BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के तहत कृषि योजनाओं एवं प्राकृतिक खेती की दी जानकारी एसडीएम जोगिन्दर नगर ने कृषि विशेषज्ञों के साथ कृषि योजनाओं को लेकर किया सीधा जन संपर्क



जोगिन्दर नगर, 16 दिसम्बर-
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने 15 दिसम्बर को लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के अंतर्गत एपिसोड दो में कृषि विकास योजनाओं एवं प्राकृतिक खेती बारे लोगों से लाइव वर्चुअल जनसंपर्क किया। इस बीच जहां किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तो वहीं इन योजनाओं से लाभान्वित किसानों से भी लोगों को रू-ब-रू करवाया।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम ने कहा कि जोगिन्दर नगर उप मंडल में जोगिन्दर नगर प्रशासन ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला नामक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके माध्यम से चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की न केवल जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी बल्कि योजनाओं से लाभान्वित पात्र लोगों के अनुभव को भी लोगों के बीच रखा जा रहा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही इस लाइव वर्चुअल जन संपर्क के माध्यम से लोगों के अहम सुझाव एवं समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होने कहा कि इसी श्रृंखला के अंतर्गत दूसरे एपिसोड में सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कृषि विकास योजनाओं के साथ-साथ प्राकृतिक खेती बारे भी लोगों को जागरूक किया गया। इस बीच कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ चौंतड़ा जय सिंह तथा कृषि विकास अधिकारी जोगिन्दर नगर सोनम ने किसानों को मुख्य मंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्य मंत्री नूतन पॉलीहाऊस योजना, राज्य कृषि नियन्त्रीकरण कार्यक्रम, कृषि विविधीकरण योजना (जायका), सीएम किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना बारे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आत्मा परियोजना के खंड तकनीकी प्रबंधक चौंतड़ा सुनील कुमार ने सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती बारे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्राकृतिक खेती के साथ जुडऩे के लिये सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न उपदानों की भी जानकारी दी।
इसी लाइव परिचर्चा में प्रगतिशील किसानों देव राज भारती, राजेश कुमार, पूर्ण चंद तथा दलीप सिंह ने भी अपने अनुभव किसानों के साथ साझा किये तथा सरकार की विभिन्न कृषि विकास योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया।
एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जिन विभागों की योजनाएं अधिक हैं उनके लाइव कार्यक्रम को आने वाले समय में दोहराया भी जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं की जानकारी लोगों के साथ साझा की जा सके। साथ ही लोगों से भी आहवान किया है कि वे इस परिचर्चा में जुडक़र लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

 

Comments