगिन्दर नगर, 24 मई -एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत 9 बच्चे अति कुपोषित तथा 20 कुपोषित श्रेणी में पाए गए हैं। अति कुपोषित बच्चों की प्रतिमाह दो बार जबकि कुपोषित बच्चों की माह में एक बार आंगनबाड़ी केंद्रों में आशा कार्यकर्ता के समन्वय के साथ नियमित तौर पर निगरानी की जा रही है। एसडीएम आज जोगिन्दर नगर स्थित हर्बल गार्डन के सभा कक्ष में पोषण अभियान के अंतर्गत गठित चौंतड़ा ब्लॉक की खंड स्तरीय निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने बताया कि चौंतड़ा ब्लॉक में 0-5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 3713 बच्चे हैं जिनमें से 3272 बच्चों का भार मापा गया है तथा ग्रोथ चार्ट के मुताबिक 9 बच्चे अति कुपोषित व 20 कुपोषित श्रेणी में पाए गए हैं। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जहां अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों की नियमानुसार निगरानी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये तो वहीं जरूरत पड़ने पर इन्हे आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने को भी कहा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि यदि अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों में नियमित...

दुःखद खबर जेबीटी अध्यापक नरेश चौहान (बबला ) निवासी भरां का हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन

Image
  जेबीटी अध्यापक नरेश चौहान (बबला ) निवासी भरां  का हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें

CONGRATULATIONS!लडभङोल तहसील की ग्राम पंचायत पंजालग के गांव कन्हारग के गांधी राम राणा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला हिमाचल रत्न!

Image
 तहसील क्षेत्र लडभड़ोल के गांधी राम राणा को मिला हिमाचल रत्न | लड़ भड़ोल तहसील की कथोण पंजालग पंचायत के कन्हारग गांव के गांधी राम राणा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ये सम्मान दिया गया है। गांधी राम राणा वर्तमान में सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली में सीनियर एडमिनिस्ट्रीव ऑफिसर के पद पर आसीन हैं। साथ ही वे सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली के स्टाफ वेलफेयर बोर्ड के सेक्रेटरी भी हैं। गांधी राम राणा एक समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने मंडी जन कल्याण सभा के माध्यम से कई आंखों के निशुल्क कैंप, फ्री चेकअप कैंप, और कई तरह से लोगों की मदद की है। गांधी राम राणा को उनके इस नेक व सराहनीय कार्यों के लिए पिरियोडिक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने आज रविवार को चंडीगढ़ में उन्हें ये सम्मान प्रदान किया। गांधी राम राणा ने खबर दी न्यूज को बताया कि वे इस सम्मान की प्राप्ति की लिए अपने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा की ये उनके परिवार व क्षेत्र के संस्कार ही थे जिसने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ बनाया । उन्होंने कहा की वे आगे भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों का प...

लडभडोल(मंडी)!रविवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड चौंतड़ा-।। के वर्ष 2022-2025 के लिए त्रैवार्षिक चुनाव खण्ड प्रधान धर्मपुर-1 सुरेश कुमार व खंड खंड प्रधान धर्मपुर-2 नेक राम जी की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।

Image
 लडभडोल(मंडी)!रविवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड चौंतड़ा-।। के वर्ष 2022-2025 के लिए त्रैवार्षिक चुनाव खण्ड प्रधान धर्मपुर-1 सुरेश कुमार व खंड खंड प्रधान धर्मपुर-2 नेक राम जी की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस दौरान करतार सिंह ममानिया को सातवीं बार खंड प्रधान व सुरेश बरवाल को चौथी बार महासचिव पद पर चुना गया। साथ ही सीमा शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान, अनिल सिन्हा को कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार को महालेखाकार, जसपाल सिंह को सहसचिव व अमर सिंह को मुख्य सलाहकार चुना गया। तथा महिला विंग से कांता देवी को प्रधान तथा जयवंती राणा को महासचिव नियुक्त किया गया।  

खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी चौंतड़ा 2 राजेश भारद्वाज ने लडभडोल में शुक्रवार को कहा

Image
                  वीडियो ध्यान से सुने  खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी चौंतड़ा 2 राजेश भारद्वाज ने लडभडोल में शुक्रवार को कहा कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर चयन समिति अध्यक्ष एवं उप मंडल अधिकारी जोगिन्दरनगर डॉ मेजर विशाल शर्मा द्वारा शिक्षा खंड चोंतडा-2 के अंतर्गत बिभिन्न प्राथमिक एवं एक माध्यमिक पाठशाला में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पद के लिए जिन-जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है उन्हें सूचित किया जाता है कि आवेदकों के दस्ताबेजों का सत्यापन मूल दस्ताबेजों के साथ 28 मई शनिवार को समय सुबह 9.30 से उप मंडल अधिकारी  जोगिन्दर नगर के कार्यालय में किया जायेगा।उन्होंने शिक्षा खंड चौंतड़ा-1 से उक्त पद के सभी अभ्यर्थी  28 मई को मूल दस्ताबेजों सहित उप मंडल अधिकारी  जोगिन्दर नगर के कार्यालय में दस्ताबेजों का सत्यापन करवाएं।  

