BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

मतदाता जागरूकता वाहन से वोट पंजीकरण को जागरूक किये नागरिक

 


जोगिन्दर नगर, 26 नवम्बर-मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से आज जोगिन्दर नगर में पात्र लोगों को मत पंजीकरण हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान जहां सभी पात्र मतदाताओं से अपना मत पंजीकृत करने का आहवान किया गया तो वहीं मतदाता सूची में त्रुटियों के शुद्धिकरण एवं अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया भी की जानकारी दी गई। जोगिन्दर नगर में एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, राजकीय महाविद्यालय, बस स्टैंड तथा आईटीआई में मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को मत बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग ने पूरे हिमाचल प्रदेश सहित 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए 9 दिसम्बर, 2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में दर्ज नामों की अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध करवाने या फिर अपात्र मृतक तथा स्थान छोड़ चुके व्यक्तियों के नामों को भी फोटोयुक्त मतदाता सूची से हटाने के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर दावे या आक्षेप संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकते हैं।
इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से न केवल पात्र मतदाता अपना नाम घर बैठे मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं तथा मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। साथ ही एप्प के माध्यम से ही मतदाता सूची में दर्ज नाम को शुद्ध करना या फिर हटाने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जा सकता है। इस वोटर हेल्पलाइन एप्प को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

28 नवम्बर को है मतदाता पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि

उधर कानूनगो निर्वाचन तेज सिंह ठाकुर ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 28 नवम्बर रविवार विशेष तिथि है। इस दिन यदि कोई भी पात्र नागरिक कार्य दिवस में मतदान केंद्र पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी के पास नहीं जा सकता है या ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से पंजीकृत नहीं करवा सकता है वे रविवार 28 नवम्बर को मतदान केंद्र में तैनात बीएलओ के पास पहुंचकर अपने दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने सभी पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वे रविवार 28 नवम्बर को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, अपमार्जित करने या फिर प्रविष्टियों की शुद्धि हेतु अपना दावा अवश्य प्रस्तुत करें ताकि मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के साथ-साथ कोई भी पात्र नागरिक वोट बनाने से वंचित न रहे।




Comments