Posts

Showing posts from December, 2021

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

रक्तदान सबसे पुण्य का काम, मुसीबत में बचाई जा सकती है जान-एसडीएम रोटरी क्लब ने आईटीआई जोगिन्दर नगर में लगाया रक्तदान शिविर, 101 प्रशिक्षुओं ने किया रक्तदान

Image
  जोगिन्दर नगर, 16 दिसम्बर- विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में रोटरी क्लब जोगिन्दर नगर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ आईटीआई के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने रक्तदान कर किया जबकि एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने रक्तदान करने वाले प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 101 आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों ने रक्तदान किया जिसमें 15 लड़कियां व 86 लडक़े शामिल रहे। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना सबसे पुण्य का काम है। इस महान कार्य के चलते बीमारी, सडक़ दुर्घटनाओं के साथ-साथ अन्य मुसीबत में फंसे मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होने कहा कि रक्त ही एक ऐसा पदार्थ है जिसे कहीं और नहीं बनाया जा सकता है बल्कि इसकी पूर्ति लोगों द्वारा किये जाने वाले रक्तदान से ही की जा सकती है। उन्होने रक्तदान करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि उनके द्वारा किये गए इस नेक कार्य से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान ...

लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के तहत कृषि योजनाओं एवं प्राकृतिक खेती की दी जानकारी एसडीएम जोगिन्दर नगर ने कृषि विशेषज्ञों के साथ कृषि योजनाओं को लेकर किया सीधा जन संपर्क

Image
जोगिन्दर नगर, 16 दिसम्बर- एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने 15 दिसम्बर को लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के अंतर्गत एपिसोड दो में कृषि विकास योजनाओं एवं प्राकृतिक खेती बारे लोगों से लाइव वर्चुअल जनसंपर्क किया। इस बीच जहां किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तो वहीं इन योजनाओं से लाभान्वित किसानों से भी लोगों को रू-ब-रू करवाया। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम ने कहा कि जोगिन्दर नगर उप मंडल में जोगिन्दर नगर प्रशासन ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला नामक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके माध्यम से चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की न केवल जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी बल्कि योजनाओं से लाभान्वित पात्र लोगों के अनुभव को भी लोगों के बीच रखा जा रहा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही इस ला...

स्टीविया के शुगर फ्री प्रोडक्ट्स तैयार करने को प्रदेश में 200 एकड़ खेती की है जरूरत प्रतिवर्ष 2 हजार टन स्टीविया की पत्तियों की है जरूरत, किसान प्रति एकड़ कमा सकता है एक लाख रूपया स्टीविया की खेती को राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय जोगिन्दर नगर किसानों को करेगा प्रोत्साहित

Image
  जोगिन्दर नगर, 16 दिसम्बर- हिमाचल प्रदेश में स्टीविया के शुगर फ्री प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए प्रतिवर्ष 2 हजार टन स्टीविया की पत्तियों की जरूरत है। इसके लिये किसानों को लगभग 200 एकड़ जमीन में स्टीविया की खेती करनी होगी। स्टीविया की खेती से एक किसान एक एकड़ जमीन से प्रतिवर्ष एक से डेढ़ लाख रुपया कमा सकता है। लेकिन प्रदेश में गुणवत्तायुक्त स्टीविया की पत्तियां उपलब्ध न हो पाने के कारण प्रदेश में ही स्टीविया के शुगर फ्री प्रोडक्ट्स तैयार करने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। प्रदेश के अंदर ही बद्दी में दिल्ली के 53 वर्षीय उद्योगपति सौरभ अग्रवाल ने लगभग साढ़े आठ करोड़ रूपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आयातित तकनीक के आधार पर स्टीविया प्रोडक्ट्स  'स्टीविया लाईफ Ó  ब्रांड तैयार करने को स्टीविया बायोटेक उद्योग स्थापित कर लिया है। लेकिन प्रदेश के भीतर गुणवत्तायुक्त स्टीविया की पत्तियां न मिल पाने के कारण वे इस कार्य को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होने विदेशों से आयात किये हुए उच्च गुणवत्ता युक्त एवं स्थानीय पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्टीविया के पौधे ...