Breaking: लडभड़ोल में लगातार दूसरे दिन चोरी की कोशिश नाकाम पूर्व प्रधान, सुधीर शर्मा के घर हुई वारदात

Image
लडभड़ोल :-  लडभडोल में चोरों के होंसले बुलंद होते जा रहे हैं।क्षेत्र में बढ रही चोरियों की वरदातो से जहाँ लोग सहमें हुए हैं।वहीं चोर बेधडक चोरी की वरदातो को अंजाम देने में लगे हुए हैं।ताज़ा घटनाक्रम में स्थानीय पुलिस चौकी लडभडोल करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित लडभडोल पंचायत के पूर्व प्रधान सुधीर शर्मा के घर में चोरों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।जिसमें वे पूरी तरह नाकाम रहे।परिजनों को घटना का पता इस वक्त चला जब सुधीर शर्मा की धर्मपत्नी वीरवार सुबह पूजा के बाद सूर्य को जल चढाने के लिए पिछले दरवाजे के बाहर आये थे तो दरवाजे के साथ एक लंबा सा सरिया पडा हुआ था साथ ही दरवाजे की और सीलिंग की एक सीट भी टूट पाई हैं।इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी जिस पर सुधीर शर्मा द्वारा घटना की सूचना पुलिस चौकी लड़भड़ोल दी गई।पुलिस चौकी के कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया।पूर्व प्रधान सुधीर शर्मा ने इस घटना की  गहनता से छानबीन करने की पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है।बता दें कि बीते 2 दिन पहले मंगलवार की रात को चोरों द्वारा स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई वही उसी ...

लडभडोल क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर स्थानीय लडभडोल प्रशासन हरकरत में आ गया हैं।औ

Image
 लडभडोल क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर स्थानीय लडभडोल प्रशासन हरकरत में आ गया हैं।और अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया गया हैं।प्रशासिनक अधिकारियों के अनुसार बुधवार को क्षेत्र के गॉंवो भरडोण के समीप सडक किनारे सरकारी भूमि पर पिछले काफी दिनों से एक चादर पोश खोका चलाया जा रहा था।जिसमें संचालक बिस्कुट टोफी नमकीन आदि भेजने का कार्य चल रहा था।खोखे को हटाने को गए क्षेत्रीय कानूनगो अजय किशोर ने बताया कि सरकारी भूमि पर चलाए जा रहे खोखे को स्थानीय पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से हटा दिया गया हैं।इस बारे में लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने बताया कि भरडोण में सडक के किनारे सरकारी भूमि पर चलाए जा रहे खोखे को प्रशासन द्वारा हट दिया गया हैं।  

लडभडोल क्षेत्र में अज्ञात तत्वो के होंसले बुलंद नज़र आ रहे हैं!ताजा घटनाक्रम में पंजाब नेशनल बैंक लडभडोल के एटीएम में अज्ञात तत्वो ने संधे लगाने की कोशिश की गई हैं।

Image
 लडभडोल क्षेत्र में अज्ञात तत्वो के होंसले बुलंद नज़र आ रहे हैं!ताजा घटनाक्रम में पंजाब नेशनल बैंक लडभडोल के एटीएम में अज्ञात तत्वो ने संधे लगाने की कोशिश की गई हैं।जानकारी के अनुसार लडभडोल बाजार में स्थित मुख्य शाखा पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही उनका एटीएम मौजूद हैं।बता दे कि देर रात अज्ञात तत्वो ने द्वारा एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया पर कामयाब हो पाए।आपको बता दें कि एटीएम को भी क्षति पहुंची है।इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरो पर भी अज्ञात तत्वो द्वारा स्प्रे मारा गया है।जिसके वे एटीएम में घुसे जिसके बाद चोरी का प्रयास किया गया पर  चोरी करने सफल नहीं हो पाए।वही बैंक शाखा प्रंबधक दयावन ने बताया कि स्थानीय लोगों के जानकारी उनको सुबह मिली और जिसके बाद मौके पर उन्होंने एटीएम का टुटा हुआ पाया और सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत पुलिस चौकी लडभडोल में दे दी गई हैं।मोके पर पहुंचे डीएसपी सरकाघाट तिलक शांडिल्य और जोगिन्दरनगर थाना प्रभारी प्रीतम जरयाल ने लडभडोल बाजार का दौरा कर हर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला हैं।उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार...

