BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभङोल की ग्राम पंचायत बघैर रक्तल के गांवों में तेंदुए का आतंक मोल्थरी गांव से दुधारू गाय को बनाया अपना शिकार!


 ग्राम पंचायत बघेर रक्ततल के गांवों में तेंदुए और भालू के कहर से डरे लोग बता दें कि ताजा मामलें में गत रात्रि मोल्थरी गांव की मरुदु देवी की दूध देने वाली गाय को गौशाला से तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया।वही मरुदु देवी के पोते विजय कुमार का कहना है कि हमने प्रशासन के सभी लोगों को फोन किया किसी ने भी मेरा फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उन्होंने गांव के कुछ लोगों की मदद लेने के बाद गाय को जमीन में दबा दिया गया।आपको बता दें त्रेम्बली,मझेड़,बही,कुंड और गोखू के जंगलों में भालू दिखने से लोग डरे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर तेंदुए की दस्तक देने के बाद लोग सहमे हुए हैं।वन विभाग से लोगों ने की अपील की इन भालूओं को वन विभाग की टीम पिजरे इत्यादि माध्यम से रेस्क्यू किया जाए और लोगों को भी जागरूक किया जाए ताकि वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति और स्थानीय लोगों में भालू का डर कम हो सके।इनमें स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं।वही दूसरी तरफ जंगली तेंदुआ लोगों के मवेशियों को लगातार शिकार बना रहा है 6 दिन पहले चौक गांव की आशु देवी की पालतू देसी नस्ल की दूध देने वाली गाय को दानी देवता के मंदिर के पास चारागाह से गाय को तेंदुए ने अपना ग्रास बना लिया।इस बारे में वन विभाग केदार शर्मा ने बताया कि जल्द ही तेंदुए के लिए जंगल में पिंजरा लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि भालूओ से बचने के लिए अपने किसी भी कार्य के लिए जाते हैं तो शोर करते हुए जाएं और स्कूली बच्चों को अकेले स्कूल ना भेजें भालूओ को भगाने के लिए पटाखे फोड़ते रहे।

 

Comments

  1. Best Casinos near Casino City, CA - Mapyro
    Find Casinos Near Casino City, CA in Realtime. 정읍 출장마사지 Make 서울특별 출장안마 your casino 광주 출장안마 reservation and browse real-time customer reviews, real-time 동두천 출장마사지 customer ratings and news. 공주 출장샵

    ReplyDelete

Post a Comment