जोगिन्दर नगर में छूटे हुए घरों को जल्द सीवरेज से जोड़ा जाएगा-एसडीएम नगर पार्षदों एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक, लिये कई अहम निर्णय

Image
  जोगिन्दर नगर, 15 दिसम्बर- नगर परिषद जोगिन्दर नगर के कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र जोगिन्दर नगर के विभिन्न वार्डों में सीवरेज व्यवस्था से छूटे हुए घरों को जल्द जोड़ा जाएगा। इसके लिये उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को वार्ड के आधार पर जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिये। एसडीएम आज नगर परिषद जोगिन्दर नगर एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होने बताया कि उनके ध्यान में लाया गया है कि नगर परिषद जोगिन्दर नगर में अभी भी ऐसे लगभग 150 से 200 घर हैं जिन्हे सीवरेज कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध नही हैं। ऐसे में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को छूटे हुए सभी घरों को जल्द सीवरेज कनेक्शन प्रदान करने की दृष्टि से वार्ड के आधार पर उचित कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम ने बताया कि बैठक में यह बात सामने आई है कि जोगिन्दर नगर शहर में ऐसी कई संपर्क सडक़ें हैं जो लोक निर्माण विभाग के अधीन नहीं हैं। ऐसे में इन सभी सडक़ों को लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लाने के लिए मामले को सरकार से उठाया जाएगा ताकि इन सभी संपर्क मार्...

लडभड़ोल क्षेत्र के गांव बरडौन डाकघर बसौना तहसील लडभड़ोल जिला मण्डी की दुकान से 24 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की ।

Image
                             संकेतिक फोटो अभियोग संख्या 202/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल स.उ.नि. मुन्शी राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में    निवासी बरडौन डाकघर बसौना तहसील लडभड़ोल जिला मण्डी की दुकान से 24 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

शहर में कूड़ा-कचरा फैलाने वाले 22 लोगों के काटे चालान-एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर, 13 दिसम्बर-नगर परिषद जोगिन्दर नगर के कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में कूड़ा-कचरा फैलाने वाले 22 लोगों के चालान काटे गए हैं। उन्होने कहा कि इस संदर्भ में लोगों से उन्हे लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन्ही को मद्देनजर रखते हुए नगर परिषद के कर्मियों को शहर में कूड़ा कचरा फैलाने वाले के चालान काटने के निर्देश दिये गए हैं। एसडीएम कहा कि शहर में यह पाया गया है कि कुछ लोग कूड़ा कचरा को नगर परिषद को न सौंपकर इधर-उधर फेंकते हैं तथा नगर परिषद द्वारा तय शुल्क को भी अदा नहीं करते हैं। ऐसे में उन्होने नगर परिषद को कूड़ा-कचरा फैलाने वालों को नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिये हैं। इस दृष्टि से अब तक ऐसे 22 लोगों के चालान काटे गए हैं तथा आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

जोगिन्दर नगर उपमंडल की फेसबुक पेज पर जल्द मिलेगी जानकारी एसडीएम कार्यालय बनाने जा रहा है फेसबुक पेज, पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को होगी सुविधा

Image
  जोगिन्दर नगर, 10 दिसम्बर-इंटरनेट एवं तकनीकी युग न केवल सूचनाओं को आम जन पहुंचाने में बड़ा प्रभावी है बल्कि समयबद्ध सही एवं सटीक सूचना उपलब्ध होने से अनावश्यक परेशानी से भी निजात मिलती है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से एक अहम राज्य है तथा प्रतिवर्ष लाखों देसी व विदेशी सैलानी भ्रमण हेतु यहां पहुंचते हैं। पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से मंडी जिला का जोगिन्दर नगर उपमंडल भी एक अहम स्थान रखता है। लेकिन धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भ्रमण को आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए सही एवं सटीक सूचना उपलब्ध न होने के कारण न केवल वे कई अहम स्थानों को देखने व जानने से वंचित रह जाते हैं बल्कि जोगिन्दर नगर व आसपास में पर्यटक रुकना पसंद भी नहीं करते हैं। लेकिन अब जोगिन्दर नगर प्रशासन ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध करवाने की दृष्टि से फेसबुक पेज शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में मौजूद धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थानों की जा...

जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को जल्द मिलेगा अटल आदर्श विद्यालय का लाभ लडभड़ोल के पंजालग में 25 बीघा भूमि हुई प्रदेश सरकार के नाम, जल्द शिलान्यास की जगी आस

Image
 जोगिन्दर नगर, 08 दिसम्बर-हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को अत्याधुनिक एवं सभी सुविधाओं से युक्त स्कूली शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अटल आदर्श विद्यालय योजना की शुरुआत की है। इसके माध्यम से ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में इन्हे स्थापित किया जाएगा जहां इस तरह की स्कूली शिक्षा की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार ने अटल आदर्श विद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है। लेकिन अब इस क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को निजी स्कूलों की महंगी शिक्षा की तर्ज पर अटल आदर्श विद्यालय के माध्यम से वो तमाम शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही है जिन्हे हासिल करने के लिए अभिभावकों को लाखों रूपये प्रतिवर्ष व्यय करने पड़ते हैं। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लड भड़ोल तहसील के पंजालग गांव में इस विद्यालय की स्थापना को लेकर 25 बीघा भूमि का चयन कर इसे सरकार के नाम कर दिया है तथा जल्द ही इस विद्यालय के शिलान्यास की आस लोगों को बंध गई है। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि लडभड़ोल के पंजा...

लडभडोल क्षेत्र की कोलंग पंचायत के मढ़ गांव की विवाहिता द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हो गई।

Image
                                  संकेतिक फोटो सूत्रों के अनुसार लडभडोल क्षेत्र की कोलंग पंचायत के मढ़ गांव की विवाहिता द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हो गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय महिला ने अपने गांव मढ़ में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई गंभीर हालत में उसे जोगिन्द्रनगर सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की हैं।  

ज्योतिषाचार्य कैप्टन लेख राज शर्मा को दिल्ली में विश्व ज्योतिष रत्न की उपाधि से किया गया सम्मानित

Image
 ज्योतिषाचार्य कैप्टन लेख राज शर्मा को दिल्ली में विश्व ज्योतिष रत्न की उपाधि से किया गया सम्मानित  शिक्षा समिति द्वारा अखिल भारतीय ज्योतिष महा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर एचएस रावत ,पंडित जी डी वशिष्ठ ,अजय भांबी ,आचार्य अनिल वत्स जैसे विख्यात विद्वान लोगों ने भाग लिया। महा सम्मेलन में चेयरमैन एवं फाउंडर श्रीमती आशा शर्मा ने शारदा ज्योतिष निकेतन जोगिंदर नगर के संयोजक कैप्टन डॉक्टर लेखराज शर्मा  को विशेष अतिथि के लिए निमंत्रण दिया था। यह सम्मेलन ज्योतिष पर समीक्षा,  परस्पर विचारों तथा आधुनिक परिस्थितियों पर  बुद्धिजीवियों का समारोह के रूप में था| वर्तमान परिदृश्य पर भी संगोष्ठी हुई | नए अनुसंधान कार्यों में भी सभी विद्वान जनों ने अपने विचार रखे। इस सम्मेलन में दो सौ से भी ज्यादा नामचीन ज्योतिषियों ने भाग लिया |कैप्टन शर्मा ने नए आए हुए ज्योतिषियों को ज्योतिष करने के नियम बताए व  ज्योतिष में मनोविज्ञान की  भूमिका बारे भी जानकारी प्रदान की। साथ में जो विशेष प्रमुख कुंडलियां जो महान व्यक्तियों व महान विभूतियों की है,उनसे भी महत्वपूर्ण योगों से...

बधाई! सिमस के अभिषेक जसवाल जल्द ही बीएसएफ में बतौर हेड कांस्टेबल देंगे अपनी सेवाएं!

Image
 लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस के गांव सिमस के अभिषेक जसवाल जल्द ही बीएसएफ में बतौर हेड कॉन्स्टेबल पद पर सेवाएं देंगे बता दें कि कुछ साल पूर्व अभिषेक के पिता स्वर्गीय सतपाल जसवाल बतौर बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।जहां ड्यूटी देते हुए अचानक गोली चलने से उनका निधन हो गया था उसके बाद परिवार चलाने वाला सदस्य एकमात्र उनका बेटा अभिषेक जसवाल ही रह गया था। बता दें कि उनके परिवार में माता और बहन ही हैं लेकिन पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी जहां बेट पर आ पड़ी थी। वही पिता की मृत्यु के बाद अभिषेक ने अपनी पढ़ाई के साथ कड़ी मेहनत कड़े परिश्रम और कड़ी लगन के साथ यह मुकाम हासिल कर अपने स्वर्गीय पिता के साथ साथ लडभडोल क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है अभिषेक की इस सराहनीय उपलब्धि को लेकर समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।ग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल ़सहित जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा ने उनको बधाई दी है