जोगेंदर नगर के मोहनघाटी में कार हादसा चार घायल दो टांडा रैफर

Image
सूत्रों के अनुसार मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्ररनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर मोहनघाटी के नजदीक कार हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर घायल हुए हैं। इनमें दो गंभीर घायलों को टांडा अस्पताल रैफर किया गया हैं। घायलों की पहचान नागण देवी, संतराम, दयानंद, सुनयना देवी निवासी गरोडू जोगिंद्रनगर के रूप में हुई है। पुलिस थाना के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने कार हादसे की पुष्टि करते हुये बताया की मामले की जांच जारी है।

आईटीआई जोगिन्दर नगर में 13 मई को होगा कैंपस साक्षात्कार

Image
  जोगिन्दर नगर, 12 मई- आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में 13 मई को न्यू ईरा मशीन प्राइवेट लिमिटेड लुधियाना आईटीआई पास युवाओं के कैंपस साक्षात्कार का आयोजन कर रही है। इस साक्षात्कार में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, टर्नर, मशीनिस्ट, ड्राफ्टमैन, सीएनसी ऑपरेटर व कारपेंटर में आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई जोगिन्दर नगर तनुज शर्मा ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी द्वारा 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं, 12वीं, आईटीआई पास के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के मूल व फोटोकापी के साथ-साथ नवीनतम फोटोग्राफ लेकर आएं। उन्होने बताया कि साक्षात्कार प्रात: 9 बजे से आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग परिसर में लिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 80910-02380 पर संपर्क कर सकते हैं।  

जरूरी सूचना विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है

Image
  विद्युत उपमण्डल लडभड़ोल के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को  सूचित किया जाता है कि जो भी उपभोक्ता अपने घर या गौशाला में बैल्डिंग का कार्य करता है उसे विद्युत विभाग से पहले अनुमति लेनी होगी, ऐसा न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनैक्शन विभाग द्वारा काट दिया जाएगा व बैल्डिंग करने वाले बैल्डर  के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी बैल्डिंग सैट व अन्य सामान भी विभाग द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल लडभड़ोल के सहायक अभियन्ता ई0 सुभाष चंद ठाकुर ने लिखित प्रैस विज्ञप्ति में दी।         (ई0 सुभाष चंद ठाकुर)          सहायक अभियन्ता           विद्युत उपमण्डल           लडभड़ोल।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद भरने का निर्णय लिया गया।

Image
  हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 100 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष 100 पद बैचवार आधार पर भरे जाएंगे। बैठक में आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 100 पद भरने का भी निर्णय लिया गया। इन 100 पदों में से 52 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष 48 पदों को बैचवार आधार पर भरा जाएगा। मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के खुंडियां में नया विकास खण्ड कार्यालय खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। इस विकास खण्ड के अधीन 20 पंचायतें होंगी। मंत्रिमंडल ने पंचायती राज विभाग के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 32 पदों को भरने का निर्णय लिया। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के छह पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। राज्य के प्रत्येक जिले में ग्रामीण विका...

पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निःशुल्क परिवहन सुविधा

Image
पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निःशुल्क परिवहन सुविधा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शीघ्र आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने के लिए जारी किया गया अपना प्रवेश पत्र ही दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा रद्द कर दी थी।

जोगिन्दर नगर में 11 व 26 मई को ड्राईविंग टेस्ट तथा 12 व 27 मई को होगी वाहनों की पासिंग-एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर, 07 मई- जोगिन्दर नगर में आगामी 11 व 26 मई को ड्राईविंग टेस्ट लिया जाएगा जबकि 12 व 27 मई को वाहनों की पासिंग होगी। ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। ऑनलाइन स्लॉट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वैबसाइट    http://www.parivahan.gov.in/ parivahan    पर जाना होगा। 11 मई को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 09 मई जबकि 26 मई को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट के लिये 24 मई को प्रातः: 10 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा सकते हैं। --

पचास मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप गाड़ी चार व्यक्ति घायल , दो गम्भीर घायल टाण्डा रेफर लडभड़ोल , उपतहसील मकरीडी के तहत पडने वाली ग्राम पंचायत त्रैम्बली के गांव डुघ में पिकअप गाड़ी के खाई में गिरने से चार लोगों के घायल होने का मामला सामने आया

Image
 पचास मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप गाड़ी  चार व्यक्ति घायल , दो गम्भीर घायल टाण्डा रेफर लडभड़ोल  , उपतहसील मकरीडी के तहत पडने वाली ग्राम पंचायत त्रैम्बली के गांव डुघ में पिकअप गाड़ी के खाई में गिरने से चार लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी नंबर एचप 29बी 8076 सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास  डुघ से मकरीड़ी की ओर जा रही थी , तो उसी दौरान डुघ के पास पिकअप गाड़ी का चालक चढ़ाई चढ़ रहा था तो  गाड़ी  वापस पीछे हटने के साथ नीचे लगभग पचास मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। जिसके कारण चार लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। वहीं बस्सी पुलिस चौकी प्रभारी नरेन्द ठाकुर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों का जायजा लिया गया । घायलों को उपचार के लिए जोगिंदरनगर भेज दिया गया । जिसमें दो व्यक्तियों की नाजुक को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले की पुष्टि की डीएसपी पधर लोकेन्द्र नेगी ने की हैं।  

शिकायत निवारण समिति जन समस्याओं को उठाने का महत्वपूर्ण मंच-डॉ.विशाल शर्मा उप मंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित, गैर सरकारी सदस्यों ने रखी समस्याएं

Image
जोगिन्दर नगर, 05 मई- उप मंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि जन शिकायत निवारण समिति आमजन से जुड़ी समस्याओं को उठाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इसके माध्यम से जनहित से जुड़ी समस्याओं को न केवल संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाता है बल्कि प्राथमिकता के आधार पर इनका यथासंभव समाधान भी किया जाता है। एसडीएम आज हर्बल गार्डन जोगिन्दर नगर के बैठक कक्ष में उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी मामले इस बैठक में समिति के ध्यान में लाए गए हैं उन पर समयबद्ध उचित कार्रवाई करते हुए मामले के निपटारे की जानकारी संबंधित गैर सरकारी सदस्यों को मुहैया करवाई जाए। साथ ही कहा कि विभागों ने पिछली बैठक के दौरान आये मामले में सकारात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हे हल करने का भी प्रयास किया है जिसके लिये उन्होने संबंधित विभागों को बधाई भी दी। इसी बीच उन्होने विभागीय अधिकारियों से जन समस्याओं के समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाने के लिये भव...

जरूरी सूचना लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 11 केवी फीडर खद्दर व 11 केवी फीडर पंडोल की एचडी लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं पेड़ों की छंटाई के कारण 7 मई शनिवार को सुबह 9:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक निम्नलिखित गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Image
  लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 11 केवी फीडर खद्दर व 11 केवी फीडर पंडोल की एचडी लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं पेड़ों की छंटाई के कारण 7 मई शनिवार को सुबह 9:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक निम्नलिखित गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।वहीं जानकारी देते हुए विद्युत विभाग उप मंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता ई सुभाष चंद ठाकुर ने बुधवार को बताया कि आवश्यक मरम्मत एवं पेड़ों की छंटाई के कारण लडभड़ोल क्षेत्र के गांव में गागल पंजालग कनारग खददर खुडडी गाहरा राहड रक्तल अन्तोला सरहूण जलाड बसालन लाहला भैला करसाल रोपडी काला अम्ब तनसाल सिहारल डुगली मराल पट्ट में उपरोक्त दिनांक व समय के दौरान विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।उन्होंने इस अवधि के दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है।

उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक 5 मई को-एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर, 04 मई- जोगिन्दर नगर की उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक 5 मई को प्रात:11 बजे हर्बल गार्डन जोगिन्दर नगर के बैठक कक्ष में निर्धारित की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक 5 मई को प्रात:11 बजे हर्बल गार्डन जोगिन्दर नगर के बैठक कक्ष में निर्धारित की गई है। उन्होने समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से निर्धारित तिथि, स्थान व समय के अनुसार बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है।

हिमाचल में भरे जाएंगे डाक सेवकों के 1,007 पद

Image
 भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक सहित 38,926 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया में भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जबकि अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।भारतीय डाक विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है। फीस ऑनलाइन क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से दी ...

तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत गांव बीरु और समोड़ की जामा मस्जिदो में ईद उल फितर का त्योहार मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया

Image
 तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत गांव बीरु और समोड़ की जामा मस्जिदो में ईद उल फितर का त्योहार मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।बता दे कि दो साल बाद कोरोना काल के चलते मुस्लिम सुमदाय के लोगो ने मस्जिद में जाकर नमाज अदा की।वहीं आपको बता दें कि एक महीना रोजा रखने के बाद सोमवार शाम को लोगों को शव्वाल का चांद दिखाई दिया था,जिसके बाद ईद मनाई जा रही है।लडभडोल की बीरु और समोड जामा मस्जिदों में लोग ने नमाज अदा की साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।इस मौके पर लोग सेवइयां बांटकर और खाकर खुशियां मना रहे हैं।जामा मस्जिद बीरु के मौलवी मोहम्मद जमील ने बताया कि तीस दिन रोजा रखने के बाद ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।उन्होंने बताया कि 2 साल लगातार कोरोना काल की वजह से लोग अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे थे।उन्होंने बताया कि जैसे ही स्थिति सामान्य हुई तो जिसके बाद लोगों ने मंगलवार को मस्जिदों में आकर नमाज अदा की।