सिमस गांव की एक महिला के साथ मोबाइल फोन पर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकियां देने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Image
 गाली - गलौज करने पर मामला दर्ज जोगिंद्रनगर मोबाइल फोन पर गाली - गलौज करने तथा जान से मारने की धमकियां देने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है । जानकारी के अनुसार भड़ोल की सिमस गांव की महिला ने पुलिस बयान में कहा है कि उसका पति हमीरपुर में एएलएम के पद पर कार्य करता है । उनके फोन पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकिया देने से तंग आ कर पति ने मोबाइल की सिम बदल ली लेकिन उसके बाद यही गाली गलौज उसके अपने मोबाइल फोन पर शुरू हो गया । पुलिस ने मामला दर्ज • करते हुए छानबीन शुरू कर दी है ।  

हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में आज भी जीवित है आयुर्वेद निरमंड के लीला चंद शिलाजीत निकालने के पुश्तैनी काम को बढ़ा रहे हैं आगे

Image
  हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में आज भी जीवित है आयुर्वेद निरमंड के लीला चंद शिलाजीत निकालने के पुश्तैनी काम को बढ़ा रहे हैं आगे जोगिन्दर नगर, 02 दिसम्बर- हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद आज भी जिंदा है। हमारे यहां ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो आज भी पुरातन चिकित्सा पद्धति एवं उपचार आयुर्वेद को न केवल आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं बल्कि इसके माध्यम से अपनी आर्थिकी को भी सुदृढ़ करने को प्रयासरत हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति है जिला कुल्लू की तहसील निरमंड के गांव ओडीधार निवासी 55 वर्षीय लीला चंद प्रेमी जो शिलाजीत निकालने के अपने पुश्तैनी काम को न केवल आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं बल्कि आर्थिकी को सुदृढ़ करने में भी प्रयासरत हैं। आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान जोगिंदर नगर में पहुंचे लीला चंद का कहना है कि उनके पिता ने वर्ष 1960- 61 से निरमंड व आसपास के पहाड़ों से शिलाजीत निकालने का काम शुरू किया था, लेकिन आयुर्वेद विधि का ज्ञान न होने के बावजूद भी वह शिलाजीत से लोगों का उपचार करते रहे हैं तथा लोग ठीक भी होते रहे हैं। लेकिन वर्ष 1979 में उनके मामा जीवन लाल ने जालंधर से आयुर्वेद फार्मासिस्ट का ...

दुखद समाचार ! 145 वर्षीय स्वामी विशुद्धानंद जी सरस्वती का हुआ निधन।

Image
 नहीं रहे बीड़ वाले 145 वर्षीय स्वामी विशुद्धानंद जी सरस्वती । दक्षिणा काली आश्रम के संचालक बीड के स्वामी विशुद्धानंद जी सरस्वती गुरुवार सुबह 3:15 बजे सांसारिक लोक से विदा हो गए। स्वामी विशुद्धानंद जी सरस्वती पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और पालमपुर स्थित विवेकानंद अस्पताल में उपचाराधीन थे । प्रातः तड़के 3:15 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की समाचार सुनते उनके अनुयाई चिकित्सालय पहुंचने शुरू हो गए। लगभग 145 वर्षीय स्वामी जी के हजारों लाखों अनुयाई थे और उनका अंतिम संस्कार (समाधि) शुक्रवार बीड़ में दी जाएगी।  

लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव भ्रां में बना पुल दोपहिया और चार पहिया के लिए सदा के लिए बंद किया जा रहा है बता दें कि कुछ दिन पहले जोगिंदर नगर से आई मैकेनिकल टीम ने पुल का निरीक्षण किया था जिसके बाद इस पुल को बंद करने का निर्णय लिया गया है

Image
 लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव भ्रां में बना पुल दोपहिया और चार पहिया के लिए सदा के लिए बंद किया जा रहा है बता दें कि कुछ दिन पहले जोगिंदर नगर से आई मैकेनिकल टीम ने पुल का निरीक्षण किया था जिसके बाद इस पुल को बंद करने का निर्णय लिया गया है इस बारे में लोनिवि उपमंडल लडभडोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भ्रां गांव में बने पुल को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पुल में सिर्फ लोग पैदल ही सफर कर पाएंगे उन्होंने कहा कि पुल में लगे कुछ एंगल खराब होने की कगार में है जिस कारण इस पुल को बंद किया जा रहा है उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा बुधवार को भ्रां गांव का दौरा कर दोनों तरफ बोर्ड भी लगवा दिए गए हैं। ताकि अब दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक उस पुल से ना गुजर सके। उन्होंने कहा कि लोग इस पुल में पैदल सफर कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि मोके में अगर विभाग के कर्मचारियों को कोई दो पहिया चार पहिया वहां पार करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।